कनाडा में एक विधायक क्या है? - kanaada mein ek vidhaayak kya hai?

कनाडा में जॉब करने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि यहां की सरकार ने वर्क परमिट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि ये ऐलान क्या है.

कनाडा का वर्क परमिट हासिल करना अब और आसान होने वाला है. शादीशुदा जोड़ों और परिवारों के लिए तो ये और भी आसान होने वाला है. ‘द इमिग्रेशन, रेफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) ने ऐलान किया है कि जनवरी 2023 से वर्क परमिट होल्डर्स के जीवनसाथी कनाडा में नौकरी करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. IRCC और कनाडा की सरकार की तरफ से ये फैसला ऐसे समय पर किया गया है, जब Canada वर्तमान में लेबर शॉर्टेज से जूझ रहा है. यहां पर काम करने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है, जिसकी वजह से ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं.

कनाडा उन लोगों के परिवार के सदस्यों और उनके जीवनसाथियों को वर्क परमिट देना शुरू करेगा, जो पहले से कनाडा में रह रहे हैं. इसके अलावा, उनके पास वैलिड वर्क परमिट है. हालांकि, Canada Work Permit सिर्फ दो साल के लिए होगा, क्योंकि ये एक अस्थायी उपाय है. कनाडा का मकसद इस विस्तार के जरिए लोगों को वर्क परमिट देकर देश में वर्तमान में फैले लेबर शॉर्टेज को कम करना है. उसे उम्मीद है कि इसके जरिए देश में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा, ताकि अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके.

तीन फेज में मिलेगा वर्क परमिट

वर्तमान में पति या पत्नी को वर्क परमिट तभी जारी किया जाता है या इसके लिए वे तभी योग्य होते हैं, जब उनका पार्टनर हाइ-स्किल ऑक्यूपेशन में काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही इस वर्क परमिट व्यवस्था को लागू किया जाएगा, वैसे ही 2,00,000 विदेशी वर्कर्स कनाडा में काम करना शुरू कर देंगे. कनाडा की सरकार इस योजना को तीन फेज में पूरा करेगी. आइए इन तीन फेज के बारे में जाना जाए.

  • फेज 1: टेंपररी फॉरेन वर्कर प्रोग्राम, इंटरनेशनल मोबिलिटी प्रोग्राम और पोस्टग्रेजुएट वर्क प्रोग्राम के जरिए कनाडा आने वाले कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को वर्क परमिट दिया जाएगा. इन कर्चमारियों की सैलरी अधिक होती है. इसके नए साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.
  • फेज 2: इस फेज में टेंपररी फॉरेन वर्कर प्रोग्राम के तहत कम सैलरी वाले कर्मचारी के परिवार के सदस्यों को वर्क परमिट दिया जाएगा. इन सभी को वर्क परमिट दिया जाएगा.
  • फेज 3: कृषि भागीदारों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श के बाद कृषि मजदूरों के परिवार के सदस्यों पर विचार किया जाएगा. तीसरे फेज में इन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को वर्क परमिट मिलेगा.

कनाडा में जनवरी से लेकर अक्टूबर 2022 तक 6,45,000 से ज्यादा वर्क परमिट जारी किए हैं. अगर 2021 से इसकी तुलना करें, तो इसमें चार गुना की बढ़ोतरी हुई है. अगस्त 2022 में रिकॉर्ड किए गए डाटा के मुताबिक, 9,58,500 जॉब के लिए वैकेंसी है.

Canada Visa: कनाडा सरकार ने लगभग 1,80,000 अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों के लिए मेडिकल जांच से छूट देने का ऐलान किया है। यह सुविधा उन लोगों को दी गई है, जो पहले से देश में मौजूद हैं।

यह ऐलान करते हुए मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटीजनशिप सीन फ्रेजर (Sean Fraser) ने इस सप्ताह ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि कनाडा में पहले से मौजूदा अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों जो निश्चित मानदंडों का पालन करते हैं, उन्हें इमिग्रेशन मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है।

कितने आवेदकों को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि इस कदम से प्रोसेसिंग में तेजी लाने में मदद मिलेगी और इससे कनाडा में मौजूद 1,80,000 आवेदकों को फायदा होगा।

Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) से जुड़े आधिकारिक नोटिस को एक अस्थायी नीति के रूप में लागू किया गया है, कनाडा में मौजूद कम रिस्क वाले विदेशी नागिरकों की एप्लीकेशन में मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है।

जानिए इसके तहत किसे मिलेगी छूट

-कनाडा में मौजूद लोगों द्वारा स्थायी या अस्थायी निवास या एक स्थायी निवास वीजा के लिए किए गए नए या लंबित आवेदन पर।

-जिन्होंने पिछले पांच साल के भीतर इमिग्रेशन मेडिकल एग्जाम पूरा किया हो और उनसे पब्लिक हेल्थ या सुरक्षा के लिए कोई खतरा न हो, या जरूरत पर निगरानी के लिए पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को इसकी सूचना दी गई हो

हालांकि, आवेदकों को नई एप्लीकेशन जमा करते समय अपनी पिछली मेडिकल जांच से विशेष मेडिकल आइडेंटिफायर नंबर उपलब्ध कराना चाहिए। यह 6 अक्टूबर, 2024 तक लागू है। इसके अलावा, इस अस्थायी पब्लिक पॉलिसी के तहत जो आवेदक अपात्र हैं, उन्हें सामान्य स्वास्थ्य जांच प्रक्रियाओं के तहत एक आईएमई कराने की जरूरत है। IRCC ऐसे लोगों से अगले कदम के बारे में चर्चा करने के लिए संपर्क करेगा, जो छूट के हकदार नहीं हैं।

वर्तमान में, IRCC अपने इमिग्रेशन लेवल्स प्लान 2022-2034 के तहत लगभग 4,32,000 नए स्थायी रेजिडेंट्स के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।

विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए कनाडा धीरे-धीरे पहली पंसद बनता जा रहा है। कनाडा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, वहां पढ़ने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों में करीब 30 फीसदी भारतीय है और 31 दिसंबर 2021 तक उनकी संख्या 217,000 से अधिक थी।

भारतीय छात्रों के लिए कनाडा को पसंद करने के पीछे एक वजह यह भी है कि वहां पहले से एक बड़ा भारतीय समुदाय रहता है, जिससे वह जुड़ाव पसंद करते है। साथ ही कनाडा छात्रों को पढ़ाई के दौरान नौकरी करने और घंटे के हिसाब से काम व सैलरी पाने की इजाजत देता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ी राहत होती है। अगर आप भी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां आज इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

क्या और कहां पढ़ना चाहते हैं, इसकी जानकारी जुटाए

DLI वह इंस्टीट्यूट होते हैं, जिन्हें इंटरनेशनल छात्रों का एडमिशन स्वीकार करने के लिए सरकार से मंजूरी मिली होती है। अगर आपका इंस्टीट्यूट DLI नहीं है, तो आपको कनाडा की तरफ से स्टडी परमिट या पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) नहीं मिलेगा। कौन-कौन से इंस्टीट्यूट DLI हैं, इसे आप IRCC (इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा) की वेबसाइट पर देख सकते हैं। अपने इंस्टीट्यूट को चुनने के बाद फिर वहां एडमिशन के लिए अप्लाई करें।

एक्सेप्टेंस लेटर (Letter of Acceptance)

अगर आपका एप्लिकेशन स्वीकार कर लिया जाता है तो इंस्टीट्यूट आपको एक एक्सेप्टेंस लेटर देगा। इसी लेटर के आधार पर आपको फिर कनाडा जाने के लिए स्टडी परमिट के लिए आवेदन करना होगा। एक्सेप्टेंस लेटर मिलने के बाद ध्यान रखें कि उसमें आपके DLI का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर, आपका नाम, आपकी जन्मतिथि और पता, स्टडी कोर्स, कार्यक्रम की अवधि, उसके शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख सही-सही लिखी है या नहीं।

एक्सेप्टेंस लेटर मिलने के बाद आप IRCC के पास स्टडी परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको एक्सेप्टेंस लेटर के अलावा और भी कई डॉक्यूटमेंट देने होंगे। इसमें कनाडा में आपकी फीस और रहने का खर्च उठाने के लिए वित्तीय सहायत का सर्टिफिकेट, पुलिस सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि शामिल है। साथ ही आपको अपने करियर के उद्देश्य को लेकर एक डिक्लेरेशन भी देना होगा।

भारतीय छात्र डायरेक्ट स्कीम के तहत भी कर सकते हैं आवेदन

भारती छात्र स्टडी परमिट के लिए स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। कनाडा ने भारत सहित कुछ देशों के छात्रों के लिए यह स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत इन छात्रों के स्टडी परमिट को तेजी से प्रॉसेस किया जाएगा। आम तौत पर स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) के तहत करीब 20 दिनों में स्टडी परमिट मिल जाता है।

हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं। SDS के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के पास एक पार्टिसिपेटिंग कनाडाई बैंक में 10,000 कनाडाई डॉलर का गारंटीड इनवेस्टमेंट सर्टिफिकेट (GIC) होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी भाषा की कौशल जांचने वाली परीक्षा IELTS में उनका स्कीर कम से कम 6.0 होना चाहिए। स्टडी परमिट मिलने के बाद आप पढ़ाई करने और अपने करियर को पंख लगाने के लिए कनाडा जा सकते हैं।