पहली रोटी गाय को खिलाने से क्या होता है? - pahalee rotee gaay ko khilaane se kya hota hai?

कैसे एक रोटी कैसे बदल सकती है नसीब? रोटी, कपड़ा और मकान यह इंसान की 3 सबसे पहली जरुरत है. रोटी से पेट भरने के साथ-साथ आपकी किस्मत भी बदल जाएगी. लेकिन उससे पहले जानते हैं कैसे आपका आने वाला कल होगा सुन्दर.

आने वाला कल कैसे होगा सुंदर-

* पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें.

* नहाते समय भगवान नारायण का ध्यान करें.

* मन ही मन श्री हरी शरणम ममः मंत्र बोलते रहें.   

* पूजाघर में भगवान नारायण के चित्र का पंचोपचार पूजन करें.

* हल्दी मिले गाय के घी का दीप जलाएं, चंदन से धूप करें, पीले फूल चढ़ाएं, केसर से तिलक करें व केले चढ़ाएं.  

* "ॐ नमो नारायण" मंत्र का जाप करें.

* नारायण पर चढ़ा पीला फूल जेब में रख लें.

* केले पीली आभा लिए गाय को खिलाएं.

तो चलिये जानते हैं एक रोटी कैसे बदल सकती है नसीब.

शास्त्र कहते हैं पहली रोटी गाय और आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाती है, पितृ के लिए कौवे को और बरकत के लिए भिखारी को रोटी खिलाने का शास्त्रीय मत है.

* गाय को रोटी को खिलाने से पितृदोष दूर होता है.

* कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होता है.

* कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होता है.

* किसी गरीब या भूखे को रोटी खिलाने से बिगड़े काम बनने लगते है.

* रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

* शाम के समय गुड की रोटी किसी काले या भूरे कुत्ते को खिलाने से राहु के अंशुभ प्रभाव खतम होते हैं.

* अतिथि देवो भव यदि इसलिए अपने घर आए हुए याचक या भिखारी को खाली हाथ न जाने दें यथासंभव उसे रोटी जरूर खिलाएं.

* रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें. इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.

* रोटी व चीनी को मिलाकर चूर लें और उसे चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें. इससे बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.

* तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो रोटी पर दहि रखकर चितकबरी गाय को खिलाएँ.

* ग्रहकलेश से मुक्ति के लिए आटे में तिल मिलकर उसे गूंध लें और रोटी पकाकर उसे सफ़ेद गाय को खिलाएं.

* करियर में रुकावट है समाप्त करने के लिए दिन में पकी तीसरी रोटी लें व मध्यमा व तर्जनी उंगली को सरसों का तेल में डुबोकर रोटी पर दोनों अंगुलियों से एक साथ लाइन खींचें. अब इस रोटी को दो रंग के कुत्ते को डाल दें.

मेष: हनुमान जी पर गुड की रोटी चढ़कर लाल गाय को खिलाएं.

वृष: रोटी पर दही रखकर सफ़ेद गाय को खिलाएं.

मिथुन: रोटी पर घी लगाकर काली गाय को खिलाएं.

कर्क: किसी बच्चे को दूध और रोटी खिलाएं.

सिंह: रोटी पर शहद लगाकर किसी भिखारी को खिलाएं.

कन्या: रोटी पर घी-शक्कर डालकर किसी कन्या को खिलाएं.

तुला: किसी सुहागन को रोटी दान करें.

वृश्चिक: रोटी पर गुड रखकर किसी बटुक को खिलाएं.

धनु हल्दी मिली रोटी पीपली आभा लिए गाय को खिलाएं.

मकर: सरसों का तेल चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को डालें.

कुंभ: तिल का तेल चुपड़ी रोटी कौए को डालें.

मीन: रोटी पर चना दाल रखकर गाय को खिलाएं.

मनी मंत्र

किसी सिक्कों को दूध से धोकर उसपर केसर लगा लें और उसे पीपल के पत्ते पर रखकर भगवान नारायण को अर्पित करें यथासंभव श्री लक्ष्मीपत्ये नमः मंत्र का जाप करें और भगवान से प्रार्थना करें इसके बाद इस सिक्के को अपने गल्ले पर्स य तिजोरी में रखें.  

महाभाग्य का उपाय-

रोटी पर मध्यमा उंगली की मदद से सरसों के तेल से अपना नाम लिखें. इसके बाद इस रोटी को सिर से स्पर्श करते हुए अपनी सारी समस्या कह दें. रोटी के चार टुकड़े करें पहला टुकड़ा गाय, दूरा पीपल के नीचे रखें, तीसरा कौए और चौथा कुत्ते को दाल दें. निश्चित नसीब करवट लेगा

First Bread For Cow Benefits: हिंदू धर्म में गाय की काफी मान्यता है। गाय को माता का दर्जा दिया गया है। पुराणों में भी धर्म को गौ रूप में दर्शाया गया है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है, इसलिए उनको प्रसन्न करने के लिए गौ माता की सेवा की जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार पहली रोटी जब बनती है तो हम गाय माता को खिलाते हैं। वैसे तो सभी भूखे प्यासे प्राणियों को भोजन और पानी देना पुण्य का काम होता है, लेकिन गाय को पहली रोटी खिलाने से पुण्य के साथ-साथ और भी कई लाभ मिलते हैं। कहा जाता है कि गाय में लक्ष्मी जी का वास होता है। आइए जानते हैं गाय को पहली रोटी खिलाने से क्या लाभ होता है।

गाय को लेकर भी हिंदू धर्म में ऐसी पौराणिक मान्यता है कि घर में बनी पहली रोटी को गाय को जरूर खिलानी चाहिए। ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक खाना बनाते वक्त हमेशा पहली रोटी गाय के लिए बनानी चाहिए। इसके बाद ही परिवार के सदस्यों को खानी चाहिए। 

पढ़ें- नौकरी के लिए अच्छा है कन्या व मिथुन राशि वालों का दिन, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

रोटी के साथ ये भी खिलाएं

गाय को पहली रोटी देते वक्त कोशिश करनी चाहिए कि गाय की उस रोटी में थोड़ी हल्दी भी मिली हो। इससे गाय को रोटी खिलाने का अपार फल मिलता है। गुरुवार को सने हुए आटे की लोई बनाकर उसमें हल्दी मिलाकर भी गाय को खिलाने से जीवन में आपार सफलता मिलती है। ध्यान रखें कि गाय को कभी भी सूखी रोटी ना खिलाएं। आप रोटी के बीच थोड़ी सी चीनी या गुड़ रखकर ही गाय खिलाएं।

अगर मिठाई है तो वह भी रोटी के साथ दे सकते हैं। ऐसा करना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि बैठी हुई गाय को रोटी और गुड़ खिलाना ज्यादा शुभ रहता है। अगर कोई व्यक्ति बहुत अधिक दान—धर्म नहीं कर पाता तो गाय को रोटी खिलाने मात्र से उसे सारे पुण्य प्राप्त हो जाते हैं।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पहली रोटी गाय को क्यों नहीं देनी चाहिए?

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि गाय के शरीर में सभी देवी देवताओं का वास होता है और जब हम पहली रोटी गाय को खिलाते हैं तो सभी देवी देवताओं को भोग लग जाता है.

गाय को पहली रोटी देने से क्या होता है?

गौ माता को रोटी खिलाने के लाभ माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परिवार में खुशियों का वास होने लगता है. जिस घर में गाय को पहली रोटी खिलाई जाती है उस घर के सदस्य बहुत तरक्की करते हैं. जिस घर में गाय की सेवा की जाती है उस घर पर लक्ष्मी मां की कृपा हमेशा बनी रहती है.

गाय को रोटी कब देनी चाहिए?

First Bread For Cow Benefits: हिंदू धर्म में मान्यता है कि गाय को हमेशा पहली रोटी खिलानी चाहिए, इससे अपार फल मिलता है और घर में सुख शांति समृद्धि आती है। इसके साथ ही गाय को खाली रोटी नहीं देनी चाहिए रोटी के साथ चीनी या गुड़ जरूर देना चाहिए। First Bread For Cow Benefits: हिंदू धर्म में गाय की काफी मान्यता है।

गाय को आटा खिलाने से क्या होता है?

गाय को आटे की लोई, गुड़ हल्दी या चने की दाल गुरुवार को खिलाने से बृहस्पति बलवान होते हैं. ऐसा करने से शिक्षा, करियर व संतान में सुख में वृद्धि होती है और घर में शांति बनी रहती है. शुक्रवार के दिन यदि सूखे आटे में चीनी मिलाकर, अंजलि भर कर हाथों से गाय को खिलाएं तो दांपत्य जीवन अच्छा होता है.