एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

Home » Lifestyle » AC से निकलने वाले पानी का प्रयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है?

AC water Uses, के पानी का इस्तेमाल कहाँ कहाँ करें? क्या एयर कंडीशन का पानी पिया जा सकता है? क्या एयर कंडीशन का पानी बैटरी में डाल सकते है? इन सभी की जानकारी के बारे में जाने.

दिन प्रतिदिन वातावरण का तापमान बढ़ने के कारण आज लगभग सभी घरों में एयर कंडीशन देखने को मिलता है। AC वायुमंडल के लिए हानिकारक तो होता है लेकिन गर्मियों में एक समय ऐसा आता है जब इसके बिना आपको गर्मी से राहत नहीं मिल पाती। ऐसे समय में आपके घर के AC से बहुत अधिक पानी निकलता है।

यदि इस पानी को नाली में न बहाकर इसका उचित उपयोग किया जाए तो आप अपने घर का पानी बचा सकते हैं।आइये जानते हैं आप अपने एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को किन जगहों पर उपयोग कर सकते हैं।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

AC से निकलने वाला पानी कमरे के अंदर की भाप होती है इसमें किसी प्रकार के मिनिरल्स नहीं होते हैं। जिसके कारण इसे पिया नहीं जाता है। आप इसे जब पियेंगे तो इसमें आपको किसी प्रकार का स्वाद नहीं मिलेगा।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को आप इकठ्ठा करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पेड़ों के लिए हानिकारक नहीं होता है।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने कपड़ों को धोने में कर सकते हैं।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी का प्रयोग आप अपने घर की सफाई करने में कर सकते हैं।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

AC से निकलने वाले पानी का उपयोग आप अपने निजी वाहनों को साफ़ करने में कर सकते हैं l आप इस पानी को सप्ताह भर में इकठ्ठा कर लें और एक बार हफ्ते में अपने वाहन को धो लें

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

एयर कंडीशन से निकलने वाला पानी बैटरी के लिए बहुत अच्छा होता है बल्कि बाजार में मिलने वाला बैटरी का पानी भी एयर कंडीशन से निकलने वाले पानी को स्टोर कर के बेचा जाता है। AC से निकलने वाले पानी को अगर आप अपनी इन्वर्टर या कार की बैटरी में डालते हैं तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है. समय समय पर आप अपनी बैटरी के वाटर लेवल को चेक करते रहें और अपनी बैटरी में AC Water डालते रहें.

अगर आपके घर पर AC न हो तो आप अपनी बैटरी में बारिश का पानी भी डाल सकते हैं. बारिश का पानी भी बैटरी के लिए बहुत लाभदायक होता है. अगर आप ऐसी जगह से है जहाँ बारिश कम होती है तो आप बारिश के मौसम में पानी इकठ्ठा कर सकते हैं और बैटरी में साल भर डाल सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें :

Solar AC : बिजली के बिल से छुटकारा पाना हो तो सोलर AC ज़रूर लगवाए।
Solar Panel yojna 2022 : सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है? इसमें आवेदन कैसे करे? इसके लाभ क्या हैं?
Solar Business Ideas 2022 : सौर ऊर्जा तकनीक से जुड़े सफल बिजनेस
Best 14 Air Purifier Plants : घर के प्रदूषण को कम करने वाले पौधे।

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?
Source: Voltas

FAQs:

Q. क्या एसी का पानी बैटरी में डाल सकते हैं?

Ans. हाँ.

Q. क्या एसी से निकलने वाला पानी पी सकते हैं?

Ans. नहीं

Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी को पौधों में डाल सकते हैं?

Ans. हाँ

Q .क्या एसी से निकलने वाले पानी से कपडे धो सकते हैं?

Ans. हाँ

Q .क्या एसी से निकलने वाला पानी कहाँ से आता है?

Ans. कमरे की गर्मी से ,

एसी का पानी क्या काम आता है? - esee ka paanee kya kaam aata hai?

AC के पानी का उपयोग कैसे करें?

AC का पानी बैटरी में डाल सकते हैं. समय समय पर आप अपनी बैटरी के वाटर लेवल को चेक करते रहें और अपनी बैटरी में AC Water डालते रहें. अगर आपके घर पर AC न हो तो आप अपनी बैटरी में बारिश का पानी भी डाल सकते हैं. बारिश का पानी भी बैटरी के लिए बहुत लाभदायक होता है.

क्या एसी का पानी पौधों में डाल सकते हैं?

जिस एसी के पानी से मकान की बाहरी दीवार पर काई जम जाता है उसके पानी को संग्रह कर बागवानी की हरियाली कायम किया जा सकता है। छत पर घड़े में बारिश का पानी जमाकर बूंद-बूंद सिंचाई कर टैरिस गार्डेन में सब्जी उगा सकते हैं

एसी का पानी कैसे बनता है?

जब AC चलता है तो उसमें उत्पन्न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और इन पाइपों के ऊपर पानी की बूँदें जमा हो जाती हैं. जब ये बूँदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आती हैं तो पानी में बदल जाती हैं और यही पानी AC से बाहर निकलता है. प्रशीतन (refrigeration) के माध्यम से एयर कंडीशनर ठंडी हवा देता है.

एसी के अंदर क्या होता है?

AC अपने अंदर लगे Refrigerant और Coils से Process करके गरम हवा को सोखता है और ठंडी हवा को बाहर निकलता है, जिससे उस जगह की गर्मी कम होती है और वह का टेम्परेचर कम हो जाता है। नाही AC की कोई आवाज आती है और इसी वजह से आजकल ज्यादा तर लोगो के घरो, ऑफिसो में AC लगा होता है।