श्रीलंका पाकिस्तान एशिया कप कौन जीता? - shreelanka paakistaan eshiya kap kaun jeeta?

Sri Lanka vs Pakistan Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज (11 सितंबर) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच होने वाला यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे टॉस होगा और साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा.

टॉस बनेगा बॉस

दरअसल, दुबई में हुए पिछले कुछ मैचों के नतीजे देखें तो यह साफ हो जाता है कि यहां टॉस ही बॉस होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती है और फिर आसानी से मैच भी जीत जाती है. यहां पिछले 22 मैचों में 19 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में साफ है कि मैच की पहली गेंद के फेंके जाने से पहले ही यह लगभग तय हो जाएगा कि एशिया कप 2022 की ट्रॉफी किसके हिस्से आएगी.

फाइनल में तीन बार हुई है पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत

यह चौथी बार होगा जब दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में भिड़ेगी. इससे पहले हुई भिड़ंत में दो बार श्रीलंका और एक बार पाकिस्तान टीम विजय रही है.

हेड टू हेड आंकड़े

टी20 फॉर्मेट में अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पाक टीम भारी रही है. दोनों देशों के बीच खेले गए 22 टी20 मैचों में 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि 9 मैच श्रीलंका के हिस्से आए हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी थी. इसी एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन ओवर बाकी रहते 5 विकेट से हराया था.

पिच और मौमस का मिजाज

दुबई की पिच पर हर बार की तरह पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. यहां पिछले 22 मैचों में 19 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. हालांकि अभी यहां रात में दूसरी पारी में औंस का फैक्टर इतना कारगर साबित नहीं हो रहा है लेकिन इसके बावजूद टारगेज चेज़ करने वाली टीम को सफलता मिल रही है. मौसम की बात करें तो मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री से ज्यादा बना रहेगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो चुकी हैं, जिसमें एशिया के कुल 6 देशो की टीमों ने हिस्सा लिया था, इन 6 टीमों में इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग टीम शामिल हैं। एशिया कप के सभी मैच यूऐई में खेले गए थे, जिसका आयोजन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया था। एशिया कप फाइनल मैच का रिजल्ट आप नीचे देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं की हैं की श्रीलंका पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीता 2022 – Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup Final Match Kaun Jita 2022

  • इंडिया के आने वाले मैचों की लिस्ट
  • एशिया कप 2023 कब से शुरू होगा
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल हिंदी में

यहाँ से देखें show

1 एशिया कप फाइनल मैच रिजल्ट

1.1 श्रीलंका पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीता 2022 – Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup Final Match Kaun Jita 2022

2 एशिया कप मैच कौन जीता

3 क्रिकहिट के अन्य सवाल जवाब

3.1 एशिया कप 2022 फाइनल मैच कौन जीता?

3.2 Related

एशिया कप फाइनल मैच रिजल्ट

विवरणजानकारीमैच की तारीख11 सितम्बर 2022, रविवारटीमेंएशिया कप फाइनल मैच श्रीलंका vs पाकिस्तान टी20कप्तान कौन हैदासुन शनाका (श्रीलंका) और बाबर आजम (पाकिस्तान)कहाँ पर खेला गयादुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईटॉस किसने जीता थापाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लियाश्रीलंका टीम प्लेइंग इलेवन 2022पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), दनुष्का गुणथिलका, धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंकापाकिस्तान प्लेइंग इलेवन 2022मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैनएशिया कप फाइनल किस टीम ने जीताश्रीलंका ने फाइनल मैच 23 रन से जीताश्रीलंका पाकिस्तान एशिया कप फाइनल कौन जीता – Sri Lanka Pakistan Asia Cup Final Kaun Jita
  • इंडिया का टेस्ट मैच कब है, यहाँ जाने
  • इंडिया का टी20 मैच कब है, यहाँ जाने
  • इंडिया का वनडे मैच कब है, यहाँ जाने

श्रीलंका पाकिस्तान एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीता 2022 – Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup Final Match Kaun Jita 2022

एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में 11 सितम्बर 2022 को खेला गया था। इस मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया था।  इस मैच से पहले 9 सितम्बर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले का एक मैच खेला गया था जिसे श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था।  अब एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म थे। एशिया कप के फाइनल मैच के रिजल्ट की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं-

Sri Lanka Pakistan Asia Cup Final Match Kaun Jita 2022– 11 सितम्बर को खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मैच पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गयी थी, लेकिन बाद में टीम के बल्लेबाज राजपक्षे ने 45 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन तक पहुंचाया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये। जिसके बाद एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका ने 23 रन से जीता।

एशिया कप मैच कौन जीता

DateMatchResultScorecard27th अगस्त 2022, शनिवारपहला टी20, श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तानअफ़ग़ानिस्तान ने 8 विकेट से जीतायहाँ देखें28th अगस्त 2022, रविवारदूसरा टी20, इंडिया vs पाकिस्तानइंडिया ने 5 विकेट से जीतायहाँ देखें30th अगस्त 2022, मंगलवारतीसरा टी20, बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तानअफ़ग़ानिस्तान ने 7 विकेट से जीतायहाँ देखें31st अगस्त 2022, बुधवारचौथा टी20, इंडिया vs हांगकांगइंडिया ने 40 रन से जीतायहाँ देखें1st सितम्बर 2022, गुरुवारपाँचवा टी20, बांग्लादेश vs श्रीलंकाश्रीलंका ने 2 विकेट से जीतायहाँ देखें2nd सितम्बर 2022, शुक्रवारछठा टी20, पाकिस्तान vs हांगकांगपाकिस्तान ने 155 रन से जीतायहाँ देखें3rd सितम्बर 2022, शनिवारसुपर 4 पहला मैच श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तानश्रीलंका ने 4 विकेट से जीतायहाँ देखें4th सितम्बर 2022, रविवारसुपर 4 दूसरा मैच इंडिया vs पाकिस्तानपाकिस्तान ने 5 विकेट से जीतायहाँ देखें6th सितम्बर 2022, मंगलवारसुपर 4 तीसरा मैच इंडिया vs श्रीलंकाश्रीलंका ने 6 विकेट से जीतायहाँ देखें7th सितम्बर 2022, बुधवारसुपर 4 चौथा मैच अफ़ग़ानिस्तान vs पाकिस्तानपाकिस्तान ने 1 विकेट से जीतायहाँ देखें8th सितम्बर 2022, गुरुवारसुपर 4 पाँचवा मैच इंडिया vs अफ़ग़ानिस्तानइंडिया ने 101 रन से जीतायहाँ देखें9th सितम्बर 2022, शुक्रवारसुपर 4 छठा मैच श्रीलंका vs पाकिस्तानश्रीलंका ने 5 विकेट से जीतायहाँ देखें

क्रिकहिट के अन्य सवाल जवाब

  1. एशिया कप 2022 फाइनल मैच कौन जीता?

    Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup Final Match Kaun Jita 2022- एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में 11 सितम्बर 2022 को खेला गया था। इस मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया गया था।  इस मैच से पहले 9 सितम्बर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 मुकाबले का एक मैच खेला गया था जिसे श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था।  अब एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म थे।

    11 सितम्बर को खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मैच पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गयी थी, लेकिन बाद में टीम के बल्लेबाज राजपक्षे ने 45 गेंदों में 71 रन की पारी खेली और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन तक पहुंचाया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये। जिसके बाद एशिया कप का फाइनल मैच श्रीलंका ने 23 रन से जीता।

Asia Cup Final Kaun Jita

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTubeट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

एशिया कप 2022 का फाइनल कौन जीता?

भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप सिलहट में खेले गए 2022 महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाज़ी मारी. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 65 रनों पर ढेर हो गई थी.

श्रीलंका पाकिस्तान में एशिया कप कौन जीता?

श्रीलंका ने जीता एशिया कप श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से पराजित किया.

एशिया कप में कौन जीता कौन हारा?

IND vs SL Asia Cup Final Highlights: भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त India vs Sri Lanka, Women's Asia Cup 2022 Final Live Scorecard: वुमेंस एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया है.

पाकिस्तान एशिया कप कितना जीता है?

एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने जीता है जबकि श्रीलंका की टीम 6 बार ये खिताब जीतकर दूसरे नंबर पर आ गई। वहीं पाकिस्तान ने दो बार ये खिताब जीता है। श्रीलंका ने एशिया कप खिताब 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में जीता। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।