रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?

रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?

Golden Milk Benefits: हल्दी वाले दूध के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.

खास बातें

  • हल्दी दूध के सेवन से शरीर के दर्द और सूजन को भी कम किया जा सकता है.
  • हल्दी को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है.
  • हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बायोटिक के गुण पाए जाते हैं.

Golden Milk Health Benefits:  हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसे किचन में हर दिन इस्तेमाल किया जाता है लेकिन, ठंड के मौसम में खासकर हल्दी दूध पीने की सलाह दी जाती है. असल में सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी वायरल फ्लू एक आम समस्या में से एक है. ठंड के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी-दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी (Haldi Milk Benefits) को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बायोटिक के गुण पाए जाते हैं. और दूध को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. जब ये दोनों को एक साथ मिला दिया जाता है, तो इनके गुण और बढ़ जाते हैं. हल्दी-दूध में कैल्शियम, आयरन, सोडियम, ऊर्जा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

हल्दी दूध पीने के स्वास्थ्य लाभ | Benefits Of Drinking Turmeric Milk:

यह भी पढ़ें

  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    बच्चों के लिए कितना फायदेमंद है हल्दी वाला दूध और कितना पिलाना है सही, जानें यहां 
  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    चेहरे पर कच्चे दूध में मिलाकर लगाई जा सकती है यह एक चीज, निखरी त्वचा पाने का है रामबाण नुस्खा
  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    Diabetes के रोगी दूध में मिलाकर पिएंगे ये 3 मसाले तो सेहत को होगा फायदा, ब्लड प्रेशर कम होने में मिलती है मदद

1. सर्दी-जुकाम-

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम एक आम समस्या में से एक है. सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने के लिए आप रात में गुनगुने दूध में हल्दी डालकर पी सकते हैं.

रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम एक आम समस्या में से एक है. 

2. इम्यूनिटी-

इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी दूध में मौजूद करक्यूमिन बतौर इम्यूनोमॉड्यूलेटरी एजेंट काम करता है, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

3. सूजन-

ठंड के मौसम में कई लोगों को शरीर में सूजन की समस्या रहती है. शरीर की सूजन और दर्द की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. 

4. इंफेक्शन-

हल्दी वाला दूध एंटी-माइक्रोबायल होता है, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में मददगार माना जाता है. इंफेक्शन से बचने के लिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. 

5. पाचन-

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप रात में सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. हल्दी और दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं.

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Golden MilkGolden Milk BenefitsGolden Milk Health benefitsTurmeric MilkTurmeric Milk AyurvedaTurmeric Milk For Cold-CoughHaldi Doodhhaldi doodh benefits

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

ऐसा कौन है जिसे फिटनेस नहीं चाहिए. और जिम में पसीना बहाने के बाद रात को अच्छी नींद ही उस मेहनत का फल भी देती है. इसके लिए पुरुष बहुत जतन करते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रात में सोने से पहले पीने से आप फिटनेस और अच्छी नींद दोनों ही पा सकते हैं. यह दिन भर की थकान को दूर कर देता है. तो अगर आप ऐसे व्यक्त‍ि हैं जो फिल्ड जॉब करते हैं या जिम में खूब पसीना बहाते हैं, तो रा‍त को सोने से पहले हल्दी वाला दूध  (Haldi Doodh) पींए. सेलेब न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर का मानना है कि आपके पास हर रात एक कप हल्‍दी वाला दूध (Turmeric Milk In Night) लेना चाहिए.  यह सर्दी के मौसम में ही नहीं, गर्मियों में भी फायेमंद है. जानें हल्दी दूध के फायदे...

1. बढ़ाता है इम्यूनिटी पावर

यह भी पढ़ें

  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    Bed Time Drink: रात को बिस्तर पर जाने से पहले पिएं एक गिलास पानी, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    पता भी नहीं चलेगा कब आई नींद, बिस्तर पर जाने से पहले करें इन 5 चीजों का सेवन
  • रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?
    Milk And Figs Benefits: दूध में अंजीर मिलाकर सोने से पहले पिएं, इन फायदों की हो जाएगी बौछार, जानें सेवन करने का तरीका

हल्दी वाला दूध इम्यूनिटी को मजबूत करने में मददगार है. हल्दी का दूध औषधी से कम नहीं है. रात को सोने से पहले एक कप हल्दी वाला दूध लेने से संक्रमण, या फ्लू से बचाव हो सकता है.

2. दिलाए सूखी खांसी से राहत 

हल्दी लेने से बलगम बन सकता है, जो सांस की नली में मौजूद माइक्रोब्स को शरीर से बाहर निकालने का काम करती हैं. यह सूखी खांस में राहत दिला सकता है. 

रोज रात हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है? - roj raat haldee vaala doodh peene se kya hota hai?

Haldi Doodh Every Night: अपने दूध में चुटकी भर हल्‍दी का इस्‍तेमाल करें. 

3. सर्दी-जुकाम से राहत 

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें बदलते मौसम के साथ सर्दी जुकाम जैसी परेशानियां होती हैं, तो हल्दी वाला दूध आपके लिए फायदेमंद है. इसमें एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इंफेक्शन लड़ने में मददगार हैं.

4. वजन होगा कम 

गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर रोज रात में पीने से वजन कम हो सकता है. हल्दी वाला दूध पीने से आंते और पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है, जो वजन को तेजी से कम करने में मददगार है.

5. नींद होगी गहरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो रात को करवटें बदलते रहते हैं, लेकिन नींद नहीं आती, तो सोने से पहले हल्दी वाला दूध लेना फायदेमंद हो सकता है. हल्दी में अमीनो एसिड होता है और दूध के साथ इसके लेने से नींद अच्छी आ सकती है. सोने से आधा घंटा पहले दूध हल्दी लें. 

Best Drink For Sleepsleep drinksbed time drinksleep and drinkhaldi doodh at nighthaldi doodh benefits

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने से क्या होता है?

रात में नींद अच्छी आती है यही वजह है सोने से पहले एक गिलास हल्दी वाले दूध का सेवन करने की सलाह दी जाती है. अगर आप रात को सोने से पहले एक गिलास हल्दी वाले दूध का सेवन करते हैं तो इससे आपका दिमाग शांत रहता है जिससे आपको अच्छी नींद आती है. जिससे दिनभर आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है.

हल्दी वाला दूध रोज पीना चाहिए क्या?

यह है हल्दी वाला दूध पीने का सही मौसम असल में हल्दी वाला दूध तासीर में गर्म जरूर होता है लेकिन शरीर में बैलेंस बनाए रखता है. गर्मी के मौसम में भी हल्दी वाला दूध बेझिझक पिया जा सकता है. हालांकि, आप चाहें तो दूध की मात्रा थोड़ी कम कर सकते हैं या फिर कुछ दिन के अंतराल पर इसे पी सकते हैं.

हल्दी वाला दूध कब नहीं पीना चाहिए?

जिन लोगों का पाचन सिस्टम (कब्ज की समस्या, पेट में गैस, ब्लोटिंग की समस्या, पेट में सूजन, सीने में जलन या एसिड रिफल्क्स, अपच आदि) गड़बड़ रहता है वे भी हल्दी वाले दूध का सेवन न करें. यदि आपके शरीर में खून की कमी यानि आयरन की कमी है तो ऐसे में हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे समस्या और बढ़ सकती है.