अल्मोड़ा आलम नगर का संस्थापक कौन है? - almoda aalam nagar ka sansthaapak kaun hai?

21. सूची-I में दिये गये तथ्यों का मेल सूची-II में दिये हुए स्थानों से कीजिये और नीचे लिखे कोड से सही उत्तर बताइए :

सूची – I  सूची – II
A. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)  1. चमोली
B. फूलों की घाटी  2. हरिद्वार
C. भेल (BHEL)  3. देहरादून
D. पिण्डारी ग्लेशियर  4. बागेश्वर

कूट :
.  A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 1 3 4
(d) 4 2 1 3

22. निम्नलिखित में से ब्राह्मणों की कौन सी उपजाति स्थान के नाम पर आधारित नहीं है ?
(a) जोशी
(b) छिमवाल
(c) कपोली
(d) सनवाल

23. 1658 ई. में किस मुगल शहजादे ने श्रीनगर (गढ़वाल) में शरण ली थी ?
(a) दारा शिकोह
(b) सुलेमान शिकोह
(c) मिर्ज मुग़ल
(d) नज़ावत खाँ

24. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस स्थान पर प्राचीन शिलालेख मिले थे?
(a) पाण्डुकेश्वर
(b) पलेठी
(c) कलसी
(d) तालेश्वर

25. कुमाँयू राज्य के चंदवंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) मोहन चंद
(b) महेन्द्र चंद
(c) शिव चंद
(d) प्रद्युम्न चंद

26. ‘गूंठ भूमि’ का अर्थ है
(a) मंदिर को प्रदत्त भूमि प्रशासनिक
(b) सैन्य सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(c) सेवा हेतु प्रदत्त भूमि
(d) चारागाह हेतु प्रदत्त भूमि

27. ‘हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स’ के लेखक कौन थे ?
(a) गार्डनर
(b) एटकिन्सन
(c) शेखर पाठक
(d) मौलाराम

28. उत्तराखण्ड शासन की “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना” निम्न में से किस क्षेत्र से संबन्धित है ?
(a) शिक्षा
(b) पर्यटन
(c) कृषि
(d) चिकित्सा

29. उत्तराखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण (2018-19) के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद की प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में सर्वाधिक रही ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) नैनीताल

30. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, सही सुमेलित नहीं है ?
.    स्थान – जनपद
(a) खिर्सू – पौड़ी गढ़वाल
(b) औली – चमोली
(c) कौसानी – पिथौरागढ़
(d) शीतलाखेत – अल्मोड़ा

31. भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड राज्य-भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है ?
(a) उन्नीसवें
(b) सोलहवें
(c) पन्द्रहवें
(d) बाइसवें

32. उत्तराखण्ड राज्य का लिंगानुपात, 2011 की जनगणना के अनुसार है :
(a) 972
(b) 963
(c) 940
(d) 910

33. नीचे लिखे नामों में उस नेपाली राजा का नाम इंगित कीजिये जिसने बारहवीं सदी के अंत में खश – देश, केर भूमि और दानव भूतल प्रदेश पर राज्य किया था।
(a) अशोक चल्ल
(b) क्राचल्ल
(c) जितार मल्ल
(d) अजय पाल

34. अल्मोड़ा / आलमनगर का संस्थापक कौन था ?
(a) सोमचन्द
(b) रूद्र चंद
(c) बाज बहादुर चन्द
(d) बालो कल्याण चंद

35. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक एवं न्यूनतम जनसंख्या (2011 जनगणना) वाले जनपद हैं:
(a) हरिद्वार तथा रूद्रप्रयाग
(c) ऊधमसिंह नगर तथा बागेश्वर
(b) देहरादून तथा चंपावत
(d) नैनीताल तथा चमोली

36. भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना पंतनगर में हुई थी :
(a) 17 नवम्बर 1962
(b) 17 नवम्बर 1960
(c) 17 नवम्बर 1964
(d) 17 नवम्बर 1965

37. उत्तराखण्ड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद, प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था ?
(a) 18 मार्च 2019
(b) 18 मार्च 2018
(c) 27 मार्च 2016
(d) 22 अप्रैल 2016

38. निम्न में से ब्रिटिश कुमाऊँ के किस कमिश्नर ने पुलिस व्यवस्था के स्थान पर सामान्य प्रशासन के लिये – पटवारी व्यवस्था लागू की थी ?
(a) कैप्टन यंग
(b) श्री ट्रेल
(c) श्री फेज़र
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

39. उत्तराखण्ड की विधानसभा में अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखे गये हैं ?
(a) 5
(b) 9
(c) 13
(d) 17

40. ब्रिटिश गढ़वाल का 1840 में मुख्यालय कहाँ था ?
(a) पौड़ी में
(b) टिहरी में
(c) देहरादून में
(d) नैनीताल में

अल्मोड़ा नगर का संस्थापक कौन था?

प्राचीनतम नगर अल्मोड़ा, इसकी स्थापना से पहले, कातुरी राजा बालिकदेव के कब्जे में था। उन्होंने इस देश के प्रमुख हिस्से को एक गुजराती ब्राह्मण श्री चांद तिवारी को दान दिया। बाद में जब बरामंडल में चन्द साम्राज्य की स्थापना हुई थी, तब कलोयान चंद ने 1568 में इस केंद्र स्थित स्थित अल्मोड़ा शहर की स्थापना की थी।

अल्मोड़ा जिले की स्थापना कब हुई थी?

अल्मोड़ा की स्थापना राजा बालो कल्याण चंद्र ने 1568 में की थी। हालांकि महाभारत के समय में भी यहां की पहाड़ियों और आसपास के क्षेत्रों में मानव बस्तियों के विवरण देखने को मिलते है। स्कंद पुराण के मानस खंड में बताया गया है कि कौशिकी (कोसी) और शालमली (सुयाल) नदी के बीच एक पावन पर्वत स्थित है। यही पर्वत अल्मोड़ा नगर था।

अल्मोड़ा का नाम कैसे पड़ा?

अल्मोड़ा का प्राचीन नाम "आलमनगर" है। इसकी भौगोलिक विशेषता घोड़े के खुर के सामान की है। अल्मोड़ा को 'राजाओं की घाटी' भी कहा जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार अल्मोड़ा में कौशिका देवी ने शुंभ और निशुंभ नामक राक्षसों का वध किया था।

कुमाऊं मंडल की स्थापना कब हुई थी?

कुमाऊँ राज्य, जिसे कूर्मांचल भी कहा जाता था, चन्द राजवंश द्वारा शासित एक पर्वतीय राज्य था, जिसका विस्तार वर्तमान भारत के उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में था। राज्य की स्थापना ७०० में सोम चन्द ने की थी।