सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 1/15

हर किसी की इंटेलिजेंस का स्तर अलग-अलग होता है. दुनिया में कुछ लोग ऐसे हुए हैं जिनका दिमाग बाकी लोगों से कई गुना ज्यादा तेज था. इसे हम आईक्यू कहते हैं. अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग कठिन से कठिन चीजों को तुरंत समझ लेते हैं जबकि कुछ सीधी व सरल चीजों को समझने में बहुत ज्यादा वक्त ले लेते हैं. शायद आप जानते नहीं होंगे कि राशि से भी आपकी इंटेलिजेंस निर्धारित होती है. आइए जानते हैं आपकी राशि के हिसाब से आपकी इंटेलिजेंस का स्तर...

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 2/15

बौद्धिकता के दो स्तर होते हैं- एक विश्लेषण और दूसरी परसेप्शन.  आईक्यू के जरिए हमारे दिमाग की विश्लेषणात्मक क्षमता का पता चलता है जबकि हमारी इमोशनल और व्यावहारिक बुद्धि से परसेप्शनल इंटेलिजेंस का अंदाजा लगता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि के लोग सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं....

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 3/15

सभी 12 राशियों में दो राशियां सबसे ज्यादा इंटेलिजेंट मानी जाती हैं. इन 2 राशि के लोगों का दिमाग काफी तेज चलता है और कोई कठिन से कठिन पहेली भी ये चुटकियों में सुलझा सकते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 4/15

1- वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को बेहद इंटेलिजेंट समझा जाता है. वृश्चिक राशि के लोगों की परसेप्शनल इंटेलिजेंस बहुत तेज होती है. वृश्चिक राशि के जातकों को मूर्ख बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है. ये बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं. ये अपने दिमाग में जो ठान लेते हैं, उसके लिए लगातार आगे बढ़ते रहते हैं. व्यावहारिक बुद्धि के मामले में इनका कोई सानी नहीं होता है. परसेप्शनल इंटेलिजेंस की वजह से इन्हें बहुत जल्दी दूसरों की भावनाओं और कदमों का एहसास हो जाता है और ये पहले ही सतर्क हो जाते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 5/15

2-कुंभ राशि के लोगों का जहां आईक्यू सबसे तेज होता है. कुंभ राशि के जातकों को हर समय कुछ ना कुछ नया ढूंढने और करने की आदत होती है. ये हर चीज के पीछे तर्क ढूंढते हैं और तर्क के बिना इन्हें संतुष्टि नहीं मिलती है.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 6/15

3- अग्नि तत्व की राशि मेष के जातकों की प्रकृति बहुत ही सरल होती है. इनका इंट्यूशन बहुत तेज होता है और इसी से इनका दिमाग चलता है. इनके अंदर गजब का आत्मविश्वास होता है. ये अपने आंख-कान खुले रखते हैं और इसीलिए आने वाली चीजों को भांपते हुए कदम उठाते हैं और अक्सर सही साबित होते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 7/15

4-सिंह राशि-
भले ही ये किसी चीज को एक बार में ना समझ पाएं लेकिन इनकी जिद इन्हें दूसरों से आगे ले जाती है. सिंह राशि के जातक अपनी दृढ़ता और बहादुरी से अपनी समझ विकसित करते हैं. ये खुद के लिए इतने ऊंचे लक्ष्य तय करके रखते हैं और इसे पाने के लिए 100 प्रतिशत देते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 8/15

5-धनु राशि के जातकों का आध्यात्मिक और बौद्धिक स्तर दोनों ही बहुत ऊंचा होता है. बस इन्हें एक बार अपने दिमाग की क्षमता को पहचानने की जरूरत होती है. धनु राशि के लोग सबसे बेहतर टीचर साबित होते हैं. दिल से पूरे फिलॉसफर होते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 9/15

6-वृषभ राशि के लोग जमीन से जुड़े होते हैं. ये बहुत ही शांत और व्यवस्थित होते हैं और अपनी दिमागी क्षमता से भली-भांति परिचित होते हैं. इनकी सोच का स्तर बहुत ऊंचा होता है लेकिन लोग इनकी क्षमता का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. जब लोग इनके साथ काम करते हैं तो ही इनकी बौद्धिक क्षमता से परिचित हो पाते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 10/15

7-कन्या राशि के जातक बहुत ही व्यावहारिक होते हैं. प्रैक्टिकल इंटेलिजेंस के मामले में इनका कोई जवाब नहीं. इनके पास इमोशनल इंटेलिजेंस भी होती है. इनके दिमाग में बहुत बिखराव नहीं होता है इसीलिए इनके फोकस करने की क्षमता अद्भुत होती है.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 11/15

8-मकर राशि के जातक मेहनती होने के साथ साथ बहुत ही आत्मनिर्भर किस्म के होते हैं. मेहनत के मामले में आगे होने के साथ-साथ ये बुद्धिमान भी होते हैं. इन्हें सब कुछ अपने ही बलबूते करना पड़ता है.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 12/15

9-मकर राशि के जातक ज्यादा भावुक किस्म के होते हैं. ये परिस्थितियों और लोगों के मन को भांपने और समझने में बहुत ही आगे होते हैं और इनकी यही क्षमता इन्हें आगे रखती है.


सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 13/15

10-मीन राशि के जातक जल तत्व से संबंध रखते हैं और इनकी इंट्यूशिव इंटेलिजेंस बहुत ज्यादा होती है. ये लोग दूसरों की भावनाओं और इरादों का आसानी से पता लगा लेते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 14/15

11-मिथुन राशि के जातक बौद्धिक होने के साथ बहुत ही स्वतंत्र सोच वाले होते हैं. इनके भीतर संवाद करने की अद्भुत क्षमता होती है. ये कठिन से कठिन चीजों और पहेलियों को बेहद आसान ढंग से समझा सकने की क्षमता रखते हैं.

सबसे चालाक देश कौन सा है? - sabase chaalaak desh kaun sa hai?

  • 15/15

12-तुला राशि के जातक बहुत ही संतुलित स्वभाव वाले और क्रिएटिव होते हैं. इनका दिमाग खुला होता है. कुछ नया करने की सबसे ज्यादा क्षमता इनमें ही होती है.

दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट देश कौन है?

गणित और विज्ञान पर आधारित 10 सबसे स्मार्ट देश। सिंगापुर दुनिया का सबसे स्मार्ट देश है, जिसके बाद हांगकांग, दक्षिण कोरिया, ताइवान, जापान, फिनलैंड, एस्टोनिया, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड और कनाडा शीर्ष 10 से बाहर हैं। विश्व में सबसे छोटा देश कौन है ?

पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन है?

अब हम यदि धरती पर चलने वाले प्राणियों की बात करें तो दुनिया का सबसे बुद्धिमान प्राणी चिम्पैंजी को माना जाता है। चिम्पैंजी और मनुष्य के 99 प्रतिशत डीएनए समान होते हैं। केवल चिम्पैंजी ही एक ऐसा पशु है, जो मुस्कुराता है। ये बुद्धिमान और चालाक प्राणी होते हैं।

सबसे बुद्धिमान कौन सा इंसान है?

टेरेंस टाओ (IQ लेवल- 225-230) 16 की उम्र में मास्टर्स और 20 तक डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करके 24 साल की उम्र में प्रोफेसर बनने का कमाल कर दिखाया। मैथ्स ओलम्पियाड में तीनों पदक जीतने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है।

दुनिया का सबसे ज्ञानी इंसान कौन था?

जानें दुनिया के 10 सबसे अधिक बुद्धिमान लोगों के बारे में !.
आइजेक न्यूटन (Isaac Newton) ... .
आर्यभट्ट ... .
गैलिलियो गैलिली ... .
थॉमस अल्वा एडीसन ... .
लियोनार्दो दा विंची ... .
स्टीफन हॉकिन्स ... .
टेरेंस ताओ ... .
क्रिस्टोफर लेंगन.