टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen

इसे सुनेंरोकेंआपको केवल Trans Frequency ही बार बार बदल के OK करना है इसके बाद आपको Menu Button में Programe Setup में जाकर Auto Scan करना होगा और सभी चैनल आ जाएंगे एवं आपकी DTH में नो सिग्नल की समस्या का समाधान हो जाएगा ।

डीटीएच का सिगनल कैसे सेट किया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंमोबाइल को रॉड में खड़ी नहीं रखना है ,LMB रॉड के ऊपर मोबाइल को साइड करके लेटाना है तथा एंटीना को घुमाना है। जैसे ही सिग्नल मिलेगा मोबाइल वाइब्रेट करने लगेगा। इस घड़ीनुमा आकृति के बिच आपको हरे रंग का सेटेलाइट का आइकन दिख रहा होगा उसी दिशा में एंटीना को घुमाना है।

फ्री डिश रिमोट कैसे चलाएं?

इसे सुनेंरोकेंदोनों रिमोट के बीच की दूरी 5cm होनी चाहिए. यूनिवर्सल रिमोट के टीवी पावर बटन को प्रोग्राम करने के लिए, यूनिवर्सल रिमोट पर टीवी पावर बटन दबाएं. डिश टीवी रिमोट पर रेड टीवी मोड एलईडी एक बार ब्लिंक करेगी यह कन्फर्म करने के लिए आप आगे बढ़ सकते हैं. टीवी रिमोट पर पावर बटन दबाएं.

पढ़ना:   भारत ने ओलंपिक में कितने गोल्ड मेडल जीते?

फ्री में टीवी कैसे देखें?

Top Live Television Android Mobile Apps In Hindi –

  1. Jio Live Television Sports Movies Shows – यह एक पेड एप्लीकेशन है।
  2. Hotstar Live TV, Movies Live Cricket –
  3. NexGTv HD: Mobile TV, Live TV –
  4. YuppTV – LiveTV Movies Shows –
  5. ZEE5 – Movies, TV Shows, LIVE TV & Originals.
  6. DittoTV: Live TV shows channel –

फ्री टीवी कैसे देखें?

इसे सुनेंरोकेंditto TV ऑनलाइन टीवी देखने के लिए एक और कमाल का एप ditto tv है इसमें भी आप क्रिकेट मैच के अलावा मूवी शो देख सकते है इसका सब्सक्रिप्शन भी बहुत सस्ता है. इन एप से आप ऑनलाइन मोबाइल में टीवी देख सकते है ये सभी एप प्लेस्टोर में फ्री में डाउनलोड हो जायेंगे इनमे से आप किसी को भी ट्राय करके देख सकते है.

आज मैं आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाला हूं, जिसके माध्यम से आप फ्री डीटीएच की नो सिग्नल की समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम होंगे ।

दोस्तों यदि आप फ्री डीटीएच रिसीवर (Free DTH Receiver), डिजिटल सैटेलाइट Set Top Box को घर में लगाए हुए हैं और आपको अक्सर आंधी, तूफान, बारिश के समय नो सिग्नल की समस्या आती है तो NO SIGNAL की समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में आपको अच्छे से समझाया गया है कि फ्री डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या को कैसे ठीक किया जाए ?

  • एक ही Anttena से 2 Free DTH सेट टॉप कैसे कनेक्ट करें ?

यहां आप क्या क्या जानेंगे

  • नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें ?
  • नो सिग्नल की समस्या आने के कई कारण हैं 
  • डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या ठीक हो जाने पर आपको निम्नलिखित समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा
  • डीटीएच में डुप्लीकेट चैनल और स्पेस फुल की समस्या का समाधान कैसे करें ?
  • छत पर सिग्नल मिलाने वाली सच्ची घटना जो मेरे साथ हुई
    • निष्कर्ष :

नो सिग्नल की समस्या कैसे ठीक करें ?

No SIGNAL Ki Samasya Kaise Theek Kare

टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen
टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen

तो दोस्तो TV, Set Top Box, और छतरी (एंटीना) को ठीक से Connect कर लेने के बाद निम्नलिखित प्रक्रिया करें –

  1. सभी Device को ON कर लेना है ।
  2. आप छतरी (एंटीना) को पूर्व और दक्षिण की दिशा में थोड़ा पूर्व की ओर कर ले ।
  3. छतरी (एंटीना) को जमीन से थोड़ा आसमान की तरफ करें ।
  4. एलएनबी का तीर का निशान सेंटर में भी कर सकते हैं या फिर थोड़ा सेंटर से एक तरफ भी कर सकते हैं ।
  5. अब अपने TV को Source Button दबाकर TV को AB1 में Select कर ले ।
  6. उसके बाद अपने Set Top Box Receiver का Menu Button दबाकर Information को Select कर लेना है ।
  7. अब आपके सामने LNB Frequency, Trans Frequency, Symble Rate (Mhz में) आदि और साथ में Signal Intensity (% में), Signal Quality (% में) में दिखाई देगा ।
  8. DTH में No Signal की समस्या की ठीक करने के लिए यही Signal Intensity का % और Signal Quality का % को बढ़ाना होगा जिससे आपके DTH के सभी Channel में नो सिग्नल की समस्या समाप्त हो जाएगी ।
  •  एक Anttena से, दो Free DTH कैसे कनेक्ट करें अलग अलग कमरों में

तो दोस्तो डीटीएच नो सिंगनल की समस्या को ठीक करने के लिए मैं आपको LNB Frequency, Trans Frequency, और Symble Rate (Mhz में) को नीचे बताऊंगा जिससे आप Set Top Box में Set करके Signal Intensity और Signal Quality को बढ़ा पाएंगे और सभी Free के Channel का आनंद उठा पाएंगे ।

टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen
टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen
  1. LNB Frequency, Trans Frequency, और Symble Rate (Mhz में) को सेट करने के लिए आप DTH का Menu Button को दबाकर Programe Setup में जाएं ।
  2. इसके बाद आपको Add New Programe दिखेगा और  Add New Programe को OK करके Select करें ।

टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen
टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen

  1. तो दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं कि आपको LNB Frequency में आपको 09750, 09750 को Set करना होगा ।
  2. Trans Frequency में आपको 5 Frequency बताता हूं जो कि 11510, 11470, 11550, 11090, 11170  को बारी-बारी से Change करके Auto Scan करना होगा ।

  3. (a) Symble Rate – 29500

(b) Polarity – V

(c) 22 K – OFF

(d) DisEqc – OFF

(e) Mode –  FREE

(f) Trans Frequency को Change कर के Auto Scan करना है, को चुन लेना है ।

टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen
टीवी में नो सिग्नल आ रहा है क्या करें - teevee mein no signal aa raha hai kya karen

  • जैसा कि ऊपर Image में दिखाया गया है, सभी Setting कर लेते हैं ।
  • सबसे पहले कोई एक Trans Frequency माना 11170 को Select कर लेते हैं ।
  • 11170 को Trans Frequency में Select कर लेने के बाद आपको OK Button दबाना है अब आपके सभी Channel भी आ जाएंगे और NO SIGNAL की समस्या का समाधान भी हो जाएगा ।
  • अगर No सिग्नल की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो आपको मैंने पहले ही बताया कि Trans Frequency 11170 ,11470,11510,11550, 11590 को एक-एक करके बारी-बारी से Change करते हुए OK दबाना है ।
  • आपको बता देंगे Trans Frequency ही Change करेंगे बाकी LNB Frequency,और Symble Rate Polarity, Mode आदि वही Select करना है जैसा कि ऊपर बताया गया है और चित्र में दिखाया गया है ।

आपको केवल Trans Frequency ही बार बार बदल के OK करना है इसके बाद आपको Menu Button में Programe Setup में जाकर Auto Scan करना होगा और सभी चैनल आ जाएंगे एवं आपकी DTH में नो सिग्नल की समस्या का समाधान हो जाएगा । 

नो सिग्नल की समस्या आने के कई कारण हैं 

NO SIGNAL Ki Samasya Aane Ke Kayi Karan Hain

  1. LNB का ठीक से ना लगा हो, ठीक से Set ना सेट होना ।
  2. सेट टॉप बॉक्स (Sat Top Box) और LNB में Cable का ठीक से Connection ना हो पाना ।
  3. छतरी (Anttena) का ठीक दिशा में ना लगा होना।
  4. छतरी (Anttena) का ठीक से झुकाव ना होना ।
  5. सही Frequency का न Set करना या कर पाना ।

ज्यादातर No Signal की समस्या इन्हीं 5 कारणों से होती है ।

  • GirlFriend के Instagram Private Account कैसे देखें Photo सहित : 2022

डीटीएच में नो सिग्नल की समस्या ठीक हो जाने पर आपको निम्नलिखित समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा

  1. गर्मी में धूप, बारिश, सर्दी में ठंडी हवा से छुटकारा ।
  2. समय की बचत होगी आप कम समय में आसानी से नो सिग्नल की समस्या को Solve कर पाएंगे ।
  3. किसी को नो सिग्नल की समस्या ठीक करने के लिए बाहर से बुलाना नहीं पड़ेगा जिससे कि जिसके लिए आपसे रुपए की मांग करेगा और समय भी ज्यादा लगा सकता है ।
  4. अगर आप No Signal समस्या को ठीक करना सीख गए तो भविष्य में आपको ऊपर लिखी समस्या के अलावा टीवी सीरियल, क्रिकेट, न्यूज़,  मूवी, आदि मनोरंजन की समस्या भविष्य में कभी भी ज्यादा समय के लिए नहीं आएगी ।

डीटीएच में डुप्लीकेट चैनल और स्पेस फुल की समस्या का समाधान कैसे करें ?

दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप डीटीएच में ऑटो स्कैन करते हैं तो इससे स्पेस फुल की समस्या आती है या डुप्लीकेट चैनल आ जाते हैं, डुप्लीकेट चैनल की समस्या के कारण  स्पेस फुल की समस्या आती है, और स्पेस पुल की समस्या के कारण अन्य नए चैनल नहीं आ पाते हैं ।

तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस करना होगा

  • Menu- Edit Programe- Delete All Programe-OK
  • Menu – System Setup – Default Value – OK

उपर्युक्त प्रक्रिया करने से आपका सेट टॉप बॉक्स Reset हो जाएगा और डुप्लीकेट चैनल भी डिलीट हो जाएंगे जिससे आपको स्पेस फुल की समस्या खत्म हो जाएगी और वही पुराने चैनल आ जाएंगे जो नई सेटअप बॉक्स में थे उसके बाद आप 

  • Menu – Edit Programe – Auto Scan करके सभी नए व पुराने चैनल प्राप्त कर पाएंगे ।

छत पर सिग्नल मिलाने वाली सच्ची घटना जो मेरे साथ हुई

दोस्तों NO SIGNAL की समस्या ठीक करना आप सीख चुके हैं, अब मै आपको एक हास्यासपद कहानी बताऊंगा, आप पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं ।

  • दोस्तों आपके साथ कभी ऐसी ऐसा हुआ कि आप गर्मी के मौसम, मई-जून के महीने में छत पर अपनी DTH की छतरी (एंटीना) घुमाने में लगे पड़े हो और पूरा शरीर पसीने से भीगा हो और आपके शरीर से पसीने की बारिश टप टप टप टपा रही हो और बार-बार चिल्लाने में लगे हो ।
  • “आया क्या, सिग्नल आया क्या, अब आया, अभी भी नहीं आया, हद है यार अब तो आ ही जाना चाहिए” ।
  • लेकिन सिग्नल का तो दूर-दूर तक कोई अता पता नहीं, केवल आया तो पसीना और NO SIGNAL ही,या सिग्नल कितने मिले 4%- 5% SIGNAL QUALITY आया ।
  • थक हार कर नीचे से कोई और NO SIGNAL की समस्या ठीक करने आता है और आपकी हालत का तो कहना ही क्या वह भी छत से चिल्लाता है ।
  • “सिग्नल आया क्या, नीचे से आवाज आती है आया आया थोड़े सिग्नल आए, अब चले गए”
  • पुराना Black And White का जमाना याद आ जाता है, जब Anttena पर कौवा या बगुला बैठ जाता था  और टीवी झिल-मिलाने लगती थी । शक्तिमान, रामायण, महाभारत, रविवार की शाम 4 बजे वाली फिल्म, चित्रहार आदि सब आपके पसंदीदा कार्यक्रम निकल जाता था ।

ऐसा ही नो सिग्नल की समस्या ठीक करते-करते होता है, यही बार-बार होता रहता है । सिग्नल ठीक भी हो जाते हैं और अगले दिन फिर आंधी, पानी से फिर से नो सिग्नल की समस्या आ जाती है इस समस्या का Permanent समाधान के लिए उपरोक्त आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।

दोस्तों मेरे साथ तो NO SIGNAL को ठीक करने की ऊपर लिखी कहानी जैसी घटना हो चुकी है, इसलिए मैंने सोचा कि नो सिग्नल की समस्या, हमारे कई मित्रों के साथ आती होगी तो क्यों ना उनके साथ भी इस समस्या का समाधान शेयर किया जाए ।

निष्कर्ष :

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल DTH Ki NO SIGNAL Ki Samasya Kaise Theek Karen , आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं ।

टीवी में सिग्नल ना आए तो क्या करें?

आप छतरी (एंटीना) को पूर्व और दक्षिण की दिशा में थोड़ा पूर्व की ओर कर ले । छतरी (एंटीना) को जमीन से थोड़ा आसमान की तरफ करें । एलएनबी का तीर का निशान सेंटर में भी कर सकते हैं या फिर थोड़ा सेंटर से एक तरफ भी कर सकते हैं । अब अपने TV को Source Button दबाकर TV को AB1 में Select कर ले ।

सिग्नल क्यों नहीं दिखा रहा है?

अगर आपको कोई सिग्नल डेटा इंडिकेटर नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आप ऐसे क्षेत्र में हों जहां डेटा कवरेज नहीं है. अगर हो सके, तो किसी दूसरी जगह पर जाएं या बाहर जाकर देखें कि सिग्नल आया या नहीं. सलाह: अगर ऐसा बार-बार होता है, तो मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

बंद हुए चैनल कैसे चालू करें?

अगर आपके पास ब्रैंड खाता है, तो.
YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें..
सेटिंग पर टैप करें..
खाता अपने चैनल (चैनलों) को जोड़ें या मैनेज करें पर टैप करें..
छिपे हुए चैनल को चुनें..
चैनल बनाने के लिए पूछे जाने पर, ठीक है पर क्लिक करें..

टाटा स्काई नहीं चल रहा है क्या करें?

कनेक्शन की समस्याएं विशेष रूप से टाटा स्काई डीटीएच उपयोगकर्ताओं के लिए आम हैं।.
अपना सेट-टॉप बॉक्स ऑन करें.
अपने रिमोट पर 'ऑर्गनाइज़र' बटन दबाएँ.
मेनू पर क्लिक करें 'सिस्टम सेटिंग्स'.
" ... .
अपने टाटा स्काई रिमोट पर 'सेलेक्ट' बटन दबाएं.