आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोलेंगे? - aap malteemeetar ka upayog karake daayod ke enod aur kaithod ko kaise kholenge?

नमस्कार पाठको 

आज की पोस्ट में हम आपको बता रहे है की डायोड की टैस्टिंग मल्टीमीटर से कैसे करते है। जो मेरे दोस्त इलैक्ट्रोनिक्स सीख रहे है या इलैक्ट्रोनिक्स  में भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए कॉम्पोनेन्ट की टैस्टिंग आनी बहुत ही जरुरी है। पढ़े यह पोस्ट और जाने मल्टीमीटर से डायोड की टैस्टिंग कैसे करते है। 

मल्टीमीटर से डायोड की टैस्टिंग

मल्टीमीटर के द्वारा डायोड्स को निम्न प्रकार से टैस्ट किया जा सकता है।

(1)- सर्वप्रथम मल्टीमीटर को रेसिस्टेन्स की रेंज या डायोड की रेंज पर सैट कर लेते है।

(2)- अब मल्टीमीटर की लाल तार को डायोड के एनोड अर्थात P-टाइप मैटीरियल से तथा काली तार को कैथोड से अर्थात N-टाइप मल्टीमीटर से कनैक्ट करते है इस अवस्था में डायोड फारवर्ड बायस में कनैक्ट हो जाता है जिससे जंक्शन के एक्रोस में अधिक मात्रा में करंट प्रवाहित होती है और मल्टीमीटर में अधिकतम डिफ़्लैक्शन प्राप्त होता है जिससे यह समझा जाता है कि डायोड सही है। यदि इस अवस्था में मीटर डिफ़्लेक्शन प्राप्त न हो तो डायोड ओपन अर्थात ख़राब होगा

आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोलेंगे? - aap malteemeetar ka upayog karake daayod ke enod aur kaithod ko kaise kholenge?
मल्टीमीटर से डायोड की टैस्टिंग

(3)- अब मल्टीमीटर की तार को आपस में बदल देते है अर्थात लाल तार कैथोड पर

आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोलेंगे? - aap malteemeetar ka upayog karake daayod ke enod aur kaithod ko kaise kholenge?

तथा काली तार एनोड पर इस अवस्था में डायोड रिवर्स बायस में कनैक्ट होता है तथा मीटर में किसी प्रकार का डिफ़्लैक्शन प्राप्त नही होगा यदि डिफ़्लैक्शन प्राप्त होता है तो डायोड शॉर्ट कहलायेगा तथा सर्किट में कार्य नही करेगा । रिवर्स बायस अवस्था में P-N जक्शन के एक्रोस डिपलिशन क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ जाती है जिससे जक्शन रेसिस्टेन्स अधिक हो जाता है और सर्किट में कोई भी करंट प्रवाहित नही होती है।

(4)- सिलिकॉन डायोड में अगर मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर 0.5 से 0.7 वोल्टेज  डिस्प्ले हो रही है तो डायोड सही है। जर्मेनियम डायोड में यह वोल्टेज वैल्यू 0.25 से  0.3 तक होगी।

(5)- डायोड शॉर्ट  है तो मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर फारवर्ड और रिवर्स बायस में 0V शो होगा। या (बीप की एक तेज आवाज आयेगी ) 

आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोलेंगे? - aap malteemeetar ka upayog karake daayod ke enod aur kaithod ko kaise kholenge?

(6)- डायोड ओपन है तो मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर फारवर्ड और रिवर्स बायस में OL शो होगा। 

आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोलेंगे? - aap malteemeetar ka upayog karake daayod ke enod aur kaithod ko kaise kholenge?

दोस्तों अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी और उपयोगी लगी है तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और पोस्ट को Like और Share जरूर करे । और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.electronicgyan.com को फॉलो करे.

Continue Reading

आप मल्टीमीटर का उपयोग करके डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे खोजेंगे?

सौजन्य से: पं.

हम मल्टीमीटर के द्वारा किसी डायोड को कैसे चेक करते हैं?

Multimeter से Diode कैसे चेक करते है ? Diode Testing. - YouTube.

मल्टीमीटर का उपयोग कैसे किया जाता है?

बहुमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (कान्टिन्युटी) आदि) को मापने के काम में आता है। पहले एनालॉग मल्टीमीटर प्रचलन में आये किन्तु एलेक्ट्रानिक्स के विकास के साथ आजकल डिजिटल मल्टीमीटर (डी एम एम) भी खूब प्रचलन में आ गये हैं।

डायोड कैसे चेक किया जाता है?

Diode test mode के जरिये Diode को check करना : (testing diode using diode mode of multimeter).
Step-1: पहले इस बात की पुष्टि कर ले की Diode जिस circuit में लगा है उसकी power supply Off हो और diode के दोनों terminal में किसी तरह का voltage न हो।.
step-2: अब Multimeter में डायोड मोड select कर लें।.