अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Omelette For Weight Loss: आमतौर पर लोग सुबह के नाश्ते में ओमलेट खाने को तरजीह देते हैं। शायद इसलिए क्योंकि इसे न सिर्फ बनाना सबसे आसान है बल्कि इसमें समय भी नहीं लगता। साथ ही सुबह-सुबह एक कप गर्मागरम चाय या कॉफी के साथ ऑमलेट मिल जाए, तो इससे बेहतर दिन की शुरुआत और क्या होगी?

ऑमलेट दुनियाभर में एक मशहूर डिश है, जिसे अंडों से बनाया जाता है। अलग-अलग देशों में आपके इसकी एक से बढ़कर एक रेसीपी मिल जाएगी। इसे बनाने के लिए पहले अंडों को एक कटोरे में फेटा जाता है और फिर एक पैन में तेल या बटर डाल कर उसमें फ्राई किया जाता है। इसमें आप कई चीज़ें मिला भी सकते हैं और खाली या फिर ब्रेड के साथ खाया जा सकता है।

अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?

Antiviral Herbs: वायरल इंफेक्शन के साथ और कई तरह की बीमारियों से बचाव में कारगर हैं ये हर्ब्स

यह भी पढ़ें

अंडो को सुपरफूड भी माना जाता है। यही वजह है कि ऑमलेट को सुबह नाश्ते के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आपको भी सुबह नाश्ते में ऑमलेट खाना पसंद है, तो इससे जुड़ी ये ज़रूरी बातें ज़रूर जान लें।

ऑमलेट में कितनी कैलोरीज़ होती हैं?

ऑमलेट में नमक और मक्खन के अलावा कई चीज़ें डाली जाती हैं, लेकिन बाकी चीज़ों को हटा दिया जाए तो सिर्फ ऑमलेट में करीब 220 कैलोरी होती हैं।

अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?

Grapefruit Benefits: कोलेस्ट्रॉल, कब्ज दूर करने से लेकर और भी कई समस्याओं में लाभकारी है चकोतरा

यह भी पढ़ें

220 कैलोरी का क्या मतलब है?

220 कैलोरी को घटाना आसान है। आप इसे इस तरह घटा सकते हैं:

20 मिनट के लिए रस्सी कूदें

35 मिनट के लिए साइक्लिंग करें

30 मिनट के लिए जॉगिंग करें

अगर वज़न घटाने चाह रहे हैं, तो क्या ऑमलेट खाना सही है?

अंडा कई तरह के पोषण से भरपूर होता है, इसलिए इसे खाने के कई फायदे होते हैं। आमतौर पर लोग अंडों को सुबह के नाश्ते में ही खाना पसंद करते हैं। ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं, लेकिन सवाल ये है कि वज़न घटाने के लिए अंडे खाना सही है या नहीं। तो इसके जवाब है हां। अंडे स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होते हैं और वज़न घटाने में भी मदद कर सकते हैं।

अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?

Diabetes Control Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल, तो इन घरेलू उपायों से करें इसे कंट्रोल

यह भी पढ़ें

1. अंडे स्वस्थ खाना होने के साथ अगर इसे सही मात्रा में खाना जाए तो कैलोरी भी कम होती है।

2. अंडे आसानी से हर जगह उपलब्ध होते हैं, और इन्हें डाइट में शामिल करना आसान होता है।

3. अंडे मेटाबॉलिज़म को बढ़ावा देते हैं, जो आगे चलकर कैलोरी को घटाने में मदद करतं है।

4. अंडे खाने से आपका पेट भरा हुआ महसूस होता है, क्योंकि ये प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इसे खाने के बाद आपकी कुछ और खाने की इच्छा नहीं होता, यानी बेवजह कैलोरी खाने से बचते हैं।

अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?

International Mind-Body Wellness Day 2023: 30 की उम्र के बाद सभी को साल में दो बार कराने चाहिए ये 5 टेस्ट

यह भी पढ़ें

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Egg Benefits In Hindi : सेहतमंद होना किसे नहीं पसंद है. व्यक्ति की सबसे बड़ी संपत्ति सेहत ही तो होती है. लेकिन इस सेहत को maintain रखने के लिए सबसे जरुरी होता है पौष्टिक खाना (Nutrients). यह पौष्टिक खाना हमें मिलता है पौष्टिक तत्वों (Nutrients) अर्थात Proteins, Carbohydrates, Fat, Vitamins और Minerals से.

अगर इन सभी पौष्टिक तत्वों  के फायदे किसी एक ही चीज से प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए अंडा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से दूध की तुलना कर सकता है. अंडे की तुलना दूध से इसलिए की जा रही है क्योंकि दूध एक सम्पूर्ण आहार माना जाता है.

अंडे खाने के सेहत संबंधी फायदे (Ande khane ke fayde in Hindi)

अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?
Egg Benefits In Hindi

अंडे खाने के फायदे को लेकर एक कहावत भी प्रचलित है कि sunday हो या monday रोज खाएं अंडे. यह बात अंडे की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर ही कही गई है. इसलिए एक व्यक्ति को प्रतिदिन एक अंडा जरुर अपने आहार में खाना चाहिए. यदि प्रतिदिन संभव न हो सके तो adult को कम से कम 3 – 4 व kids को 4 – 5 अंडे हर सप्ताह जरुर खाने चाहिए.

अंडे में वे सभी nutrients मौजूद होते है जो व्यक्ति को सेहतमंद रखने के लिए बहुत जरुरी होते है. तो आइए जानते है अंडे में मौजूद  nutrients और उनके benefit के बारे में.

अंडे खाने के 15 फायदे (Egg (Anda) Khane Ke 15 Health benefits)

  • Vitamin A ( retinol ) – अंडा विटामिन ‘A’ का उत्तम साधन है. इसका कैरोटिन शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है. और विटामिन A हमारी आंखो के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
  • Vitamin B2 (riboflavin) – यह अंडे के सफेद भाग (Egg white) में पाया जाता है. यह शारीरिक बृद्धि में सहायक होता है तथा हार्मोन को नियमित एवं नियंत्रित करता है और त्वचा को सुन्दर, आकर्षक, चमकदार बनाए रखता है. यह लाल रक्त कण को भी बनाता है.
  • Vitamin B12 (cyanocobalmin) – ये केवल प्राणिज भोज्य पदार्थो में ही पाया जाता है. अच्छे स्वास्थ्य के लिए इसे आहार में शामिल करना बेहद जरुरी होता है. यह red blood cells के maturation के लिए बहुत जरुरी होता है. इसकी कमी होने पर भयंकर बीमारी anaemia हो जाता है.
  • Vitamin E (tocopherol) – इसकी कमी से red blood cells का नाश होने लगता है.
  • Vitamin D – विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाता है. अगर आप अपने बच्चो को रोजाना एक अंडा खिलाते है तो उनकी हड्डिया मजबूत होंगी ही साथ ही उनकी बृद्धि भी अच्छे से होगी.
  • Essential minerals in egg – अंडा iron, potassium, chlorine, magnesium, zinc, और phosphorus की प्राप्ति का बहुत ही अच्छा स्रोत है. अंडे में औसतन लगभग 27 मिलीग्राम आयरन प्रति 100 ग्राम के हिसाब से उपस्थित रहता है. यह सब अंडे की जर्दी में पाया जाता है.
  • हमारे शरीर में आयरन बहुत कम मात्रा में होता है। कम मात्रा में ही सही लेकिन शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए यह बहुत ही जरुरी होता है. शरीर में इसकी कमी होने से थकावट, चक्कर आना, साँस फूलना, हाँथ – पाँव में दर्द, भूख कम लगने जैसी समस्याएं होने लगती है.
  • Low calorie protein एक अंडे में 12 – 14 % protein होता है. अंडे के पीले भाग में सम्पूर्ण अंडो का 15 – 16 % protein रहता है. इसमें पाया जाना वाला protein बहुत high quality का होता है जो व्यक्ति को लम्बे समय तक energyful रखता है.
  • High quality fat अंडा में 10 – 20 % वसा होता है. इसका वसा बहुत ही आसानी से पच जाता है जिससे वजन बढने जैसी कोई समस्या नहीं आती.
  • Healthy Brain – अंडे में पाया जाने वाला ओमेगा 3, फैटी एसिड और विटामिन B12 दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है. यह याददाश्त को बढानें में मदद करता है. अंडे में एक कोलाइन नामक तत्व होता है जो मस्तिष्क की निर्णय लेने में मदद करता है.
  • Healthy immune system – अंडे में पाया जाने वाला vitamin A, vitamin B 12, और selenium रोगों से लड़ने में मदद करता है.
  • Strong muscles – एक अंडे में भरपूर मात्रा में विटामिन D, E, A मिलता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.
  • Egg benefits for hair growth – अंडे में मौजूद सल्फर, विटामिन A और B12 आपकी hair को growth करने में मदद करता है. इसके अलावा अंडे बालों को सफेद होने से भी बचाता है.
  • कच्चा अंडा खाने के नुकसान – बहुत से लोगों को कहते सुना हैं कि कच्चा अंडा खाना ज्यादा फायदेमंद होता है और आसानी से पच जाता है लेकिन यह गलत है। पका अंडा अधिक अच्छी तरह से पचता है इसलिए अंडे को पका कर ही इस्तेमाल करें।
अंडा आमलेट खाने से क्या फायदा होता है? - anda aamalet khaane se kya phaayada hota hai?
Ande khane ke fayde

Weight loss– तो अब समझ में आया कि जिस बेचारे अंडे पर सालों से कोलेस्ट्राल बढ़ाने का ठप्पा लगा हुआ है, वह तो दरअसल मोटापे का दुश्मन है. अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन की पाचन क्रिया अन्य खाद्य पदार्थो की पाचन क्रिया से थोड़ी धीमी होती है. इसलिए अंडा खाने के काफी समय बाद तक पेट भरा होता है जिससे हम खाना कम खाते है. इसमें उपस्थित एल्ब्यूमिन नामक प्रोटीन की आवश्यकता सुबह के समय होती है. इसलिए रोज सुबह नाश्ते में 2 अंडे का सेवन एक भरपूर नाश्ता तो होता ही है साथ ही प्रोटीन की जरुरत को भी पूरा कर देता है.

अच्छे अंडे की पहचान कैसे करें ?

अंडा सड़ा – गला खराब है अथवा अच्छा, इसके लिए इसकी जाँच करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि दुकानदार सड़े खराब अंडे को बेचकर मुनाफा कमाना चाहता है. इसके लिए आप इन tips को अपनाएं –

  • पानी में डुबोकर देखना ( Dropping in water ) – अंडे को नमक वाले पानी में डालकर देखना चाहिए. अच्छा अंडा पानी की तली में बैठ जाता है और खराब अंडा ऊपर तैरने लगता है.
  • अंडे को फोड़कर देखना ( Breaking egg ) फोड़ने पर यदि अंडे का सफेद भाग गाढ़ा हो तथा पीला भाग फैला हुआ दिखाई न दें तो वह अंडा अच्छा होता है.
  • प्रकाश के सामने अंडे को सीधा पकड़कर देखनाप्रकाश के सामने अंडे को सीधा पकड़कर देखने पर यदि अंडे में कोई दाग – धब्बा न दिखाई दें तो यह अंडा अच्छा माना जाता है.

 वैसे सबसे सरल तरीका पानी में डुबोकर जाँच करना है।

अंडा एक संरक्षात्मक भोज्य पदार्थ है, इसका इस्तेमाल आप आमलेट, तरकारी, पुडिंग, उबालकर व कच्चे दूध आदि में मिलाकर किसी भी तरह से कर सकते है.

अंडा दूध तथा मांस की तुलना में सस्ता होता है इसलिए इसे निर्धन वर्ग के लोग भी उपयोग कर सकते है. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण अन्य देश की अपेक्षा भारत में अण्डों का उपभोग कम मात्रा में ही किया जाता है.

अंडे के उपयोग का प्रचलन बढ़ाने के लिए ही भारत सरकार पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आर्थिक सहायता एवं विदेशों से मंगाई मुर्गियाँ प्रदान करती है.

अंडा में पाए जाने वाले सभी पौष्टिक तत्व के कारण ही आपको egg अपने आहार में जरुर शामिल करना चाहिए. नाश्ते में कार्नफ्लेक्स, टोस्ट, और जूस के मुकाबले Egg khane Ke benefits ज्यादा होता है. इसलिए दोस्तों Sunday हो या Monday रोज खाए अंडे.

Click Here to View:
यौन संबंध की शिक्षा एचआईवी/एड्स से सुरक्षा
बच्चो को अच्छे संस्कार कैसे दे
जीवन के अनुभव से संवारे भविष्य
नैतिक शिक्षा से दें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार 

प्रिय पाठकों आप हमें अपना सुझाव और अनुभव बताते हैं तो हमारी टीम को बेहद ख़ुशी होती है। क्योंकि इस ब्लॉग के आधार आप हैं। आशा है कि यहाँ दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होगी, लेकिन ये हमें तभी मालूम होगा जब हमें आप कमेंट्स कर बताएंगें।

अंडे का आमलेट खाने से क्या फायदा होता है?

1 अंडे में नौ अमीनो एसिड होते हैं, जो शरीर की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें विटामिन ए, बी, बी12, विटामिन डी, और विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा यह फॉलेट, सेलेनियम और कई खनिज लवणों का अच्छा स्त्रोत है।

क्या आमलेट खाने से वजन बढ़ता है?

एक अंडे में कैलोरी अधिक मात्रा में पाई जाती है। इसके अलावा अंडा प्रोटीन, हेल्दी फैट, सैचुरेटेड फैट का भी अच्छा सोर्स होता है। अंडे में आयरन, विटामिन, कैरोटीनॉइड भी होता है। अंडा सिर्फ वजन बढ़ाने में नहीं बल्कि संपूर्ण शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

रोज अंडा खाने से शरीर में क्या होता है?

अंडे के फायदे – Benefits of Eggs in Hindi.
वजन कम करने के लिए वजन को कम करने और नियंत्रित रखने के लिए अंडे का सेवन मददगार हो सकता है। ... .
हड्डियों के लिए ... .
आंखों के लिए ... .
मस्तिष्क के लिए ... .
ऊर्जा बढ़ाने के लिए ... .
मांसपेशियों के निर्माण के लिए ... .
कैंसर से बचने के लिए ... .
ब्लड प्रेशर के लिए.

अंडे का पीला भाग क्यों नहीं खाना चाहिए?

अंडे के पीले भाग खाने के ये होते हैं नुकसान - अंडे में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होती है, जिससे हार्ट को नुकसान हो सकता है. - इसके अलावा जिन लोगों को ब्लड शुगर बढ़ा रहता है वह भी इस पीले भाग को खाने से बचे नहीं तो आपकी दिक्कत बढ़ जाएगी. - ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी अंडे के पीला भाग से परहेज करना चाहिए.