J वाले लोग कैसे होते हैं? - j vaale log kaise hote hain?

J नाम की राशि वाले लोग पढ़ाई-लिखाई व अध्ययन कार्यों में ज़रा पीछे रहते हैं. लेकिन अपनी ज़िम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं.

Show

समाज में इनकी एक अलग छवि होती है. लोग इन्हें बहुत प्यार व स्नेह देते हैं. साथ ही इन्हें समाज की पूरी जानकारी होती है. इनकी जीवनशैली काफ़ी आरामदायक और मौज-मस्ती भरी रहती है और यही वजह है कि ये अपने जीवन में प्रगति करते हैं.ये लोग अपने दोस्तों के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ रहते हैं. इनमें छल-कपट की भावना नहीं होती है. इस कारण इनके दोस्तों का ग्रुप काफ़ी बड़ा होता है.

करियर की बात करें तो कार्यस्थल पर ये लोग बड़ी ही सजगता के साथ काम करते हैं. सफलता प्राप्त करने के लिए इन्हें बहुत ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. सामान्यतः इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है. इनका कोई भी काम पैसों की वजह से प्रभावित नहीं होता है.इन लोगों का स्वास्थ्य ज़्यादा अच्छा नहीं रहता है. ये लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित ही रहते हैं.

J नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग चंचल मन के होते हैं. आज़ादी से रहना इन्हें पसंद होता है. किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं. इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये लोग इन सब चीज़ों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे लोग मनमौजी किस्म के होते हैं.

पसंद-नापसंद के मामले में J नाम की राशि वाले लोग काफ़ी नखरे दिखाते हैं चूंकि इन्हें कोई भी चीज़ आसानी से पसंद नहीं आती है. लेकिन जब भी पसंद आती है, तो उसे हासिल करने के लिए ये लोग पूरी जान लगा देते हैं. ये लोग स्वभाव से रोमांटिक भी बहुत होते हैं इसीलिए प्रेम विवाह पर इनका भरोसा ज़्यादा होता है. अरेंज मैरेज करने वाले जे अक्षर वाले जातकों का वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.

Follow Us:

  • life and style
  • Vastu tips

Share Via :

Published Date Sat, Jul 2, 2022, 3:15 PM IST

क्या आप जानते हैं की नाम का पहला अक्षर आपके बारे मै बहुत कुछ बताता है. जिन व्यक्तियों का नाम “J” अक्षर से शुरू होता है उन्हें रोमांस को कैसे जगाना है और कैसे उसे व्यक्त करना है, ये इन्हें आता है। यही कारण है कि क्यों इनके पार्टनर को इनक साथ पसंद आता है। इस नाम के लोगों का प्यार का रिश्ता अगर एक बार बन जाए, तो काफी लंबा चलता है.यदि टूट जाए तो इसमें अधिक दोष इनके पार्टनर का ही होता है.

J अक्षर वाले प्रेम के पुजारी होते हैं

ये लोग की चंचल स्वभाव के होते हैं. लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है. जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढऩे-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। इन लोगों के चाहने वाले कई होते हैं. हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये लोग साथ निभाते हैं.

J नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग चंचल मन के होते हैं. आज़ादी से रहना इन्हें पसंद होता है. किसी भी प्रकार का बंधन या प्रतिबंध इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. ये लोग पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं से भी परहेज करते हैं. इनके चंचल स्वभाव के कारण कुछ लोग इनसे ईर्ष्या भी करते हैं, लेकिन ये लोग इन सब चीज़ों में ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे लोग मनमौजी किस्म के होते हैं.

J नाम की राशि वाले लोग की जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये
ये लोग की चंचल स्वभाव के होते हैं. लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है. जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये. पढने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये. इन लोगों के चाहने वाले कई होते हैं. हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह. जीवन के हर मोड़ पर ये लोग साथ निभाते हैं.

Follow Us:

  • life and style

Share Via :

Published Date Wed, Aug 3, 2022, 2:53 PM IST

अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का विशेष महत्व होता है। नाम का पहला अक्षर लोगों के बारे में कई राज बयान करता है। नाम जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है।

J वाले लोग कैसे होते हैं? - j vaale log kaise hote hain?

Ujjain, First Published Jan 26, 2021, 10:51 AM IST

उज्जैन. अंक ज्योतिष के मुताबिक J अक्षर का भाग्य अंक 1 होता है। आज हम आपको बताएंगे कि जिन लोगों का नाम J अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव और चरित्र कैसा होता है…

1. जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के J अक्षर से शुरू होता है, ऐसे लोग चंचल स्वभाव के होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है।
2. जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं। पढऩे-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे।
3. इन लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं वो बहुत खुशनसीब होता है। जीवन के हर मोड़ पर ये लोग साथ निभाते हैं।
4. जिन लोगों का नाम J अक्षर से शुरू होता है वो केवल चेहरे से ही खूबसूरत नहीं होते बल्कि ऐसे लोगों का मन भी सुन्दर होता है। इनके इसी गुण के कारण लोग इनके प्रति आकर्षित भी होते हैं और ईष्या भाव भी रखते हैं।
5. जिन लोगों का नाम J अक्षर से शुरू होता है वो काफी नाज-नखरे वाले होते हैं। इन्हें कोई चीज बहुत देर में पसंद आती है, लेकिन एक बार अगर इन्हें कोई चीज पसंद आ जाए तो उसे हासिल करने के लिए वो अपनी जान लगा देते हैं।
6. इनके जीवन में मान, सम्मान, जायदाद और प्यार की कोई कमी नहीं रहती है। ऐसे लोग जीवन को काफी बिंदास तरीके से जीते हैं और जीवन में काफी प्रगति करते हैं।
7. इनके पास धन, वैभव, मान-सम्मान सभी कुछ होता है, जो कि इनकी वजह से इनके साथी को भी मिलता है।
8. इनका स्वास्थ्य काफी कमजोर होता है, लेकिन परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि इन्हें छोटी-मोटी ही परेशानियां ही घेरती हैं, कोई बड़ी बीमारी से ये बचे रहते हैं।

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

समुद्र शास्त्र: ये हैं भाग्यशाली स्त्रियों के लक्षण, इनकी किस्मत से परिवार में भी बनी रहती है खुशहाली

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

सफल लीडर और मैनेजर होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, किस्मत भी देती है इनका साथ

जीवनसाथी और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं नवंबर में जन्में लोग, समय पर काम करना होता है पसंद

रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

Last Updated Jan 26, 2021, 10:51 AM IST

J नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते हैं?

J अक्षर वाले प्रेम के पुजारी होते हैं ये लोग की चंचल स्वभाव के होते हैं. लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है. जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढऩे-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये।

जे नाम के मायने क्या है?

जे नाम का मतलब - Jay ka arth आपको बता दें कि जे का मतलब विजेता, विजय, रवि, विजय, विजयी होता है।

Jनाम की राशि क्या है?

दोस्तो मे यहा आपको बता दु की J नाम की राशि “मकर” राशि है। अगर आप J नाम के व्यक्ति है तो आपको यहा मे बता दु की आपको J नाम की राशि के अलावा भी इन सभी जानकारी को जानना चाहिए। दोस्तो J नाम वाले व्यक्ति यानि की मकर के राशि स्वामी शनि है।

जी नाम के लोग कैसे रहते हैं?

हर परिस्थिति में ढल जाते हैं G नाम वाले जिन लोगों का नाम G से शुरू होता है उन लोगों की खासियत होती है कि वो खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं. यह लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. यह लोग अपने काम और बातों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट होते हैं. G नाम वाले लोग अपनी गलती से सबक लेकर जीवन में आगे बढ़ते हैं.