तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 1/9

तुलसी का पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है. तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है, जो भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना गया है.  कई घरों में तुलसी की पूजा भी की जाती है लेकिन अगर तुलसी सही जगह ना रखी जाए तो ये अशुभ फल भी देती है. आचार्य कमल नंदलाल से जानते हैं कि वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा कहां नहीं रखना चाहिए.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 2/9

छोटा घर होने, बालकनी ना होने या फिर अच्छी धूप के लिए कई लोग तुलसी का पौधा अपनी छतों पर रखते हैं. वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा छत पर रखने से दोष लगता है. अपनी कुंडली में बुध की स्थिति का पता जरूर लगाएं. जिन लोगों का बुध धन से संबंध रखता है और वो लोग तुलसी को छत पर रखते हैं तो उन्हें आर्थिक हानि होनी शुरू हो जाती है.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 3/9

इसके अलावा कुछ और बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपने अपने घर की तुलसी छत पर रखी हुई है तो निश्चित रूप से आपके घर की उत्तर दिशा में चीटियां निकलनी शुरू हो जाएंगी. घर की उत्तर दिशा में कहीं ना कहीं दरारें पड़नी भी शुरू हो जाएंगी. 
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 4/9

जिन लोगों के घर पर तुलसी का पौधा होता है वहां पर चिड़िया या कबूतर अपना घोंसला बना लेते हैं. इसे बुरे केतु की निशानी माना जाता है. 
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 5/9

जो लोग घर की छत पर तुलसी रखते हैं आमतौर पर उनकी कुंडली में एक दोष मिलता है जिसे प्राकृत दोष कहते हैं. प्रकृति से जो ऋण या दोष हमें मिलता है उसे प्राकृत दोष कहते हैं और इसका सीधा संबंध बुध से होता है.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 6/9

जिसका बुध खराब हो उसका पता घर की उत्तर दिशा से चलता है. ऐसे में अगर घर की तुलसी को छत पर रख दिया जाए तो बुध की स्थिति और खराब हो जाती है जिसका असर आर्थिक रूप से पड़ता है.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 7/9

बुध बुद्धि के साथ धन का भी ग्रह है. बुध को व्यापार का स्वामी माना जाता है. इसलिए तुलसी के पौधे को कभी भी छत पर ना रखें. तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. इसे आप उत्तर से लेकर ईशान दिशा तक में रख सकते हैं. तुलसी के पौधे को पश्चिम दिशा की तरफ भी रखा जा सकता है.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 8/9

ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण-पश्चिम में और दक्षिण में हमेशा श्यामा तुलसी रखी जाती है. श्यामा तुलसी में पत्तियां बिल्कुल हरी और बड़ी होती हैं. इसे तुलसा जी भी कहते हैं. तुलसा जी को दक्षिण दिशा में रखने पर वास्तु दोष ज्यादा होते हैं.
 

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

  • 9/9

अगर आपके पास तुलसी जी को छत पर रखने के सिवाय कोई और जगह नहीं है तो एक विशेष उपाय जरूर करें. तुलसी को कभी भी अकेले ना रखें. हमेशा उसे केले के पौधे के साथ रखें. दोनों पौधे बिल्कुल साथ में रखें और इसे मौली से बांध लें. इससे आपको वास्तु दोष की हानि नहीं होगी.
 

Vastu Tips For Tulsi वास्तु शास्त्र में तुलसी का अधिक महत्व है। दैवीय शक्तियों से भरपूर तुलसी के पौधे की पूजा करने से व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है। जानिए तुलसी संबंधी किन नियमों का पालन करना है जरूरी।

नई दिल्ली, Vastu Tips For Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी का अधिक महत्व है। तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ चमत्कारी भी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके साथ ही भगवान विष्णु को काफी प्रिय है। इसलिए सूर्योदय के समय रोजाना तुलसी को जल चढ़ाना और शाम के समय घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।

वास्तु शास्त्र में भी तुलसी का काफी अधिक महत्व है। माना जाता है कि घर में तुलसी लगाने से वातावरण शुद्ध होने के साथ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह काफी बढ़ जाता है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि के साथ धन लाभ होता है। लेकिन कई बार तुलसी संबंधी कुछ वास्तु नियमों को बिल्कुल इग्नोर कर देते हैं जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना है। ऐसे ही वास्तु में कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिसके कारण तुलसी के पौधे के इन नियमों का जरूर पालन करना चाहिए।

तुलसी के पौधे के पास न रखें ये चीजें

तुलसी के आसपास न रखें कूड़ा

तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है। पुराने जमाने में जब तुलसी का गमला बनाया जाता था, तो महिलाएं हर दूसरे दिन गोबर या मिट्टी से उस जगह को लीपा करती थीं। लेकिन आज के समय में ये करना संभव नहीं है। लेकिन इस बात का तो ध्यान रखना जरूरी है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी तरह की गंदगी न रखें। आसपास की जगह को बिल्कुल साफ रखें। कूड़ा आदि को तुलसी के पास बिल्कुल न रखें।

तुलसी के पास न रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। झाड़ू का इस्तेमाल घर की सफाई के लिए किया जाता है। ऐसे में वह घर की गंदगी को साफ करती है। इसलिए इसे तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए। इससे घर में दरिद्रता का वास हो जाता है।

तुलसी के पौधे के पास क्या नहीं रखना चाहिए? - tulasee ke paudhe ke paas kya nahin rakhana chaahie?

तुलसी के पास न रखें जूते -चप्पल

कई बार लोग तुलसी के पौधे के बाद ही शूज स्टैंड बना लेते हैं या फिर बाहर से आने के बाद वहीं पास में ही चप्पल आदि उतार देते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि तुलसी को पवित्र पौधा माना जाता है। उसके पास गंदगी रखने से बुरा प्रभाव पड़ता है।

तुलसी के पास न रखें कांटेदार पौधे

वास्तु के अनुसार, घर में कांटेदार पौधे लगाना शुभ नहीं माना है। लेकिन गुलाब लगा सकते हैं। वास्तु के मुताबिक तुलसी के पौधे के पास कभी भी गुलाब का पौधा नहीं लगाना या रखना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जो व्यक्ति की तरक्की में बाधा डालता है।

तुलसी में चुनरी चढ़ाते समय ध्यान रखें ये बातें

वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे को लाल रंग की चुनरी चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। लेकिन कई बार एक ही चुनरी को लंबे समय तक चढ़ाए रहते हैं, जिससे वह गंदी होने के साथ, पुरानी और फट जाती है। इसलिए हमेशा साफ-सुथरी चुनरी ही चढ़ाएं।

तरक्की के लिए तुलसी में चढ़ाएं ये चीजें

तुलसी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नियमित रूप से तुलसी के पौधे में जल के साथ थोड़ा सा दूध भी चढ़ाएं। ऐसा करने से तुलसी हमेशा हरी भरी रहेगी, जिससे आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।

Pic Credit- Instagram/metronursery_

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Shivani Singh

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें ना रखें?

तुलसी के आस-पास कभी भी जूते या चप्पल नहीं रखना चाहिए. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. माना जाता है कि तुलसी के पास जूते-चप्पल रखने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. तुलसी के गमले में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.

तुलसी में दीपक कब नहीं चलना चाहिए?

तुलसी पूजा की सावधानियां रविवार के दिन तुलसी के नीचे दीपक नहीं जलाने चाहिए.

तुलसी के पौधे में क्या रखना चाहिए?

तुलसी से संबंधित वास्तु सुझाव (Vastu Tips for Tulsi) 5: इसे कभी भी जमीन में न लगाएं हमेशा ध्यान रखें कि जमीन में तुलसी का पौधा लगाना अच्छा नहीं होता है। सकारात्मक परिणाम के लिए इसे हमेशा गमले में लगाना चाहिएतुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगाने के लिए पूर्व उत्तर सबसे अच्छी दिशा है।

तुलसी को हरा भरा रखने के लिए क्या करें?

यदि आप तुलसी के पौधे को लंबे समय तक हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो इसके लिए समय-समय पर पानी देना जरूरी है। लेकिन यह ध्यान रखें कि तुलसी में अधिक पानी न दें। एक बार सिंचाई के बाद जब मिट्टी सूख जाए तब दोबारा पानी डालें। बारिश के मौसम में तुलसी को बहुत कम पानी दें।