सुत और सूत का अर्थ क्या है? - sut aur soot ka arth kya hai?

Hindi Viyakaran Online Question Paper


Question-> किस क्रमांक में सूत-सुत शब्द युग्म का सही अर्थ भेद हैं?
(A) सारथि-पुत्र
(B) सारथि-धागा
(C) धागा-घोडा
(D) पुत्र-सूर्इ
Answer : सारथि-पुत्र
      

व्याख्या:- सुत का अर्थ- पुत्र तथा सूत का अर्थ- धागा या सारथि हेाता है।


You Also Read

S.No.Question
1 किस क्रमांक में सूत-सुत शब्द युग्म का सही अर्थ भेद हैं?
2 अकर-आकर का क्रमश: सही अर्थ हैं?
3 अम्बुज तथा अम्बुधि शब्दों के अर्थ हैं?
4 किस क्रम में सही मेल नहीं है?
5 किस क्रमांक में कलश-कुलिश शब्द युग्म का सही अर्थ भेद हैं?
6 किस क्रमांक में अबुंज-अंबुद शब्द युग्म का सहीं अर्थ भेद हैं?
7 कौन सा क्रम ठीक नहीं है?
HINDI PAPER MOCK TEST
AGRICULTURE SUPERVISOR EXAM MOCK TEST

सुत और सूत का अर्थ क्या है? - sut aur soot ka arth kya hai?

  • Hindi Grammar
  • |
  • English Grammar
  • |
  • Shikshak Diwas
  • |
  • Muhavare
  • |
  • Kids G.K.
  • |
  • English to Hindi Typing
  • |
  • Text To Image
  • |

सूत

  • अं
  • क्ष
  • त्र
  • ज्ञ
  • श्र

सुत और सूत का अर्थ क्या है? - sut aur soot ka arth kya hai?


सूतक मतलब
[सं-पु.] - जन्म या मृत्यु के समय का पारिवारिक अशौच।

सूतकी मतलब
[वि.] - जिसे सूतक लगा हो।

सूता मतलब
[सं-पु.] - 1. धागा; सूत 2. रेशम। [सं-स्त्री.] जच्चा; प्रसूता। [वि.] सोया हुआ।

सूतिका मतलब
[सं-स्त्री.] - वह स्त्री जिसे अभी हाल में बच्चा हुआ हो; जच्चा; नवप्रसूता; सद्यःप्रसूता।

सूतिकागार मतलब
[सं-पु.] - 1. वह कमरा या घर जिसमें स्त्री बच्चे को जन्म देती है; सौरी; प्रसव-गृह 2. अस्पताल का वह विभाग जिसमें प्रसव करने के लिए प्रसूता स्त्रियाँ रखी जाती हैं; जच्चा-बच्चा वार्ड।

सूती मतलब
[वि.] - सूत का बना हुआ; सूत का।

अनुभवप्रसूत मतलब
[वि.] - अनुभव से उत्पन्न; अनुभव से ज्ञात।

Words just after it

सूत - मतलब हिंदी में

Get definition, translation and meaning of सूत in hindi. Above is hindi meaning of सूत. Yahan सूत ka matlab devanagari hindi dictionary bhasha mai (सूत मतलब हिंदी में) diya gaya hai.

What is Hindi definition or meaning of सूत ? (Sut ka hindi arth, matlab kya hai?).

Recently Viewed Hindi Words

जानें कुछ नयी रोचक चीजे भी :

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सूत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सूत्र, प्रा॰ सुत्त, हिं॰ सूत]

१. रूई, रेशम आदि का महीन तार जिससे कपड़ा बुना जाता है । तंतु । सूत्त । क्रि॰ प्र॰—कातना । मुहा॰—सूत सूत=जरा जरा । तनिक तनिक । सूत बराबर= बहुत सूक्ष्म । बहुत महीन ।

२. रूई का बटा हुआ तार जिससे कपड़ा आदि सीते हैं । तागा । धागा । डोरा । सूत्र ।

३. बच्चों के गले में पहनने का गंडा ।

४. करधनी । उ॰—कुंजगृह मंजु मधु मधुप अमंद राजै तामै काल्हि स्यामैं विपरीत रति राची री । द्विडदेव कीर कीलकंठ की धूनि जैसी तैसियै अभूत भाई सूत धुनि माची री ।—रसकुसु- माकरक (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—पहनना ।

५. नापने का एक मान । इमारती गज । विशेष—चार सूत की एक पइन, चार पइन का एक तसू, और चौबीस तसू का एक इमारती गज होता है ।

६. पत्थर पर निशान डालने की डोरी । विशेष—संगतराश लोग इसे कोयला मिले हुए तेल में डुबाकर इससे पत्थर पर निशान कर उसकी सीध में पत्थर काटते हैं ।

७. लकड़ी चीरने के लिये उस पर निशान डालने की डोरी । मुहा॰—सूत धरना=निशान करना । रेखा खींचना । बढ़ई लोग जब किसी लकड़ी को चीरने लगते हैं, तब सीधी चिराई के लिये सूत को किसी रंग में डुबाकर उससे उस लकड़ी पर रेखा करते हैं । इसी को सूत धरना कहते हैं । उ॰—मनहूँ भानु मंडलहि सवारत, धरचो सूत विधिसुत विचित्र मति ।—तुलसी (शब्द॰) ।

सूत ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ सूती]

१. एक वर्णसंकर जाति, मनु के अनुसार जिसकी उत्पत्ति क्षत्तिय के औरस और ब्राह्मणी के गर्भ से है और जिसकी जीविका रथ हाँकना था ।

२. रथ हाँकनेवाला । सारथि । उ॰—कर लगाम लै सूत धूत मजबूत बिराजत । देखि बृहदरथपूत सुरथ सूरज रथ लाजत ।—गि॰ दास (शब्द॰) ।

३. बंदी जिनका काम प्राचीन काल में राजाओं का यशोगान करना था । भाट । चारण । उ॰—(क) मागध सूत और बंदीजन ठौर ठौर यश गायो ।—सूर (शब्द॰) । (ख) बहु सूत मागध बंदिजन नृप बचन गुनि हरषित चले ।—रामाश्व- मेध (शब्द॰) ।

४. पुराणवक्ता । पौराणिक । उ॰—बाँचन लागे सूत पुराण । मागध वंशावली बखाना ।—रघुराज (शब्द॰) । विशेष—सबसे अधिक प्रसिद्ध सूत लोमहर्षण हुए हैं, जो वेदव्यास के शिष्य थे और जिन्होंने नैमिषारण्य में ऋषियों को सब पुराण सुनाए थे ।

५. विश्वामित्र के एक पुत्र का नाम ।

६. बढ़ई । सूत्र कार ।

७. सूर्य ।

८. पारा । पारद ।

९. संजय का एक नाम (को॰) ।

१०. क्षत्रिया स्त्री में उत्पन्न वैश्य का पुत्र (को॰) ।

सूत ^३ वि॰

१. प्रसूत । उत्पन्न । उ॰—राम नहीं, कम के सूत कहलाए ।—अपरा, पृ॰ २०२ ।

२. प्रेरण किया हुआ । प्रेरित ।

सूत ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सूत्र] थोड़े अक्षरों या शब्दों में ऐसा पद या वचन जो बहुत अर्थ प्रकाशित करता हो । उ॰—केहि विधि करिय प्रबोध सकल दरसन अरुझाने । सूत सूत मँह सहस सूत किय फल न सुझाने ।—सुधाकर (शब्द॰) ।

सूत † ^५ वि॰ [सं॰ सूत्र (=सूत)] भला । अच्छा । उ॰—करमहीन बाना भगवान । सूत कुसूत लियो पहिचान ।—कबीर (शब्द॰) ।

सूत पुं ^६ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुत] दे॰ 'सुत' । उ॰—(क) कभुवक मेरा मित्र है कभुवक मेरा सूत ।—सहजो॰ बानी, पृ॰ २३ । (ख) उठ्यो सोच कै मनहि मैं लग्यो आइ धौं भूत । यहै बिचारत हूँ तदपि नृप न लहेहु सुख सूत ।—पद्माकर (शब्द॰) ।

सुत और सूत में क्या अंतर है?

सुत-सूत का उचित शब्द युग्म है। सूत का अर्थ : धागा भी होता है, परन्तु विकल्प 1 में सुत का अन्य अर्थ सारथी दे रखा था, जो की गलत है। अगर विकल्प 1 में सुत - सूत = पुत्र - धागा होता तो विकल्प 1 भी सही होता।

सूत सूत का अर्थ क्या है?

१. रूई, रेशम आदि का महीन तार जिससे कपड़ा बुना जाता है । तंतु ।

सूत का अर्थ इन में से क्या नहीं है?

Detailed Solution. सही उत्तर कर्ण है। 'सूत' शब्द का अर्थ कर्ण नहीं है।

सूत शब्द का एक अर्थ धागा है तो दूसरा अर्थ क्या होगा?

- 1. रेशम, रुई आदि का बारीक तागा जिससे कपड़ा बुनते हैं; धागा; डोरा; तंतु 2. कच्चा धागा 3. लंबाई नापने की एक छोटी-सी माप 4.