विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा पाए हैं। ऐसे में दिग्गज कपिल देव समेत अन्य पूर्व खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स उनपर लगातार निशाना साध रहे हैं। उनको टी-20 क्रिकेट से ड्रॉप करने की भी बात कही जाने लगी है।

मॉडर्न डे क्रिकेट में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 53.72 की औसत पर 23,693 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिसका औसत 50 से ऊपर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर भी 34,357 रन 48.52 के औसत से बनाए हैं।

कोहली पहले ही 70 अंतरराष्ट्रीय शतक (एकदिवसीय मैचों में 43 और टेस्ट में 27) बना चुके हैं। वह रिकी पोंटिंग (71) और तेंदुलकर (100) के बाद सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस मुकाम तक वह साल 2019 में पहुंच गए थे। इसके बाद से उनके करियर में खराब दौर शुरू हुआ। साल 2020 से उनकी फॉर्म गिरती गई और अब हालात ऐसे हैं कि उनको ड्रॉप करने तक की बात होने लगी है।

लोकप्रिय खबरें

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

Astrology: दिसंबर में 3 ग्रह करेंगे गोचर, इन 4 राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, करियर- कारोबार में सफलता के योग

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

Bachchan Family: कॉलेज ड्रॉपआउट हैं ऐश्वर्या राय, जानिए कितनी एजुकेटेड है बच्चन फैमिली

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

Kapiva का दावा- 18000 फीट ऊंचाई वाले क्षेत्रों से 100% शुद्ध हिमालयी शिलाजीत लाते हैं हम, जान‍िए जबर्दस्त ताकत के लिए कैसे कारगर होता है यह हर्बल फार्मूला

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

Diabetes Control: डायबिटीज के मरीज भूल से भी न खाएं ये फल, शरीर में जहर की तरह करता है काम!

Also Read

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम के कदम को दी राजनीतिक रंग देने कोशिश, विराट कोहली पर भड़के

विराट को टी-20 टीम से ड्रॉप करने की बात हो रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पिछले दो सालों में दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अपने पूरे करियर के आधे के औसत से रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में उन्होंने 50 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।

टेस्ट में हालत खराब- विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 102 मैचों में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 254 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वहीं साल 2020-2022 में उनकी औसत इसकी आधी रह गई है। उन्होंने 27.25 की औसत से 18 मैचों में 872 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रहा है।

वनडे में भी बल्ला खामोश- विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 261 मैचों में 57.87 की औसत से 12327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रहा है। उन्होंने 43 शतक जड़े हैं। वहीं साल 2019-2022 में उन्होंने 36.68 की औसत से 807 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है।

टी-20 में औसत 50 से ऊपर– विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर के 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 रहा है। साल 2019 से 2022 में 27 मैच में उन्होंने 50.47 की औसत से 858 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर भी इसी समय आया है।

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के पहले चार मैच पिछले साल खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है। इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया के पास इस टेस्ट सीरीज को जीतने का शानदार मौका है,  लेकिन अगर इस टेस्ट में भारत को हार मिलती है तो फिर ये टेस्ट सीरीज ड्रा हो जाएगा। इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है और ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान व सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पर रन बनाने का भारी दवाब होगा। 

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

Jaydev Undakat: 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर कितना है? - viraat kohalee ka test mein haeeest skor kitana hai?

एजबेस्टन में टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी विराट कोहली के नाम

बर्मिंघन (एजबेस्टन) की बात करें तो इस मैदान पर विराट कोहली का रिकार्ड अच्छा रहा है और वो भारत की तरफ से यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने साल 2018 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 225 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 149 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाए थे। इस मैच में हालांकि भारतीय टीम को 31 रन से हार मिली थी और उस वक्त कोहली टीम के कप्तान भी थे। 

एजबेस्टन में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। उन्होंने यहां पर 122 रन की बेस्ट पारी टेस्ट में खेली थी जबकि तीसरे नंबर पर 79 रन के साथ मोहिंदर अमरनाथ हैं जबकि 78 रन के साथ गुणडप्पा विश्वनाथ चौथे और 77 रन के साथ एम एस धौनी पांचवें नंबर पर हैं। 

विराट कोहली की 1 दिन की कमाई कितनी है?

विराट की सालाना औसत कमाई करीब 15 करोड़ रुपये है. जबकि महीनेभर में वे करीब 1,25,00,000 रुपये कमाते हैं. हफ्तेभर में कोहली की कमाई 28,84,615 रुपये और एक दिन में करीब 5,76,923 रुपये होती है.

विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर कितना है?

विराट कोहली.

विराट कोहली का बेस्ट शतक कब लगा था?

विराट कोहली के टेस्ट शतक:.
116 ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 24 जनवरी 2012..
103 न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 31 अगस्त 2012..
103 इंग्लैंड, नागपुर 13 दिसंबर 2012..
107 ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 22 फरवरी 2013..
119 साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 18 दिसंबर 2013..
105* न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 14 फरवरी 2014..
115 ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 9-13 दिसंबर 2014 (पहली पारी).

विराट कोहली के वनडे और टेस्ट में कितने शतक हैं?

विराट के नाम 522 पारियों में 71 शतक दर्ज हैं. वह टेस्ट में 27, वनडे में 43 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर 'इनिंग्स प्रति शतक' अनुपात में विराट से पीछे हैं. सचिन के लिए यह अनुपात 7.8 है.