पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कैसे चेक करें? - panjaab neshanal baink mein paisa kaise chek karen?

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा समय में किसी के पास टाइम नहीं रहता, भागती-दौड़ती जिंदगी में इंसान चाहता है कि उसका कोई भी काम फंसे न और काम जल्दी से हो जाए। बैंकिंग से जुड़े काम हो तो किसी के पास इतना समय नहीं रहता कि वह बैंक जाकर अपना काम कर सके। अगर बैंक के जरूरी काम बिना बैंक ब्रांच गए हो जाए तो इससे बेहतर क्‍या हो सकता है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस जानना है, तो इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक घर बैठे अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Show

इस नंबर पर करें मिस्ड कॉल

आपको इसके लिए मिस्ड कॉल करना होगा। आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 और 0120-2303090 नंबर में से किसी पर मिस्ड कॉल करना है। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी, यह सुविधा मुफ्त है। PNB मिस्ड कॉल सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप PNB के किसी भी नजदीकी ब्रांच जाकर खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

PNB ने सस्ता किया लोन

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने हाल ही में कर्ज पर लगने वाले ब्याज को 0.05 फीसद घटाकर 6.50 फीसद कर दिया है। पीएनबी ने शेयर बाजार को जो सूचना भेजी थी उसके मुताबिक, रेपो से जुड़ी ब्याज दर (RLLR) को आठ नवंबर से 6.55 फीसद से घटाकर 6.50 फीसद कर दिया गया है। RLLR में कटौती के साथ आवास, कार, शिक्षा, पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसद से घटाकर 6.55 फीसद कर दिया था।

पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2022 Punjab National Bank Balance Check / Enquiry Number:- पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को अनेक बैंकिंग सुविधाएं देता है जैसे कि ऑनलाइन माध्यम द्वारा अपने नेट बैंकिंग से बैंक खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, पीएनबी बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें, पंजाब नेशनल बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर कैसे करें, s.m.s. द्वारा एवं टोल फ्री नंबर द्वारा अपने बैंक खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इत्यादि। अतः पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को बैंक बैलेंस (PNB Account Balance Check Number) चेक करने हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिसको की इस पोस्ट में साझा किया गया है।

दोस्तों पीएनबी बैंक खाते का बैलेंस चेक (Punjab National Bank Balance Check / Enquiry Number) करने हेतु नीचे दिए गए विभिन्न प्रक्रियाओं में से अपनी इच्छा अनुसार कोई भी प्रक्रिया को चुनकर अपने अकाउंट खाते का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ ही बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। अतः पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने हेतु पोस्ट अंत तक पढ़ें।

Table of Contents

  • पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (हाइलाइट्स)
  • Punjab National Bank : PNB Balance Enquiry Number
  • s.m.s. द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
  • टोल फ्री नंबर द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें।
  • मिस्ड कॉल द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक नंबर
  • नेट बैंकिंग द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें
  • ATM द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस डिटेल निकालें
  • पासबुक द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी
  • मोबाइल ऐप से पीएनबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।
  • सारांश – पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर
  • FAQ- PNB account balance check/enquiry number

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (हाइलाइट्स)

पोस्ट का नामपीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें – चेक नंबरबैंक का नामपंजाब नेशनल बैंकबैलेंस चेक करेंनेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, s.m.s., मोबाइल ऐप द्वाराआधिकारिक पोर्टलक्लिक करेंउद्देश्यबैंक खाते का बैलेंस चेक करें विभिन्न माध्यमों द्वारालाभार्थीPunjab National Bank कस्टमर

Punjab National Bank : PNB Balance Enquiry Number

पीएनबी बैंक में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?:- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को अपने अकाउंट खाते का बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध हैं। ऑनलाइन माध्यम में ग्राहक घर बैठे ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बैंक खाते का बैलेंस व मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।। यदि पीएनबी बैंक ग्राहक ऑनलाइन माध्यम द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने में असक्षम है तो वह नजदीकी एटीएम मशीन द्वारा या अपने पासबुक के माध्यम से बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट की जानकारी हेतु बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न पीएनबी अकाउंट इंक्वायरी नंबर उपलब्ध कराई है। इस इंक्वायरी नंबर की सहायता से पीएनबी बैंक ग्राहक खाते का मिनी स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस, मनी ट्रांसफर डिटेल इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सभी जानकारियों को क्रमशः चरणबद्ध तरीके से साझा किया गया है। साथ ही पीएनबी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (PNB Bank Balance Enquiry Toll Free Number) भी उपलब्ध कराया गया है।

s.m.s. द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

एसएमएस द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस चेक तभी कर पाएंगे जब बैंक ग्राहक का मोबाइल नंबर PNB बैंक खाते के साथ रजिस्टर है। ग्राहकों को सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल में BAL टाइप कर स्पेस दबाना होगा और 16 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज कर के एसएमएस को 5607040 नंबर पर भेज देना होगा।

एसएमएस पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर पर भेजने के के कुछ देर बाद आपके मोबाइल फोन पर रिटर्न मैसेज आयेगा जिसमे की आपके खाते का बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।

उदाहरण:– BAL Space <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज दें।

टोल फ्री नंबर द्वारा पीएनबी बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें।

PNB bank account balance check number (पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर):- पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल से कॉल कर के प्राप्त कर सकते हैं। PNB अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए नागरिक को इस दिए गए टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल करने के बाद नागरिक का फोन ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा। फ़ोन के कटने के बाद एक मैसेज आपके मोबाइल में आएगा जिसमे की आपके अकांउट बैलेंस का डिटेल होगा।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने हेतु टोल फ्री नम्बर – 0120–2303090

मिस्ड कॉल द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर – मिस्ड कॉल नंबर:– पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को खाते की बैलेंस की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल नंबर (pnb account balance check miss call number) उपलब्ध कराया है। इस दिए गए मिस्ड कॉल नंबर पर ग्राहक बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से मिस कॉल कर बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अतः नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें–

PNB bank balance miss call enquiry number- 1800 180 2223

नेट बैंकिंग द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें

pnb account balance check enquiry:– इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा PNB बैंक द्वारा अपने ग्राहकों उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से बैंक कस्टमर्स अपना एकाउंट के बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, ट्रांजेक्शन डिटेल, मनी ट्रांसफर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पीएनबी नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट करना होगा। उसके बाद लॉगिन कर के अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग द्वारा बैंक बैलेंस देखें पीएनबी – प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम पीएनबी बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब इसके बाद होम पेज पर PNB Retail Internet Banking की विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नागरिक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को भरकर लॉग इन करना होगा ।

पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कैसे चेक करें? - panjaab neshanal baink mein paisa kaise chek karen?
पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कैसे चेक करें? - panjaab neshanal baink mein paisa kaise chek karen?
pnb-account-balance-enquiry-number

  • लॉग इन करने के बाद नए पेज पर Account Summary के आप्शन में जाकर अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट जानकारी निकाल सकते हैं।
  • इसके अलावा pnb बैंक अकाउंट का मिनी-स्टेटमेंट, Transaction, मनी ट्रान्सफर की डिटेल भी निकाल सकते हैं।

ATM द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस डिटेल निकालें

PNB Bank balance check kaise kare (ATM):– यदि ऑफलाइन माध्यम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर को अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना है तो वो नजदीकी एटीएम मशीन में अपना पीएनबी डेबिट कार्ड को स्वाइप कर के चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम नागरिक को नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा।
  • अब इसके बाद अपना डेबिट कार्ड स्वाइप कर atm pin को डालना होगा।
  • इसके बाद balance enquiry का एक ऑप्शन खुलकर आएगा जिसपर क्लिक कर के अपना एकाउंट बैलेंस देख सकते हैं।
  • इसके अलावा अपने बैंक अकाउंट का मिनि-स्टेटमेंट भी निकाल सकते है।

पासबुक द्वारा पीएनबी अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी

pnb account balance check by Passbook:- यदि पीएनबी बैंक ग्राहकों को नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन माध्यमों द्वारा अपने खाते के बैंक बैलेंस की जानकारी निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो वह अपने passbook से अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट, ट्रांजैक्शन आदि का डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स को बैंक बैलेंस की जानकारी हेतु अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। उसके बाद पीएनबी के बैंक कर्मचारी से अपने पासबुक को अपडेट करवाना होगा। पासबुक अपडेट हो जाने के बाद आप उसमें अपने बैंक खाते का डिटेल, बैंक बैलेंस, ट्रांजैक्शन, मिनी स्टेटमेंट आदि की जानकारी देख सकते हैं।

मोबाइल ऐप से पीएनबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें।

अपने मोबाइल फ़ोन एप्प से बैंक बैलेंस चेक:- नागरिक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किए गए मोबाइल ऐप (PNB mPassbook & PNB One) के जरिए भी अपने पीएनबी बैंक खाते की जानकारी (बैंक बैलेंस, ट्रांजैक्शन, मिनी स्टेटमेंट, बैंक डिटेल की जानकारी) प्राप्त कर सकते हैं। हमने नीचे पीएनबी बैंकिंग मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने एवं बैंक की जानकारी कैसे निकाले इस डिटेल को साझा किया है।

  • PNB Account Balance Check करने हेतु सर्वप्रथम अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं।
  • अब गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में PNB mPassbook या PNB One लिखकर सर्च करें।
  • अब पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप्प के रिव्यू और डाउनलोड्स को देखकर ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब इसके बाद आपको ओपन कर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर एवं लॉगिन करें।

पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कैसे चेक करें? - panjaab neshanal baink mein paisa kaise chek karen?
पंजाब नेशनल बैंक में पैसा कैसे चेक करें? - panjaab neshanal baink mein paisa kaise chek karen?
pnb-account-balance-check-kaise-kare

  • अब इसके बाद अकाउंट Summary मैं जाकर अपना पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अपने PNB बैंक का मिनी स्टेटमेंट, ट्रांजैक्शन आदि को भी चेक कर सकते हैं।

सारांश – पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट जानकारी:- दोस्तों ऊपर दिए गए संबंधित पोस्ट में पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने की जानकारी को साझा किया गया है। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस की जानकारी हेतु पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक / इन्क्वायरी नंबर को भी बताया गया है। जैसे कि मिस्ड कॉल नंबर, टोल फ्री नंबर, एसएमएस नंबर आदि के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बैलेंस डिटेल कैसे निकालें।

यदि किसी पीएनबी बैंक ग्राहक को ऑनलाइन माध्यम जैसे कि नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप आदि के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो एटीएम मशीन या पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें, इसकी भी डिटेल को साझा किया गया है। अतः पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार किसी भी दिए गए प्रक्रिया द्वारा अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया आपको समझ में आ गई है।

SBI अकांउट बैंक बैलेंस चेक कैसे करेंबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलेंबैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करेंआधार कार्ड से अकाउंट बैंक बैलेंस चेक

FAQ- PNB account balance check/enquiry number

1. पीएनबी बैंक में अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट में बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ग्राहक विभिन्न तरीकों को अपना सकते हैं। जैसे कि नेट बैंकिंग, PNB mPassbook, मिस कॉल नंबर, टोल फ्री नंबर, एटीएम मशीन, पासबुक एवं अन्य प्राइवेट मोबाइल बैंकिंग एप जैसे कि गूगल पर फोन पर पेटीएम आदि से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

2. मोबाइल से पीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल फोन से अपने पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं।

3. मिस्ड कॉल पीएनबी बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक इस दिए गए नंबर पर मिस कॉल कर अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 1800 180 2223 (टोल फ्री) या 0120-2303090

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट में पैसे कैसे चेक करें?

PNB Balance Check से सम्बंधित प्रश्न उत्तर इसके लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मैसेज के द्वारा और रजिस्टर्ड नंबर से मिसकॉल के माध्यम से भी पता कर सकते हैं। पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर कौन सा है ? 1800 180 2223 (टोल फ्री), 0120 2303090, ये दो नंबर हैं जिन कॉल कर सकते हैं और अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें – 919220055222 नंबर पर। आप SMS भेजकर भी बैलेंस की जानकारी ले सकते है। ... मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?.

किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करें। मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके अकाउंट में कितना पैसा है ये मैसेज में प्राप्त होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल करें। एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले?

उत्तर: आप अपनी पीएनबी मिनी स्टेटमेंट (PNB Mini Statement) को विभिन्न तरीकों से देख सकते हैं। आप 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, या आप 'MINSTMT<स्पेस>अकाउंट नंबर' लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं।