जियो फोन से एंड्रॉयड फोन में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें? - jiyo phon se endroyad phon mein vaee phaee kaise kanekt karen?

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें जानने वाले हैं। जिओ फ़ोन बहुत ही कम प्राइस में मिलने वाला Smart Feature Phone हैं जिसमें आपको अधिकतर एक Smartphone में मिलने वाले फीचर मिल जाते हैं। और

इसमें आप Whatsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फ़ोन उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं जो लोग पैसो की कमी के कारण स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं।

इस फ़ोन में आपको कम कीमत में वह सारे फीचर मिल जाते हैं जो आजकल लोगों के लिए ख़ास जरुरत होती हैं, लेकिन कई लोग फ़ोन लेने के बाद इसमें रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं जिससे वे अपने किसी दोस्त या फॅमिली मेंबर के फ़ोन से अपने फ़ोन में इंटरनेट चलाने का तरीका ढूंढते हैं।

और वे इंटरनेट पर सर्च करते हैं की Jio Phone में Wifi से Internet कैसे चलाएं तो आज की पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में Step by Step विस्तार से बताने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Contents

  • 1 Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें
  • 2 Jio Phone में Hotspot कैसे चालू करें
  • 3 FAQs
    • 3.1 Jio Phone से Android Phone में Wifi कैसे Connct करें?
    • 3.2 Jio Phone Wifi Password कैसे पता करे?
    • 3.3 Jio Phone में Wifi से Internet कैसे चलाएं?

Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें

अगर आप अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट रिचार्ज नहीं करवाते हैं और आपके पास एक अन्य स्मार्टफोन हैं जिसमें आपने रिचार्ज करवा रखा हैं तो आप अपने उस मोबाइल से अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट चला सकते हैं

जिससे आपको दोनों मोबाइल में रिचार्ज करवाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए अब हम अपने जिओ फ़ोन में wifi से इंटरनेट चलाने का तरीका जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले जिस मोबाइल से आप जिओ फ़ोन में Internet चलाना चाहते हैं उसमें Internet data और मोबाइल की Settings में जाकर Portable hotspot या Other Wireless Connection के ऑप्शन से Hotspot को On कर लें।
  2. इसके बाद अपने Jio Phone की Settings में जाकर Wifi के ऑप्शन जाएँ।
  3. अब यहाँ से Wifi को On कर लें।
  4. Wifi On करने के बाद यहाँ पर निचे आपको Wi-Fi  available Network का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  5. अब यहाँ पर आपके उस Android Mobile का नाम दिखाई देगा जिसमें आपने Hotspot ऑन किया था। उस पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपसे Password पूछा जायेगा, पासवर्ड आप जिसके मोबाइल से Wifi Connect कर रहे हैं उससे पूछ लें
  7. और अगर वह फ़ोन भी आपका ही हैं तो आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर Portable Hotspot या Other Wireless Connection के ऑप्शन में जाकर पासवर्ड पता कर सकते हैं।
  8. पासवर्ड डालने के बाद Left साइड में सबसे ऊपर वाले (Red से ऊपर वाले) बटन पर क्लिक करके Connect कर लें।

Congratulations दोस्तों अब आपके जिओ फ़ोन में Wifi Connect हो चुकी हैं अब आप दूसरे मोबाइल से अपने जिओ फ़ोन में बहुत ही आसानी से नेट चला पाओगे।

Note:- दोस्तों कई लोग Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें बिना Password के इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने Android mobile जिससे जिओ फ़ोन में Wifi Connect करने वाले है उसके Portable Hotspot Setting में जाकर Set up Portable hotspot के ऑप्शन में जाकर Security के ऑप्शन में None सलेक्ट कर लें। जिससे आप अपने जिओ फ़ोन में बिना पासवर्ड डालें ही wifi को connect कर पाओगे।

  • Jio Phone में रिचार्ज कैसे करें
  • Jio Phone में Screenshot कैसे लें
  • Jio Phone में Video Download कैसे करें

Jio Phone में Hotspot कैसे चालू करें

अब तक आप Jio Phone में Wifi Connect करना तो सिख चुके हैं लेकिन अगर आप अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट को किसी दूसरे मोबाइल में चलाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की Jio phone में Hotspot कैसे Connect करें तो मैं आपकी जानकारी के लिये बताना चाहूंगा की आप अपने जिओ phone में Hotspot चालू नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि Jio Phone में आपको Hotspot का ऑप्शन नहीं दिया जाता हैं, इंटरनेट पर आपको कई सारे Videos और Articles मिल जायेंगे जिसमें आपको hotspot कनेक्ट करने का तरीका बताया जाता हैं लेकिन यह सारे तरीके फेक यानि गलत होते हैं।

जिनसे सिर्फ आपका समय बर्बाद होगा और इनको अप्लाई करने से आपका मोबाइल भी ख़राब हो सकता हैं। आप ही सोच लीजिये जब कंपनी ने मोबाइल में वह फीचर दिया ही नहीं तो कोई भी उस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकता हैं।

इसलिए गलत तरिको का इस्तेमाल करने से बचे और जब भी जिओ फ़ोन में अपडेट के माध्यम से Hotspot का फीचर आ जायेगा तो हम यहाँ पर इसके बारे में बता देंगे।

FAQs

Jio Phone से Android Phone में Wifi कैसे Connct करें?

Jio Phone से Android Phone में Wifi नहीं चला सकते हैं क्योंकि Jio Phone में आपको Hotspot नहीं मिलता हैं। लेकिन Android Phone से Jio Phone में Wifi चला सकते हैं।

Jio Phone Wifi Password कैसे पता करे?

जब आप अपने Jio Phone को किसी भी Wifi से Connect करते हैं और उस वक्त पासवर्ड मांगता हैं तो आप यह पासवर्ड उस Wifi owner यानि आपने जिस फ़ोन में Hotspot चालू किया हैं उसके setting में Portable Hotspot के ऑप्शन में जाकर पता कर सकते हैं।

Jio Phone में Wifi से Internet कैसे चलाएं?

जिओ फ़ोन में Wifi से Net चलाने के लिए आपको अपने Jio Phone को सबसे पहले किसी Wifi से Connect करना होगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की Jio Phone में Wifi कैसे Connect करें या Jio Phone में Wifi कैसे चालू करें और दूसरे मोबाइल से अपने मोबाइल में नेट कैसे चलाये। लेकिन अब भी अगर आपको अपने जिओ फ़ोन में wifi कनेक्ट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और जिओ फ़ोन से जुड़ी और भी Tips & Tricks के बारे में जानने के लिए आप निचे दिए आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

दूसरे फोन में वाई फाई कैसे कनेक्ट करते हैं?

किसी दोस्त से वाई-फ़ाई की जानकारी शेयर करें.
अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट इंटरनेट पर टैप करें..
वाई-फ़ाई नेटवर्क शेयर करें पर टैप करें..
आपके फ़ोन पर क्यूआर कोड दिखेगा. किसी दूसरे डिवाइस को उसी नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, उस डिवाइस से कोड को स्कैन करें..

मेरे फोन में वाई फाई कनेक्ट क्यों नहीं हो रहा है?

पहला चरण: सेटिंग देखें और रीस्टार्ट करें पक्का करें कि वाई-फ़ाई चालू है. फिर से कनेक्ट करने के लिए वाई-फ़ाई को बंद करें और दोबारा चालू करें. वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करने का तरीका जानें. पक्का करें कि हवाई जहाज़ मोड बंद है.

फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?

Jio Free Data Miss Call Number 2023 Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।

क्या जियो फोन में वाई फाई होता है?

जब आप जियो फोन में वाई फाई कनेक्ट करने के लिए जिओ की सेटिंग में जाकर वाईफाई का ऑप्शन ऑन करते हैं। तब आपको कुछ समस्या हो सकती है जैसे आपको wifi का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है तो आपको अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा जब आपका सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा, तब वाईफाई का ऑप्शन दिखने लगेगा।