एयरटेल में फ्री डाटा कैसे लें - eyaratel mein phree daata kaise len

अगर आप भी Airtel यूजर हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है जिसके तहत 1GB फ्री डाटा प्राप्त करने का मौका मिल रहा है.

एयरटेल में फ्री डाटा कैसे लें - eyaratel mein phree daata kaise len

Airtel का 111 रुपये वाला प्लान

Airtel Free Data Voucher: टेलिकॉम कंपनी Airtel यूजर्स यह खबर जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि कंपनी उन्हें फ्री में 1GB डाटा मुहैया करा रही है. लेकिन इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके (Airtel Prepaid Plan) पास केवल आज का ही समय बाकी है. साथ ही बता दें कि यह ऑफर (Airtel Offers) केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा. आइए जानते हैं कंपनी के इस ऑफर के बारे में डिटेल से.

OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार Airtel ने अपने यूजर्स को आक​र्षित (Best Data Plan) करने के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश किया है. जो कि कंपनी का एक कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर है और इसका लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं.

मिलेगा 1GB डाटा का लाभ

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Airtel अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स को एक एसएमएस भेज रही है. जिसमें जानकारी दी गई है कि यूजर्स को डाटा वाउचर के तौर पर 1GB डाटा बिल्कुल फ्री मिलेगा. जिन यूजर्स को यह ऑफर दिया जा रहा है वह ऐप के जरिए इस फ्री डाटा के लिए क्लैम कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि फ्री डाटा के लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

अगर आपको भी Airtel की ओर से फ्री डाटा का ऑफर मिला है तो इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में जाकर कूपन सेक्शन ओपन करना होगा. जहां आपको डाटा वाउचर का विकल्प मिलेगा और आप फ्री डाटा के लिए क्लैम कर सकते हैं. अगर मैसेज नहीं मिला है तो भी एक बार ऐप के जरिए जाकर चेक भी कर सकते हैं. बता दें कि मुफ्त डाटा वाउचर का यह ऑफर उन यूजर्स को दिया जा रहा है जो कि 99 रुपये वाले स्मार्ट पैक का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि क्लैम करने के बाद आपको 15 मिनट के भीतर डाटा मिल जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

 क्या आप एयरटेल यूजर है और क्या आप मुक्त इंटरनेट का लाभ लेने के लिए Airtel Free Data Code 2022 की तलाश कर रहे हैं । तो यहां में 4 तरीके शेयर किया हूं जिन्हें आप आजमा सकते हैं ओर airtel me Free data ले सकते है ।

एयरटेल में फ्री डाटा कैसे लें - eyaratel mein phree daata kaise len


अगर आप एयरटेल 3G या 4G सिम चलते है ओर आप 3 दिन , 10 दिन या इससे ऊपर की डेटा बिल्कुल फ्री में प्राप्त करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है यहां में आपको Airtel free data code 2022 के कोड के बारे बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से फ्री डेटा पा सकते हैं । 

इससे पहले में आपको बताना चाहता हूं अगर आप गूगल पर ये सर्च कर रहे है , Airtel free data code 2022 , airtel free internet code 2022 , airtel free data coupon code , airtel free internet vpn trick 2022 , Airtel free data 10 GB , Airtel Free Data Miss call Number , Airtel 1GB 3G data free ओर आपको ऐसा एक भी तरीका या code नहीं मिल पा रहा है जिससे आप एयरटेल के सिम में फ्री इंटरनेट यूज़ कर पाएं । तो आप हमारे साथ बने रहे आज में जो तरीका आपके साथ शेयर करने वाला हूँ यह एकदम रियल है । 

Airtel Free Data Code 2022

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि एयरटेल में मुक्त का डेटा कैसे पा सकते है । तो आप हमारे साथ बने रहें आज में latest ( Airtel free data code 2022) देने वाला हूँ । 

Airtel Free Data Miss call Number

  • Free 4G data - (52122) पर मिस कॉल करें ।
  • 30GB फ्री डेटा के लिए ( 51111 )पर call करें ।
  • 10GB मुक्त डेटा लेने के लिए ( 5999555) पर मिस कॉल दे । 
  • अगर आप 120 दिनों के लिए 10Gb डेटा प्राप्त करना चाहते है तो आप (52321) पर कॉल करें 
  • 3 दिनों के लिए 2 GB डेटा लेने के लिए अपने फोन में टीवी ऐप डाउनलोड करें ?
  • 28 GB के लिए 125346 पर कॉल करें और 28GB निःशुल्क पाएं 

दोस्तों ये थी आज का आर्टिकल जिसमें जाना कि  Airtel Free Internet Tricks 2022 - Airtel Free Data Code 2022 अगर आप दूसरा सिम कार्ड यूजर है जैसे कि Jio , Bsnl , VI ओर आप इन सिम पर Airtel free data code 2022 की code खोज रहे रहे है तो आप ये पोस्ट पढ़े । 

हमें उम्मीद  हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप Airtel Free Internet कैसे चलाये और Airtel Free Internet Proxy Server से सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

Airtel कुछ यूजर्स को 1GB का कॉम्लिमेंट्री डेटा दे रहा है. कंपनी 1GB का हाई स्पीड डेटा वाउचर के रूप में कुछ यूजर्स को ऑफर कर रही है. ये डेटा उन यूजर्स को मिल रहा है, जिन्होंने कंपनी का स्मार्ट प्लान लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टेलीकॉम ऑपरेटर यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे रहा है. कंपनी यूजर्स के अकाउंट में फ्री डेटा वाउचर ऐड कर रही है. 

1 जून तक ही है मौका

Only Tech की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्पीड डेटा कॉम्पलिमेंट्री मिल रहा है और कंज्यूमर्स को यह वाउचर के रूप में मिलेगा. यूजर्स इस वाउचर को Airtel Thanks ऐप के कूपन सेक्शन में जाकर क्लेम कर सकते हैं.

कस्टमर्स को मिल रहा हाई स्पीड कॉम्पलिमेंट्री तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा और 1 जून को यह डेटा अपने आप एक्सपायर हो जाएगा. यानी एक जून से पहले आप इसे क्लेम कर लें, वर्ना इसके बाद आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा. 

किन यूजर्स को मिलेगा मौका

यह डेटा सिर्फ स्मार्ट प्लान वाले यूजर्स को मिल रहा है. कंपनी का स्मार्ट प्लान 99 रुपये की कीमत पर आता है. क्लेम करने के महज 15 मिनट के अंदर ही यूजर्स के अकाउंट में डेटा क्रेडिट हो जाएगा. Airtel का स्मार्ट प्लान एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. यह रिचार्ज ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत में एक महीने की वैलिडिटी चाहते हैं. 

स्मार्ट प्लान में क्या मिलता है

99 रुपये की कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है. इसमें कंज्यूमर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान में आप 1 पैसे प्रति सेकेंड की रेट के लोकल कॉल्स कर सकते हैं. SMS के लिए आपको 1 रुपये और 1.5 रुपये क्रमशः लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर खर्च करने होंगे.

कुल मिलाकर अगर आप एक अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो एयरटेल के इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. कंपनी इस प्लान को पहले 79 रुपये में ऑफर करती थी, लेकिन पिछले साल हुए टैरिफ हाई के बाद इसकी कीमत 99 रुपये हो गई है.

एयरटेल में फ्री डाटा कैसे लेते हैं?

कैसे लें Airtel के फ्री 5 जीबी डाटा का लाभ: इसके लिए आपको नया Airtel कनेक्शन लेना होगा। इसके बाद अपने फोन में Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। फिर अपने नए Airtel नंबर से रजिस्टर करना होगा। फिर आप ऐप के अंदर दिए गए My Coupons सेक्शन में एक कूपन दिखाई देगा जो फ्री 5 जीबी डाटा का होगा।

एयरटेल फ्री डाटा नंबर क्या है?

Airtel Data Loan का तरीका यहां कंज्यूमर्स को *141*567# कोड डायल करना होगा. इस कोड को डायल करते ही एयरटेल आपको कई सारे नेटवर्क ऑप्शन देगा. आपको 2G, 3G और 4G नेटवर्क को चुनना होगा. अगर आप इससे आसान तरीका चाहते हैं, तो आपको 52141 डायल करना होगा.

हम फ्री में नेट कैसे ले सकते हैं?

फ्री इन्टरनेट (Free internet) कैसे चलाये.
एप डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे एंड्राइड एप को डाउनलोड पे क्लिक कर के डाउनलोड करे अब एप को इनस्टॉल करे मोबाइल में अब इस एप को ओपन करे ... .
अब एप ओपन करे प्रॉक्सी सेलेक्ट करे प्रॉक्सी टाइप पे Real Host सेलेक्ट करे अब प्रॉक्सी सर्वर पे टाइप करे 203.115.112.5. ... .
अब एप के सेटिंग्स में जाए.

एयरटेल से एयरटेल को 1 जीबी डेटा स्थानांतरित करने के लिए कैसे?

*141*712* डायल करें: ये एयरटेल पर MB शेयर करने का स्टार्ट कोड है। अभी के लिए इस पर कॉल न करें। अब कॉल करें: कॉल करने के लिए डायल पैड पर एक फोन की तरह दिखने वाली बटन को दबाएँ: ये उस व्यक्ति को डाटा सेंड कर देता है, जिसे आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं।