सांस्कृतिक अस्मिता का क्या अर्थ है? - saanskrtik asmita ka kya arth hai?

सांस्कृतिक अस्मिता का क्या अर्थ है? - saanskrtik asmita ka kya arth hai?

Abhishek Mishra

6 months ago

सांस्कृतिक अस्मिता’ का अर्थ है-हमारी सांस्कृतिक पहचान अर्थात् हमारे जीने, खान-पान, रहन-सहन, सोचने-विचारने आदि के तौर-तरीके जो हमें दूसरों से अलग करते हैं तथा जिनसे हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण सांस्कृतिक अस्मिता कमजोर होती जा रही है।

Advertisement Remove all ads

Advertisement Remove all ads

One Line Answer

‘सांस्कृतिक अस्मिता’ क्या है? ‘उपभोक्तावाद की संस्कृति’ का इस पर क्या असर पड़ा है?

Advertisement Remove all ads

Solution

‘सांस्कृतिक अस्मिता’ का अर्थ है-हमारी सांस्कृतिक पहचान अर्थात् हमारे जीने, खान-पान, रहन-सहन, सोचने-विचारने आदि के तौर-तरीके जो हमें दूसरों से अलग करते हैं तथा जिनसे हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण सांस्कृतिक अस्मिता कमजोर होती जा रही है।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 A)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 3: उपभोक्तावाद की संस्कृति - अतिरिक्त प्रश्न

Q 8Q 7Q 9

APPEARS IN

NCERT Class 9 Hindi - Kshitij Part 1

Chapter 3 उपभोक्तावाद की संस्कृति
अतिरिक्त प्रश्न | Q 8

Advertisement Remove all ads

सांस्कृतिक अस्मिता से क्या अभिप्राय है ?

सांस्कृतिक अस्मिता से क्या अभिप्राय है ? शिक्षक अस्मिता से क्या अभिप्राय है? भाषाई अस्मिता से क्या अभिप्राय है? अस्मिता कितने प्रकार के होते हैं? भाषाई अस्मिता से क्या अभिप्राय है तथा जेंडर की इसमें जों अहम भूमिका है उसे स्पष्ट कीजिए?

1 Answers

अस्मिता का शाब्दिक अर्थ है पहचान। सांस्कृतिक अस्मिता से अभिप्राय अपनी संस्कृति की पहचान । भारतवासियों की अपनी एक पहचान है। यह पहचान विभिन्न भारतीय संस्कृतियों के मेल-जोल से बनी है। इसी मिलीजुली संस्कृति का नाम सांस्कृतिक अस्मिता है। इस पर कभी भी दूसरों लोगों की दृष्टि ने क्षीण अवश्य किया है परंतु समाप्त नहीं किया है।

अस्मिता का क्या अर्थ?

इसे सुनेंरोकेंअस्मिता नाम का मतलब गौरव, आत्म सम्मान, प्रकृति होता है। गौरव, आत्म सम्मान, प्रकृति होना बहुत अच्छा माना जाता है और इसकी झलक अस्मिता नाम के लोगों में भी दिखती है।

शिक्षक की अस्मिता से क्या तात्पर्य है?

इसे सुनेंरोकेंआधुनिक संदर्भ में औपनिवेशिक शिक्षा का आरंभ ऐसी प्रक्रिया है जिन्होंने शिक्षकों की स्वतंत्र स्थिति के बदले उन्हें राज्य के मातहत सरकारी कर्मचारी की हैसियत प्रदान की। इसके प्रभाव में शिक्षक बनने के मूल में शिक्षण कर्म और सीखने-सिखाने की जीजिविषा के बदले सरकारी नौकर बनने की अभिप्रेरणा को स्थान मिला।

शिक्षक की अस्मिता कितने प्रकार के होते हैं?

शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक(Factors Affecting Teaching):-

  • शिक्षक की मानसिक एवं शारीरिक की योग्यताएं।
  • शिक्षक की शिक्षण संबंधी कुशलताएं।
  • शिक्षक का शिक्षण विधियों पर एकाधिकार।
  • कक्षागत परिस्थितियां एवं वातावरण।
  • शिक्षक का व्यक्तित्व
  • शिक्षक की प्रेरणाएं एवं प्रतिबद्धता।

अनुप्राणित का अर्थ क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंप्रेरित; प्रेरणा प्राप्त। कृ. जिसमें प्राणों या जीवन का संचार किया गया हो।

अस्मिता नाम की राशि क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअस्मिता नाम की राशि मेष होती है।

सांस्कृतिक अस्मिता का क्या अर्थ है?

इसे सुनेंरोकें’सांस्कृतिक अस्मिता’ का अर्थ है-हमारी सांस्कृतिक पहचान अर्थात् हमारे जीने, खान-पान, रहन-सहन, सोचने-विचारने आदि के तौर-तरीके जो हमें दूसरों से अलग करते हैं तथा जिनसे हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण सांस्कृतिक अस्मिता कमजोर होती जा रही है।

कक्षा प्रबंधन में नेता के रूप में शिक्षक की क्या भूमिका है?

इसे सुनेंरोकेंवह विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि का नियंत्रक तथा प्रणेता भी होता है। शिक्षक से कक्षा के सभी पक्ष जैसे संज्ञानात्मक, भावात्मक तथा क्रियात्मक पक्षों को सुसंयोजित कर छात्रों के बीच रूचिकर अधिगम वातावरण का निर्माण करना होता है।

स्वस्थ सांस्कृतिक प्रभाव से क्या आशय है?

इसे सुनेंरोकेंस्वच्छता की क्षतियों को समझने हेतु स्वच्छता का समाजशास्त्र महत्वपूर्ण है। संस्कृति मानव निर्मित है। मानव समाज के द्वारा आचार-व्यवहार के मानदंड स्थापित किये जाते हैं, जो कालान्तर में रुध होते हुए मूल्य में परिवर्तित हो जाते हैं। समय चक्र के प्रवाह के साथ ऐसे प्रतिस्थापित मूल्य ही संस्कृति का रूप धारण करते हैं।

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/plugins/dw-question-answer/inc/Template.php on line 8

(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है?

(A) पर्जिया
(B) कीर
(C) भिल्ल
(D) कोल

Q. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य

(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं।
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी

Q. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?

(A) पंo गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने

Q. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिल में स्थित है?

(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल

Q. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं:

(A) स्तरी मेघों से
(B) मध्य कपासी मेघों से
(C) कपासी वर्षी मेघों से
(D) वर्षास्तरीय मेघों से

Q. एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:

(A) टेबल
(B) बॉक्स
(C) कॉलम
(D) सेल

Q. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में

Q. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?

(A) गिरिराज शाह ने
(B) शिव प्रसाद डबराल ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) जयानंद भारती ने

Q. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?

(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना

Q. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:

(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

Q. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Q. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?

(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन

Q. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?

(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में

Q. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?

(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़

Q. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:

(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?

(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) साहित्यिक
(D) स्वाभाविक

Q. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है:

(A) ईमानदारी
(B) दूध
(C) सेना
(D) हिमालय

Q. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है?

(A) विवरण चिह्न का
(B) योजक चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(D) उद्धरण चिह्न का

Q. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :

(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) माखन लाल चतुर्वेदी की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

सांस्कृतिक अस्मिता के प्रश्न से आप क्या समझते हैं?

सांस्कृतिक अस्मिता' का अर्थ है-हमारी सांस्कृतिक पहचान अर्थात् हमारे जीने, खान-पान, रहन-सहन, सोचने-विचारने आदि के तौर-तरीके जो हमें दूसरों से अलग करते हैं तथा जिनसे हमारी विशिष्ट पहचान बनी है। उपभोक्तावादी संस्कृति के कारण सांस्कृतिक अस्मिता कमजोर होती जा रही है।

सांस्कृतिक अस्मिता से क्या अभिप्राय?

यह भी जानें - सांस्कृतिक अस्मिता अस्मिता से तात्पर्य है पहचान | हम भारतीयों की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान है। यह सांस्कृतिक पहचान भारत की विभिन्न संस्कृतियों के मेल-जोल से बनी है। इस मिली-जुली सांस्कृतिक पहचान को ही हम सांस्कृतिक अस्मिता कहते हैं ।

अस्मिता से आप क्या समझते हैं?

अस्मिता का हिंदी अर्थ अपने होने का भाव; अहंभाव। हस्ती; हैसियत; अपनी सत्ता की पहचान (पहली बार अज्ञेय द्वारा 'आइडेंटिटी' के लिए हिंदी शब्द 'अस्मिता' प्रयुक्त)। अहंता; अहंकार; अस्तित्व; विद्यमानता; मौजूदगी।

अस्मिता का निर्माण कैसे होता है?

अस्मिता निर्माण एक ऐसी जटिल प्रक्रिया है जो ऐतिहासिक बदलाव के साथ बदलती रहती है । ऐतिहासिक द ष्टि से अस्मिता निर्माण में होने वाले परिवर्तनों का प्रभाव व्यक्ति और समाज के आपसी रिश्ते पर पड़ता है। परम्परागत पूर्व औद्योगिक समाजों में अस्मिता का आधार समुदाय (धर्म, जाति या कोई अन्य आधार) होता था ।