रात भर चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है? - raat bhar chehare par elovera lagaane se kya hota hai?

ऐलोवेरा को हिंदी भाषा में घृतकुमारी कहते हैं. आयुर्वेद में इस पौधे का खासा महत्व है. यह त्वचा के साथ ही पेट से संबंधित कई तरह के रोगों की चिकित्सा में उपयोग किया जाता है. ऐलोवेरा पिछले कुछ साल से नहीं बल्कि सदियों से स्किन केयर रुटीन का हिस्सा है. हालांकि बाजारवाद के कारण इसका प्रचार-प्रसार अधिक हुआ है, जिसका फायदा यह है कि आज ऐलोवेरा एक-दम जाना पहचाना नाम है और ज्यादातर लोग इसे अपने घर में लगाना पसंद करते हैं.

ऐलोवेरा की मदद से आप घर में रहकर ही त्वचा संबंधी कई समस्याओं का इलाज खुद कर सकती हैं. आज हम आपको ऐलोवेरा के उस खास असर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ एक रात में आपको अपनी त्वचा पर देखने को मिलता है. तो जान लीजिए कि रात में ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से क्या होता है...

  • तुरंत रिपेयर होती हैं स्किन सेल्स 

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से  त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है.

  • पोर्स को टाइट करता है

ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है. ये पोर्स अगर लंबे समय तक खुले रहें तो स्किन लूज हो जाती है और इससे त्वचा में झुर्रियां बढ़ सकती हैं. इसलिए त्वचा को समय पर सही देखभाल देना बहुत जरूरी होता है.

  • ग्लो बढ़ जाता है

आपके लिए इस बात यह यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यह सही है कि अगर रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगा लेती हैं तो आपकी स्किन का ग्लो सिर्फ एक रात में बढ़ जाता है.

  • ऐक्ने और पिंपल से राहत 

ऐलोवेरा जेल ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए जब आप लेप के रूप में इसे रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लेती हैं और रातभर के लिए लगा हुआ छोड़ देती हैं तो आपकी त्वचा से ऐक्ने सहित ऐक्ने के दाग और धब्बे भी गायब हो जाते हैं.

  • ऐलोवेरा लगाने का तरीका 

त्वचा पर ऐलोवेरा लगाकर सोने से पहले आप अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें. इसके बाद अपने चेहरे पर ऐलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. जब त्वचा जेल को सोख ले तो एक थोड़ा और जेल लेकर त्वचा पर एक परत बनाएं और फिर सो जाएं. सुबह तक आपकी त्वचा का ग्लो कई गुना बढ़ जाएगा.

रात भर चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है? - raat bhar chehare par elovera lagaane se kya hota hai?

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसे में बता दें कि रात को सोने से पहले यदि चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया जाए तो त्वचा कई फायदे हो सकते हैं। बता दें कि एलोवेरा जेल ना केवल मुहांसों को दूर करने में उपयोगी है बल्कि झाइयों के इलाज में भी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के क्या फायदे हैं। साथ ही कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल त्वचा पर इसके बारे में भी जानेंगे। इसके लिए हमने श्री राम सिंह हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट और डायरेक्टर ऑफ स्किन लेजर सेंटर नोएडा डॉक्टर टी.ए राणा (Consultant Dermatologist Dr. T.A.Rana) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

रात भर चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है? - raat bhar chehare par elovera lagaane se kya hota hai?

त्वचा पर कैसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

1 - सबसे पहले आपको एलोवेरा जेल की नाइट क्रीम बनानी होगी। इसके लिए आपके पास एलोवेरा जेल के साथ साथ लैवंडर ऑयल और प्राइमरोज ऑयल का होना जरूरी है।

2 - अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल के साथ-साथ लैवंडर ऑयल और प्राइमरोज ऑयल को अच्छे से मिलाएं और उसके बाद मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।

3 - अब बने मिश्रण को रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाएं। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल क्रीम की तरह भी कर सकते हैं और अगले दिन सुबह उठकर अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो सकते हैं।

4 - इससे अलग दूसरा तरीका ये है कि आप बने मिश्रण को 20 से 30 मिनट तक क्रीम की तरह अपनी त्वचा पर लगाएं और उसके बाद आप चाहें तो इसे पानी से धो भी सकते हैं। इसके बाद किसी मॉइश्चरराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5 - इससे अलग आप चाहें तो एलोवेरा जेल को बिना किसी तेल में मिलाएं भी सीधे तौर पर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी त्वचा को कई तरीके के फायदे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- स्ट्रेच मार्क्स के लिए एलोवेरा: पेट, जांघ और हिप्स के स्ट्रेच मार्क्स को इन 5 तरीकों से दूर करेगा एलोवेरा

रात भर चेहरे पर एलोवेरा लगाने से क्या होता है? - raat bhar chehare par elovera lagaane se kya hota hai?

एलोवेरा जेल लगाते वक्त बरतने वाली सावधानी

1 - ध्यान रहे इस जेल को त्वचा पर लगाने से पहले आपकी त्वचा अच्छे से धुली हुई और साफ होनी चाहिए। 

2 - त्वचा पर कोई बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। 

3 - यह क्रीम आपकी आंखों में नहीं जानी चाहिए।

4 - त्वचा पर सीधे तौर पर इस क्रीम को लगाने से पहले उसका इस्तेमाल पहले कलाई पर करें। 

त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे

1 - त्वचा पर रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोका जा सकता है।

2 - यदि आप त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाइट क्रीम के रूप में करते हैं तो ऐसा करने से पिंपल्स और चेहरे के दाग धब्बों की समस्या से राहत मिल सकती है।

3 - रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से त्वचा हाइड्रेट रह सकती है।

4 - त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा की खोई हुई चमक लौट आ सकती है।

5  -एलोवेरा जेल के अंदर अमीनो एसिड पाया जाता है जो न केवल त्वचा की कोशिकाओं को टाइट रख सकता है बल्कि उन्हें जवा भी बनाए रख सकता है। ऐसे में रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा खिली-खिली नजर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और नीम से बना फेस पैक, मिलेंगे ये 5 फायदे

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि रात को सोने से पहले त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं। लेकिन यदि आपको एलोवेरा जेल से किसी भी प्रकार की एलर्जी नजर आए तो इसका इस्तेमाल अपनी त्वचा पर ना करें। इससे अलग यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या है तब भी अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले या इसका सेवन करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

एलोवेरा रोज रात में लगाने से क्या होता है?

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है. ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है.

एलोवेरा को चेहरे पर कितनी देर लगाना चाहिए?

अच्छे परिणाम पाने के लिए, एलोवेरा जेल को 10 मिनट्स के लिए अपने चेहरे पर ही छोड़ दें, फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और थपथपाकर सुखा लें। प्योर एलोवेरा जेल को अगर बहुत देर के लिए चेहरे के ऊपर लगा छोड़ दिया जाए, तो उससे रूखापन आ सकता है।

रात को एलोवेरा जेल लगाकर सो सकते हैं क्या?

आप किसी भी एलोवेरा को चेहरे पर लगाकर सो सकती हैं। इसके लिए आप चेहरे को किसी भी फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ कर लें। उसके बाद एलोवेरा जेल को लेकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और इसे ऐसे ही रात भर के लिए लगा रहने दें। फिर देखिए सुबह आपका चेहरा दमक उठागे।

क्या चेहरे पर एलोवेरा लगाने से कोई नुकसान है?

अगर आपको एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से स्किन में समस्याएं हो रही है, तो आपको तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। इससे आपको स्किन रैशेज, एलर्जी, आंखों में लालिमा, जलन और खुजली की दिक्कत हो सकती है। अगर आप इसका इस्तेमाल बंद नहीं करते हैं, तो बहुत से लोगों को एलोवेरा जेल से एलर्जी की समस्या हो सकती है।