कुत्ते के दांत लगने पर क्या करें? - kutte ke daant lagane par kya karen?

होम /न्यूज /जीवन शैली /कुत्ता अगर काट ले तो कब लगाना चाहिए इंजेक्शन? डॉक्टर से जानिए कैसे करें उपचार

कुत्ता अगर काट ले तो कब लगाना चाहिए इंजेक्शन? डॉक्टर से जानिए कैसे करें उपचार

कुत्ते के दांत लगने पर क्या करें? - kutte ke daant lagane par kya karen?

कुत्ता काटने को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. (File Photo)

what to do if dog bite: कुत्ते के काटने से रैबीज की खतरनाक बीमारी होती है जिससे बच पाना भी मुश्किल है. इसलिए कुत्ता काट ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : September 14, 2022, 13:11 IST

हाइलाइट्स

कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर आपको एंटी रैबीज का इजेक्शन लगवाना चाहिए
कुत्ता काटे तो सबसे पहले उस जगह को धो लेना चाहिए

dog bite injection: कुत्ते का काटना बेहद खतरनाक होता है. आमतौर पर जो कुत्ता गली-मुहल्ले या सड़क पर इधर उधर घूमते रहते हैं वही ज्यादा काटते हैं. अधिकांश लोगों को इसका सामना करना पड़ता है. कभी-कभी कुत्ते भोंक कर चुप हो जाते हैं लेकिन कई बार कुत्ते हमला कर देते हैं और दांत चुभा देते हैं. चूंकि इन कुत्तों में जहर को खत्म करने के लिए टीका नहीं लगा रहता है. इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है. इस स्थिति में बेहद मुश्किल हो जाता है. एक तो असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है, वहीं कई इंजेक्शन भी लगवाने पड़ते हैं. अगर समय पर इंजेक्शन न लगाए जाए तो रैबीज की बीमारी लग जाती है जिसमें दर्दनाक मौत होती है. इसलिए कभी भी कुत्ते के काटने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-उम्र बढ़ानी है तो सिर्फ एक चीज के सेवन से होगा फायदा, नई रिसर्च में दावा

कुत्ते काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए
मैक्स वेटरनरी अस्पताल के डॉ अखियार खान ने बताया कि जब भी कुत्ता काटे तो सबसे पहले उस जगह को धो लेना चाहिए. इसके लिए डिटर्जेंट साबुन जैसे कि रिन या सर्फ एक्सेल साबुन से इसे अच्छी तरह धो लें. अगर जख्म बहुत गहरा है तो इस जगह पर पहले साबुन से धोएं और उसके बाद बिटाडिन मलहम लगा लें. इससे रैबीज वायरस का असर थोड़ा कम हो जाता है. लेकिन इसे अच्छी तरह से क्लीन करना जरूरी है. इसके साथ ही कुत्ते काटने पर टेटनस का इंजेक्शन सबसे पहले लगवाना चाहिए. टिटनेस का इंजेक्शन घाव ठीक करने के लिए नहीं होता है, बल्कि एक वैक्सीन की तरह काम करता है.

कब लगवाएं इंजेक्शन
डॉ अखियार खान कहते हैं कि कुत्ते काटने के 24 घंटे के अंदर आपको एंटी रैबीज का इजेक्शन हर हाल में लगवाना चाहिए. वरना नहीं लगाने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर कुत्ते काटने के बाद 5 इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए पहला शॉट 24 घंटे के अंदर लगना चाहिए. इसके बाद तीसरे दिन, सांतवें दिन, 14 वें दिन और अंत में 28वें दिन में लगता है. डॉ खान ने बताया कि कभी-कभी इंजेक्शन लगाने के बाद लोगों को बुखार जैसी समस्या हो सकती है लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं. इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल में जाना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dog, Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 18:27 IST

What To Do If Dog Bite: आप अपने कुत्ते के साथ खेल रहे हैं, इसी बीच आपका पालतू डॉग आप पर अचानक गुर्राने और पूंछ हिलाने के बीच वो आपको काट ले या नुकीले दातों से खरोंच दे. या कभी आप सड़क पर जा रहे हो और अचानक कोई कुत्ता आप पर हमला कर दें तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. इन दिनों पालतू डॉग्स के काटने का मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इसकी पूरी डिटेल आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं...

कुत्ते के काटने पर सबसे पहले क्या करें

अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है तो आपको सबसे पहले पास के डॉक्टर के पास जाएं. उससे पहले आप काटे गए जगह पर डिटर्जेंट साबुन, रिन या सर्फ एक्सेल साबुन से अच्छी तरह धो लें. अगर जख्म काफी गहरा है तो उस जगह पर पहले साबुन से धोएं और उसके बाद बिटाडिन दवा लगाएं. इससे रैबीज वायरस का असर कम हो जाता है. लेकिन इसे अच्छी तरह से धोना जरूरी है.

कुत्ता काटे तो तुरंत करें ये उपाय

  • घाव को सबसे पहले धो लें, हल्के साबुन का प्रयोग करें, और उस पर पांच से 10 मिनट के लिए गर्म नल का पानी चलाएं.

  • एक साफ कपड़े से रक्तस्राव को धीमा करें.

  • यदि आपके पास है तो ओवर-द-काउंटर एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं.

  • घाव को जीवाणुरहित पट्टी से लपेटें.

  • घाव पर पट्टी बांध दें और अपने डॉक्टर को दिखाएं.

  • एक बार जब आपके डॉक्टर घाव की जांच कर लें तो पट्टी को दिन में कई बार बदलें.

  • लाली, सूजन, दर्द में वृद्धि और बुखार सहित संक्रमण के लक्षणों के लिए देखें.

ऐसे में डॉक्टर क्या करेगें?

आपका डॉक्टर उस कुत्ते के बारे में अधिक जानना चाहेगा जिसने आपको काटा और यह कैसे हुआ. यदि संक्रमण की चिंता है, तो वे घाव को फिर से साफ करेंगे, एंटीबायोटिक मलहम लगाएंगे और एंटीबायोटिक्स लगाने की बात कहेंगे. साथ ही डॉक्टर आपसे सबसे पहले ये जानना चाहेंगे कि आपका आखिरी टिटनेस का इंजेक्शन कब लिया था. घाव ज्यादा गहरा होने पर डॉक्टर आपको टांके लगाने की सलाह देंगे. क्योंकि घाव खुला रहने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा.

कुत्ते के दांत लगने पर क्या करें? - kutte ke daant lagane par kya karen?

कब लगवाएं इंजेक्शन

डॉ के अनुसार कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर आपको एंटी रैबीज का इजेक्शन हर हाल में लवा लेना चाहिए नहीं को कई तरह की समस्या हो सकती है. आमतौर पर कुत्ते काटने के बाद 5 इंजेक्शन लगते हैं. इसके लिए पहला शॉट 24 घंटे के अंदर लगना जरूरी है. इसके बाद तीसरे दिन, फिर सांतवें दिन, उसके बाद 14 वें दिन और अंत में 28वें दिन में इंजेक्शन लगना जरूरी है. डॉ ने बताया कि कभी-कभी इंजेक्शन लगाने के बाद लोगों को बुखार जैसी समस्या होती है, लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं. इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल जरूर जाएं.

Follow Us:

  • dog bite
  • dog bite medicine

Share Via :

Published Date Thu, Nov 17, 2022, 9:14 AM IST

अगर कुत्ते का दांत लग जाए तो क्या करें?

पानी की धार से धोएं कुत्ते काटने के प्रभावित स्थान को तेज धार के पानी से कई बार धोएं. ... .
लाल मिर्च पाउडर इसके बाद प्रभावित स्थान पर लाल मिर्च लगाएं. ... .
अखरोट और प्याज का रस कुत्ता काटने वाले स्थान पर अखरोट, प्याज का रस और गिरी को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें. ... .
शहद और प्याज का रस.

कुत्ता काटने के कितने घंटे बाद इंजेक्शन लगवाना चाहिए?

कब लगवाएं इंजेक्शन आमतौर पर कुत्ते काटने के बाद 5 इंजेक्शन लगाने की जरूरत पड़ती है. इसके लिए पहला शॉट 24 घंटे के अंदर लगना चाहिए. इसके बाद तीसरे दिन, सांतवें दिन, 14 वें दिन और अंत में 28वें दिन में लगता है.

क्या पालतू कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन लेना जरूरी है?

कुत्ते के गहरे काटने पर एंटी-रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन जरूरी है. -ज्यादातर केस में डॉक्टर टांकें लगाने से बचते है क्योंकि इससे शरीर के दूसरे अंगों पर अरस पड़ता है. -अगर पालतु कुत्ते ने काटा है, तो 3 टीके लगाने होते है. पहला टीका कुत्ते के काटने के 1 दिन बाद, दूसरा टीका 3 दिन बाद और तीसरा टीका 7 दिन बाद.

छोटे कुत्ते के काटने से क्या होता है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कुत्ते के काटने के बाद सबसे पहले खतरा घाव के संक्रमण का रहता है। जहां तक बात रेबीज वायरस की है तो यह संक्रमित जानवर के लार के घाव के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है। रेबीज संक्रमण के लक्षण फ्लू के समान हो सकते हैं, जिसमें कमजोरी या बेचैनी, बुखार या सिरदर्द की समस्या होती है।