बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?

नई दिल्ली: बालों को नैचुरल कलर देने के लिए इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) का इस्तेमाल किया जाता है. ये दिखने में बिल्कुल मेहंदी जैसा लगता है, लेकिन मेहंदी नहीं है. उम्र बढ़ने के साथ या कई दूसरे कारणों से आपके बाल सफेद होने लगते हैं. ऐसे में बालों को कलर करने के लिए आप मेहंदी और इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नैचुरल तरीका है.

Show

क्या है इंडिगो पाउडर?

इंडिगो पाउडर कोई केमिकल युक्त प्रोडक्ट नहीं है. इंडिगो पाउडर को नील के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है. ये पाउडर मेहंदी के हरे रंग के जैसा ही दिखता है.

बालों को काला करने का नैचुरल तरीका

इंडिगो पाउडर बालों को नैचुरल तरीके से काला करता है. साथ ही बालों को पोषण भी देता है. इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता और नियमित रूप से इसे लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं.

महिलाओं को लंबे समय तक स्वस्थ बनाते हैं ये सुपरफूड, दूर रहेंगी बीमारियां

मेहंदी के साथ लगाएं

-इंडिगो पाउडर को आप सीधे पानी में घोल कर या मेहंदी, अंडा, नमक जैसी चीजों के साथ मिलाकर लगा सकते हैं.

-इंडिगो पाउडर को 1 छोटे चम्मच नमक में मिलाकर लगाने से बालों पर इसका अच्छा रंग चढ़ता है.

-इंडिगो पाउडर लगाने के तुरंत बाद शैम्पू न करें क्योंकि, इसका कलर दो दिन बाद चढ़ता है.

-अगर इंडिगो पाउडर को मेहंदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाते हैं तो ये ध्यान रखें कि इससे सफेद बाल एकदम से काले नहीं होंगे. दो-तीन बार लगाने के बाद बालों पर इसका कलर नजर आएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इसे भी पढ़ें- Heena DIY for Hairs: रूसी, ड्रॉय स्‍कैल्‍प, सफेद बाल जैसी हेयर प्रॉब्लम के लिए ट्राय करें मेहंदी के 5 प्रयोग

इंड‍िगो पाउडर से हेयर पैक बनाएं (Prepare hair pack with indigo powder)

बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?

(image source:wildturmeric)

इंड‍िगो पाउडर का हेयर पैक बनाना बहद आसान है, बस इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें- 

  • आप अपने बालों की लंबाई के मुताब‍िक पाउडर की मात्रा लें। 
  • अगर आपके बाल छोटे हैं तो 40 ग्राम लें अगर बाल लंबे हैं तो 150 ग्राम ले सकते हैं और कंधे तक बाल हैं तो करीब 80 ग्राम लें। 
  • पाउडर में गुनगुना पानी म‍िलाकर गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। 
  • आप इस पेस्‍ट में नींबू का रस और मेहंदी भी एड करें। 
  • कुछ लोग इंड‍िगो हेयर पैक लगाने के बाद मेहंदी का पैक अलग से लगाते हैं, आप ऐसे भी कर सकते हैं। 

इंड‍िगो पाउडर से बना हेयर पैक बालों पर कैसे एप्‍लाई करें? (How to apply indigo powder pack on hair)

बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?

(image source:hairbuddha)

  • बालों को साफ करके सुखा लें और कंघी करके बालों को सुलझा लें। 
  • अब बालों को सेक्‍शन में बांटें और इंड‍िगो हेयर पैक ब्रश की मदद से एप्‍लाई कर लें। 
  • आप बालों की जड़ में भी पेस्‍ट एप्‍लाई कर सकते हैं। 
  • एक घंटे के ल‍िए लगाकर छोड़ दें, फ‍िर साफ पानी से स‍िर को धो लें। 
  • स‍िर को धोने के ल‍िए शैम्‍पू का इस्‍तेमाल न करें, केवल पानी यूज करें। 

इसे भी पढ़ें- उलझे, रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए घर पर नींबू से बनाएं हेयर जेल, जानें तरीका

इंड‍िगो पाउडर इस्‍तेमाल करने के जरूरी ट‍िप्‍स (Tips to use indigo powder for hair)

इंड‍िगो पाउडर का हेयर पैक बना रहे हैं तो इन बातों का ध्‍यान रखें- 

  • इंड‍िगो पाउडर इस्‍तेमाल करने से पहले उसकी क्‍वॉल‍िटी चेक कर लें, अच्‍छी क्‍वॉल‍िटी का पाउडर ही खरीदें। 
  • इंड‍िगो हेयर पैक लगाने से पहले बालों को अच्‍छी तरह से साफ करके सुखाएं और बाद में केवल पानी से स‍िर धोएं। 
  • इंड‍िगो पाउडर में शहद या अंडा न म‍िक्‍स करें, उससे इंड‍िगो का रंग बदल सकता है। 
  • इंड‍िगो पाउडर में एक चुटकी नमक म‍िलाएं इससे रंग अच्‍छा आएगा। 
  • इंड‍िगो पाउडर का रंग 5 से 10 म‍िनट में गहरा हो जाता है इसल‍िए इसे मेहंदी की तरह आपको रात भर भ‍िगोकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • इंड‍िगो पाउडर का रंग बालों पर सात से नौ हफ्तों तक रह सकता है। 
  • इंड‍िगो पाउडर को पानी में म‍िलाने के बाद उसे तुरंत लगा लें, बहुत देर रखने से इंड‍िगो पाउडर ऑक्‍सीडाइस हो जाता है। 

इंड‍िगो पाउडर बालों के ल‍िए नुकसानदायक नहीं होता और न ही इसके साइड इफेक्‍ट्स अब तक देखने को म‍िले हैं। अगर आपने इंड‍िगो पाउडर इस्‍तेमाल क‍िया है और आपको उससे एलर्जी है तो आप इंड‍िगो पाउडर की जगह हिना पाउडर का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। 

Indigo powder kya hai, Indigo powder in hindi, indigo powder ke fayde nuksan, indigo powder for hair in hindi, indigo powder lagane ka tarika

Indigo Powder in Hindi : इंडिगो पाउडर को आम भाषा में नील पत्ती का पाउडर भी कहा जाता है। नील पत्तियों को सुखाने के बाद उन्हें बारीक पीसकर इसे बनाया जाता है। यह काफी हद तक मेहंदी जैसा दिखता है, लेकिन इसके गुण मेहंदी से अलग हैं। इंडीगो पाउडर के कई उपयोग है, लेकिन बालों के लिए इसे सबसे ज्यादा उपयोगी माना जाता है। खासकर सफेद बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर के फायदे (indigo powder ke fayde) शानदार है, अगर सही तरीके से इसका उपयोग किया जाए तो यह सफेद बालों की समस्या को दूर करने का रामबाण इलाज हो सकता है।

इंडिगों पाउडर क्या है –  Indigo Powder in Hindi

Table of Content

  • इंडिगों पाउडर क्या है
  • बालों के लिए इंडिगो पाउडर के फायदे
  • इंडिगो पाउडर लगाने का सही तरीका
  • बालों पर इंडिगो पाउडर लगाने का सही तरीका क्या है
  • बालों पर इंडिगो पाउडर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें 
  • सबसे अच्छे इंडिगो पाउडर ब्रांड
  • इंडिगो पाउडर के नुकसान – Indigo Powder Side Effects For Hair in Hindi
  • निष्कर्ष – Conclusion

इंडिगो पाउडर (indigo powder) सफेद बालों को काला करने का एक नेचुरल उत्पाद है। इसे नील पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है। यह काफी हद तक मेहंदी जैसा दिखता है, लेकिन यह मेहंदी नहीं है। अगर आपके आस-पास नील का पौधा मौजूद है तो आप इसे आसानी से आप घर पर ही बना सकते हैं, साथ ही बाजार में भी आपको इंडिगो पॉवडर आसानी से मिल जाएगा। 

पुराने समय में इंडिगो पाउडर (indigo powder) का उपयोग कपड़ों को रंगने के लिए किया जाता था। लेकिन समय के साथ-साथ इसके उपयोग का तरीका भी बदल गया और आजकल  हेयर डाई के रूप में सफेद बालों को काला करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। यह बालों को काला करने का एक नेचुरल तरीका है। साथ ही बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं के लिए भी इंडिगो पाउडर के फायदे (indigo powder ke fayde) अच्छे हैं। लेकिन इन सब के लिए इसका सही तरीके से उपयोग करना जरूरी है। 

बालों के लिए इंडिगो पाउडर के फायदे – Indigo Powder Ke Fayde

इंडिगो पाउडर सिर्फ सफेद बालों को काला ही नहीं करता बल्कि इसके कई सारे लाभ है। इंडिगो पाउडर के फायदों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करें (Safed Balo ko Kala Karne ke Liye Indigo Powder)

इंडिगो पाउडर का सबसे बड़ा लाभ (indigo powder benefits in hindi) है की यह सफेद बालों को नेचुरल तरीके से बिना कोई नुकसान पहुंचाए काला करने में मदद करता है। बाजार में मौजूद केमिकल युक्त हेयर कलर या डाई सफेद बालों को काला करने के साथ-साथ उन्हें नुकसान पहुँचाने का भी कार्य करते हैं, बालों पर इनका रेगुलर इस्तेमाल करने से कुछ समय बाद बाल और भी ज्यादा सफेद और कमजोर होने लगते हैं। जबकि इंडिगो पाउडर बालों को नेचुरल तरीके के काला करता है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल मौजूद नहीं होता है। 

2. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाये (Danrduff ke Liye Indigo Powder ke Fayde)

सफेद बालों के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए भी इंडिगो पाउडर के फायदे (indigo powder ke fayde) अच्छे हैं। यह स्कैल्प को बहुत ज्यादा ऑयली और ड्राई होने से बचाता है, जो सामान्य तौर पर डैंड्रफ का मुख्य कारण होते हैं। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद होने लगे हैं और बालों में डैंड्रफ की समस्या भी रहती है तो इंडिगो पाउडर आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। 

3. बालों की गुणवत्ता में सुधार करें (Indigo Powder Benefits fo Hair)

धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बहुत ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को बेजान, कमजोर और रूखा बना देते हैं जिससे बालों की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब होने लगती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और अब तक सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल-युक्त कलर या डाई का इस्तेमाल कर रहे थे तो आपको इंडिगो पाउडर (indigo powder) का यूज करना चाहिए। यह बालों को पोषण देकर उन्हें काला, लंबा, घना और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है और इससे बालों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।

4. स्कैल्‍प के लिए इंडिगो पाउडर के फायदे  (Indigo Powder Uses For Scalp)

इंडिगो पाउडर के फायदे (indigo powder ke fayde) स्कैल्प के लिए भी अच्छे हैं। यह डैंड्रफ को दूर करने में तो मदद करता ही हैं, साथ ही यह स्कैल्प को फंगल इन्फेक्शन से बचाने में भी मदद करता है। बालों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए स्कैल्प का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी होता है।

इंडिगो पाउडर लगाने का सही तरीका – Indigo Powder Lagane Ka Sahi Tarika

इंडिगो पाउडर को बालों में कई तरीकों से लगाया जा सकता है, नीचे हम आपको उन 3 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। आप सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ कर अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग कर सकते हैं।

1. इंडिगो पाउडर और मेहंदी का पेस्ट – Balo me Indigo Powder Kaise Lagaye

बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?
बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?

बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर (indigo powder) को मेहंदी (heena) के साथ लगाना सबसे ज्यादा लाभकारी माना जाता है। जैसा की आप जानते ही होंगे की बालों पर केवल मेहंदी का उपयोग करने से सफेद बाल लाल या भूरे रंग के हो जाते हैं, जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। लेकिन इंडिगो पाउडर के साथ मेहंदी का उपयोग करने से यह समस्या समाप्त हो जाती है और बाल परफेक्ट ब्लैक कलर के नजर आते हैं। इस प्रोसेस में थोड़ी मेहनत और समय लग सकता है लेकिन, इससे बालों को नेचुरल काला रंग भी मिलता है। आइये इसके इस्तेमाल का तरीका जानते हैं।    

सामग्री

  • 70-80 ग्राम मेहंदी पाउडर 
  • 70-80 ग्राम इंडिगो पाउडर 
  • शॉवर कैप 

नोट : आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से मेहंदी और इंडिगो पाउडर की मात्रा को को कम ज्यादा भी कर सकते हैं। ध्यान रहे की दोनों को बराबर मात्रा में लेना है।  

उपयोग की विधि

स्टेप 1 – मेहंदी में हल्का गुनगुना पानी मिक्स करके पेस्ट बना लें और इसे रातभर किसी सुरक्षित जगह पर ढककर रख दें।

स्टेप 2 – अगले दिन ठीक इसी तरह इंडिगो पाउडर का भी पेस्ट बना लें।

स्टेप 3 – उसके बाद दोनों को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसे 5-10 मिनट के लिए ढक कर रख दें। इंडिगो पाउडर का नेचुरल पेस्ट बनकर तैयार है।

स्टेप  4 – अब इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें और फिर शॉवर कैप से बालों को कवर कर लें। इसे लगभग 3-4 घंटे तक बालों में लगा छोड़ दें और उसके बाद पानी से बाल धो लें।

इस पैक को लगाने के बाद नार्मल पानी से ही बाल धोए, बालों पर साबुन व शैम्पू का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। बेहतर परिणाम के लिए कम से कम 2 दिनों तक बालों पर साबुन व शैम्पू का उपयोग न करें।

2. मेहंदी के बाद बालों में इंडिगो पाउडर लगाना – Indigo Powder Kaise Use Kare

बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?
बालों में इंडिगो पाउडर लगाने से क्या होता है? - baalon mein indigo paudar lagaane se kya hota hai?

बालों में इंडिगो पाउडर लगाने का एक अन्य तरीका (balo me indigo powder lagane ka tarika) यह यह भी है की आप इंडिगो पाउडर लगाने से एक दिन पहले बालों में मेहंदी लगा लें। यानी इस प्रॉसेस में 2 दिन लगेंगे। पहले दिन आपको सामान्य तरीके से बालों में मेहंदी लगानी है और उसके अगले दिन इंडिगो पाउडर का उपयोग करना है। मेहंदी लगाने से आपके सफेद बाल भूरे रंग के हो जाएंगे, जबकि अगले दिन जब आप इन पर इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करेंगे तो यह काले रंग के हो जाएंगे। मेहंदी के बाद बालों में इंडिगो पाउडर लगाने का तरीका इस प्रकार है –

सामग्री 

  • इंडिगो पाउडर 
  • घर पर जमी दही 
  • एलोवेरा जेल 

उपयोग की विधि 

स्टेप 1 – इंडिगो पाउडर में दही और एलोवेरा जेल मिक्स करके इसका एक पेस्ट बना लें और इसे लगभग 10 मिनट के लिए ढककर के रख दें।

स्टेप 2 – उसके बाद इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगा लें और फिर शॉवर कैप से बाल कवर कर लें।

स्टेप 3 – इसे 3-4 घंटे तक बालों में लगा छोड़ दें और फिर पानी से बाल धो लें।

इंडिगो पाउडर का फायदा (indigo powder ke fayde) आपको तभी मिलेगा जब पहले दिन मेहंदी लगाने से आपके बाल भूरे या नारंगी रंग के होंगे। अगर मेहंदी लगाने से आपके बालों पर कोई भी असर नहीं होता तो फिर इंडिगो पाउडर से भी आपको कुछ खास रिजल्ट नहीं मिलने वाला। इंडिगो का मूल रंग नीला होता है और जब यह भूरे या नारंगी रंग के साथ मिक्स होता है तो यह बालों को काला करने का काम करता है। साथ ही ध्यान रहे की इस पैक को लगाने के बाद कम से कम दो दिनों तक बालों को शैम्पू या साबुन से न धोए। 

3. बालों में सीधा इंडिगो पाउडर लगाना – Indigo Powder For Hair in Hindi  

अगर इससे पहले सफेद बालों को काला करने के लिए आप मेहंदी का उपयोग करते थे और इस कारण आपके बाल भूरे या नरंगी रंग के हैं, तो आप इंडिगो पाउडर का सीधा उपयोग करके भी देख सकते हैं। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की इंडिगो नीले रंग का होता है और जब यह भूरे या नरंगी रंग के साथ मिलता है तो यह ब्लैक कलर में चेंज हो जाता है। इसलिए ज्यादा संभावना है की यह आपके भूरे बालों को काला बना सकता है। 

बालों पर इंडिगो पाउडर लगाने का सही तरीका क्या है

इंडिगो पाउडर (indigo powder) का सफेद बालों पर कभी भी सीधा उपयोग नहीं करना चाहिए, सबसे पहले सफेद बालों पर मेहंदी लगाकर उन्हें ब्राउन कर लें और उसके बाद इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करें। इस प्रॉसेस में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन इससे आपको बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा। यह आपके सभी बालों को काला और चमकदार बना सकता है। साथ ही इसका इफ़ेक्ट भी बालों पर लंबे समय तक रहता है और इसका कोई नुकसान भी नहीं है। कुछ लोग सफेद बालों पर सीधा इंडिगो पाउडर का उपयोग करते हैं, जो एक गलत तरीका है।   

बालों पर इंडिगो पाउडर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखें 

जब भी बालों पर इंडिगो पाउडर लगाए तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें 

  • इंडिगो पाउडर का उपयोग करने से एक या दो दिन पहले बालों को शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।
  • इंडिगो पाउडर का उपयोग करने के बाद 2-3 दिन तक बालों पर शैम्पू का उपयोग न करें, केवल नार्मल पानी से ही बाल धोए।
  • तेल लगे बालों पर इंडिगो पाउडर का उपयोग न करें।
  • इसके साथ अंडा या शहद का उपयोग न करें।
  • इसके साथ एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।
  • इंडिगो पाउडर में आप एक चुटकी नमक भी मिला सकते हैं, इससे कलर अच्छा आता है। 
  • इंडिगो पाउडर को मेहंदी की तरह रातभर भिगोकर न रखें, इसे भिगोने के 10-15 मिनट बाद ही इसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए। 

सबसे अच्छे इंडिगो पाउडर ब्रांड

इंडिगो पाउडर (indigo powder) का उपयोग करने से पहले एक बार उसकी क्वालिटी भी जरूर चेक कर लें, बाजार में खराब क्वालिटी के इंडिगो पाउडर भी मौजूद है जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल देख-परख कर ही करना चाहिए। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे कुछ अच्छे ब्रांड के इंडिगो पाउडर के नाम और उन्हें खरीदने का लिंक शेयर कर रहे हैं।

Hennaveda Organic Indigo Leaf PowderCheck PriceAttar Ayurveda Indigo Powder for black HairCheck PriceIndus Valley Bio Organic Indigo PowderCheck PriceKama Ayurveda Organic Indigo PowderCheck Price

इंडिगो पाउडर के नुकसान – Indigo Powder Side Effects For Hair in Hindi

इंडिगो पाउडर (indigo powder) का उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है, इसका कोई भी नुकसान नहीं है। लेकिन काफी लोगों की शिकायत रहती है (indigo powder ke nuksan) की इसके उपयोग के बाद उनके बाल रूखे होने लगते हैं, इससे बचने के लिए आप इंडिगो पाउडर में एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं। फिर भी अगर आपको इसके उपयोग से किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो फिर इसका उपयोग न करें। बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के और भी कई सारे तरीके हैं। साथ ही यह बालों को परमानेंट काला नहीं करता, कुछ समय बाद बाल दोबारा से सफेद होने लग जाते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने संक्षेप में इंडिगो पाउडर (indigo powder in hindi) के बारे में जाना। अगर इंडिगो पाउडर का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए यह एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है। इसे अप्लाई करने में थोड़ा समय और मेहनत जरूर लगती है, लेकिन बालों के लिए इंडिगो पाउडर के फायदे (indigo powder ke fayde) भी जबरदस्त है, इसलिए इतनी मेहनत तो बनती है। 

उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके सवालों का जवाब देने में खुशी होगी। साथ ही इसी तरह की जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

आपके लिए कुछ खास आर्टिकल

  • सफेद बालों को काला करने का जादुई तेल
  • बालों के लिए ऐलोवेरा और नारियल तेल के फायदे
  • बालों के लिए 10 बेस्ट हर्बल शैम्पू के नाम 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Q. क्या इंडिगो पाउडर लगाने से बाल झड़ते हैं

Ans. जी नहीं, इंडिगो पाउडर लगाने से बाल नहीं झड़ते। यह केमिकल-फ्री होता है और बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता हैं। लेकिन ध्यान रहे की बालों पर हमेशा अच्छी क्वालिटी का इंडिगो पाउडर ही इस्तेमाल करें।

Q. बालों पर इंडिगो पाउडर कैसे लगाना चाहिए

Ans. इंडिगो पाउडर को मेहंदी के साथ मिक्स करके बालों में लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल के बारे में हमने ऊपर आर्टिकल में डिटेल में जानकारी दी है।

Q. बालों पर इंडिगो पाउडर का असर कितने समय तक रहता है

Ans. इसका असर बालों पर 7-8 तक रहता है। उसके बाद जब आपको लगे की बाल दोबारा से सफेद हो रहे हैं तो फिर से आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या इससे बाल परमानेंट काले हो जाएंगे

Ans. जी नहीं, इससे बाल परमानेंट काले नहीं होंगे। इसके उपयोग के कुछ समय बाद बाल दोबारा से पुरानी स्थिति में आजाते हैं। यह एक तरह का हेयर डाई ही है, इसका लाभ केवल इतना है की यह नेचुरल है, जबकि बाजार में मिलने वाली ज्यादातर हेयर डाई में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं।

Q. महीने में इसे कितनी बार उपयोग करना चाहिए

Ans. महीने में आप इसे एक से दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे इसका असर 7-8 हफ्तों तक रहता है, इसलिए आपको इसके इस्तेमाल की ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होगी।

क्या इंडिगो पाउडर लगाना बालों के लिए अच्छा है?

बालों को काला करने के लिए इंडिगो पाउडर बेस्ट ऑप्शन है। यह पाउडर नील के पौधे की पत्तियों को पीसकर तैयार किया जाता है। देखने में हरे रंग के इस पाउडर से बाल डार्क ब्राउन रंग के हो जाते हैं। इसका बालों पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।

इंडिगो पाउडर कितने दिन बाद लगाना चाहिए?

इसे 10 से 15 मिनट रखे रहने दें और उसके बाद सिर पर लगाना शुरू करें. ग्लव्स जरूर पहनें क्योंकि इससे हाथ रंग सकते हैं. इंडिगो को हर सफेद बाल पर लगाने के बाद तकरीबन एक घंटा रखें और फिर पानी से धो लें. इस बात का ध्यान रखें कि इंडिगो (Indigo) लगाने के 2 से 3 दिन बाद आप शैंपू का इस्तेमाल ना करें.

क्या इंडिगो पाउडर बालों के लिए हानिकारक है?

इंडिगो पाउडर को नील के पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है। यह पाउडर बिल्कुल मेहंदी जैसे हरे रंग का दिखता है लेकिन यह मेहंदी नहीं है। यह हमारे बालों पर एक नेचुरल कलर की तरह काम करता है और बालों को काला बनाने के साथ-साथ घना और मजबूत भी बनाता है। साथ ही, पूरी तरह से नेचुरल है इनमें बिलकुल भी केमिकल नहीं है।

सबसे अच्छा इंडिगो पाउडर कौन सा है?

सबसे अच्छा इंडिगो पाउडर कौन सा है? इंडिगो पावडर फॉर ग्रे हेयर सबसे अच्छा इंडिगो पावडर है, यह आपके बालों को काले, घने और मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद होता हैं।