समष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ क्या है? - samashti arthashaastr ka arth kya hai?

सन् 1929-30 की विश्वव्यापी आर्थिक मंदी की स्थिति और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों के पूर्ण रोजगार के सिद्धान्त की असफलता के कारण प्रो. जे. एम. कीन्स ने ‘सामान्य सिद्धान्त’ की रचना की थी।

Due to the situation of the worldwide economic recession of 1929-30 and the failure of the theory of full employment of eminent economists, Prof. J. M. Keynes wrote the ‘General Theory’.

समष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ क्या है? - samashti arthashaastr ka arth kya hai?
J.M. Keynes
(Father of Macroeconomics)
समष्टि अर्थशास्त्र के जनक

प्रो. कीन्स के अनुसार- “राष्ट्रीय तथा विश्वव्यापी आर्थिक समस्याओं का अध्ययन समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत किया जाना चाहिए।”

According to Prof. Keynes- “National and global economic problems should be studied under macroeconomics”.

इस प्रकार समष्टि अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था का अध्ययन समग्र रूप से किया जाता है।

Thus in Macroeconomics the study of the economy is done as a whole.

उदाहरण के लिए, कुल राष्ट्रीय आय, कुल मागँ , कुल पूर्ति, कुल बचत, कुल विनियोग, पूर्ण रोजगार, सामान्य कीमत स्तर इत्यादि।

For example, total national income, total demand, total supply, total savings, total investment, normal price level, full employment, etc.

समष्टि अर्थशास्त्र, आर्थिक ज्ञान की वह शाखा है, जो संपूर्ण अर्थव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था से संबधित बडे़ योगों व औसतों का, उनके व्यवहार एवं पारस्परिक सबंधों का अध्ययन करती है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि समष्टि अर्थशास्त्र विशिष्ट इकाइयों का अध्ययन करके, संपूर्ण अथर्व्यवस्था के कुल योगों का अध्ययन करता है। अत: इसे कुल योग संबधी अथवा सामूहिक अर्थशास्त्र भी कहते है।

Macroeconomics is that branch of economic knowledge, which studies the large aggregates and averages related to the economy as a whole, their behavior and interrelationship. From this it becomes clear that macroeconomics studies the totals of the entire economy by studying specific units. Therefore, it is also called aggregate economics or collective economics.

सन 1933 में सबसे पहले ओस्लो विश्वविद्यालय (नार्वे) के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री रेगनर फ्रिश ने अर्थशास्त्र के अध्ययन को दो भागों में बांटा था:

For the first time in 1933, the famous economist Regner Frisch of the University of Oslo (Norway) divided the study of economics into two parts:

समष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ क्या है? - samashti arthashaastr ka arth kya hai?
रेगनर फ्रिश जिन्होंने अर्थशास्त्र के अध्ययन को दो भागों में बांटा था

1) व्यष्टि अर्थशास्त्र (Microeconomics):

जिसमें व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे- एक उपभोक्ता की समस्या अथवा एक फर्म की कीमत निर्धारण की समस्या का अध्ययन किया जाता है। इसे कीमत सिद्धांत भी कहा जाता है।

In which economic problems at the individual level such as the problem of a consumer or the problem of determining the price of a firm are studied. It is also called price theory.

2) समष्टि अर्थशास्त्र (Macroeconomics):

जिसमें सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे संपूर्ण अर्थव्यवस्था के कुल उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किया जाता है। इसे आय तथा रोजगार सिद्धांत भी कहा जाता है।

In which economic problems like total consumption, total employment, national income etc. It is also called income and employment theory.

अंग्रेजी भाषा का ‘Macro’ शब्द ग्रीक भाषा के मैक्रोस (Makros) से लिया गया है जिसका अर्थ है- “बड़ा”

The word ‘Macro’ of the English language is derived from the Greek language ‘Makros’ which means – “Big”.

परिभाषा (Defination):

प्रो. चैम्बरलिन – ‘‘समष्टि अर्थशास्त्र कुल संबधों की व्याख्या करता है।’’

Pro. Chamberlin – “Macroeconomics explains aggregate relationships.”

शेपीरो के अनुसार – “समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण अर्थव्यवस्था के कार्यकरण से संबंधित है।”

According to Shapiro – “Macroeconomics deals with the functioning of the economy as a whole.”

समष्टि अर्थशास्‍त्र का क्षेत्र (Scope of Macroeconomics):

समष्टि अर्थशास्त्र का क्षेत्र अत्यन्त ही विस्तृत है। इसमे कुल उत्पादन राष्ट्रीय आय, रोजगार, मूल्य स्तर, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, विदेशी विनिमय आदि का अध्ययन किया जाता है।

The scope of Macroeconomics is very wide. In this, total output, national income, employment, price level, international trade, foreign exchange etc. are studied.

समष्टि अर्थशास्‍त्र का क्षेत्र इस प्रकार है (The scope of Macroeconomics is as follows):

1) व्‍यापार चक्र (Business Cycle):

अर्थव्यवस्था का विकास लगातार एक ही दिशा में नही होता है, इसमें उत्‍थान एवं पतन, उन्‍नति की एवं मंदी की स्थिति आती रहती है। ऐसे पतन अर्थात् व्‍यापार चक्र के कारणों की जांच समष्टि अर्थशास्‍त्र का एक प्रमुख विषय है।

The development of the economy does not take place continuously in one direction, it has rise and fall, growth and recession. The investigation into the causes of such a collapse, that is, the business cycle, is a major topic of macroeconomics.

2) रोजगार एवं आय (Employment and Income):

समष्टि अर्थशास्‍त्र का दूसरा नाम रोजगार व आय का सिद्धांत है। केन्‍स ने अपनी प्रसिद्ध पुस्‍तक का नाम (General Theory of Employment Interest and money) रखा है। इससे यह पता चलता है की रोजगार के सिद्धांत को उन्‍होने सबसें ऊपर रखा है रोजगार और आय का निर्धारण एक साथ होता है। रोजगार में वृद्धि होने पर राष्‍ट्रीय आय में भी वृद्धि होती है तथा इसमें कमी होने पर राष्‍ट्रीय आय में भी कमी होती है समष्टि अर्थशास्‍त्र का सबसे महत्‍वपूर्ण विषय यही है आय के साथ साथ इसमें वृद्धि दर का भी अध्‍ययन किया जाता है।

Another name for Macroeconomics is the theory of employment and income. Keynes has named his famous book (General Theory of Employment Interest and Money). This shows that he has put the principle of employment above all, employment and income are determined together. With the increase in employment, the national income also increases and when it decreases, the national income also decreases. The most important topic of macroeconomics is that along with the income, the rate of growth is also studied in it.

3) अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार (International Trade):

समष्टि अर्थशास्‍त्र में विभिन्‍न देशों के बीच होने वाले व्‍यापार का भी अध्‍ययन किया जाता है। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार के सिद्धांत, टैरिफ संरक्षण आदि समस्‍यों के अध्‍ययन का समष्टि अर्थशास्‍त्र में काफी महत्‍व है।

The trade between different countries is also studied in macroeconomics. The theory of international trade, the study of issues like tariff protection, etc. have great importance in macroeconomics.

4) सामान्‍य कीमत स्‍तर (Normal Price Level)

समष्टि अर्थशास्‍त्र में मुद्रा स्‍फीति या कीमतों में होने वाली सामान्‍य वृद्धि तथा मुद्रा संकुचन अर्थात कीमतों में होने वाली सामान्‍य कमी से संबंधित समस्‍यों का भी अध्‍ययन किया जाता है।

In macroeconomics, problems related to inflation or general increase in prices and currency contraction i.e. general decrease in prices are also studied.

5) समष्टि आर्थिक नीति (Macro Economic Policy):

ऊपर जिन विषयों की चर्चा की गई है इनका संबंध समष्टि आर्थिक सिद्धांत से है। इन सिद्धांतों को व्‍यवहारिक रूप देने के लिए आर्थिक नीतियों की जरूरत होती है इन समष्टि आर्थिक नीतियों का अध्‍ययन भी समष्टि अर्थशास्‍त्र का ही एक प्रमुख है इसके अन्‍दर मुख्‍य रूप से मौद्रिक एवं राजकोषिय नीतियों का विश्‍लेषण किया जाता है।

The topics discussed above are related to macroeconomic theory. To give practical form to these theories, economic policies are needed. The study of these macroeconomic policies is also a major part of macroeconomics, in which mainly monetary and fiscal policies are analyzed.

6) वितरण का समष्टिगत सिद्धांत (Macro Theory of Distribution):

प्राचानी अर्थशास्त्र माक्र्स व रिकार्डों आदि ने इस बात पर बल दिया था कि भूस्वामी, श्रमिक व पूंजीपति मे राष्ट्रीय आय का उचित वितरण होना चाहिए। बाद मे प्रो. कालडोर एवं कलेस्की ने इस बात पर पुनः बल दिया। कालडोर के अनुसार मजदूरी व लाभो का सापेक्ष हिस्सा अर्थव्यवस्था मे उपभोग प्रवृत्ति व विनिमय पर निर्भर है, जबकि कलेस्की का कहना था कि मजदूरी व लाभों का सापेक्ष हिस्सा एकाधिकार की मात्रा पर निर्भर करता है।

The ancient economics, Marx and Ricardo etc. had emphasized that there should be a fair distribution of national income among the landowners, workers and capitalists. Later Prof. Kaldor and Kalesky re-emphasised this point. According to Caldor, the relative share of wages and benefits is dependent on the propensity to consume and exchange in the economy, while Kalesky said that the relative share of wages and benefits depends on the degree of monopoly.

संक्षेप मे, समष्टिगत आर्थिक सिद्धांत मे आय व रोजगार, सामान्य मूल्यस्तर, आर्थिक विकास तथा मजदूरी व लाभों से संबंधित क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।

In short, macroeconomic theory studies the activities related to income and employment, general price level, economic growth and wages and benefits.

समष्टि अर्थशास्त्र क्या अर्थ है?

समष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की एक शाखा है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण अर्थव्यवस्था या आर्थिक इकाइयों के समुच्चओं का अध्ययन किया जाता है। सभी समष्टि अर्थशास्त्रीय अध्ययन व्यष्टि अर्थशास्त्रीय चरों को समझने में सहायक हो सकते हैं। ये अध्ययन आर्थिक नीतियों और कार्यक्रमों के निर्माण में सहायक हो सकते हैं।

समष्टि से आप क्या समझते हैं?

Solution : समष्टि-किसी प्रजाति के किसी एक निश्चित स्थान अथवा क्षेत्र में एक निश्चित समय पर रह रहे व्यष्टि परस्पर मिलकर समष्टि कहलाते हैं

व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र क्या है?

1. व्यष्टि अर्थशास्त्र में व्यक्तिगत इकाई के आर्थिक व्यवहार का अध्ययन किया जाता है; जैसे एक उपभोक्ता, एक फर्म (उत्पादक) इत्यादि। 1. समष्टि अर्थशास्त्र में सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर बड़े आर्थिक समूहों का अध्ययन व अंतसंबंधों का विश्लेषण किया जाता है; जैसे समग्र माँग, समग्र पूर्ति, राष्ट्रीय आय, इत्यादि।

समष्टि अर्थशास्त्र का जनक कौन है?

समष्टि अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता जे एम् कीन्स है।