आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है। ऐसा सिर्फ इसके स्वाद के कारण तो संभव नहीं है...बल्कि इसके गुणों के कारण भी इसे यह उपाधि मिली है। तभी तो आलू को किसी भी सब्जी के साथ मिलाकर बना लीजिए, उसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।

-आलू जिस तरह सब्जी का स्वाद बढ़ाता है, ठीक इसी तरह आपकी त्वचा की रंगत भी निखारता है। यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान, दाग-धब्बे और लाइन्स हैं तो अपनी त्वचा पर हर दिन कच्चा आलू लगाएं। मात्र 1 सप्ताह में ऐसा असर दिखेगा कि आप खुश हो जाएंगे।

यह है चेहरे पर आलू लगाने की विधि

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-अपनी त्वचा पर बेदाग निखार लाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा कच्चा आलू लें और इसे धोकर छील लें। अब इस आलू को कद्दूकस कर लें। इस दौरान आलू के गूदे से उसका रस निकलकर बाहर आने लगता है।

-आप आलू के रस में आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं और उसे एक तरफ रख दें। अब अपने चेहरे को सादे पानी से धोकर साफ कर लें और तौलिया से पोछ लें। अब आलू का गूदा यानी पल्प लेकर उससे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से मसाज करें। यह मसाज आपको 10 मिनट तक करनी है। इस दौरान अपने चेहरे के साथ ही गर्दन को भी कवर करें।

10 मिनट बाद करें यह काम

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-चेहरे और गर्दन की आलू के पल्प से 10 मिनट मसाज करने के बाद आप आलू के उस रस को लें, जिसमें आपने गुलाबजल मिलाकर रखा है। रुई के फोहे (कॉटन बॉल) की मदद से आप इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और अगले 10 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।

-इस दौरान आप अपने दूसरे काम निपटा सकते हैं। जैसे हेयर मसाज कर सकते हैं। आमतौर पर फेस मास्क लगाने के बाद बाल खोलना संभव नहीं होता है क्योंकि हेयर मास्क बालों पर आ जाता है। जबकि आलू का रस और गुलाबजल एक लिक्विड मास्क है। इसलिए इस दौरान आप हेयर मसाज कर सकते हैं।

बढ़ती उम्र का असर थाम लेगा नींबू और शहद का यह मिश्रण, जानिए इसके प्रभाव की सायंटिफिक वजह

ताजे पानी से धो लें चेहरा

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-आलू के रस और गुलाबजल के मिश्रण को 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद आप ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें। साथ ही कोई भी अच्छा-सा मॉइश्चराइजर या मॉइश्चराजिंग क्रीम त्वचा पर लगा लें। यदि आपको यह समझने में दिक्कत है कि आपको क्या लगाना चाहिए तो आप बादाम का तेल भी अपने चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं। यह आपकी त्वचा को पोषण देने का काम करेगा। इसलिए हर फोटो को हसीन बना देती है पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान की खूबसूरती

यह है कच्चा आलू लगाने का दूसरा तरीका

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-चेहरे पर कच्चा आलू लगाने का दूसरा तरीका है कि आप आलू के साथ ही त्वचा पर शहद का उपयोग करें। इससे आपकी त्वचा की गंदगी भी साफ होगी और त्वचा को पर्याप्त नमी भी मिलेगी। आप सबसे पहले आलू को कसकर उसका पल्प बना लें। अब इस पल्प यानी गूदे को हाथ में लेकर पहले की तरह ही मसाज करें।

-अब आलू के बचे हुए रस में शहद मिलाएं और इस मिश्रण को 10 मिनट के लिए पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसके बाद चेहरा ताजे पानी से धोकर उस पर बादाम के तेल की कुछ बूंदों के साथ हल्के हाथों से मसाज करें। कच्चा आलू लगाने का पहला तरीका ऑइली स्किनवाले लोगों के लिए अधिक प्रभावी है। वहीं ड्राई स्किन के लोगों को यह दूसरा तरीका अधिक लाभ देगा।

आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग, झाइयां दूर करने के लिए हर दिन अपनाएं यह घरेलू नुस्खा

इसलिए त्वचा पर इतना प्रभावी है आलू

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

-आलू में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं तो त्वचा को बेदाग, गोरा, साफ और सुंदर बनाने का काम करते हैं। आलू में पाए जानेवाले ये तत्व हैं...

-पोटैशियम

- विटमिन-ए

- विटमिन-सी

- प्रोटीन

- एमिनो एसिड्स

- फास्फोरस

-आयरन

-मैग्नीशियम

-इनके साथ ही आलू त्वचा पर एक शानदार ऐंटिऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। जो किसी भी तरह के संक्रमण को त्वचा पर पनपने से रोकता है। तो देर किस बात की है? उठाइए आलू और हो जाइए शुरू। आखिर अगले 7 दिनों में बेहतर त्वचा चाहिए ना आपको...।यह है पर्मानेंट इलाज, शैंपू से डैंड्रफ धोने की बजाय ये नैचरल तरीका अपनाएं

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

लोग गोरा होने के लिए अपने फेस पर ना जाने क्या क्या लगाते है लेकिन उनको ज्यादा कोई फर्क दिखाई नहीं देता बल्कि ऐसे प्रोडक्ट्स को फेस पर लगाने से साइड इफ़ेक्ट भी होने लगते है.

इस लिए हमको ऐसे केमिकल से भरपूर फेयरनेस क्रीम और प्रोडक्ट्स से दूर रहना चाहिए और नेचुरल तरीके से गोरा होना चाहिए. हम सभी के घर में आलू तो जरुर होता है लेकिन कोई इसका उपयोग अपने सौन्दर्य को सुधारने के लिए नहीं करते है.

आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है पर क्या आपको पता है कि आलू के द्वारा भी हम गोरे हो सकते हैं और यह हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है और यदि हम आलू के रस को अपने शरीर पर लगाते हैं।

इससे हमारा शरीर कुछ ही दिनों में गोरा हो जाता है क्योंकि आलू में बहुत सारे ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा की रंगत को बढ़ाने में बहुत ज्यादा असरदार होते हैं इसीलिए यदि आप अपने सावंली त्वचा को गोरा बनाना चाहते हैं।

तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको कुछ ही दिनों में गोरा बना देता है और आप गोरे दिखने लगते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप आलू से किस तरह गोरे हो सकते हैं और अपनी रंगत को निखार सकते है।

  • त्वचा के लिए आलू के फायदे
  • आलू से गोरा होने के कुछ टिप्स
  • आलू से गोरा होने के घरेलू उपाय
    • 1. आलू और चावल
    • 2. आलू और नींबू
    • 3. आलू और बेकिंग सोडा
    • 4. आलू और टमाटर
    • 5. आलू और शहद
      • निष्कर्ष:

त्वचा के लिए आलू के फायदे

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

यदि हम बात करें आलू के द्वारा हम अपने शरीर को गोरा बनाने के साथ और क्या – क्या कर सकते हैं तो आलू हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है।

1. यदि आपकी त्वचा में डार्कनेस आ गई हो तो आप आलू के रस के मदद से अपने डार्कनेस को कम कर सकते हैं और आलू के नियमित इस्तेमाल से आपकी डार्कनेस खत्म हो जाती है।

2. यदि धूप की हानिकारक किरणों की वजह से आपकी त्वचा सांवली हो जाती है तो आप आलू के रस की मदद से अपनी त्वचा को गोरा बना सकते हैं।

3. आलू की मदद से आप अपने चेहरे के दाग – धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं और उसे चमकदार बना सकते हैं।

4. आलू आपकी मृत त्वचा को निकालने में मदद करता है और आपकी त्वचा को अंदर से गोरा बनाता है इससे आपकी त्वचा में अंदर से निखार आ जाता है।

आलू से गोरा होने के कुछ टिप्स

यदि आप आलू की मदद से गोरा होना चाहती हैं तो आपको कुछ टिप्स अपनाने चाहिए जिससे आप कुछ ही दिनों में अपने आपको आलू के रस की मदद से गोरा कर पाएंगे।

1. यदि आप गोरा होना चाहते हैं तो आपको आलू के रस में टमाटर के रस को मिलाकर अपने शरीर पर लगाना चाहिए इससे आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं।

2. यदि आप अपने शरीर को गोरा बनाना चाहते हैं तो आप आलू के रस में नींबू के रस को मिलाकर भी अपने त्वचा पर लगा सकते हैं इससे भी आप गोरे दिखने लगते हैं।

3. यदि आप गोरा होना चाहते हैं तो आप आलू के रस में शहद को मिलाकर भी लगा सकते हैं इससे भी आपका शरीर गोरा हो जाता है।

4. यदि आप अपनी रंगत को निखारना चाहते हैं तो आप आलू के रस में बेकिंग सोडा को मिलाकर भी अपने शरीर पर लगा सकते हैं इससे भी आपकी रंगत गोरी हो जाती है।

5. यदि आप आलू के रस में चावल के आटे को मिलाकर इसका पेस्ट अपने चेहरे और शरीर पर लगाते हैं तो इससे भी आपका शरीर गोरा हो जाता है।

6. यदि आप अपने शरीर को गोरा बनाना चाहते हैं तो आलू के रस में गुलाब जल मिलाकर भी अपने शरीर पर लगा सकते हैं इससे भी आपका शरीर गोरा हो जाता है।

आलू से गोरा होने के घरेलू उपाय

आलू से चेहरे को गोरा कैसे करें? - aaloo se chehare ko gora kaise karen?

अगर हम बात करें तो आजकल हमारी किचन में आसानी से हमें आलू मिल जाता है और आपको पता होना चाहिए कि आलू हमारी स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होता है आलू हमारी स्किन को गोरा बनाने में बहुत असरदार होता है।

और यदि आप आलू के रस का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप अपने आपको गोरा बना सकते हैं क्योंकि आलू में प्राकृतिक स्टार्च और फोलिड एसिड पाया जाता है जो आपके शरीर को गोरा बनाने में मदद करता हैं।

1. आलू और चावल

यदि आप अपने शरीर को गोरा बनाना चाहते हैं तो आप अपने शरीर पर आलू और चावल का पेस्ट लगा सकते हैं इससे आपका शरीर कुछ ही दिनों में गोरा हो जाता है।

विधि – आधी कटोरी आलू के रस में दो चम्मच चावल का आटा मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए फिर इस पेस्ट को अपने शरीर और अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।

10 से 15 तक लगा रहने देना चाहिए और जब यह पेस्ट अच्छी तरीके से सूख जाए तो आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लेना चाहिए इससे आपका चेहरा और शरीर गोरा हो जाता है क्योंकि आलू में नेचुरल स्टार्च पाया जाता है।

जो आपको गोरा बनाने में मदद करता है और इससे आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं यदि आप इस पेस्ट का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी त्वचा की रंगत को कुछ ही दिनों में निखार सकते हैं।

2. आलू और नींबू

यदि आप अपने शरीर को गोरा करना चाहते हैं तो आप आलू और नींबू का रस भी अपने चेहरे पर लगा सकते है इससे आपका शरीर और चेहरा कुछ ही दिनों में गोरा हो जाता है।

विधि – चार चम्मच आलू के रस में दो चम्मच नींबू के रस मिलाकर अच्छी तरीके से उन्हें मिला लेना चाहिए और फिर उसे अपने चेहरे और शरीर पर लगाना चाहिए और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने देना चाहिए।

जब यह अच्छी तरीके सूख जाए तो आप साफ पानी से चेहरा धो लें , यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं क्योंकि नींबू में विटामिन – सी पाया जाता है।

जो आपको गोरा करने में मदद करता है और आलू भी आपकी रंगत को बढ़ाता है यदि आप इसका इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं।

3. आलू और बेकिंग सोडा

यदि आप गोरा होना चाहते हैं तो आप आलू के रस में बेकिंग सोडा मिलाकर भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे भी आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं।

विधि – चार चम्मच आलू के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें ,फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और अपने हाथ – पैर पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें।

जब यह अच्छी तरीके से सूख जाए तो आप साफ पानी से अपने हाथ – पैर और चेहरे को धो लें , यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आप गोरे हो जाते हैं क्योंकि यह पेस्ट आपकी मृत त्वचा को निकालकर आपको अंदर से गोरा बनाने में मदद करता है।

4. आलू और टमाटर

यदि आप अपने शरीर को गोरा बनाना तो आप आलू और टमाटर के रस को मिलाकर अपने शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं।

विधि – दो चम्मच आलू के रस को दो चम्मच टमाटर के रस में मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे और हाथ – पैर पर लगाएं और 10 मिनट लगा रहने दे , जब यह अच्छी तरीके से सूख जाए।

तो आसानी से अपना चेहरा और हाथ – पैर धो लें , इससे आपके हाथ – पैर और चेहरा गोरा हो जाता है क्योंकि टमाटर और आलू का यह पेस्ट आपकी मृत त्वचा को हटाकर आप को अंदर से गोरा बनाने में मदद करता है।

क्योंकि टमाटर में विटामिन – सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके रंग को गोरा करने में काफी मददगार साबित होता है साथ ही आलू नेचुरल स्टार्च होता है जो आपको गोरा बनाने के साथ आपकी त्वचा का भी ख्याल रखता है।

5. आलू और शहद

यदि आप गोरा होना चाहते हैं तो आप आलू और शहद को मिलाकर भी अपने शरीर पर लगा सकते हैं इससे भी आप कुछ ही दिनों में गोरे हो जाते हैं।

विधि – चार चम्मच आलू के रस में एक चम्मच शहद को मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें , जब यह अच्छी तरीके से सूख जाए।

तो आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लें , यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपका चेहरा गोरा हो जाता है साथ ही आपके चेहरे को भरपूर मात्रा में नमी में मिल जाती है और आपके चेहरे पर चमक भी आ जाती है।

इनको भी जरुर पढ़े:

  • नींबू से गोरा होने का तरीका
  • एलोवेरा से चेहरा कैसे साफ करें
  • टमाटर से चेहरा कैसे साफ करें

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था आलू से गोरा होने का तरीका, अगर आपने हमारे बताये हुए घरेलू उपाय और तरीके को फॉलो किया तब आपका चेहरा गोरा हो जायेगा और कुछ ही दिनों में आपके फेस पर ग्लो आने लगेगा.

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इसको शेयर जरुर करें ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस आर्टिकल से फायदा मिल पाए.

और हमारी साईट पर दुसरे ब्यूटी और फैशन टिप्स वाले दुसरे आर्टिकल को भी अवश्य पढ़े आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलेगी.

आलू से कैसे गोरे हो सकते हैं?

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए आलू के रस में शहद मिलाएं और फिर इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। कुछ देर सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ करें। इस फेस मास्क को रोजाना लगाएं। शहद और आलू का इस फेस पैक में मॉइश्चराइजिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन को सॉफट और शाइनिंग बनाने में मदद करता है।

क्या आलू चेहरे को गोरा कर सकता है?

एक कच्चे आलू के रस को कई अलग चीजों के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाकर लगाने से त्वचा को गोरा बनाने के अलावा टोनिंग (toning) , पिगमेंटेशन (pigmentation) और डार्क स्पॉट्स (dark spots) जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

चेहरे पर रोज आलू लगाने से क्या होता है?

इसे स्किन केयर में इस्‍तेमाल करना भी आसान होता है. आलू के रस से अगर हम चेहरे पर मसाज करें,तो इससे त्वचा के काले धब्‍बे साफ हो जाते हैं. यही नहीं, आलू के रस में अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अगर हम चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे स्किन पोर्स बेहतर होते हैं और आप जवां दिखते हैं.

आलू से चेहरा कैसे साफ करें?

2 चम्मच आलू का रस, 2 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच शहद लें. आलू व नींबू के रस को मिलाएं और इसे शहद के साथ अच्छे से मिक्स करें. इसे पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें. आखिर में इसे पानी से धो लें और हर दूसरे दिन इसे लगाएं.