जियो फोन में वॉल्यूम डाउन बटन कौन सा होता है - jiyo phon mein volyoom daun batan kaun sa hota hai

आज तक आपने अपने स्मार्टफोन के volume बटन से गिने चुने काम ही किये होंगे जैसे आवाज बढ़ाना या कम करना और स्क्रीन शॉट लेने के लिए, लेकिन आप अपने स्मार्टफोन के वॉल्यूम बटन से इन सामान्य कामों के अलावा 28 काम और भी कर सकते है. जी हां और इसे करना बेहद आसान क्योंकि वॉल्यूम बटन से आपको जो भी काम करना उसे सेलेक्ट कर लीजिये इसके बाद आप जब वॉल्यूम बटन दबायेंगे तो स्मार्टफोन वहीं काम करेगा जिसे आपने सेलेक्ट किया है.

इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से एक फ्री एप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम Button Mapper है (इसे यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं). इसको यूज़ करना बहुत आसान है. इस एप से आप अपने मोबाइल की वॉल्यूम बटन का काम बदल सकते हैं इस एप की साइज़ महज 2.23mb है तो इसे कैसे सेट करना है आज हम आपको इसको यूज करने की पूरी प्रॉसेस बता रहे हैं.

जियो फोन में वॉल्यूम डाउन बटन कौन सा होता है - jiyo phon mein volyoom daun batan kaun sa hota hai

  • सबसे पहले आपको एप को इंस्टाल करना इसे ओपन करने के लिए परमिशन मांगी जाएगी आप सभी को Allow कर दीजिये.
  • इसके बाद एप ओपन हो जायेगा अब यहाँ आपको नीचे दिखाई दे रहे Go पर क्लिक करना है और सेटिंग में जाकर Accessibility को ऑन कर देना है.

जियो फोन में वॉल्यूम डाउन बटन कौन सा होता है - jiyo phon mein volyoom daun batan kaun sa hota hai

  • अब आपको volume up और volume down वाले बटन में से किसी एक सेलेक्ट करना है जिसे आप सिलेक्ट करेंगे बाद में उसी से काम कर सकेंगे.
  • वॉल्यूम बटन को सेलेक्ट करने के बाद कस्टमाइज ऑप्शन को ऑन कर दे इसके नीचे आपको single tab, double tap और long press के ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करिए अब आपके सामने वो लिस्ट आ जाएगी जो आप वॉल्यूम बटन से कर सकते है.

स्मार्टफोन के Volume बटन से क्या क्या कर सकते हैं

  1. Default
  2. Home
  3. Back
  4. Recents
  5. Last app
  6. Kill background app
  7. Turn screen off
  8. Toggle flashlight
  9. Power dialog
  10. Screenshot
  11. Split screen
  12. Tasker intent
  13. Do not disturb
  14. Toggle silent/vibrate
  15. Mute volume
  16. Mute microphone Volume+
  17. volume
  18. Previous track
  19. Next track
  20. Play/pause
  21. Quick setting
  22. Notifications
  23. Brightness+
  24. Brightness-
  25. Toggle wifi
  26. Toggle portrait
  27. Search
  28. Asistant

इस तरह से single tab, double tap और long press तीनो ऑप्शन से अलग अलग काम सेलेक्ट कर सकते हैं जो काम आप सेलेक्ट करेंगे बाद में वॉल्यूम बटन वहीं काम करने लगेगा. इन सभी को बंद करना चाहते है तो आपको customize ऑप्शन को ऑफ़ कर देना है ये सभी काम होने बंद हो जायेंगे.

  • TAGS
  • Volume बटन
  • फोन के Volume बटन से कर सकते हैं ऐसे 28 काम
  • वॉल्यूम बटन

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

दोस्तों सभी को मेरा नमस्कार. आज एक बार फिर हम जिओ फ़ोन से सम्बंधित पोस्ट लेकर आये हैं जिसमे आपको आसान तरीकों से जिओ फ़ोन में Screenshot कैसे ले या जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते है की जानकारी प्राप्त होगी. यदि आपके पास भी जिओ का कीपैड फोन है तो किसी न किसी समय आपको भी फोन में स्क्रीशॉट लेने की जरूरत तो पढ़ी ही होगी.

आजकल जो स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं उनमें स्क्रीशॉट का ऑप्शन पहले से ही इनबिल्ट रहता है जिसमे आप पावर और वॉल्यूम के बटन को एक साथ दबाते हैं तो स्क्रीनशॉट मोबाइल द्वारा ले लिया जाता है. लेकिन जैसे ही हम अपने जिओ फ़ोन में ऐसी ही कोसिस करते हैं तो फोन द्वारा स्क्रीन शार्ट नहीं लिया जाता है. इसी को देखते हुए में आपको जानकारी दूंगा.

जियो फोन में वॉल्यूम डाउन बटन कौन सा होता है - jiyo phon mein volyoom daun batan kaun sa hota hai

आसान तरीकों से जिओ फ़ोन में Screenshot कैसे ले

यदि आप किसी वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं जिसके लिए आपको उस पेज का Url कॉपी करना होता है. कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल्स आते हैं जिनकी मदद से जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. जिओ फ़ोन की वजह से आज लगभग सभी के घरों तक इंटरनेट पहुँच चुका है. इस फोन से मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ते में स्मार्टफोन के फीचर्स काफी हद तक मिल जाते हैं. जैसे वीडियो, सोशल मीडिया, वीडियो कॉल, गेम्स और इंटरनेट आदि.

पर इसी बीच कुछ ऐसे जरूरी फीचर्स हैं जो जीव फ़ोन में नहीं होने से यूजर्स को काफी दिक्कत आने लगती है. लेकिन यदि इसकी कीमत देखें जो की केवल 1500 रुपये है तो इसमें कीमत के हिसाब से बहुत कुछ दिया जा रहा है. दोस्तों आपको बता दूं कि जिओ फ़ोन में अभी भी कंपनी के द्वारा स्क्रीशॉट का फीचर नहीं दिया गया है पर कुछ तरकीबों से हम जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है. 

जिओ फ़ोन में Screenshot कैसे ले

जब हम किसी वेब पेज पर अपने मोबाइल में विजिट करते हैं और हमें वो पेज पसंद आ जाए या फिर उसमे काम की जानकारी हो तो हम यही कोसिस करते हैं की इसको स्क्रीनशॉट लेकर अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया जाए. 

  • डाउनलोड करके Jio Phone में Free Fire कैसे खेले

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको सिर्फ 1 सेकंड लगेगा स्क्रीनशॉट लेने में पर जीओ फ़ोन में कुछ लिमिट के तहत हम स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. जिओ फ़ोन से हम फेसबुक, इंस्टाग्राम और किसी वेब पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं उसका यूआरएल कॉपी करके. तो आइये जानें प्रोसेस - 

1. अपने जिओ फ़ोन को ओपन करें और उसमे वेब ब्राउज़र को खोलें

2. सबसे पहले जिस भी पेज का स्क्रीनशॉट लेना है उसे वेब ब्राउज़र में खोलें और उसके यूआरएल लिंक को कॉपी करें.

3. अब आपको https://shrinktheweb.com/ नाम की वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलना है और उस कॉपी किये यूआरएल को इस साइट में पेस्ट कर देना है जैसा की निचे इमेज में दिया गया है.

जियो फोन में वॉल्यूम डाउन बटन कौन सा होता है - jiyo phon mein volyoom daun batan kaun sa hota hai

4. अब आपको दाईं तरफ Capture बटन पर क्लिक कर देना है. आपका स्क्रीनशॉट तैयार हो जाएगा.

5. यदि ये वाली वेबसाइट काम न करे तो आपको ब्राउज़र में गूगल पर ऑनलाइन स्क्रीनशॉट टेकर लिख कर सर्च करना है. आपको इसी तरह की बहुत सारी सीटें मिल जाएंगी.

  • Download करके Jio Phone में Truecaller कैसे चलाये
  • एंड्राइड की तरह जिओ फ़ोन में वीडियो कैसे बनाए

ध्यान रहे की आप केवल ऐसे पेज का स्क्रीनशॉट ही ले पाएंगे जिसमें यूआरएल होता है जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेब पेज आदि. आप ऐसे किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं जिनका यूआरएल नहीं होता है जैसे मेनू, व्हाट्सएप चेट, होम स्क्रीन, फोन सेटिंग, ऐप पेज आदि. 

पावर + वॉल्यूम बटन से जिओ फ़ोन में Screenshot कैसे ले

ऊपर जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का सरल तरीका आपको बता दिया गया है और साथ में आपको ये भी बता दिया गया है कि स्क्रीनशॉट जिओ फ़ोन में लेने की लिमिट क्या क्या हैं.

आपको ये जरूर जानना होगा की आखिर जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट डायरेक्ट स्मार्टफोन की तरह क्यों नहीं ले सकते हैं पावर + वॉल्यूम बटन से. इसका कारण ये है कि जिओ फ़ोन में Kai OS ऑपरेटिंग सिस्टम यूज होता है जो एंड्राइड से बिलकुल हटके होता है. 

Kai OS में कुछ फीचर्स नहीं होते हैं जैसे किसी के नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना, कॉल रिकॉर्डिंग करना, स्क्रीशॉट लेना आदि. अपने इंटरनेट पर बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे जो बताते हैं कि जिओ फ़ोन में पावर + वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता है तो ये बिलकुल गलत जानकारी है.

  • बिना ऐप के जियो कीपैड फोन में फोटो फ्रेम कैसे लगाएं
  • जियो फोन में WhatsApp डाउनलोडिंग करके कैसे चलाएं

मेरे ख्याल से अब आप जान गए होंगे की जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते है. इस पोस्ट से ये तो आपको पता चल गया होगा कि भले ही जियो फोन स्क्रीनशॉट का फीचर न हो पर कुछ दिमाग लगा के हम स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी यदि हाँ तो इसे सभी जीव फ़ोन यूजर तक पहुंचाएं शेयर करके.

फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?

Jio free data miss call number 2022 Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।

जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कौन से बटन से लेते हैं?

सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में उस पेज को ओपन करें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं। इसके बाद Volume Down + Power Key को एक साथ दबाएं। अब आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा।

जियो फोन में दूसरे की कॉल कैसे सुन सकते हैं?

जिओ फ़ोन में किसी की भी कॉल कैसे सुनें.
सबसे पहले आप अपना जिओ फ़ोन लें और और 198 को डायल करें. ... .
नंबर दबाते ही आपकी कॉल कनेक्ट हो जायेगी फिर आपसे जिस नंबर की कॉल सुनना है उसके बारे में पूछा जायेगा तो बता दें..
अब आपसे कस्टमर केयर उस मोबाइल की डिटेल पूछेगा जैसे सिम किस नाम से है, पता क्या है तो बता दें सब सही सही..

फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

स्क्रीनशॉट लेना.
वह स्क्रीन खोलें जिसकी आप तस्वीर खींचना चाहते हैं..
आपके फ़ोन के हिसाब से: पावर और आवाज़ कम करने वाले बटन को एक साथ दबाएं. अगर इससे काम नहीं होता, तो पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखें. ... .
आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, स्क्रीनशॉट की झलक दिखेगी. कुछ फ़ोन में, स्क्रीन पर सबसे ऊपर, स्क्रीनशॉट कैप्चर.