आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है? - aaeedeebeeaee baink ka maalik kaun hai?

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (Industrial Development Bank of India – IDBI Bank) ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसके बोर्ड ने 19 मार्च, 2022 से प्रभावी तीन साल की अवधि के लिए राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) को बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में शर्मा की पुनर्नियुक्ति को बैंकिंग नियामक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है।

Buy Prime Test Series for all Banking, SSC, Insurance & other exams

 हिन्दू रिव्यू जनवरी 2022, Download Monthly Hindu Review PDF in Hindi

राकेश शर्मा का पिछला अनुभव:

शर्मा पहले केनरा बैंक के एमडी और सीईओ थे और जुलाई 2018 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले, उन्होंने मार्च 2014 से सितंबर 2015 तक लक्ष्मी विलास बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य किया। वह पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से जुड़े थे।

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक या आईडीबीआई भारत के प्रमुख बैंकों में से एक सरकारी बैंक है। यह देश का सरकारी बैंक है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैंक को 'अन्य क्षेत्र के बैंक' की श्रेणी में रखा है।यह भारत सरकार द्वारा जारी 22 जून 1964 की अधिसूचना के द्वारा 01 जुलाई 1964 से अस्तित्व में आया|

जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों देश में आईडीबीआई बैंक की शुरुआत संसद द्वारा पारित भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम 1964 के तहत भारतीय उद्योग को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु की गई थी । आईडीबीआई बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है, एवं वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाए पुरी देश में फैली हुई है । आईडीबीआई बैंक के मालिक की बात किया जाए तो इस बैंक का मालिक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, परन्तु इसके अलावा भी इस बैंक में कई बड़ी-बड़ी शेयरधारक कंपनियो की हिस्सेदारी है । अंतत: आईडीबीआई बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है? - aaeedeebeeaee baink ka maalik kaun hai?
आईडीबीआई बैंक का मालिक कौन है (IDBI Bank Ka Malik Kaun Hai)



1. IDBI फुलफॉर्म क्या है?


IDBI फुलफॉर्म इन इंग्लिश 'इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया' है, और आईडीबीआई फुलफॉर्म इन हिंदी 'भारतीय औद्योगिक विकास बैंक' है ।



2. आईडीबीआई बैंक की स्थापना कब हुई?


आईडीबीआई बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1964 को भारतीय संसद द्वारा पारित एक्ट के तहत हुई थी ।



3. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहां है?


आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में स्थित है, एवं इसकी शाखाए पुरी देश में उपस्थित है । 



4. आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


वर्तमान समय में आईडीबीआई बैंक देश का प्रमुख प्राइवेट बैंक है, और भारतीय लोगों का पसंदीदा बैंक भी है । 



5. आईडीबीआई बैंक किस देश का बैंक है?


यह बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है, और इस बैंक के संस्थापक भारत सरकार है, जिनके द्वारा संसद में बिल पास कराने के उपरांत इस बैंक को स्थापित किया गया । 



6. आईडीबीआई बैंक का सीईओ कौन है?


आईडीबीआई बैंक के सीईओ राकेश शर्मा है, ये 10 अक्टूबर 2018 को इस पद का कार्यभार संभाला है । 



7. आईडीबीआई बैंक का ओनर कौन है?


वर्तमान समय में इस बैंक का ओनर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है, एवं अन्य कई बड़ी कंपनियाँ भी शेयरधारक है ।

श्री राकेश शर्मा एक अनुभवी बैंकर हैं, जिनका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 33 वर्षों में विभिन्न पदों पर कुल कार्यकाल है। इसके बाद वे लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड में एमडी और सीईओ के रूप में चले गए और वहां 18 महीने की अवधि तक सेवा की। वह जुलाई 2018 में 3 वर्षों की अवधि के लिए सेवा करने के बाद केनरा बैंक से एमडी और सीईओ के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके पास एकाउंटेंसी, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बैंकिंग, अर्थशास्त्र, लघु उद्योग, मानव संसाधन और व्यवसाय प्रबंधन में विशेषज्ञता है।

 सरकार ने आईडीबीआई बैंक में कुल 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर बैंक का निजीकरण करने के लिए पिछले सप्ताह संभावित निवेशकों से बोलियां आमंत्रित की थीं। इसके लिए बोलियां या रुचि पत्र (ईओआई) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2022 तय की गई है। ईओआई और इच्छुक आवेदनकर्ताओं के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ‘उचित एवं उपयुक्त’ मूल्यांकन की मंजूरी मिलने और गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करने के बाद योग्य बोलीदाताओं को ‘डेटा रूम’ तक पहुंच प्रदान की जायेगी। अधिकारियों ने कहा कि आमतौर पर प्रक्रिया पूरी होने और वित्तीय बोलियां प्राप्त करने में लगभग छह महीने लगते हैं। हम मार्च तक आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने की उम्मीद लगा रहे हैं। यह देखते हुए कि बैंक में रणनीतिक बिक्री का यह पहला मामला होगा, इसलिए प्रक्रिया के दौरान बहुत सारे सवाल उठने की भी आशंका है।

आईडीबीआई बैंक सरकारी है क्या?

क्या आईडीबीआई बैंक अभी भी एक सरकारी बैंक माना जाता है या अब इसे एक निजी - प्राइवेट बैंक माना जाता है? - Quora. जनुअरी 2019 में एल आई सी ने आई डी बी आई बैंक में 51% स्टेक ले लिया। उसके पश्चात आर बी आई (RBI) ने आई डी बी आई बैंक को प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया। असित सरकार।

आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

मुम्बई, भारतआईडीबीआई बैंक / मुख्यालयnull

आईडीबीआई बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

खाता खोलने की राशि – 2500/-रु. औसत मासिक शेष (एमएबी) न रखने पर कोई प्रभार नहीं. आज के युवाओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया आकर्षक डेबिट सह एटीएम कार्ड.

आईडीबीआई बैंक का पूरा नाम क्या है?

IDBI का Full Form Industrial Development Bank of India है, हिंदी में आईडीबीआई का फुल फॉर्म भारतीय औद्योगिक विकास बैंक है।