पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें? - panjaab neshanal baink ka minee stetament kaise dekhen?

Pnb Balance Check Number के द्वारा कैसे Pnb का घर बैठे Balance Check करते है अपने मोबाइल के द्वारा आपको सम्पूर्ण जानकारी Pnb Balance Check Number की दी जाएगी।

Show

Pnb Balance Check Number के द्वारा घर बैठे कैसे अपने Pnb ( पंजाब नेशनल बैंक ) खाते में मौजूद धन राशि का पता लगाया जाता है आपको इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस लिए आप इस लेख को पूर्ण रूप से निश्चिन्त हो कर पढ़िए। आपको सम्पूर्ण जाकारी प्रदान की जाएगी। जिससे आपको गूगल में जा कर ढूढ़ना न पड़े।

पी एन बी बैलेंस चेक नंबर के साथ – साथ आपको Pnb Mini statement number के बारे में भी आपको बताया जायेगा। और भी कई सारी जानकारिया आपको प्रदान की जाएगी।

घर बैठे अपने बैंक खाते में मौजूद धन राशि का पता लगाना वर्तमान के समय में बहुत आसान हो गया है। एक आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला लड़का भी इस काम को बिना परेशानी से कर सकता है।

भारत में लगभग सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक अपने खाते धारको को यह सेवा प्रदान कर रही है। जिससे ग्राहकों को अपने खाते में मौजूद धन राशि का पता लगाने के लिए घर से चल कर बैंक नहीं आना पड़े।

टोल फ्री पी एन बी बैलेंस चेक नंबर की सेवा का लाभ लेने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन की भी आवश्यकता नहीं होगी। आप अपने साधारण से कीपैड मोबाइल के जरिये भी कर सकेंगे। – pnb balance check number mini statement

यदि तुरंत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करे। show

1 Toll Free Pnb Balance Check Number से बैलेंस चेक कैसे करे ? | pnb balance check number mini statement

2 Mini Statement Check कैसे करे ?

3 Pnb Balance Check Number पर मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक करे।

3.1 मोबाइल से पीएनबी बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करे ?

3.2 मोबाइल से पीएनबी बैलेंस कैसे चेक करे ? | pnb balance check number mini statement

3.3 पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है ?

3.4 pnb बैंक बैलेंस चेक नंबर से बैलेंस फ्री में चेक कैसे होता है ?

3.5 पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है ?

Toll Free Pnb Balance Check Number से बैलेंस चेक कैसे करे ? | pnb balance check number mini statement

Punjab National Bank का पीएनबी बैलेंस चेक नंबर के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपके pnb account से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। यदि अपने पीएनबी बैंक में अपना खाता खोलते समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किये थे।

तब आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल नंबर को अपने pnb account के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। तभी आप Toll Free Pnb Balance Check Number सेवा का लाभ ले सकेंगे। 

Mini Statement Check कैसे करे ?

Toll Free Pnb Balance Check Number के जरिये आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है लेकिन Pnb Mini Statement Check करने के लिए आपको Punjab National Bank द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर आपको SMS करना होगा। 

  1. Punjab National Bank के द्वारा Mini Statement Check करने के लिए प्रदान किये गए नंबर पर SMS करना होगा।
  2. मैसेज में आपको टाइप करना होगा MINSTMT /space/ 16 digit Account Number
  3. और टाइप करने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 इस नंबर पर मैसेज भेज दे।
  4. मैसेज भेजने के कुछ ही समय में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपके पिछले 3 या 5 लेन-देन की जानकारी आपको बैंक मैसेज के द्वारा प्रदान कर देगा।
  5. इस तरह से आप अपना Punjab National Bank Account का Mini Statement Check घर बैठे चेक कर सकेंगे।

उम्मीद है आपको Toll Free Pnb Balance Check Number से बैलेंस कैसे चेक करते है और Pnb Mini Statement Number Check करनी की आपको जानकारी मिल गयी होगी।

इस आर्टिकल को अपने मित्रो या सगी सम्बन्धियों के साथ शेयर अवश्य करे जिससे उन्हें भी Punjab National Bank Account में मौजूद धन राशि की जानकरी घर बैठे कैसे पता किया जाता है पता चल सके। 

Pnb Balance Check Number पर मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक करे। 

  1. सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर अपने pnb account में रजिस्टर्ड नहीं है , तो रजिस्टर्ड करना होगा।
  2. आपको एक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Toll Free Pnb Balance Check Number डायल करना होगा। 
  3. आपको इस 18001802223 को डायल करना होगा।
  4. डायल करने तुरंत बाद ही कॉल कट जायेगा।
  5. कॉल कट जाने के एक मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  6. इस मैसेज में आपके pnb account में मौजूद धन राशि की सम्पूर्ण जानकारी होगी।
  7. इस तरह से आप घर बैठे अपने pnb account में मौजूद धनराशि को पी एन बी बैलेंस चेक नंबर के द्वारा चेक कर सकेंगे।

Toll Free Pnb Balance Check Number के जरिये कितना आसान है अपने pnb account में मौजूद धन राशि का पता लगाना। 

और Toll Free Pnb Balance Check Number के जरिये यदि आपको अपना बैलेंस चेक करने में कोई भी परेशानी हो रही हो तो आप कमेंट करके अवश्य पूछे आपको परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी। 

मोबाइल से पीएनबी बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड करे ?

Toll Free Punjab National Bank Balance चेक करने के लिए PNB की Missed Call Service का लाभ लेने के लिए निचे बताये गए सभी points को ध्यान पूर्वक पढ़े। 

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Punjab National Bank के ब्रांच में जाना होगा जिसमे आपका बैंक खाता खुला हुआ है।
  2. अपने साथ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी ले जानी होगी।
  3. और 2 अपनी फोटो।
  4. आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो हमेशा चालू रहे।
  5. पीएनबी ब्रांच पहुंचने पर ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों से आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के लिए फॉर्म लेना होगा।
  6. फॉर्म को पूरी तरह से फिल करने के बाद ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों को सबमिट कर देना होगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के 1 से 2 दिन में आपका मोबाइल नंबर आपके pnb account के साथ रजिस्टर्ड हो जायेगा। यह ब्रांच में मौजूद कर्मचारियों के काम करने पर निर्भर करता है , की कितना जल्दी आपका मोबाइल नंबर आपके पीएनबी बैंक खाते के साथ लिंक होगा।

मोबाइल से पीएनबी बैलेंस कैसे चेक करे ? | pnb balance check number mini statement

आपके pnb account में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने पीएनबी खाते में मौजूद धन राशि का पता घर बैठे अपने सिंपल से मोबाइल फ़ोन के जरिये लगा सकेंगे।

और साथ में अपने बैंक खाते का विवरण ( mini statement ) भी देख सकेंगे। इसके लिए Punjab National Bank ने Pnb Balance Check Number और Pnb Mini statement number अपने खाता धारको को प्रदान किया है। 

ताकि खाता धारको को अपने खाते में मौजूद धन राशि और खाता का विवरण ( pnb mini statement enquiry number ) की जानकारी लेने के लिए ब्रांच न आना पड़े।

क्योकी ग्राहक बैंक जब जाता है तब उसका बहुत कीमती समय खर्च हो जाता है और साथ में बैंक में कार्यरत कर्मचारियों का भी। इस लिए सभी बैंक अपने ग्राहकों को यह सेवा प्रदान करती है।

यह भी पढ़े>>

  1. Toll Free 18002** HDFC Balance Check Number And Mini Statement Missed Call Number
  2. Toll Free 09015** Canara Bank Missed Call Number And Mini Statement Number
  3. Toll Free 0922** Andhra Bank Balance Check Number And All Information

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है ?

पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री बैलेंस चेक नंबर 18001802223 यह है आप इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करेंगे तो आपके पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस की सारी जानकारी आपके फ़ोन पर मैसेज के रूप में कुछ ही मिनट में आ जाएगी।

pnb बैंक बैलेंस चेक नंबर से बैलेंस फ्री में चेक कैसे होता है ?

Pnb Balance Check Number पर आपको मिस्ड काल करना होगा और सारी जानकारी आपके फ़ोन पर SMS के जरिये आ जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर। पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर।

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर क्या है ?

5607040 इस पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर से मिनी स्टेटमेंट देखने की विधि इस आर्टिकल में बताई गयी है पीएनबी मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल आप पढ़ कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PNB में मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

उत्तर: आप अपनी पीएनबी मिनी स्टेटमेंट (PNB Mini Statement) को विभिन्न तरीकों से देख सकते हैं। आप 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, या आप 'MINSTMT<स्पेस>अकाउंट नंबर' लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अगर आप का खाता एसबीआई बैंक में है और आप अपने खाते का SBi Mini Statement Number Check करना चाहते हैं | तो आपको अपने बैंक खाता से लिंक मोबाइल नंबर से 09223866666 पर फोन लगाना है | फोन लगाने के कुछ सेकंड बाद ही आपका फोन कट जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक खाते में पैसा कैसे चेक करें?

उत्तर: मोबाइल फोन से अपने पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800 180 2223 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या BAL <16-अंकों का अकाउंट नंबर> लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर कितने होते हैं?

इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक PNB में अभी 16 अंकों का अकाउंट नंबर होता है।