आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

ITI (कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग) की ओर से हरियाणा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर रहेगी। 80 हजार सीटों पर दाखिले किए जाने हैं। आईटीआई के करनाल जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान जो दस्तावेज जमा कराए थे, वे ही दाखिले के समय संस्थानों में सत्यापन के लिए लेकर आएं। फार्म भरते समय उन्हीं व्यवसायों का चयन करें, जिनमें वे दाखिला लेना चाहते हैं। अन्यथा दूसरी काउंसिलिंग में जाने के लिए आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। 20 नवंबर तक 4 काउंसिलिंग में दाखिले होंगे।

आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

प्रत्येक कोर्स की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध
प्रदेश में 414 ITI हैं, 172 राजकीय और 242 प्राइवेट। सभी में दाखिले से संबंधित जानकारियों के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। इस बार प्रदेश के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने हाईटेक होने का परिचय देते हुए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर प्रत्येक कोर्स से जुड़ी वीडियो मुहैया कराई हैं। विद्यार्थी कोर्स का चयन करने से पूर्व वीडियो देखकर उस कोर्स की क्षमताओं व महता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

लड़कियों के लिए सरकार की विशेष योजना
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ITI में लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इसके तहत अगर लड़कियां निर्धारित 27 कोर्स में दाखिला लेती हैं तो उन्हें 500 रुपए प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सरकार ने यह कदम इन ट्रेड में महिला प्रशिक्षणार्थियों के दाखिले को बढ़ाने के लिए उठाया है, ताकि इंडस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मचारियों को काम करने के मौके मिल सकें।

आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

कुल 84 ट्रेड में मिलता है आईटीआई में दाखिला
बता दें कि हरियाणा राज्य में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 84 ट्रेड चलाई जा रही हैं। महिलाएं इनमें से करीब 25 से 30 ट्रेड में ही ज्यादा दाखिला लेती हैं, जबकि दूसरी ट्रेड में भी रोजगार के अवसर होते हैं। ITI कर चुकी महिला कर्मचारियों की दूसरी ट्रेड में भी मांग रहती है। इंडस्ट्री से जुड़ी इस मांग को पूरा करने के लिए विशिष्ट ITI इंजीनियरिंग ट्रेड में दाखिला लेने पर महिला प्रशिक्षणार्थियों को सरकार ने 500 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है।

पत्र मिला, योजना लागू है
ITI के जिला कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि इस बारे में विभाग ने सत्र 2020-21 और 2021-22 के लिए सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नियमानुसार प्रोत्साहन राशि की अदायगी तिमाही आधार पर किए जाने के निर्देश दे दिए हैं। इस इस संबंध में पत्र पहुंच चुका है और नए सत्र से उसे लागू भी कर दिया गया है।

इन शर्तों को पूरा करने वाले योग्य पात्र
500 रुपए की प्रोत्साहन राशि उन महिला प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगी, जो हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी हो। प्रत्येक तिमाही में उसकी कक्षा में हाजिरी कम से कम 80 प्रतिशत हो। यह लाभ परियोजना की समापन तिथि 30 नवंबर 2022 तक ही दिया जाएगा। यह लाभ महिला प्रशिक्षणार्थियों को सभी वर्तमान लाभों के अतिरिक्त होगा।

आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

राजकीय ITI पर रहेगा फोकस
हर साल की तरह इस बार भी विद्यार्थियों के दाखिले का मुख्य फोकस राजकीय ITI और महिला ITI रहेंगे। राजकीय ITI में केवल 45 रुपए प्रतिमाह की फीस पर विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के आधुनिक इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग कोर्स करवाए जाते हैं, जबकि इन्हीं कोर्सों के लिए प्राइवेट ITI संचालक मोटी फीस वसूलते हैं।

कम समय में मिलता है रोजगार व स्वरोजगार
ITI के कोर्स एक तथा दो साल में पूरा हो जाता है। सरकारी ITI में फीस नाममात्र है, जबकि लड़कियों की फीस पूरी तरह माफ है। रेलवे ने सभी पदों के लिए ITI को अनिवार्य किया है। इसके अलावा सेना में विभिन्न सरकारी पदों पर ITI कोर्सों की मांग होती है।

12वीं के लिए देनी होगी मात्र एक विषय की परीक्षा
10वीं के बाद दो साल की ITI करने के बाद विद्यार्थी को हिंदी या अंग्रेजी विषय में से किसी एक विषय की परीक्षा देनी होगी। जिसे पास करने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा विद्यार्थी को 12वीं पास का प्रमाण पत्र मुहैया करवाया जाता है।

आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Haryana ITI Admission 2022 : 10 वीं और 12 वीं रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज और हरियाणा में सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ( Haryana Iti) में दाखिले सत्र 2022 – 23 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसे पढ़ कर योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई में दाखिले के लिए लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई एडमिशन 2022 कब होंगे , कब तक चलेंगे और कैसे हरियाणा आईटीआई फॉर्म भरे जैसी जानकारी नीचे दी गई है।

आईटीआई की डेट कब तक है? - aaeeteeaee kee det kab tak hai?

Haryana ITI Admission : आईटीआई एडमिशन महत्वपूर्ण तिथियां

  • हरियाणा आईटीआई एडमिशन शुरू होने की डेट = 30 जुलाई 2022
  • आईटीआई एडमिशन अप्लाई करने की लास्ट डेट = 21 अगस्त 2022
  • आईटीआई पहली मेरिट लिस्ट : 24 अगस्त 2022 और फिर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन होगी
  • पहली मेरिट लिस्ट में जिनका नाम आएगा वह 27 तक फीस भर सकते हैं।
  • 29 से 31 अगस्त तक विद्यार्थी अपनी ट्रेड में बदलाव कर सकते हैं।
  • आईटीआई दूसरी मेरिट लिस्ट 2 सितंबर को जारी होगी और फिर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन होगी
  • दूसरी मेरिट के लिए वाले 5 सितंबर तक फीस भर सकेंगे।
  • आईटीआई खाली सीटों की संख्या 7 सितंबर को जारी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल 7 से 9 सितंबर तक दुबारा ओपन रहेगा।
  • 13 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसकी फीस 17 सितंबर तक भर सकते हैं।
  • आईटीआई 4th लिस्ट जारी होने की डेट 22 सितंबर 2022
  • आईटीआई एडमिशन पांचवी लिस्ट 3 अक्तूबर को जारी होगी
  • आईटीआई एडमिशन पोर्टल दुबारा ओपन होने की डेट 17 से 29 अक्तूबर तक
  • बता दें की 19 से 30 अक्तूबर तक आईटीआई रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट एडमिशन होंगे। जिसके लिए विद्यार्थी को आईटीआई में अपने डॉक्युमेंट्स के साथ जाना होगा।

Haryana ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड।
  • जाती प्रमाण पत्र
  • करैक्टर सर्टिफिकेट
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • परिवार पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट कॉपी
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निजी मोबाइल व जीमेल।
  • 10 वीं / 12 वीं की डीएमसी

ITI Admission 2022 : हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए कैसे आवेदन करें।

  • हरियाणा आईटीआई में दाखिले के लिए अधिकारिक वेबसाइट itiharyana.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आईटीआई एडमिशन 2022 लिंक पर टैप करें ।
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी व डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिट के लिए फीस भरें।
  • लास्ट में आईटीआई एडमिशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

Haryana ITI Admission List 2022 : हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट कैसे देखें

  • हरियाणा आईटीआई एडमिशन पोर्टल पर जाएं admissions.itiharyana.gov.in
  • मेन्यू बार में दिए गए know your result ऑप्शन पर जाएं।
  • जानकारी भर कर अपना नाम देखें किस आईटीआई संस्थान में आया है CHECK HERE ITI LIST

Haryana ITI Admission 2022 : आईटीआई हरियाणा एडमिशन महत्वपूर्ण लिंक्स

faq

Haryana Iti Admission Online Forms 2022

Check Official Website or Above Article

2022 में आईटीआई का एडमिशन कब होगा?

यूपी आईटीआई 2022 एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके बाद उम्मीदवार UP ITI 2022 में एडमिशन ले सकते हैं। यूपी आईटीआई फॉर्म ऑनलाइन डेट 07 जुलाई से 04 अगस्त 2022 है। यूपी आईटीआई रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2022 (UP ITI Registration Form 2022) भरने के बाद यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2022 जारी की जाएगी।

ITI का फॉर्म कब निकलेगा 2022 MP?

उत्तर: mp आईटीआई के फॉर्म 13 मई से 30 जून 2022 के बीच भर सकते हैं। प्रश्न 2- एमपी आईटीआई की लिस्ट कब आएगी? उत्तर: एमपी आईटीआई की पहली लिस्ट अगस्त 2022 को जारी होगी और एडमिशन प्रक्रिया अगस्त 2022 होगी।

आईटीआई परीक्षा कब होगी 2022 up?

ITI Exam Date 2022: प्रशिक्षण संस्थान औद्योगिकी प्रशिक्षण (ITI) की परीक्षाएं अगस्त में आयोजित हुई थी जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। एनएसईआईटी ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।

आईटीआई के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2023 up?

यूपी आईटीआई प्रवेश 2023 (UP ITI Admission 2023) के लिए आवेदन संभावित रूप से मई या जून के महीने में शुरू होगा। यूपी आईटीआई प्रवेश 2023 (UP ITI Admission 2023) को लेकर आवेदकों को पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, विस्तृत आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में पता होना चाहिए।