धर्मेंद्र ने दो बार शादी क्यों की? - dharmendr ne do baar shaadee kyon kee?

Hema Malini-Dharmendra Marriage Anniversary: आज ही के दिन साल 1980 में एक-दूसरे को सात जन्मों के लिए साथी बनाया था.

धर्मेंद्र ने दो बार शादी क्यों की? - dharmendr ne do baar shaadee kyon kee?

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी की सिलगिरह 

Hema Malini-Dharmendra Marriage Anniversary: बॉलीवुड की दुनिया में यूं तो कई लव स्टोरी अधूरी रह गई मगर कुछ ऐसी प्रेम कहानियां है जिसे लोग हर सदी में याद करते हैं और करेंगे. हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र आज भी लोगों के लिए एक आइडल कपल हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी भी बेहद फ़िल्मी रही है. ये दोनों आज ही के दिन साल 1980 में एक-दूसरे को सात जन्मों के लिए साथी बनाया था. आज इस सेलेब्रिटी कपल की 41वीं मैरिज एनिवर्सरी (Hema Malini Dharmendra Marriage Anniversary) है. आइए इस खास मौके पर जानते हैं इनकी (Hema Malini-Dharmendran Love Story) लव स्टोरी:

धर्मेंद्र ने दो बार शादी क्यों की? - dharmendr ne do baar shaadee kyon kee?

धर्मेन्द्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ हुई थी जब वो सिर्फ 19 साल के थे. 1970 के दशक में धर्मेन्द्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था. हेमा भी धरम जी से प्यार करती थीं लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. हेमा मालिनी एक्टर जितेन्द्र से शादी करने वाली थीं लेकिन धर्मेन्द्र ने उन्हें उन दोनों के रिश्ते के बारे में एक बार और सोचने के लिए कहा. ख़बरों की माने तो जब धर्मेन्द्र को हेमा और जीतेन्द्र के शादी की ख़बर मिली तो वो तुरंत फ्लाइट पकड़ कर हेमा मालिनी के घर चेन्नई पहुंच गए.

धर्मेंद्र ने दो बार शादी क्यों की? - dharmendr ne do baar shaadee kyon kee?

धर्मेन्द्र की पहली पत्नी उन्हें तलाक नहीं दे रही थी, इसलिए धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदला और मुस्लिम बन गए और नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया ताकि वो पहली बीवी को तलाक दिए बिना भी दूसरी शादी कर सके. ‘सीता और गीत’, ‘शोले’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में नजर आने के बाद साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

धर्मेंद्र ने दो बार शादी क्यों की? - dharmendr ne do baar shaadee kyon kee?

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की जब शादी हुई तो उनके बड़े बेटे सनी देओल 24 साल के हो चुके थे. बता दें, 70 के दशक में इन दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हर अखबार और मैगजीन में पढ़ने को मिलते थे. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपना प्यार मुकम्मल करने के लिए काफी संघर्ष भी किया. लंबे समय बाद यह दोनों एक-दूसरे के हो सके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी के किस्से हम सभी लोगों ने सुने ही हैं। इन दोनों की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प रही है। शायद ही आपको इस बात की जानकारी होगी कि हिंदी सिनेमा के असली ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी धर्म और नाम बदलकर की थी। इंडस्ट्री में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। वहीं, काफी लोग धर्मेंद्र के इस फैसले से एक्टर की पहली वाइफ प्रकाश कौर और उनकी फैमिली के झेले गए दर्द से आज भी अनजान हैं। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, जिन्हें धरम सिंह देओल के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने अपने एक्टिंग के दिनों में खूब स्टारडम एन्जॉय किया। वो 70 का दशक था, जब हेमा मालिनी की खूबसूरती ने एक्टर को उनका दीवाना बना दिया था।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी 67 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर 1948 को Ammankudi, तमिलनाडु में जन्मीं हेमा ने 1980 में बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र से शादी की थी। दोनों को यह शादी धर्म बदलकर करनी पड़ी थी। इसका कारण था धर्मेन्द्र का पहले से ही शादीशुदा होना। जी हां, धर्मेन्द्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिए बगैर ही हेमा से शादी की थी।

गौरतलब है कि धर्मेन्द्र ने प्रकाश से 1954 में 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। धर्मेन्द्र की दूसरी शादी के बाद कई तरह की खबरें मीडिया में आईं। यहां तक कहा जा रहा था कि सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि, जब इसे लेकर प्रकाश कौर से बात की गई तो उन्होंने अपने पति का बचाव किया और कहा कि वे भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक अच्छे पिता जरूर हैं। यह सब प्रकाश ने 1981 में पॉपुलर मैगजीन 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में कहा था। बता दें कि यह उनकी अब तक की लाइफ का एकमात्र इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को लेकर बात की। इस इंटरव्यू के कुछ अंश हम आपको बताने जा रहे हैं।

इंटरव्यू के लिए तैयार नहीं थीं प्रकाश

मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश कौर का इंटरव्यू इतना आसान नहीं था। वे न तो फोन पर किसी से बात करती थीं और न ही घर पर किसी से मिलती थीं। रिपोर्टर रोज उनके घर के चक्कर काटा करते थे, लेकिन उसे किसी न किसी बहाने से वापस लौटा दिया जाता था। कभी कह दिया जाता था कि प्रकाश घर पर नहीं हैं तो कभी उनके स्लीपिंग टाइम का हवाला दिया जाता था। खैर, मेहनत रंग लाई और एक दिन रिपोर्टर की प्रकाश से मुलाकात हो गई।

अंग्रेजी अच्छी न होने का बहाना भी बनाया

इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने अंग्रेजी अच्छी न होने का बहाना भी बनाया। उन्होंने रिपोर्टर को कहा, "मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकती।" जब रिपोर्टर वहां से जाने को तैयार नहीं हुई तो प्रकाश बोलीं, " मैं एक हाउसवाइफ हूं। मुझे अपने घर और बच्चों से प्यार है। मैं नहीं जानती कि लोग मेरे और मेरे रहन-सहन को लेकर क्या कहते हैं। सबकी अपनी लाइफस्टाइल होती है।"

'धर्मेन्द्र मेरी लाइफ में आने वाले पहले और आखिरी शख्स'

इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने कहा कि धर्मेन्द्र उनकी लाइफ में आने वाले पहले और आखिरी शख्स हैं। उन्होंने कहा, " वे मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं। जो हो रहा है सो हो रहा है। मैं नहीं जानती कि मुझे उन्हें दोषी ठहराना चाहिए या अपनी तकदीर को। मैं एक बात जानती हूं कि वे मुझसे कितने भी दूर चले जाएं, लेकिन जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वो मेरे साथ होंगे। मैंने उनपर अपना विश्वास नहीं खोया है। कुछ भी हो, हैं तो वे मेरे बच्चों के पिता ही।"

'वे एक अच्छे पिता हैं'

प्रकाश कौर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि धर्मेन्द्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक अच्छे पिता जरूर हैं। उनके अनुसार, "उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते। वे अजय (सनी) को लॉन्च भी कर रहे हैं। सब सोचते हैं कि मैंने उनसे (धर्मेन्द्र) से डील की है कि यदि वे मेरे बेटे के करियर को लॉन्च करेंगे तो ही हेमा से शादी कर सकते हैं। यह सही नहीं है। ऐसा कैसे हो सकता है। क्या सनी उनका बेटा नहीं है, सिर्फ मेरा है? वे उससे उतना ही प्यार करते हैं, जितना मैं करती हूं।"

क्या सनी ने हेमा पर किया था चाकू से हमला?

जब प्रकाश से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "यह सही नहीं है। हर बच्चा चाहता है कि उसके पापा उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें। इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस दूसरी औरत को मार देगा, जो उसके पिता को प्यार करती है। मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं, लेकिन अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हूं। मैंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि वे कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।"

हेमा के प्रति सहानुभूति भी, शिकायत भी

प्रकाश के अनुसार, वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेन्द्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं जानती हूं कि वे हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं। रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं।" इस दौरान प्रकाश के दिल में हेमा के प्रति सहानुभूति और शिकायत दोनों नजर आईं। उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा। दोस्तों का, रिश्तेदारों का। एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया। एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती।" धर्मेन्द्र पर हो रही बयानबाजी पर प्रकाश झल्ला उठीं। उन्होंने कहा, "क्यों मेरे पति को लेकर ही बयानबाजी हो रही है। आधी इंडस्ट्री यही कर रही है। ज्यादातर हीरोज के अफेयर हो रहे हैं और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं। आप सभी उनसे सवाल-जवाब क्यों नहीं करते। मेरा इंटरव्यू लेने क्यों आए।"

धर्मेंद्र ने दो शादियां क्यों की?

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में शादी की थी. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनीं क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी शादी घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर से हो चुकी थी. इतना ही नहीं, धर्मेंद्र चार बच्चों के पिता भी थे.

हेमा मालिनी का धर्म कौन सा है?

Hema Malini Biography in Hindi | हेमा मालिनी जीवन परिचय.

क्या धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था?

इसके चलते एक्टर ने अपनी लाइफ की प्यार हेमा से शादी करने और उस शादी को वैध बनाने के लिए 1979 में इस्लाम धर्म अपना लिया, जो वह एक हिंदू व्यक्ति के रूप में नहीं कर सकते थे। धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान केवल कृष्ण रखा, जबकि हेमा ने अपना नाम बदलकर आयशा बी आर चक्रवर्ती रखा और दोनों 1980 में शादी के बंधन में बंध गए।

धर्मेंद्र ने कितनी बार शादी की?

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की मैरिड लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही. उन्होंने दो बार शादी की, पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रहते हुए धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को दिल दिया. हेमा मालिनी तो लाइमलाइट में रहती हैं.