2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme 10 Pro+ दो कॉन्फिग्रेशन 6GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है जिनकी कीमत 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है। वहीं Realme 10 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में OLED 61 डिग्री का कर्व्ड पैनल दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120H है। साथ ही स्मार्टफोन में 800 निट्स की ब्राइटनेस और 2160HZ की हाई फ्रिक्यूंसी डीमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Realme 10 Pro+ में Dimensity 1080 चिपसेट दिया है जो 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड रियलमी UI4.0 पर रन करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी है जो 80w के चार्जर को सपोर्ट करती है।

Realme 10 Pro+ में 108MP का सैमसंग HM6 सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड शूट और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

2 Realme 10 Pro

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme 10 Pro में 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टफोन मे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आपको बता दे रियलमी का ये स्मार्टफोन Snapdragon 695 के साथ आता है जो 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 33W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। Realme 10 में 108MP का मैन कैमरा दिया है जो 2MP के पोर्टेट कैमरा के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

3 realme narzo 50A Prime

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

realme narzo 50A Prime स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन 4GB+128GB और 4GB+64GB स्टोरेज में आता है ये स्मार्टफोन फ्लैश ब्लैक, फ्लैश ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की मैसिव बैटरी दी गई है और ये स्मार्टफोन 6.6 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। ये स्मार्टफोन 50MP AI बेस्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। realme narzo 50A Prime में Unisoc T612 चिपसेट दिया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

4 realme GT Master Edition

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

realme GT Master Edition की प्राइस 29,999 रुपये है ये स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में डायब्रेक ब्लू, कॉसमॉस ब्लैक, लूना वाइट और वॉयगर ग्रे कलर में आता है। अगर आप रियलमी के इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसे 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज के वेरिएंट में खरीद सकते हैं। रियलमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 65W के SuperDart चार्जर को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 64MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP Sony सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5 Realme 10

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme 10 में 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जो टियरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 20.06:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 401 ppi पिक्सेल डेंसिटी, 400 निट्स ब्राइटनेस और 90.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो USB-C पोर्ट के साथ 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन डाइमेंशन 700 रियलमी 10 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 6 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है और साथ ही इसमें 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह Android 12 OS पर काम करता है। Realme 10 चीन में दो वेरिएंट में आया है जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। दोनों मॉडलों की कीमत 1,299 युआन (~$181) और 1,599 युआन (~$222) है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme 10 में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। एलईडी-असिस्टेड रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और एक AI लेंस है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक ऑफर करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। डिवाइस का माप 164.4 x 75.1 x 8.1 मिमी और वजन लगभग 191 ग्राम है। (फोटो क्रेडिट: Realme)

6 Redmi Note 12

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाओमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें ये स्मार्टफोन Note 12 Pro लाइनअप का ही स्मार्टफोन है। इससे पहले शाओमी 12 Pro, Note 12 Pro+ और Note 12 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, Snapdragon 4 Gen 1 SoC चिपसेट दिया है। साथ ही Redmi Note 12 5G में हाई रिफ्रेश रेट, ड्यूल कैमरा सेटअप जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए रेडमी ने इस स्मार्टफोन में साइड फैसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, फैस अनलॉक सपोर्ट, USB टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हैडफोन जैक दिया है। रेडमी का ये स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत CNY 1,199 है जो इंडियन करेंसी में करीब 13,700 रुपये के करीब होती है। (PC : Redmi)

7 Realme GT NEO 3T

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

रियलमी के इस स्मार्टफोन के रियल पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी 8MP अल्ट्रा वाइड शूटर और 2MP मैक्रो सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो Realme GT NEO 3T में 5000mAh की बैटरी दी है जो 80w के सुपरड्राट चार्जर को सपोर्ट करती है।

Realme GT NEO 3T में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया है जो 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन को गेमिंग के दौरान गर्म होने से बचाने के लिए स्टेनलेस स्टील वैपूर कूलिंग चैंबर दिया है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की FHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ और टच सैंपलिंग रेट 360HZ और पीक ब्राइटनेस 1300 निट होगी। वहीं स्मार्टफोन की डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है ।

Realme GT NEO 3T स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन डैश येलो, ड्रिफ्टिंग वाइट और शेड ब्लैक कलर में तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। जिसमें आपको 6GB+128GN, 8GB+128GB और 8GB+256GB की स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी प्राइस 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये में पेश किया है। (Realme)

8 Realme C30s

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme C30s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल स्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनैस 400 निट्स है। फोन Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। चार्जिंग के लिए इसमें अल्ट्रा-सेव मोड दिया गया है जो लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी को सपोर्ट करता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 8MP का AI रियर कैमरा मिलेगा। इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा भी है। Realme C30s के डिजाइन की बात करें तो ये माइक्रो-टेक्सचर एंटी-स्लिप के साथ आता है और इसका वजन 182g है और यह एक अल्ट्रा-स्लीक 8.5mm बॉडी को सपोर्ट करता है।

इसकी खास बात ये है कि फोन मात्र 0.58 सेकेंड में अनलॉक हो जाता है। ये फोन को सेफ रखने और साथ ही आपके डाटा को भी सिक्योर रखने में मदद करता है। Realme C30s को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक शामिल है। फोन का बेस वेरिएंट 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत 7,499 रुपये है, वहीं फोन का दूसरा स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। (फोटो क्रेडिट: Realme)

9 Realme Narzo 50i Prime

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme Narzo 50i Prime में 6.5 इंच का एक LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और ब्राइटनैस 400 निट्स है। लैपटॉप में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के साथ एक अच्छा बैटरी बैकअप ऑफर करता है। इसमें एक अल्ट्रा सेविंग मोड भी मिलता है जिसके साथ आप फोन में 5% तक की बैटरी होने पर भी बेसिक फंक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन की बैटरी 10w के पावर एडेप्टर को सपोर्ट करती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। ये यूनिसोक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो गेमिंग के लिहाज से इसे एक अच्छा स्मार्टफोन बनाता है।

इसमें 3 कार्ड स्लॉट का सपोर्ट दिया गया है जिसमें एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो 8MP का एक प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो HDR मोड को सपोर्ट करता है और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन realme UI R एडिशन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। रियलमी नारजो 50i प्राइम की कीमत की बात करें तो ये दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 3gb रैम और 32gb स्टोरेज शामिल है और भारत में इसकी कीमत 7,999 रुपये है। (फोटो क्रेडिट: Realme)

10 Realme 9i 5G

2022 में नया मोबाइल कौन सा लांच हुआ है? - 2022 mein naya mobail kaun sa laanch hua hai?

Realme 9i 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत 14,999 और 16,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल HD+ 90HZ की अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दी है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में यूजर्स को 180HZ के टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा। इसके साथ ही Realme 9i 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है जो 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया है। वहीं रियलमी का ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 OS पर रन करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें यूजर्स को 50MP का अल्ट्रा HD प्राइमरी लेस, 4cm का माइक्रो सेंसर और पोर्टेट शूटर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18w के क्विक चार्जर का सपोर्ट करता है। (PC : Realme)

2022 का नया फोन कौन सा है?

सितम्बर 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन अगस्त 2022 में OnePlus 10T और Samsung के नए फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे स्मार्टफोन से लेकर Realme 9i 5G जैसे किफ़ायती फोनों ने बाज़ार में दस्तक दी।

2022 का सबसे बढ़िया मोबाइल कौन सा है?

Top-5 Best Phones of 2022: Google, OnePlus, Xiaomi, Apple और Samsung के फोन टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं। Best Flagship Phone: Apple iPhone 14 Pro Max और Google Pixel 7a दो बेस्ट फ्लैगशिप फोन हैं। Best Flagship Phones of 2022: 2022 को खत्म होने में बस कुछ हफ्ते बाकी बचे हैं और 2023 का आगाज होने वाला है।

2023 में कौन सा फोन लांच होने वाला है?

2023 Smartphone Launch: इस साल कई शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे। इसमें iPhone 15, Samsung Galaxy S23 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। नई दिल्ली। नए साल में iPhone 15 समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च होंगे।

5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है?

इस साल 20,000 रुपये में बेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जो काफी अच्छे चिपसेट के साथ एक अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं।.
Realme 9 5G SE. ... .
Poco X4 5G. ... .
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G. ... .
4 . ... .
Realme 9 Pro. ... .
Samsung Galaxy M33 5G. ... .
OPPO K10 5G. ... .
Redmi Note 11T 5G..