एटीएम का न्यू पिन कैसे बनाते हैं? - eteeem ka nyoo pin kaise banaate hain?

वर्तमान समय से अधिकांश लोग पैसे विड्रॉल करने के लिए एटीएम का सहारा लेते है। इससे यह हमारे प्रतिदिन केलेन-देन का अनिवार्य हिस्सा बन गया है साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, नेट-बैंकिंग और POS मशीन के माध्यम से भी खरीददारी के लिए लोग एटीएम का खूब यूज़ करते है। एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए ट्रांजेक्शन के समय 4 अंको के पिन कोड की जरूरत होती है। हालांकि अधिकांश लोगो को जानकारी की कमी के कारण एटीएम का पिन (SBI ATM Pin) जनरेट करने में अकसर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आपकी यह समस्या दूर होने वाली है।

क्यूंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको एटीएम पिन जनरेट करने के आसान तरीको (SBI ATM Pin Kaise Banaye) के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने सभी ग्राहकों को ऑनलाइन माध्यम से पिन जनरेट (SBI ATM Pin Generation) करने की सुविधा प्रदान की गयी है इसके अतिरिक्त नेट-बैंकिंग, एसएमएस और एटीएम मशीन के द्वारा भी वे अपने एसबीआई एटीएम का पिन जेनेरेट (SBI ATM PIN GENERATE) कर सकते है।

एटीएम का न्यू पिन कैसे बनाते हैं? - eteeem ka nyoo pin kaise banaate hain?
SBI ATM PIN कैसे जनरेट करें

अब ऑनलाइन माध्यम से जेनरेट करें एटीएम पिन

एटीएम पिन 4 अंको का एक यूनिक नंबर होता है जिसके माध्यम से आप अपने सभी ट्रांजेक्शन पूरे कर सकते है। हर बार जब भी आप एटीएम मशीन का यूज़ करते है तो आपको एटीएम पिन डालने की जरूरत होती है। इसके अतिरिक्त भी पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) के माध्यम से खरीदारी के लिए एटीएम पिन की जरूरत होती है। पहले अपने एटीएम पिन को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे परन्तु अब बैंको द्वारा ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये इस सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है। एटीएम पिन जेनेरेट करने के लिए ग्राहक इन चार तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।

एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट

एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट करने के लिए ग्राहकों को ग्रीन पिन की सुविधा प्रदान की गयी है जिसके माध्यम से ग्राहक बिना बैंक शाखा को विजिट किये खुद ही अपने एटीएम का पिन जेनेरेट कर सकते है। एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट करना अधिक विश्वसनीय और आसान तरीका है। एटीएम मशीन द्वारा पिन जेनेरेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन को विजिट करें।
  • इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर PIN GENERATION का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको अपने 11 अंको का बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके Press if correct के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके पुन Press if correct के विकल्प को चुन ले। इसके बाद आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टरर्ड मोबाइल नंबर पर ग्रीन पिन भेज दिया जायेगा जो की 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।
  • इसके बाद पुनः अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के अंदर डाले। इसके बाद Banking के विकल्प को प्रेस करें।
  • अब आपको विभिन विकल्पों में से PIN CHANGE का ऑप्शन चुनना होगा। इसे चुन ले।
  • इसके बाद अपना नया पिन नंबर दर्ज करे। मशीन द्वारा आपका पिन कन्फर्म करने के लिए पूछा जायेगा। आप पुनः अपना पिन नंबर दर्ज करे।
  • इसके बाद Confirm के विकल्प पर करके आप अपना एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है।

नेट बैंकिंग के द्वारा एटीएम पिन जेनेरेट

आधुनिक समय में अधिकांश लोगो को इंटरनेट की जानकारी है साथ ही वे ऑनलाइन माध्यम से विभिन कार्य भी कर सकते है। ऐसे में वे नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना एसबीआई पिन जेनेरेट कर सकते है। इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर जायें।
  • होमपेज पर पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर दे।
  • इसके बाद आपको ‘ई-सेवाएं के ऑप्शन पर क्लिक करके एटीएम कार्ड सेवाएं का विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको एटीएम पिन जनरेशन का विकल्प चुनना होगा। वन टाइम पासवर्ड का यूज़ करके या प्रोफाइल पासवर्ड उपयोग द्वारा के ऑप्शन में उपयुक्त विकल्प चुन ले।
  • इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड उपयोग के चयन के पश्चात एसोसिएट बैंक का चयन करके जमा करके का विकल्प चुने।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड का चयन करके एटीएम पिन जनरेशन के पेज पर कोई भी 2 अंक दर्ज करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से 2 अंक भेजे जायेंगे।
  • आप स्वयं के द्वारा चुने गए 2 अंक और एसएमएस के माध्यम से प्राप्त 2 अंको के माध्यम से अपना नया पिन जेनेरेट कर सकते है। इसके बाद कन्फर्म के ऑप्शन पर क्लिक करके पिन जनरेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

हालांकि यह ध्यान रखा जरुरी है की इसके पश्चात आपको अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करवाना आवश्यक होगा। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से या पहले ट्रांजेक्शन के द्वारा एटीएम कार्ड एक्टिवेट करवाया जा सकता है।

एसएमएस के माध्यम से ऐसे करें पिन जेनेरेट

अगर आपको एटीएम मशीन के माध्यम से या नेट बैंकिंग के माध्यम से पिन जेनेरेट करने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप एसएमएस के माध्यम से भी पिन जेनेरेट कर सकते है। इसके लिए यह ध्यान रखना जरुरी है की आप सिर्फ बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के माध्यम से ही एसएमएस भेजे।

  • सबसे पहले आपने मैसेज बॉक्स में जाकर न्यू टाइप करें। इसके बाद  PIN<स्पेस>XXXX<स्पेस>ZZZZ टाइप करे।
  • अब आपको इसे बैंक द्वारा जारी नम्बर 567676 पर सेंड करना होगा।
  • आपको बता दे की मैसेज में कैपिटल लेटर में PIN टाइप करने बाद आपको XXXX के स्थान पर अपने डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंको को दर्ज करना होगा। वही ZZZZ के स्थान पर अपने बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंको को दर्ज करें।
  • इसके बाद मैसेज को दिये गये नंबर 567676 पर सेंड कर दे। अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर ओटीपी प्राप्त होगा जो की 24 घंटे के लिए वैलिड होगा।

आपको 24 घंटे के अंदर अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाकर Banking>PIN CHANGE के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आप अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करके आप अपना नया एटीएम पिन जेनेरेट कर कर सकते है।

कस्टमर केयर कालिंग द्वारा पिन जेनेरेट

अगर आपको अन्य सभी तरीको से एटीएम पिन जेनेरेट करने में किसी तरह की समस्या होती है तो आप सिंपल कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके भी एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले बैंक द्वारा जारी किये गये कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करें। बैंक द्वारा जारी कस्टमर केयर नम्बर निम्न है :-
    • 18008253800
    • 1800112211
  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा।
  • इसके पश्चात अपना एटीएम कार्ड नंबर और डेबिट कार्ड सम्बंधित जानकारी भी दर्ज कर दे।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जायेगा। जो की 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।
  • इसकी मदद से आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम मशीन की मदद से अपना पिन नम्बर जेनेरेट कर सकते है।

इन प्रकार से आप विभिन माध्यमों से अपना एसबीआई एटीएम पिन जेनेरेट कर सकते है। हालांकि साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुये आपको एटीएम के उपयोग के लिए बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का करना चाहिए ताकि आप किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी से बच सके।

SBI ATM Pin Generation सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

एटीएम पिन कार्ड क्या है ? यह क्यों जरुरी है ?

एटीएम पिन कार्ड 4 अंको का नम्बर होता है जिसके माध्यम से आप एटीएम कार्ड सम्बंधित ट्रांजेक्शन कर सकते है। एटीएम कार्ड सम्बंधित सभी कार्यो के लिए यह नम्बर आवश्यक है।

क्या पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है ?

हाँ। एटीएम कार्ड सम्बंधित सभी ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम पिन कार्ड जेनेरेट करना आवश्यक है।

एसबीआई एटीएम पिन कार्ड कैसे जेनेरेट करें ?

एसबीआई एटीएम पिन कार्ड जेनेरेट करने के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। इसमें बताये स्टेप्स

नए एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है?

एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ?.
एटीएम मशीन पर नया एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाइये।.
इसके बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड को एंटर कर दें।.
फिर स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। ... .
अब अगले स्टेप में अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और Confirm कर दें।.

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें?

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल को ओपन करें.
स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करें.
स्टेप-3 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये.
स्टेप-4 ATM Card Services विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 ATM Pin Generation विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 Using One Time Password को चुनें.

मोबाइल से एटीएम का पिन कोड कैसे बनाएं?

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 YONO SBI App डाउनलोड करें.
स्टेप-2 योनो एप्प में लॉगिन कीजिये.
स्टेप-3 एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप-4 Service Request विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 ATM / Debit Card विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप-7 Request New विकल्प को चुनें.

एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे जनरेट करें?

एटीएम में डेबिट कार्ड डालें..
'पिन जनरेशन' विकल्प चुनें..
अपना 11 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और 'कन्फर्म' पर क्लिक करें..
आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, उसे दर्ज करें और 'कन्फर्म' दबाएं..
अब स्क्रीन पर ग्रीन पिन डिलीवरी का एक मैसेज डिस्प्ले होगा..