अहंकार क्यों त्यागना चाहिए class 8? - ahankaar kyon tyaagana chaahie chlass 8?

Check the below NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers were prepared based on the latest exam pattern. We have provided कबीर की साखियाँ Class 8 Hindi MCQs Questions with Answers to help students understand the concept very well.

Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta. Here all questions are solved with a detailed explanation, It will help to score more marks in your examinations.

Question 1.
साधु से क्या पूछना चाहिए?
(a) जाति
(b) धर्म
(c) ज्ञान
(d) वाणी

Answer

Answer: (c) ज्ञान


Question 2.
कवि किसका मोल करने की बात कह रहा है?
(a) ज्ञान
(b) म्यान
(c) तलवार
(d) जाति

Answer

Answer: (c) तलवार


Question 3.
‘गारी’ शब्द कैसा है?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Answer

Answer: (c) देशज


Question 4.
हाथ में हम क्या जाप करते हैं?
(a) दाना
(b) मूर्ति
(c) माला
(d) राजा

Answer

Answer: (c) माला


Question 5.
कबीर किसकी निंदा न करने की सीख देते हैं?
(a) पड़ोसियों की
(b) मित्रों की
(c) कमज़ोर लोगों की
(d) जानवरों की

Answer

Answer: (c) कमज़ोर लोगों की


Question 6.
कबीर किस काम को बुरा मानते हैं?
(a) निंदा करने को
(b) घास खोदने को
(c) पैरों तले होने को
(d) किसी को नहीं

Answer

Answer: (a) निंदा करने को


Question 7.
कबीर के दोहे का संकलन किस रूप में जाना जाता है?
(a) सबद
(b) छायावादी
(c) साखी
(d) बीजक

Answer

Answer: (c) साखी


Question 8.
अहंकार क्यों त्यागना चाहिए?
(a) ताकि मन निर्मल हो जाए
(b) ताकि मन का अज्ञान समाप्त हो जाए
(c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं


(1)

जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान॥

Question 1.
साधु की जाति क्यों नहीं पूछनी चाहिए?

Answer

Answer: साधु की जाति इसलिए नहीं पूछनी चाहिए क्योंकि वह चाहे किसी भी जाति का हो हमें केवल उसके ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।


Question 2.
हमें म्यान का मोल क्यों नहीं करना चाहिए?

Answer

Answer: असली काम हमें तलवार से करना है न कि म्यान से इसलिए म्यान का मोल नहीं करना चाहिए।


Question 3.
तलवार के समक्ष म्यान का महत्त्व क्यों नहीं होता?

Answer

Answer: तलवार के समक्ष म्यान का कोई महत्त्व नहीं होता है क्योंकि जब कभी भी तलवार खरीदी जाती है तो उसकी धार देखी जाती है न कि म्यान।


(2)

आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहिं उलटिए, वही एक की एक॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
कबीर ने गाली के संबंध में क्या कहा?

Answer

Answer: कबीर ने गालियों के संबंध में कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक गाली देता है तो दूसरा कई गाली देकर उत्तर देता है। इस प्रकार गालियों का सिलसिला चल पड़ता है।


Question 3.
एक से अनेक गालियाँ हो जाती हैं?

Answer

Answer: जब हमें कोई व्यक्ति एक गाली देता है और हम उसके जवाब में उसे पलटकर गाली देते हैं। तो ऐसा करने से एक गाली की संख्या अनेक में बदलती है।


Question 4.
गालियों की संख्या एक कैसे रह जाती है?

Answer

Answer: जब हमें कोई गाली निकाले और हम उसके उत्तर में मौन होकर रह जाए तो गाली की संख्या एक ही रहेगी और इसमें बढ़ोतरी नहीं होगी।


(3)

माला तो कर में फिरे, जीभि फिरै मुख माँहि ।
मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिरै, यह तौ सुमिरन नाहिं ॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-कबीर
कविता का नाम-कबीर की साखियाँ ।


Question 2.
माला कहाँ घूमती है?

Answer

Answer: माला हाथ में घूमती है।


Question 3.
मनुष्य दिखावे की भक्ति किस रूप में करता है?

Answer

Answer: मनुष्य हाथ में मनके की माला का जाप करते रहते हैं और मुँह से राम-राम का जाप करते रहते हैं लेकिन उसका मन कहीं और भटकते रहता है। उसका चंचल मन भटकते रहता है ईश्वर में उसकी आस्था कम होती है।


Question 4.
कवि सच्चा सुमिरन किसे नहीं मानता है?

Answer

Answer: हाथ में माला लेकर राम नाम जपते रहना ही सुमिरन का सही तरीका नहीं है।


Question 5.
जीभ और सुमिरन शब्दों का तत्सम रूप होगा।

Answer

Answer:
जीभ-जिह्वा
सुमिरन-याद करना, स्मरण करना


(4)

कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होइ।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होइ॥

Question 1.
कबीर किस काम को नहीं करने की निर्देश दे रहे हैं।

Answer

Answer: कबीर कभी भी घास तक की निंदा यानी बुराई न करने का निर्देश दे रहे हैं?


Question 2.
घास का तिनका किसका प्रतीक है।

Answer

Answer: घास का तिनका कमज़ोर एवं तुच्छ व्यक्ति का प्रतीक है।


Question 3.
घास का तिनका किस प्रकार कष्टदायी हो जाता है ?

Answer

Answer: पैर तले रौंदी जाने वाली घास का तिनका यदि आँख में पड़ जाए तो अत्यधिक कष्ट देता है। अगर कोई कमज़ोर व्यक्ति यदि शक्तिवान बन जाए तो आघात पहुँचता है।


Question 4.
दुहेली शब्द का क्या अभिप्राय है?

Answer

Answer: दुहेली शब्द का अर्थ होता है- कष्टकारी।


(5)

जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय।
या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय॥

Question 1.
मनुष्य का मन कैसा होना चाहिए?

Answer

Answer: मनुष्य का मन शीतल, निर्मल और शांत होना चाहिए क्योंकि जिस मनुष्य का मन शांत और निर्मल होता है उसका कोई दुश्मन नहीं होता, सभी उससे स्नेह करते हैं।


Question 2.
मनुष्य को अहंकार छोड़ने का संदेश क्यों दिया गया है?

Answer

Answer: कवि ने मनुष्य को अहंकार त्यागने का संदेश इसलिए दिया है जो व्यक्ति अहंकार त्याग देता है उस पर सभी कृपा भाव बनाए रखते हैं।


Question 3.
कवि ने आपा त्यागने की सीख क्यों दी है ?

Answer

Answer: आपा’ यानी अहंकार त्याग देने से व्यक्ति का संसार में कोई दुश्मन नहीं रह जाता।


Question 4.
इस कविता के रचयिता कौन हैं?

Answer

Answer: इस कविता के रचयिता कबीरदास हैं।


We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi कबीर की साखियाँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

कबीर के अनुसार हमें अहंकार क्यों त्यागना चाहिए?

Answer: कवि ने मनुष्य को अहंकार त्यागने का संदेश इसलिए दिया है जो व्यक्ति अहंकार त्याग देता है उस पर सभी कृपा भाव बनाए रखते हैं। कवि ने आपा त्यागने की सीख क्यों दी है ? Answer: आपा' यानी अहंकार त्याग देने से व्यक्ति का संसार में कोई दुश्मन नहीं रह जाता।

कबीर जी के अनुसार अहंकार का त्याग इसलिए करना चाहिए क्योंकि?

अहंकार क्यों त्यागना चाहिए? ताकि मन निर्मल हो जाए। ताकि मन का अज्ञान समाप्त हो जाए। जो अहंकार त्याग देता है उस पर सब कृपाभाव बनाए रखते हैं।

कबीर के अनुसार घमंड त्याग करने से क्या होता है?

पहली पंक्ति में कबीर का कहना है कि मनुष्य को अपने स्वभाव से अहंकार को त्याग देना चाहिए ताकि सभी उस पर कृपाभाव रखें। दूसरी पंक्ति में कबीर का कहना है कि अपने मन के अहंकार को त्याग कर हम ऐसी मीठी वाणी बोलनी चाहिए कि सभी हमारी ओर आकर्षित हो जाएं।

गाली के बदले गाली देने से क्या होता है?

Answer: कबीर जी ने गाली का जबाव गाली देने से इसलिए मना किया है कि अगर वो गाली दे और हम भी गाली दे ,तो उसमें और हममें फर्क क्या रह जायेगा।