शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

डायबिटीजके मरीज के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वे कुछ चीजों का परहेज करें। कोई भी ऐसी चीज न खाएं जिससे ब्लड में शुगरका लेवल बढ़े। एक ओर जहां डायबिटीज का लेवल कई चीजों के सेवन से बढ़ जाता है वहीं कुछ ऐसी सब्ज‍ियां भी हैं जिनके सेवन से डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है। हरी पत्तेदार सब्जियां अगर रोज खाई जाएं तो मधुमेह की बीमारी से बचा जा सकता है। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और सही खानपान जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर बहुत जल्दी बढ़ जाता है, इसलिए उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए।कुछ सब्जियां  निम्न है

ब्रोकली

ब्रोकली में भरपूर मात्रा में फाइबर होता हैं। इस वजह से ये डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत लाभदायक है। फाइबर की उच्च मात्रा के अलावा इसमें कैलोरीज बहुत कम होती हैं और पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए व सी होते हैं। ब्रोकली का सेवन करने से ये वजन घटाने में भी कारगर सबित होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए बीन्स एक अन्य अच्छा विकल्प हैं, क्योकि इसमें अधिक मात्रा प्रोटीन होता हैं। इसके अलावा इसमें अन्य पोषक तत्व मौजूद होते है, जैसे प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन ए, फोलेट और मैग्नीशियम पाया जाता हैं और ये कार्बोहाइड्रेट को जल्दी तोड़ने का भी काम करता हैं। पत्तागोभी विटामिन ए और के भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जबकि यह मैगनीज, फाइबर और विटामिन बी 6 का खज़ाना है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स डायबिटीज में दवा की तरह काम करते हैं।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

अरबी

अरबी की सब्जी न सिर्फ सामान्य डाइट में बल्कि फलाहार के रूप में भी प्रचलित है लेकिन इसके बादी स्वभाव के कारण हम इसके पोषक तत्वों पर ध्यान नहीं देते। इसमें पोटैशियम, विटामिन ए, सी, कैल्शियमऔर आयरन जैसे कई जरूरी पोषक तत्व हैं। अधिक फाइबर की वजह से इसका पाचन आसान है। एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिकता की वजह से यह त्वचा के लिए फायदेमंद है। साथ ही यह डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

लहसुन

लहसुन ब्लड शुगर को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अतः अगर आप मधुमेह के मरीज हैं तो रोज सुबह लहसुन की दो तीन कलियों को चबाया करें या कुतरकर निगला करें। इससे आपको हाई ब्लड प्रेशर एवं दिल की बीमारियों में भी बहुत लाभ मिलेगा। मधुमेहसे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन लहसुन कैंसरको रोकने में बहुत हीं प्रभावशाली माना जाता है।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

गाजर और खीरा

डायबिटीज के मरीजों को निश्च‍ित तौर पर गाजर का सेवन करना चाहिए। गाजर में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। ये इंसुलिन को नियंत्रित करने का काम करता है। डायबिटीज के मरीजो के लिए खीरा बेहद फायदेमंद होता है। यह विटामिन के और पोटैशियम से भरपूर होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी शरीर की कई आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

भिंडी

भिंडी में भी स्टार्च नहीं होता है और डायबिटीजके मरीजों के लिए भिंडी बहुत फायदेमंद होती है। भिंडी में घुलनशील फाइबर होता है इसलिए ये आसानी से पचती है और शुगर को कंट्रोल रखती है। भिंडी में मौजूद तत्व इंसुलिनके उत्पादन को बढ़ाते हैं। इसके अलावा भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में एंटीऑक्सीडेंट्स और विाटमिन्स की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए दुनिया के तमाम देशों में सैकड़ों डिशेज में इसका इस्तेमाल किया जाता है। पत्ता गोभी में फाइबर भी भरपूर होता है, इसलिए डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करना चाहिए। डायबिटीज के मरीज पत्ता गोभी को काटकर सलाद के रूप में खाएं या सब्जी बनाकर खाएं।

शुगर पेशेंट को कौन कौन सी सब्जी खाना चाहिए? - shugar peshent ko kaun kaun see sabjee khaana chaahie?

Dr. Rajesh Jain

Diabetesasia is the advocate for the people currently living with #diabetes & NCDs Risk, and the Global Diabetes Walk campaign reminds us to #Prevent #diabetes #NCD
We Work closely with the national health mission and Ministry of health and family welfare http://upnrhm.gov.in/
Our main area of Work is Training of HCPs and Education in Gestational diabetes and area of NCDs

Continue Reading

शुगर में कौन सी सब्जियां खा सकते हैं?

डायबिटीज के रोगी ब्रोकली, प्याज, टमाटर, पालक, गोभी, पत्ता गोभी, हरी बीन्स, गाजर, खीरा, मशरूम, करेला, आदि सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। इनका जीआई कम होता है और साथ ही इनमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है। आलू और कॉर्न जैसी सब्जियों से डायबिटीज के रोगियों को परहेज करना चाहिए।

शुगर पेशेंट को सब्जी में क्या क्या खाना चाहिए?

मधुमेह वाले व्यक्ति को आहार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन शामिल करना चाहिए। कई पत्तेदार साग फाइबर, प्रोटीन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। फाइबर रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। सब्जियों, फलों, मेवा और फलियों में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है।

शुगर को जड़ से खत्म करने के लिए क्या खाना चाहिए?

अंजीर के पत्ते चबाएं बता दें कि अंजीर के पत्तों से ब्‍लड शुगर लेवल नियंत्रित होता है. मधुमेह से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना सुबह खाली पेट अंजीर के पत्तों को चबाना चाहिए. साथ ही डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आप अंजीर के पत्तों का पानी में उबालकर सेवन कर सकते हैं.

शुगर में कौन कौन सी दाल नहीं खाना चाहिए?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल शुगर में कौन सी दाल नहीं खानी चाहिए ? ऐसे तो डायबिटीज के मरीजों के लिए लगभग सभी दालें सीमित मात्रा में लेना फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, उड़द व मसूर की दाल का अधिक सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।