ओपनिंग स्टॉक और क्लोजिंग स्टॉक क्या है? - opaning stok aur klojing stok kya hai?

Table of Contents

  • 1  Opening stock and Closing stock क्या होता है|
    • 1.1 Stock कितने प्रकार का होता है ?
      • 1.1.1 Opening Stock क्या होता है ?
      • 1.1.2 Closing Stock –
        • 1.1.2.1 Opening स्टॉक और closing स्टॉक –
          • 1.1.2.1.1 ओपनिंग स्टॉक और closing stock कहा पर दर्शाते है ?

 Opening stock and Closing stock क्या होता है|

ओपनिंग स्टॉक और क्लोजिंग स्टॉक क्या है? - opaning stok aur klojing stok kya hai?
Stock

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम स्टॉक के बारे में जानेंगे| स्टॉक क्या होता है ? यह कितने प्रकार का होता है ? Opening stock and Closing stock अर्थ |

व्यवसाय में स्टॉक क्या होता है ? 

एक निशित समय में व्यवसाय के पास जो माल उपलब्ध रहता है उसी को stock या रहतिया कहते है |

Stock कितने प्रकार का होता है ?

स्टॉक दो प्रकार का होता है |

प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock)

अंतिम रहतिया (Closing Stock)

Opening Stock क्या होता है ?

वित्तीय वर्ष के अंत में जो माल बिना बिके रह जाता है| और बच जाता है वही माल अगले वर्ष के पहले दिन या सबसे पहले साले किया जाता है वही Opening Stock (प्रारम्भिक रहतिया ) कहलाता है |

कभी कभी व्यवसाय नए माल के साथ शुरू किया जाता है तो वह माल  Opening Stock कहलाता है |

Opening Stock की गणना  (Formula)

Opening Stock = Cost of good sold+Closing Stock-Purchase

(प्रारम्भिक रहतिया = विक्रय हुए माल की लागत+अंतिम रहतिया -क्रय किये गए माल की लागत )

Closing Stock –

वित्तीय वर्ष के अंत में जो माल बिना बिके रह जाता है वह माल Closing स्टॉक कहलाता है |

वित्तीय वर्ष  – एक account के student को पता होता है की वित्तीय वर्ष क्या होता है लेकिन कुछ को पता नही होता की वित्तीय वर्ष क्या होता है ?

वित्तीय वर्ष को अंग्रेजी भाषा में भी कहते है | यह वर्ष व्यवसायिक लोगो के लिए होता है | जो 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को ख़त्म |

Opening स्टॉक और closing स्टॉक –

Financial year  के  अंत  में बचा हुआ माल Closing Stock कहलाता है और उस माल को वित्तीय वर्ष  की शुरुआत में लाकर सबसे पहले Sale किया जाता है तो यही स्टॉक Opening Stock  बन जाता है

ओपनिंग स्टॉक और closing stock कहा पर दर्शाते है ?

ओपनिंग स्टॉक Trading account में Dr. side आता है और closing स्टॉक Cr. side अंत में closing स्टॉक  balance sheet में assets side में आता है|

तो यह था ओपनिंग स्टॉक और closing स्टॉक हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको यह बताया है की स्टॉक क्या होता है यह कितने  प्रकार का होता होता है फाइनेंसियल इयर किसे कहते है Opening Stock और Closing Stock की गणना का सूत्र | मैं आशा करती हु की आपको मेरे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन समझ आई होगी |

Read more  – Journal entry कैसे करते है ?

व्यवसाय में स्टॉक क्या है और स्टॉक के कितने प्रकार होते हैं और इनकी गणना कैसे की जाती है आज हम इन्हीं के बारे में जानेंगे। लाभ हानि का पता लगाने के लिए व्यापार में जो माल मौजूद है उसकी गणना करना और उसकी लागत का पता लगाना जरूरी होता है। इससे पहले हम व्यापार में लेनदार और देनदार क्या होते हैं के बारे में लिख चुके हैं अब हम ओपनिंग स्टॉक और क्लोजिंग स्टॉक के बारे में विस्तार से समझेंगे।

व्यवसाय में स्टॉक क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं ?

जब व्यवसाय शुरू किया जाता है तो उसमे व्यवसायी को लागत लगाकर माल खरीदना होता है क्योंकि उसमे कोई भी ओपनिंग स्टॉक नहीं होता है परन्तु पुराने व्यवसाय में पिछले साल का माल अगले साल में जोड़ लिया जाता है जिसे ओपनिंग स्टॉक के आधार पर काउंट किया जाता है।

  • भारतीय बही खाता प्रणाली और लेखांकन की विधियां – Methods of Accounting.

स्टॉक (Stock, रहतिया) –

एक निश्चित समय पर व्यवसाय के पास उपलब्ध माल को स्टॉक या रहतिया के नाम से जाना जाता है। Stock की गणना दो रूपों में की जाती है।

  • प्रारंभिक स्टॉक (Opening Stock)
  • अन्तिम स्टॉक (Closing Stock)

1. प्रारंभिक स्टॉक (Opening Stock) –व्यापारी वर्ष के पहले दिन स्टॉक की उपलब्ध मात्रा एवं उसकी लागत को Opening Stock कहा जाता है। यदि व्यवसाय पुराना हो तो पिछले वर्ष का अन्तिम स्टॉक ( Closing Stock) स्वतः ही चालू वर्ष का Opening Stock मान लिया जाता है। जबकि नए व्यवसाय में प्रारंभिक स्टॉक नहीं होता है।

  • दोहरा लेखा प्रणाली की विभिन्न अवस्थाएं और आधारभूत लेखांकन शब्दावली – Basic Accounting Glossary

2. अन्तिम स्टॉक ( Closing Stock) –
व्यवसायिक वर्ष के अंत में व्यवसाय में उपलब्ध बिना बिका माल Closing Stock कहलाता है। इसका मूल्यांकन सदैव “लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो भी कम हो” के सिद्धांत पर किया जाता है।
बहुत सी व्यापारिक संस्थाएं ऐसी होती हैं जिनमें वस्तुओं का निर्माण किया जाता है उनमें कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। चलिए जानते हैं कि एक निर्माणी संस्था में सामग्री का स्टॉक कितने प्रकार से होता है।

वस्तुओं का निर्माण करने वाले व्यवसाय में स्टॉक के प्रकार

  • कच्ची सामग्री का स्टॉक (Stock of Raw Materials)
  • अर्धनिर्मित माल का स्टॉक (Stock of Work in Progress)
  • निर्मित माल (Stock of Finish Goods)

1. कच्ची सामग्री का स्टॉक (Stock of Raw Materials) –
लेखा वर्ष के अंत में गोदाम में शेष बचा कच्चा माल जो उत्पादन हेतु उत्पादन विभाग को निर्गमित नहीं किया गया है उसको हम stock of raw material कहेंगे।

अर्धनिर्मित माल का स्टॉक (Stock of Work in Progress) –एक निर्माणी संस्था में माल का निर्माण विभिन्न प्रक्रियाओं से संपादित किया जाता है। निर्माण करने की प्रक्रिया की शुरुआत कच्चे माल से होती है और समाप्ति निर्मित माल से होती है। अब ऐसा निर्माण जो बीच में ही रोक दिया गया हो यानी शेष बचा हुआ माल जो ना तो कच्चा माल हो और ना ही निर्मित माल हो उसे हम अर्धनिर्मित माल के नाम से जानते हैं।

निर्मित माल (Stock of Finish Goods) –ऐसा माल जिसका निर्माण पूरा हो गया हो और उसको बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया हो लेकिन वर्ष के अंत तक उसको बेचा ना गया हो और वह गोदाम में मौजूद हो उसको हम निर्मित माल का स्टॉक (Stock of Finish Goods) कहेंगे।

  • लेखांकन का अर्थ एवं परिभाषा । Manual Accounts क्या है

इस पोस्ट में हमने सीखा है व्यापार में स्टॉक क्या है और स्टॉक के कितने प्रकार हैं। अगर आपको इसमें कोई भी चीज समझ में नहीं आती है तो कमेंट में पूछे। अगर आपको लगता है कि इसमें कोई कमी रह गई है और आप उसको पूरा करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें और अपना सपोर्ट दें।

ओपनिंग स्टॉक क्या होता है?

1. प्रारंभिक स्टॉक (Opening Stock) –व्यापारी वर्ष के पहले दिन स्टॉक की उपलब्ध मात्रा एवं उसकी लागत को Opening Stock कहा जाता है। यदि व्यवसाय पुराना हो तो पिछले वर्ष का अन्तिम स्टॉक ( Closing Stock) स्वतः ही चालू वर्ष का Opening Stock मान लिया जाता है। जबकि नए व्यवसाय में प्रारंभिक स्टॉक नहीं होता है।

क्लोजिंग स्टॉक को हिंदी में क्या कहते हैं?

बिना बिका स्टॉक जो लेखा अवधि के अंत में निष्क्रिय पड़ा रहता है, उसे क्लोजिंग स्टॉक कहा जाता है। कच्चा माल वह सामग्री है जिसकी एक कंपनी को अपने तैयार उत्पाद के निर्माण के लिए जरूरत होती है।

रहतिया कितने प्रकार के होते हैं?

जिसे हिंदी में स्कंध या रहतिया भी कहते हैं। जब व्यवसायी अपने व्यवसाय में पुनः विक्रय के उद्देश्य से माल खरीदता है।.
प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock).
अंतिम रहतिया (Closing Stock) ... .
प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock).
अंतिम रहतिया (Closing Stock).

क्लोजिंग स्टॉक की कीमत कम कीमत पर क्यों होती है?

डिविडेंड स्टॉक्स की कीमत को कम कर देता है क्योंकि इसे कंपनी से खोई हुई पूंजी के रूप में मान्यता दी जाती है। डिविडेंड तब घोषित किया जाता है जब कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर अतिरिक्त नकद या शेयर्स का अतिरिक्त प्रतिशत प्रदान करके पुरस्कृत करती है।