तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 1/8

गर्मियों के मौसम अगर फ्रूट्स मिल जाएं तो ऐसा लगता है जैसे जिंदगी मिल गई हो. जानें, कौन से राज्य से कौन से फल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 2/8

भारत देश में आम का कुल उत्पादन 185 लाख टन होता है. जिसमें सबसे ज्यादा आम उत्तरप्रदेश में मिलते है.  उत्तरप्रदेश में आम का कुल उत्पादन 43.09 लाख टन होता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश में 28.41लाख टन का उत्पादन होता है. आमों के उत्पादन में कर्नाटक तीसरे नंबर पर है. वहां पर 17.40 लाख टन आमों का उत्पादन होता है. तेलांगना में 17.34 और बिहार में 12.72 लाख टन आमों का उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 3/8

भारत में तरबूज का कुल उत्पादन 20.49 लाख टन है. इसमें भी उत्तरप्रदेश आगे है. उत्तरप्रदेश में 5.44 लाख टन तरबूज का उत्पादन होता है. कर्नाटक में 3.57, तमिलनाडू में 2.48, ओडिसा में 2.45 और आंध्रप्रदेश में 2.25 लाख टन तरबूज का उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 4/8

अगर संतरे की बात करें तो भारत में संतरा 42.29 लाख टन तक उत्पादित होता है. संतरे का उत्पादन सबसे ज्यादा तेलांगना में होता है. 25.57 लाख टन तक संतरे का उत्पादन होता है. आंध्रप्रदेश में 13.16 लाख टन, महाराष्ट्र में 4.61, मध्यप्रदेश में 1.11 और कर्नाटक में .32 लाख टन संतरे का उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 5/8

खरबूजा का भारत में ज्यादा उत्पादन नहीं होता है. खरबूजे का कुल उत्पादन 8.63 लाख टन तक उत्पादन होता है. इसमें भी उत्तरप्रदेश आगे है. 4.92 लाख टन तक खरबूजे का उत्पादन होता है. आंध्रप्रदेश में 1.37 , पंजाब में .87, मध्यप्रदेश में .44, कर्नाटक में .13 लाख टन तक खरबूजे का उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 6/8

भारत में चीकू का 14.57 लाख टन तक उत्पादन होता है. इसके उत्पादन में कर्नाटक सबसे आगे है. कर्नाटक में 3.83, गुजरात में 2.97, तमिलनाडू में 2.90, आंध्रप्रदेश में  2.50 और महाराष्ट्र में 1.37 लाख टन तक चीकू का उत्पादन होता है.
भारत में चीकू का 14.57 लाख टन तक उत्पादन होता है. इसके उत्पादन में कर्नाटक सबसे आगे है. कर्नाटक में 3.83, गुजरात में 2.97, तमिलनाडू में 2.90, आंध्रप्रदेश में  2.50 और महाराष्ट्र में 1.37 लाख टन तक चीकू का उत्पादन होता है.
भारत में 17.74 लाख टन तक अनार का उत्पादन होता है. इसमें महाराष्ट्र में 13.3, कर्नाटक में 2.04, गुजरात में .99, आंध्रप्रदेश में .70 और तेलांगना में .31 लाख टन तक का उतपादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 7/8

पपीता का काफी अधिक मात्रा में उत्पादित किया जाता है. भारत में 55.08 लाख टन तक का उत्पादन होता है. आंध्रप्रदेश में 14.72 ,गुजरात में 11.86, कर्नाटक में 5.24, मध्यप्रदेश में 4.55 और वेस्टबंगाल में 3.45 लाख टन पपीते का उत्पादन होता है.

तमिलनाडु में कौन सा फल पाया जाता है? - tamilanaadu mein kaun sa phal paaya jaata hai?

  • 8/8

भारत में 17.74 लाख टन तक अनार का उत्पादन होता है. इसमें महाराष्ट्र में 13.3, कर्नाटक में 2.04, गुजरात में .99, आंध्रप्रदेश में .70 और तेलांगना में .31 लाख टन तक का उतपादन होता है.

तमिलनाडु का राष्ट्रीय फल कौन सा है?

सही उत्तर कटहल है। कटहल तमिलनाडु का राज्य फल है।

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?

प्रदेश की प्रमुख फसलें धान, बाजरा और दालें आदि है. इसके अलावा गन्ना, कपास, सूरजमुखी, नारियल, काजू, मिर्च, गिंगेली और मूंगफली आदि व्यावसायिक फसलें हैं. प्लांटेशन फसलों की बात करें तो चाय, कॉफी, इलायची और रबर की फसलें उगाई जाती हैं और यहां के जंगलों में इमारती लकड़ी, चंदन, लुगदी की लकड़ी और ईंधन की लकड़ी हैं.

तमिलनाडु में सबसे अधिक खेती किसकी होती है?

तमिल नाडु केलों और फूलों का सबसे बड़ा, आम, रबड़, मूंगफली, नारियल का दूसरा सबसे बड़ा और कॉफ़ी का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।

तमिलनाडु का मुख्य व्यवसाय क्या है?

तमिलनाडु में मुख्‍य व्‍यवसाय‍ कृषि है। राज्‍य में 2007-08 में कुल खेती योग्‍य क्षेत्र 56.10 मिलियन हेक्‍टेयर था। प्रमुख खाद्यान्‍न फ़सलें चावल, ज्‍वार और दालें हैं। प्रमुख व्‍यापारिक फ़सलों में गन्ना, कपास, सूरजमुखी, नारियल, काजू, मिर्च, झिंझेली और मूँगफली हैं।