दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

बहुत से ऐसे देश हैं जहां घूमना भारतीयों को काफी महंगा पड़ता है ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय रुपये की तुलना में उन देशों की करेंसी की वैल्यू ज्यादा है. अमेरिका और यूरोप उन्हीं देशों में से एक हैं. यहां डॉलर और यूरो की कीमतें भारतीय रुपये की तुलना में काफी ज्यादा है. जिस कारण भारतीयों को यहां घूमना काफी ज्यादा महंगा पड़ता है. लेकिन आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि इन देशों के अलावा भी कुछ देश ऐसे हैं जहां आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि इन देशों की करेंसी की कीमत भारतीय रुपये की तुलना में कम है. तो आइए जानते हैं उन सभी देशों के बारे में जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

Vietnam (Photo Credit: Getty Images)

वियतनाम (Vietnam)- वियतनाम साउथ एशिया का एक देश है. दुनिया भर में वियतनाम अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के लिए जाना जाता है. यहां के खूबसूरत बीच, कल्चर और फूड टूरिस्ट्स को अपनी और आकर्षित करता है. भारत का एक रुपया 294.21 वियतनामी डोंग के बराबर है.  यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 29,421 के बराबर है. 

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

Indonesia (Photo Credit: Getty Images)

इंडोनेशिया (Indonesia)- इंडोनेशिया एशियाई महाद्वीप का एक हिस्सा है. यहां बहुत से बौद्ध और हिंदू मंदिर हैं. इस देश की करेंसी का नाम इंडोनेशियाई रुपिया है. यहां एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है. यानी अगर आपके पास भारतीय करेंसी के 100 रुपए हैं तो यह इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है.

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

Laos (Photo Credit: Getty Images)

लाओस (Laos)- इस देश में बेहत खूबसूरत गांव और वॉटरफ़ल्स हैं जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां की करेंसी का नाम कीप है. एक भारतीय रुपया लगभग 188 कीप के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपये हैं तो यह लगभग 18,864 कीप के बराबर है.

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

paraguay (Photo Credit: Getty Images)

पराग्वे (Paraguay)- पराग्वे को साउथ अमेरिका का दिल माना जाता है. पराग्वे की करेंसी का नाम गुआरानी है. एक भारतीय रुपया लगभग 86.08 पैरागुएआन गुआरानी के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह 8,607 गुआरानी के बराबर है.

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

Combodia (Photo Credit: Getty Images)

कंबोडिया (Cambodia)- कंबोडिया एक एशियाई देश है जहां पर आज भी ऐतिहासिक इमारतों को काफी संभाल कर रखा गया है. हर साल लाखों लोग इस देश की ऐतिहासिक स्ट्रक्चर और म्यूजियम को देखने के लिए आते हैं. इस देश की करेंसी का नाम कम्बोडियाई रिएल है. एक भारतीय रुपये की कमीत 51 कंबोडियाई रिएल (riel) के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 5,126 कंबोडियाई रिएल (riel) के बराबर है.

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

South Korea (Photo Credit: Getty Images)

साउथ कोरिया (South Korea)- साउथ कोरिया ईस्ट एशियन देशों में से एक हैं, बीते कुछ समय में यहां के फेमस K Dramas को पूरी दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह देश अपने फैशन, टेक्नोलॉजी, और कॉस्मेटिक सर्जरीज के लिए काफी फेमस है. साउथ कोरियाई करेंसी का नाम वॉन है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 16 वॉन के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 1600 वॉन के बराबर होगा. 

दुनिया में भारत की करेंसी कौन से नंबर पर आती है? - duniya mein bhaarat kee karensee kaun se nambar par aatee hai?

Uzbekistan‌ (Photo Credit: Getty Images)

उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan‌)- उज़्बेकिस्तान सेंट्रल एशिया का एक देश है. यहां पर इस्लामिक कल्चर को फॉलो किया जाता है. यहां आपको इस्लामिक स्टाइल की बिल्डिंग और मस्जिदें देखने को मिलेंगी. इस देश की करेंसी का नाम उज्बेक सोम है. यहां एक भारतीय रुपया लगभग 137 उज्बेकी सोम के बराबर है. यानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह लगभग 13,740 उज्बेकी सोम के बराबर है.

जो भारतीय यात्रा का शौक रखते हैं वे विदेश यात्रा पर संशय में रहते हैं. उन्हें लगता है उनकी करंसी कमज़ोर है और खर्च नहीं जुटा पाएंगे. तो उनके लिए यह हक़ीक़त से ज़्यादा फसाना है.

दुनिया के कई ऐसे ख़ूबसूरत देश हैं जहां की कंरसी भारत के रुपए के मुकाबले कमज़ोर है और वहां आसानी से घूमा जा सकता है.

यदि आप इन देशों की यात्रा करते हैं तो जेब ज़्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी. हम आपको ऐसे 10 देशों के बारे में बता रहे हैं.

वियतनाम एक ख़ूबसूरत देश है. यहां भारतीय करंसी रुपए की हैसियत भी काफी अच्छी है. यहां एक रुपए की कीमत 353.80 वियतनामी डोंग है. वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है.

भारत का एक रुपया इंडोनेशिया की करंसी 207.74 रुपइया के बराबर है. इंडोनेशिया को द्वीपों का समूह कहा जाता है. इंडोनेशिया में आपको कई प्राचीन भारतीय देवी-देवताओं के मंदिर भी मिलेंगे. आप कुछ हज़ार रुपयों में इंडोनेशिया की यात्रा कर सकते हैं.

यहां एक रुपए के बदले आपको पराग्वे की करंसी 86.96 ग्वारानी मिलेगा. यदि कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप पराग्वे ज़रूर पहुंचिए.

कंबोडिया में एक रुपया के बदले आपको 63.63 रियाल मिलेगा. कंबोडिया अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां पुरानी सभ्यताओं की महक महसूस कर सकते हैं.

मंगोलिया में भी भारतीय करंसी रुपया की सेहत अच्छी है. यहां आपको एक रुपए के बदले 37.60 मंगोलियाई तुगरिक मिलेगा. खानाबदोशी क्या होती है इसे तो आप मंगोलिया में ही महसूस कर सकते हैं.

कोस्टा रिका मध्य अमरीकी देश है. यहां 8.89 कोस्टारिकन कोलोन एक रुपए का काम करेगा. कोस्टा रिका अपनी जैवविविधता के लिए जाना जाता है. प्राचीन समुद्र तटों और रंगीन पानी को देखना हो तो कोस्टा रिका की तरफ रुख कर सकते हैं. जुरासिक पार्क की फ़िल्म की सूटिंग भी यहीं हुई थी.

हंगरी में आपको एक रुपये में वहां की करंसी फोरेटे के मुताबिक 4.42 रुपये का सामान मिलेगा. हंगरी मध्य यूरोप का एक लैंडलॉक्ड देश है. लोगों को लगता है कि यूरोप जाना महंगा है, लेकिन आप हंगरी के बारे में सोच सकते हैं.

यहां भी भारतीय करंसी रुपया क्रोना पर भारी है. आइसलैंड में आपको एक रुपए के बदले 1.72 क्रोना मिलेगा. यह देश तड़पाने वाली सर्दियों के लिए जाना जाता है, लेकिन गर्मी में तो आप यहां जमकर इंजॉय कर सकते हैं.

श्रीलंका भारत के लिए कोई अनजान देश नहीं है. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध रहे हैं. यहां भी आपको एक रुपये के बदले 2.37 श्रीलंकाई रुपया मिलेगा. ख़ूबसूरत समुद्री तटों, जंगल, पहाड़ और चाय बगान को देखना है तो श्रीलंका जाइए.

भारत के एक रुपया के बदले आपको पाकिस्तान में 1.63 पाकिस्तानी रुपया मिलेगा. और पाकिस्तान तो पड़ोसी भी है.

भारत का रुपया कितने नंबर पर आता है?

वर्तमान में भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है।

लंदन का ₹ 1 भारत में कितना होता है?

यानि इंग्लैंड का 1 रूपए भारत में लगभग 94.55 रूपए के बराबर है।

दुनिया की सबसे सस्ती मुद्रा कौन सी है?

बोलिवर दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी है। यह वेनेजुएला देश की मुद्रा है इस करेंसी का कोड VEF है। वेनेजुएला दुनिया भर में प्रकृति सुंदरता के लिए जाना जाता है इसके अलावा यहां पर तेल के खदान है या देश तेल को दूसरे देशों को निर्यात भी करता है फिर भी इस देश की करेंसी सबसे कमजोर है।

राष्ट्रीय मुद्रा कौन सा है?

भारतीय रुपया (चिह्न: ₹; कोड: INR) भारत की राष्ट्रीय मुद्रा है।