दूध में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर? - doodh mein kya milaakar lagaen chehare par?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

दूध में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर? - doodh mein kya milaakar lagaen chehare par?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Milk Face Packs For Glowing Skin

यूटिलिटी डेस्क। सर्दी में कई लोगों को ड्राय स्किन की प्रॉब्लम होती है। इसके कारण स्किन का ग्लो कम होने लगता है। लेकिन अगर हम रोज दूध में कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं तो इससे स्किन का ग्लो दो गुना बढ़ाया जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूद बता रही हैं दूध के साथ किन चीजों को मिलाकर लगाने से स्किन का ग्लो बढ़ाया जा सकता है।

दूध को यूज करने के तरीके

1. दूध और काजू

रोज रात को 4 या 5 चम्मच दूध में 2 या 3 काजू भिगोकर रख दें। सुबह इन काजू को पीसकर 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इससे झुर्रियां कंट्रोल होंगी और स्किन का ग्लो बढ़ जाएगा।

2. दूध और गुलाब जल

2-2 चम्मच दूध और गुलाब जल को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। ऐसा रोज करने से स्किन का ग्लो बढ़ाने में हेल्प मिलती है।

3. दूध और हल्दी पाउडर

एक चम्मच दूध की मलाई में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद पानी से धो लें। ऐसा रोज सुबह-शाम करें।

4. दूध और शहद

2-2 चम्मच दूध की मलाई और शहद मिक्स कर लें। इसे स्किन पर 30 मिनट तक लगा रहने दें। इससे स्किन की ड्रायनेस कम होती है और स्किन सॉफ्ट होती है, जिससे स्किन का ग्लो बढ़ता है।

 
5. दूध और नींबू

4 चम्मच दूध में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाएं। इससे स्किन के दाग-धब्बे हटेंगे और स्किन का ग्लो बढ़ेगा।

 6. दूध और केला

4 चम्मच दूध में आधा केला मेश कर लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन की गंदगी साफ होगी साथ ही ग्लो बढ़ाने में मदद मिलेगी।

दूध में क्या मिलाकर लगाएं चेहरे पर? - doodh mein kya milaakar lagaen chehare par?

Raw Milk Benefits : सर्दी में चेहरे पर इस तरह लगाएं कच्चा दूध, दूर हो जाएगी सारी ड्राईनेस.

नई दिल्ली :

Skin Care Tips: सर्दी (Winter) में हर किसी की स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको बता दें कि आपकी किचन में एक चीज ऐसी मौजूद हैं, जो आपको ड्राईनेस से तो निजात दिलाएगी ही. साथ ही उसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का खोया हुआ ग्लो भी लौट आएगा. जी हां, हर किसी के किचन में कच्चा दूध (Raw Milk)  तो मौजूद होता ही है. पर क्या आप जानते हैं कि कच्चे दूध (Raw Milk) को आप स्किन पर क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर चमक ला सकते हैं. वैसे बाजार में बाजार में कई तरह की क्रीम मौजूद हैं, जो स्किन की ड्राईनेस को कुछ ही समय में दूर करने का दावा करती हैं. शायद आप ये जानते नहीं होंगे कि ये क्रीम तब तक ही असर दिखाती हैं. जब तक कि ये चेहरे पर रहती हैं. लगाने के  दो से तीन घंटे के अंदर इनका असर खत्म हो जाता है. और फिर से स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है. अगर आप भी सर्दी (Winter) में त्वचा के शुष्क होने की समस्या से परेशान हैं, तो चलिए हम आपको कुछ देसी नुस्खे बताते हैं. जिन्हें आप अपनाकर अपने चेहरे का खोया हुआ ग्लो वापस लौटा सकती हैं. और यह नुस्खे आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज तो करेंगी ही साथ ही आपकी त्वचा (Skin) को चमकदार भी बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें

चेहरे पर दूध लगाने के ये हैं फायदे | Benefits Of Applying Milk On Face

केला और दूध को ऐसे लगाएं 

आप सबसे पहले एक कटोरी में एक साबुत मैश किया हुआ केला लें. अब इसमें 1 बड़ा चम्मच दूध (Raw Milk)  डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.  कुछ देर बाद आप हल्के गर्म पानी से धोएं. दूध और केले के यह मिश्रण आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और आपकी त्वचा फ्रेश फील करती है. 

ऐसे लगाएं कच्चा दूध

आप सबसे पहले एक कटोरी कच्चा दूध (Raw Milk) लें. अब इसे त्वचा पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.  इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. आप चाहें तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं. कच्चा दूध (Raw Milk)  त्वचा  के लिए वरदान है. इसमें तमाम पोषक तत्व होते हैं जो आपकी स्किन को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये स्किन से गंदगी को भी हटा देते हैं और बेहतरीन टोनर का काम भी करते हैं. 

पपीता के साथ मिलाकर लगाएं कच्चा दूध

आधा पका पपीता जो टुकड़ों में कटा हुआ हो और कच्चा दूध (Raw Milk) ले लें आप. पपीते को अच्छे मसल लें और उसकी प्यूरी बना लें. अब इसमें कच्चा दूध मिलाएं. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. जब यह सूख जाए तो आप इसे धो लें. पपीता जरूरी पोषक तत्वों और मिनरल से भरपूर होता है, जो त्वचा को मुलायम तो बनाता ही है. साथ ही यह दूध विटामिन ई से भरपूर होता है, जो रूखी और बेजान त्वचा को नमी प्रदान करता है. 

खीरा और दही को ऐसे करें इस्तेमाल 

खीरे के रस में दही को मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. इससे स्किन शाइनी तो होगी ही साथ ही स्किन को अंदर तक नमी भी मिलेगी. सलाद के तौर पर खाया जाने वाला खीरा आपके चेहरे को चमकदार तो बनाएगा ही साथ ही यह आपके चेहरे पर ताजगी भी लाएगा और गंदगी भी दूर करेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दूध से चेहरा कैसे साफ करें?

क्लींजर- कच्चा दूध बेहतरीन नेचुरल क्लींजर का काम करता है। इसके लिए आप 1 कटोरी कच्चा दूध ले लें और इसे रूई के सहारे से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं यानी कि अपने पूरे चेहरे को क्लीन करें। इसके बाद आप साफ पानी से चेहरा धो सकती हैं। ध्यान रहे, इसके बाद चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल न करें

कच्चे दूध में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाएं?

इसके लिए आप रात में कच्चे दूध में थोड़ा नमक मिलाकर चेहरे पर लगाकर सो जाएं. गर्मी में स्किन टैनिंग होना काफी आम बात है. अगर आपकी त्वचा पर भी सांवलापन आ गया है, तो आप कॉटन में कच्चा दूध लें और चेहरे पर लगाएं. स्किन पर कच्चा दूध 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें.

दूध में क्या मिलाकर लगाने से चेहरा गोरा हो जाता है?

दूध और बेसन 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच बेसन लें. इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर बढ़िया सा पेस्ट तैयार कर लें. इसमें कुछ बूंदें किसी एसेंशियल ऑयल की भी मिला सकते हैं. अब आप इसे अपनी त्वचा पर लगाएं.

रात को चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या होता है?

कच्चा दूध स्किन पर लगाने से ये चेहरे की ड्राईनेस को दूर करेगा, साथ ही स्किन के लिए क्लींजर के रूप में काम भी करेगा। 2. कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जिससे कच्चे दूध की मदद से आप स्किन को एक्सफोलिएट भी कर सकते है। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए रात को त्वचा पर कच्चा दूध लगाकर सो जाएं।