आंध्रा बैंक का नया नाम क्या है? - aandhra baink ka naya naam kya hai?

Show

   आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में समामेलन

समामेलन स्कीम :

भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श के बाद बैंकिंग कंपनियों (उपक्रमों के अधिग्रहण और स्थानांतरण) अधिनियम, 1970/1980 की धारा 9 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में केंद्र सरकार ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्कीम, 2020 ("समामेलन स्कीम") दिनांक 4 मार्च, 2020 की गजट अधिसूचना द्वारा आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के समामेलन को अधिसूचित किया है. यह 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो जाएगा. योजना की प्रति डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें.

शेयर एक्सचेंज अनुपात :

अंतरणग्राही बैंक और अंतरणकर्ता बैंकों के निदेशक मंडल ने 5 मार्च, 2020 को आयोजित अपनी बैठक में, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में शामिल करने के लिए निम्नलिखित इक्विटी शेयर एक्सचेंज अनुपात को मंजूरी दी है :

  • a) रिकॉर्ड तिथि को रु .10 अंकित मूल्य के 325 इक्विटी शेयरों को पूर्ण रूप से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भुगतान किए गए हैं और प्रत्येक रु.10 अंकित मूल्य के 1,000 इक्विटी शेयरों को पूर्ण रूप से भुगतान किया गया है.
  • b) रिकॉर्ड तिथि को रु.10 अंकित मूल्य के 330 इक्विटी शेयरों को पूर्ण रूप से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भुगतान किए गए हैं और प्रत्येक रु.2 अंकित मूल्य के 1,000 इक्विटी शेयरों को पूर्ण रूप से भुगतान किया गया है.
इसके अलावा, सूचित किया है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्कीम, 2020 में आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के समामेलन के प्रावधानों के अनुसार, एक्सपर्ट कमेटी, श्री जस्टिस एसडी पंडित, गुजरात हाई कोर्ट के सेवा निवृत न्यायाधीश के साथ अंतरणकर्ता बैंकों द्वारा नामित स्वतंत्र सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट अंतरणकर्ता बैंकों और अंतरणग्राही बैंकों के निदेशक मंडल को शेयर एक्स्चेंज अनुपात के संबंध में अल्पसंख्यक शेयरधारकों की आपत्तियों को संबोधित करने के लिए सौंप दी है. 17 मार्च, 2020 को आयोजित बैठक में हमारे बैंक के निदेशक मंडल ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विचार किया और निर्णय लिया है कि 5 मार्च, 2020 को आयोजित बैठक अंतरणकर्ता बैंकों और अंतरणग्राही बैंक के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित शेयर एक्सचेंज अनुपात में कोई बदलाव की आवश्यकता नहीं है.

रिकॉर्ड की तारीख :

आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के शेयरधारकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इक्विटी शेयर जारी करने और आवंटित करने के लिए 'रिकॉर्ड तिथि' 23 मार्च, 2020 है.

आवंटन तिथि: 1 अप्रैल, 2020

शेयरों का आवंटन :

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के शेयरधारकों को 2,98,40,25,503 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है. बैंक बीएसई और एनएसई के साथ इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग करने की प्रक्रिया में है और इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों से अंतिम लिस्टिंग का अनुमोदन प्राप्त के वाले शेयरधारकों के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा.

इसके अलावा, COVID-19 के कारण लॉकडाउन से डाक सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण, शेयरों का भौतिक प्रमाणपत्रों का प्रेषण वर्तमान में संभव नहीं है. जैसे ही डाक सेवाओं को फिर से खोला जाएगा, वैसे ही इस भेज दिया जाएगा.

आंशिक भुगतान :

समामेलन स्कीम के अनुसार, आंशिक हिस्सेदारी के संबंध में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कोई भी आंशिक शेयर जारी नहीं किया जाएगा, यदि कोई हो, तो अंतरणकर्ता बैंकों के किसी भी शेयरधारक और हस्तांतरी बैंक के शेयर मूल्यांकन के अनुसार निर्धारित ऐसे आंशिक शेयर के मूल्य के बराबर का नकद यानी रु. 71.60 प्रति शेयर को वारंट / एनईएफ़टी/ एनएसीएच/ एनईसीएस आदि द्वारा आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के अंशधारकों को दिए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए, कृपया निम्न पते पर ईमेल भेजें :
या
योजना की प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के समामेलन के लिए इक्विटी शेयर एक्सचेंज अनुपात और रिकॉर्ड तिथि
शेयरधारकों की शिकायतों / आपत्तियों से निपटने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन के संबंध में समाचार पत्र नोटिस
नोटिस - शेयरधारकों की शिकायतों / आपत्तियों से निपटने के लिए विशेषज्ञ समिति
अनुलग्नक - I मैं लिखित आपत्तियां दर्ज करने के लिए प्रारूपित करता हूं
अनुलग्नक - II मूल्यांकन रिपोर्ट - आंध्र बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
अनुलग्नक - III मूल्यांकन रिपोर्ट - कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
अनुलग्नक - IV फेयरनेस ओपिनियन - आंध्र बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
अनुलग्नक - V फेयरनेस ओपिनियन - कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
ई-आंध्रा बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2019-20
ई-कॉर्पोरेशन बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2019-20

आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय के बाद यूनियन बैंक पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बना

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

| Updated: 1 Apr 2020, 8:30 pm

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) यूनियन बैंक आफ इंडिया देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में हो गया है। यूनियन बैंक ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘आज की तारीख से आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक के परिवार का हिस्सा बन गये हैं।’’ मुंबई मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि इस विलय के बाद उसे दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस विलय से अगले तीन साल

आंध्रा बैंक का नया नाम क्या है? - aandhra baink ka naya naam kya hai?

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) यूनियन बैंक आफ इंडिया देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है। नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में हो गया है। यूनियन बैंक ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘आज की तारीख से आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक के परिवार का हिस्सा बन गये हैं।’’ मुंबई मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि इस विलय के बाद उसे दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस विलय से अगले तीन साल के दौरान बैंक की लागत और राजस्व के रूप में कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकिरण राय जी ने कहा, ‘‘अब हम एक बैंक के तौर पर अपने ग्राहकों को शाखाओं, एटीएम और डिजिटल सेवाओं के साथ ही ऋण सुविधाओं का व्यापक नेटवर्क उपलब्ध करा पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि बैंक 9,500 शाखाओं और 13,500 एटीएम के जरिये 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को व्यापक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा। वहीं यह देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक होगा। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके मद्देनजर खाता संख्या, आईएफएससी कोड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट-मोबाइल बैंकिंग पोर्टल तथा लॉग इन की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

आंध्रा बैंक कौन से बैंक में कन्वर्ट हुआ?

आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में समामेलन

आंध्रा बैंक का मालिक कौन है?

आन्ध्रा बैंक के मालिक Bhogaraju Pattabhi Sitaramayya थे लेकिन बाद में यह बैंक पब्लिक बैंक बन गया और इस बैंक कुछ परसेंट शेयर सरकार के पास आ गया जिसके बाद यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया जिसके बाद इसका मालिकाना हक़ सरकार के पास आ गया और पिछले साल 1 अप्रैल 2020 को यूनियन बैंक के साथ विलयन होने के बाद यह यूनियन बैंक का ...

यूनियन बैंक का क्या नाम है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भूतपूर्व आंध्रा बैंक और भूतपूर्व कॉर्पोरेशन बैंक अब एक बैंक बन गए हैं। आज से आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया परिवार का हिस्सा बन जाएंगे।

आंध्र बैंक कितना पुराना है?

इसकी स्थापना १९२३ में डॉ भोगराजु पट्टाभि सीतरमैया ने की थी। भारत सरकार की इसमे हिस्सेदारी ५१.५५% है।