सबसे अच्छा जॉब कौन सा होता है? - sabase achchha job kaun sa hota hai?

हाइलाइट्स

भारत में कुछ ऐसी नौकरियां है जिसमें सैलरी रेंज काफी हाई है.
इन सेक्टर्स में दूसरी अन्य फील्ड से कई गुना ज्यादा पैसा मिलता है.
भारत में ऐसी कई नौकरियां उपलब्ध हैं जिनमें भरपूर पैसा पद और प्रतिष्ठा है .

नई दिल्ली: 10वीं, 12वीं पास होने के बाद ही अधिकतर स्टूडेंट्स इस बात से परेशान होते हैं कि कौन सा कोर्स करें या किस सेक्‍टर में जाएं जिससे उन्‍हें बेहतरीन नौकरी मिल सके. सटीक जानकारी नहीं होने से कई बार वह इधर उधर भटकते रहते हैं. कई बार वह ऐसे कोर्स में दाखिला ले लेते हैं जिसका कोई खास स्‍कोप नहीं होता ऐसे में आज हम बता रहे हैं कि वह कौन से कोर्स या सेक्‍टर हैं जिसका कोर्स करके आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं. भारत में कुछ ऐसी नौकरियां है जिसमें सैलरी रेंज हाई है. इन सेक्टर्स में दूसरी अन्य फील्ड से कई गुना ज्यादा पैसा मिलता है.

मर्चेंट नेवी
कमाई के मामले में मर्चेंट नेवी की नौकरी अच्‍छी मानी जाती है .साइंस स्ट्रीम से पास कैंडिडेट इस क्षेत्र में जा सकते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से 55 प्रतिशत मार्क्स से पास कैंडिडेट इस फील्ड में नौक़री पा सकते हैं. मर्चेंट नेवी में कप्तान, मरीन इंजीनियरिंग , नेविगेशन इंजीनियरिंग इन प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं. नौकरी के शुरूआती दौर में यह सैलरी करीब 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमाह तक होती है. अनुभव और रेंज के हिसाब से यह सैलरी बढ़ती जाती है जो लाखों रुपए महीने तक पहुंच जाती है .

वैज्ञानिक
वैज्ञानिक की नौक़री हाई सैलरी वाली नौक़री में से एक मानी जाती है . इस नौक़री की खास बात यह है कि इसमें बेहद कम उम्र से नौकरी के लिए कोशिश कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है वे कैंडिडेट इस क्षेत्र में नौकरी के भरपूर मौके पा सकते हैं. एक वैज्ञानिक का शुरूआती दौर में जो सैलरी मिलती है वो लगभग 40 से 45 हजार के बीच में होती है. कुछ अनुभव के बाद सालाना सैलरी पैकेज लगभग 8 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकता है.

चार्टर्ड एकाउंटेंट
ज्यादातर कंपनियों को कमर्शियल हिसाब किताब के लिए चार्टेड एकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि इनकी सालाना सैलरी अन्य नौकरी की तुलना में काफी अच्छी होती है. इनकी सालाना सैलरी 15 से 20 लाख रुपए होती है. चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने के बाद ही आप इस फील्ड को ज्वॉइन कर सकते हैं. कॉमर्स फील्ड में 55  प्रतिशत अंकों से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए.

डाटा साइंटिस्ट
डाटा साइंटिस्ट आईटी सेक्टर की नयी ब्रांच है. इंडिया में इसकी ग्रोथ तेजी से हो रही है. डाटा साइंटिस्ट टेक्निकल फील्ड से सम्बंधित डाटा के प्रभावों पूरा लेखा जोखा रहता है. एक डाटा साइंटिस्ट ट्रेनी को 3 से 4 लाख रूपए सैलरी मिलने लगती है. दो साल के अनुभव के बाद वह कम से कम से कम 8.50 लाख रुपये सालाना कमाता है. इस फील्ड में अनुभव जब लगभग चार साल तक हो जाता है तो सालाना सैलरी 14 से 16  लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इस सेक्टर में जाने के लिए आईटी या कंप्यूटर साइंस में या सांखियकी में बीटेक, बीसीए एमटेक या एमसीए होना चाहिए.

इन्वेस्टमेंट बैंकर
निवेश बैंकर की मांग हमेशा ही बैंकिंग सेक्टर में होती है. इनका काम अपने ग्राहक यानि बैंक या किसी भी अन्य फर्म के लिए पैसों का निवेश सही जगह करना होता है. अन्य नौकरियों की तुलना में  इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी कई गुना अधिक होती है. इनका औसत वेतन 4 लाख रूपए से शुरू होकर से 40 लाख रूपए सालाना तक होता है. फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या फिर बिज़नेस विषय से बीबीए या एमबीए किया है तो इस फील्ड में जा सकते हैं.

एफएमसीजी सेक्टर
सेल्स और मार्केटिंग में चाह रखने वाले युवाओं के बीच एफएमसीजी में नौकरी करने की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत में यह फील्ड सैलरी देने के मामले में काफी हाई रेंज में शामिल हो गया है. तीन से चार साल के अनुभव के बाद ही यहां नौकरी करने वालों की सालाना सैलरी लगभग 11.3 लाख रुपए तक हो जाती है. एक सर्वे के अनुसार इस फील्ड में 30  प्रतिशत लोगों की सैलरी करीब 10 लाख रूपए से ऊपर है. सेल्स, मार्केटिंग व फाइनेंस से बीबीए या एमबीए हैं तो इस इस फील्ड में नौकरी करने के लिए योग्य प्रतिभागी हैं.

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी 
भारत में सैलरी देने के मामले में आईटी सेक्टर हमेशा से ही आगे रहा है. बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा जैसे शहरों में सबसे ज्यादा नौकरी करने वाले लोग आईटी प्रोफेशनल ही होते हैं. आईटी कैपिटल बेंगलुरु में देश का सबसे अधिक सैलरी देने वाला शहर है. यहां पर सालाना सैलरी 14.6 लाख रुपए मिलती है.
आईटी या कंप्यूटर साइंस से बीटेक, बीई, बीसीए व एमसीए हैं तो इस फील्ड में जा सकते हैं.

टेलीकॉम
भारत में टेलीकॉम सेक्टर भी नौकरी के मामले में काफी डिमांडिंग है.  युवा इस फील्ड को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि ग्रोथ और पैसा दोनों ही बहुत जल्दी बढ़ते हैं. कुछ समय के अनुभव के बाद इस सेक्‍टर में सालाना सैलरी 8.7 लाख रुपए तक पहुंच सकती है. ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली फील्ड में टॉप पर होगा.टेलिकॉम इंडस्ट्री में बीबीए  और एमबीए किये लोग इसमें जा सकते हैं.

यहां पढ़ें-
BPSC AAO Answer Key 2022 Released: BPSC ने जारी किया AAO 2022 का आंसर की, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
UPSC Sarkari Naukri: भारत सरकार के इन विभागों में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, चाहिए ये योग्यता, लाखों में होगी सैलरी

एयर होस्टेस या केबिन क्रू
एयर होस्टेज और केबिन क्रू का प्रोफेशन महिलाओं को काफी पसंद आता है. इस फील्ड में पैसे के साथ रुतबा भी खूब है. आप सिर्फ18 से 20 साल उम्र में एयरहोस्टेज या केबिन क्रू बन सकते हैं. इस फील्ड प्रतिमाह लगभग 1,00,000 से 1,50,000 प्रति माह या उससे भी अधिक कमा सकते हैं.  बारहवीं पास करने के बाद भी जा सकते हैं. एयर होस्टेज के लिए विशेष ट्रेनिंग होती है जिसे पूरा करने के बाद इस फील्ड में जा सकते हैं.

बिज़नेस एनालिस्ट
बिजनेस मैनेजमेंट या बिजनेस एनालिस्ट का फील्ड नया  है. बिज़नेस फील्ड से सम्बंधित प्रतिभागियों की डिमांड इस फील्ड में तेजी से बढ़ रही है. करियर के तौर पर लोग इसे काफी अपना रहे हैं क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी में से एक है. फ्रेशर के तौर पर सालाना 10 लाख से 20 लाख रुपये का पैकेज आसानी से मिल सकता है. अगर एमबीए या बीबीए अच्छे मार्क्स से पास किया है तो इस फील्ड में जा सकते हैं .

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Career, Job and career, Jobs in india, Jobs news

FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 18:36 IST

सबसे ज्यादा पैसा वाला नौकरी कौन सा है?

सबसे ज्यादा सैलरी वाली टॉप-10 गर्वनमेंट जॉब...
पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनियों में जॉब.
यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ... .
बैंकिंग जॉब ... .
साइंटिस्ट ... .
विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट ... .
सरकारी डॉक्टर ... .
इनकम टैक्स ऑफिसर ... .
रेलवे इंजीनियर भारतीय रेलवे में इंजीनियर की नौकरी काफी शानदार नौकरी मिलती है। ... .

सबसे सरल नौकरी कौन सी है?

ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।

भारत की सबसे महंगी नौकरी कौन सी है?

Highest Salary & Perks In Government Jobs: सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में जब भी तुलना की जाती है आज भी सरकारी नौकरी का पलड़ा भारी दिखता है. ... .
भारतीय विदेश सेवा (IFS).
आईएएस और आईपीएस (IAS & IPS).
डिफेंस सर्विसेस (Defence).
इसरो, डीआरडीओ में साइंटिस्ट और इंजीनियर (DRDO, ISRO BARC).
आरबीआई ग्रेड बी (RBI).

सबसे कठिन नौकरी कौन सी है?

सिविल सेवाएं संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करना सबसे कठिन माना जाता है।