खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

आप बाजार से कुछ भी सामान लेकर आते हैं, तो उसके पैकेट पर उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है. इस एक्सपायरी डेट का मतलब है कि इस तारीख के बाद यह चीज खराब हो जाएगी और खाने लायक नहीं रहेगी. लेकिन बता दें कि आपकी रसोई में ऐसी 5 चीजें भी होती हैं, जो कभी खराब नहीं होती. आप अगर एक साल बाद भी उन चीजों को खाएंगे, तो वो पहले दिन जैसा स्वाद देंगी. इसके साथ ही आप इन्हें खाने से बीमार भी नहीं पडे़ंगे.

इन चीजों की नहीं होती कोई एक्सपायरी डेट
माना जाता है कि एक्सपायरी चीज खाने से आपको पेट या स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो सकती है. लेकिन यहां बताई जा रही पांच चीजों को अगर आप सही तरीके से बंद करके रखते हैं या फिर हवा, पानी जैसी कोई बाहरी चीज के संपर्क में ये नहीं आती हैं, तो इन्हें सालभर बाद भी आराम से खाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में घर से बाहर जाने से पहले बैग में जरूर रखें ये 3 चीजें

1. दाल
ऐसा कोई घर नहीं होगा, जहां दाल नहीं बनाई जाती होगी. दाल शाकाहारी आहार में प्रोटीन का मुख्य स्त्रोत भी हैं. दाल के सेवन से प्रचुर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स प्राप्त होते हैं. दाल को अगर आप समय-समय पर धूप में रखते रहेंगे, तो आप इसे काफी लंबे समय तक चला सकते हैं.

2. नमक
नमक के बिना किसी सब्जी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इसकी कमी से खाने में स्वाद भी गायब होने लग जाता है. बता दें कि नमक के इस्तेमाल से दूसरे खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाया जाता है. अगर आपका नमक फोर्टिफाइड या आयोडीनयुक्त नहीं है, तो आप इसे लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं. बस आपको इसे पानी और नमी से बचाकर रखना होता है.

3. चीनी
नमक की तरह चीनी की कमी भी आपका स्वाद बिगाड़ सकती है. अगर आप चीनी को एयर टाइट कंटेनर में गर्मी, नमी और पानी से दूर रखेंगे, तो इसे सालभर तक रखा जा सकता है. सालभर बाद भी इसकी मिठास में कोई कमी नहीं आएगी और आप आराम से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको चीनी लेने के लिए गीले चम्मच का इस्तेमाल करने से भी बचना होगा.

ये भी पढ़ें: आयुर्वेद: सुबह इस समय जागने से मिलते हैं चमत्कारिक फायदे, हर किसी के लिए है अलग टाइम

4. सफेद चावल
भारत में चावल के बिना खाना पूरा नहीं होता है. कई लोगों को दिन में एक बार चावल खाने की आदत होती है. सफेद चावल में फाइबर भी होता है, जो आपके पेट के लिए अच्छा होता है. चावल को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आपको इन्हें एयर टाइट कंटेनर में रखना चाहिए. ऐसा करने से इसके स्वाद भी लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं आएगा.

5. सिरका
इस लिस्ट में पांचवी चीज सिरका है. जो लंबे समय तक रखने के बाद भी खराब नहीं होता है. आप इन्हें फ्रिज के बाहर भी रखेंगे, तो भी यह सालों साल चलते रहेंगे. आप सफेद सिरका, सेब का सिरका और चावल का सिरका बहुत लंबे समय तक रख सकते हैं. यह दूसरे पदार्थों को भी लंबे समय तक स्टोर करने के काम आता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी गई है.

Food with no expiration date: जब आप किसी किनारे की दुकान में जाते हैं तो वहां रखी हर चीज पर Best Before लेबल के बारे में जानकारी दी गई होती है। इसका मतलब है कि आप खरीदी गई वस्तु का कब से कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं कि हर सामान को अब एक निर्धारित तारीख और माह तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि ऐसे कई रसोई सामग्री हैं जो महीनों या सालों तक चल सकती हैं और प्रयोग करने पर इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। इनमें अनाज दाल और चावल जैसे और भी तमाम चीजें हैं जिन्हें लंबे समय तक किचन में स्टोर किया जा सकता है।

इन चीजों की अहमियत कोरोना लॉकडाउन जैसे हालातों में काफी बढ़ जाती है, जब बाहर दुकानें बंद होती हैं। सेल्फ क्वारंटाइन के समय में ये चीजें उपयोगी साबित हो सकती हैं। जैसे- शहद और चीनी जैसे कुछ खाद्य पदार्थ अगर ठीक से संग्रहीत किए जाएं तो वे जीवन के लिए सुरक्षित और अच्छे रहते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको किचन में प्रयोग की जाने वाली उन 8 चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एक्सपायरी डेट से परे हैं और इन्हें कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(फोटो साभार: istock by getty images)

​नमक (Salt)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

नमक का इस्तेमाल हर रोज करी, दाल और तरह-तरह की सब्जियां बनाने में किया जाता है। यह मुख्य तौर पर हमारे आहार का स्वाद बढ़ाने वाला एजेंट है। वास्तव में, नमक का इस्तेमाल अन्य खाद्य पदार्थों को स्टोर करने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि ये प्राकृतिक संरक्षक (natural preservant) की भूमिका भी निभाता है।

शहद की तरह नमक भी बैक्टीरिया को डिहाइड्रेट करता है और अगर आप इसे ठीक से स्टोर करते हैं तो सालों तक इसे यूज कर सकते हैं। लेकिन, अगर नमक फोर्टिफाइड या आयोडीनयुक्त है तो यह नियमित पुराने नमक की तुलना में कुछ समय में खराब हो सकता है।

बाजार में धड़ल्ले से बेचे जा रहे खतरनाक केमिकल वाले फल, बिना जांचे खाने से हो सकता है कैंसर का खतरा!

​व्हाइट चावल (White Rice)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

चावल का प्रयोग न सिर्फ दाल के साथ बल्कि कड़ी, सब्जी के अलावा खीर और पुलाव में भी किया जाता है। चावलों को हमेशा एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करना चाहिए। आप एक बड़े कंटेनर में चावलों की अच्छी मात्रा को स्टोर कर सकते हैं और साथ ही डेली यूज के लिए एक छोटा कंटेनर भी अलग से रखें। ऐसा करने से बड़े कंटेनर में रखे चावल नमी के संपर्क में आने से बचे रहेंगे। क्योंकि नमी के कारण सफेद चावल तभी खराब हो सकते हैं।

एक चम्मच घी से पेट की समस्या का हल, आयुर्वेदिक डॉ. ने बताया कब्ज को दूर करने का सरल और सस्ता तरीका

​दालें (Pulses)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

दाल हर घर का मुख्य आहार है और रसोई की मुख्य सामग्री है जो कि सभी के लिए एक जरूरी खाद्य पदार्थ है। अगर आप दालों को समय-समय धूप दिखाते हैं तो इन्हें भी लंबे समय तक रखा जा सकता है। दाल कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है।

​चीनी (Sugar)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

चीनी हमारी रसोई की सबसे आम सामग्रियों में से एक है जिसका प्रयोग लगभग हर रोज नमक की तरह किया जाता है। चीनी को एक उचित जार में रखा जाना चाहिए और सुनिश्चित करें कि चीनी लेने के लिए गीले चम्मच का उपयोग न करें। अगर चीनी को नमी से दूर रखा जाए तो यह आसानी से सालों तक चल सकती है।

लंबे वक्त तक स्टोर करने से हो सकता है वो जम जाए, लेकिन इसकी मिठास में कोई फर्क नहीं पड़ता। व्हाइट और ब्राउन शुगर दोनों को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जाना चाहिए। इसे हमेशा नमी और गर्मी से दूर रखना चाहिए।

आहार में शामिल करें ये फूड आइटम्स, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार और Weight loss में भी हैं मददगार

​शहद (Honey)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

समय के साथ शहद सघन यानी रवेदार (Crystallized) हो सकता है लेकिन बासी नहीं होती और न ही इसकी डेट एक्सपायर होती है। यदि लंबे समय तक स्टोर करने से आपका शहद क्रिस्टलीकृत हो जाता है, तो बस अपने सीलबंद कंटेनर को गर्म पानी के नीचे 5-10 मिनट के लिए स्लाइड करें। इससे यह फिर से नरम हो जाएगी और अपने सामान्य रूप में दिखने लगेगी। साथ ही इसका स्वाद भी हमेशा की तरह मीठा होगा। लेकिन शहद शुद्ध होना चाहिए न कि मिलावट वाला ।

​सोया सॉस (soya sauce)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

कई एशियाई रेस्टोरेंट में डेली बड़ी मात्रा में सोया सॉस का प्रयोग किया जाता है। अगर सोया सॉस की बोटल खोली नहीं गई तो यह लाइफटाइम चल सकती है। ये फ्रिज में लगभग 2-3 साल तक स्टोर किया जा सकता oहै। सीलबंद होने पर सोया लंबे समय तक अलमारी में रखा जा सकता है।

​कॉर्नस्टार्च (cornstarch)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

कॉर्नस्टार्च का उपयोग ज्यादातर ग्रेवी में गाढ़ापन लाने, सॉस, सूप बनाने के लिए किया जाता है। इसे भी लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह किसी भी कीमत पर इस पर नमी न आने पाए। कॉर्नस्टार्च को आप एयर टाइट जार में भरकर रख सकते हैं और यह कुछ सालों तक अच्छा रहेगा।

​सिरका (vinegar)

खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो 100 साल तक खराब नहीं होती? - khaane kee aisee kaun see cheej hai jo 100 saal tak kharaab nahin hotee?

सिरका भी एक रसोई की वो सामग्री है जिसकी एक्सपायरी डेट कभी समाप्त नहीं होती। नमक की तरह ही सिरका का इस्तेमाल कई खाद्य पदार्थों को स्टोर करने के लिए किया जाता है। यह भी प्राकृतिक संरक्षक है और इसकी लंबी शेल्फ लाइफ है। सफेद सिरका, सेब साइडर सिरका, चावल का सिरका और कई अन्य प्रकार के सिरका सालों तक चल सकते हैं। बिना रेफ्रिजरेट के भी इन्हें रखा जा सकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें