लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

Windows Laptop में WiFi Hotspot कैसे शुरू करे

How to Turn Your Windows Laptop into a WiFi Hotspot in Hindi? अगर आप अपने इंटरनेट को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं. और आजकल ऐसे छोटे राउटर भी आ गए हैं जिस में आप सिम डाल कर उसे हॉटस्पॉट बना सकते हैं. इस के अलावा हम मॉडल और राउटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन जब हम बात करते हैं लैपटॉप की तो इसमें हम बहुत आसानी से मोबाइल की तरह हॉटस्पॉट बना सकते हैं.

ऑनलाइन आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट को लैपटॉप की मदद से दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में मोबाइल की तरह हॉटस्पॉट बनाना होगा और आज इस पोस्ट में हम आपको windows me wifi hotspot banana, laptop me hotspot create karne के बारे में बताने वाले हैं नीचे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

किसी भी wifi का पासवर्ड कैसे पता करे

      • लैपटॉप में हॉटस्पॉट बनाने के लिए क्या चाहिए
      • Window 10 Me Hotspot kaise banaye
  • Laptop me Hotspot Kaise Banaye
  • 1 . MaryFi (Free)
  • 2 . MyPublicWiFi (Free)
  • 3 .  mHotspot (Free)
  • 4 . Connectify (Paid)
  • 5 . My WIFI Router (Free)
  • Laptop me Hotspot ON karne Ke Fayde

लैपटॉप में हॉटस्पॉट बनाने के लिए क्या चाहिए

अपनी लैपटॉप में हॉटस्पॉट बनाने के लिए आपके लैपटॉप में वाईफाई होना चाहिए. अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी आपके कंप्यूटर में एक्सटर्नल वाईफाई होना चाहिए. लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप है तो इसमें अगर वाईफाई है तो आपको सिर्फ एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहा है और अगर आपके कंप्यूटर में विंडो 10 है तो आपको कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Window 10 Me Hotspot kaise banaye

जैसा कि मैंने बताया कि आपको विंडो 10 में किसी भी सॉफ्टवेयर की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन यह विंडो आपके लैपटॉप में होनी चाहिए तो अगर आपके लैपटॉप में विंडो 10 है तो आपको Window Key + S दबाना और Setting सर्च करना है सबसे ऊपर ही आपको Setting का आप्शन मिलेगा .setting पर क्लिक करे .और सेटिंग में Network & Internet पर क्लिक करे.

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

Network & Internet की सेटिंग में आपको नेटवर्क से संबंधित कई सेटिंग मिलेगी . लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप अपने लैपटॉप से हॉटस्पॉट बनाना चाहते हैं. तो आपका लैपटॉप Ethernet से कनेक्ट होना चाहिए अगर आपका लैपटॉप वाईफाई से इंटरनेट से कनेक्ट है तो आप अपने लैपटॉप में हॉटस्पॉट शुरू नहीं कर पाओगे तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखते भी आपको अपने लैपटॉप में Ethernet इंटरनेट से कनेक्ट करना है.

Network & Internet सेटिंग में आपको Mobile Hotspot का आप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है .

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?
लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

Mobile hotspot को सबसे पहले ON करे . On करने के बाद आप यंहा पर हॉटस्पॉट का नाम और पासवर्ड बदल सकते है .इसके लिए आपको ऊपर फोटो में दिखाया गया पॉइंट 3 की तरह Edit पर क्लिक करना है और आपके सामने Edit box आयेंगा यंहा हॉटस्पॉट का नाम और पासवर्ड भरे .और save करदे .

अब आप यंहा भरे गए नाम और पासवर्ड से हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते है .

Laptop me Hotspot Kaise Banaye

अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने कंप्यूटर या window 7 , window 8 मैं भी हॉटस्पॉट अंदर आ सकते हैं इसके लिए आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा इसके लिए इंटरनेट पर आपको काफी सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे लेकिन आपको यहां पर 2 best Hotspot software बताए गए हैं इनमें से आप कोई भी अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  1. connectify
  2. mhotspot

इन दोनों में से आप कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें यह दोनों सॉफ्टवेयर एक जैसे ही काम करते हैं तो इनमे से कोई भी एक डाउनलोड करके ओपन करें.

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद में आपको अपने हॉटस्पॉट के लिए नाम भरना है और अपने हॉटस्पॉट पर जो भी आप पासवर्ड लगाना चाहते हैं वह भरना है और Start Hotspot पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर को एक वाईफाई राउटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

1 . MaryFi (Free)

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

MaryFi  एक वाईफाई हॉटस्पॉट सॉफ्टवेयर है जो पीसी  में चलता है और यह केवल विंडो 7 में ही सपोर्ट होता है यह यह वाई फाई रूटर की तरह काम करता है और यह बिल्कुल फ्री डाउनलोड होता है और इससे आप हॉटस्पॉट ऑन करके किसी के किसी भी डिवाइस के साथ इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर से आप आप अपने पीसी से हॉटस्पॉट ऑन करके किसी दूसरे लैपटॉप पर फोन को कनेक्ट कर सकते हैं  इस सॉफ्टवेयर से हॉटस्पॉट ओन करके किसी अन्य डिवाइस के साथ किसी फोल्डर या गेम को शेयर कर  सकते है

2 . MyPublicWiFi (Free)

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

MyPublicWiFi भी एक वाईफाई हॉटस्पॉट सॉफ्टवेयर है विंडो के लिए और यह सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने  बहुत ही आसान है और इसमें बहुत से फीचर है सॉफ्टवेयर सन 2008 में लांच किया गया था और यह विंडो 8 और 7  में चलता है वह भी 32 और 64 बिट की विंडो में चलता है इस सॉफ्टवेयर में आप और पोर्ट की रेंज को कम या ज्यादा कर सकते हैं  इसमें बहुत सारे टूल्स है जिसकी सहायता से आप जितने चाय डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं और रेंज को कम या ज्यादा कर सकते हैं इस सॉफ्टवेयर को आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीसी से हॉटस्पॉट स्टार्ट कर सकते हैं |

3 .  mHotspot (Free)

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

mHotspot इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने पीसी को हॉटस्पॉट डिवाइस बना सकते हैं और किसी अन्य डिवाइस को इंटरनेट कनेक्ट करवा सकते हैं wifi के द्वारा और यह एक हॉट स्पॉट वाई फाई सॉफ्टवेयर है जो विंडो में काम करता है और यह Windows 7 & 8. में ही चलता है इस सॉफ्टवेयर से आप अपने पीसी का हॉट शॉट ऑन करके 10 से ऊपर डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं

और डिवाइस कनेक्टिंग की लिमिट भी लगा सकते हैं इसे आप चाहे उतने डिवाइस की कनेक्ट हो यह एक छोटा इंटरनेट कनेक्शन प्रदान कर सकता है यदि आपको छोटा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए 5 या 10 डिवाइस तो आप इस सॉफ्टवेयर की सहायता से चलू वह कर सकते हैं और इसको आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं

4 . Connectify (Paid)

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

Connectify सॉफ्टवेयर भी आपके पीसी को हॉटस्पॉट डिवाइस बनाने में उपयोगी है  इसकी सहायता से आप अपने विंडो से किसी अन्य डिवाइस को सपोर्ट की सहायता से इंटरनेट कनेक्ट करवा सकते हैं आपको बता दें कि इस सॉफ्टवेयर के दो वर्जन है सिंपल वर्जन और प्रो वर्जन इसके प्रो वर्जन में बहुत सारे फीचर हैं जैसे टाइमर यानी कि आप टाइम भी फिक्स कर सकते हैं

और सपोर्ट बंद और चालू करने का और उसमें आप 3जी और 4जी दोनों नेटवर्क का इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं और यह Windows 7 & 8. में ही चलता है लेकिन इसका प्रो वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ पेमेंट करनी पड़ेगी उसको आप फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते यदि आप अपने पीसी को हॉटस्पॉट डिवाइस बनाना चाहते हैं तो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं |

5 . My WIFI Router (Free)

लैपटॉप को फोन के हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें? - laipatop ko phon ke hotaspot se kaise kanekt karen?

My WIFI Router को आप को आप अपने पीछे को और स्पोर्ट डिवाइस बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह हॉटस्पॉट वाईफाई सॉफ्टवेयर है जो केवल विंडो में चलता है और यह window xp 7 और 8 चलता  है और इसे 32 और 64 बीट की दोनों विंडो सपोर्ट करती है इसके अंदर आप ज्यादा से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं

और आप वाई फाई की रेंज को भी कंट्रोल कर सकते हैं आप चाहें तो किसी भी डिवाइस को ब्लॉक कर सकते हैं और डिवाइस कनेक्टिंग की लिमिट भी फिक्स कर सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर से आप किसी दूसरे पीसी को या अन्य डिवाइस को कुछ भी files वीडियो फोटो या कुछ अन्य डाटा भी शेयर कर सकते हैं आप इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसको बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

Laptop me Hotspot ON karne Ke Fayde

अगर आपके पास ब्रॉडबैंड है इंटरनेट है तो आप उसे अपने लैपटॉप के साथ में कनेक्ट करके मुझसे वाईफाई हॉटस्पॉट बना सकते हैं और दूसरों के साथ में उसे शेयर कर सकते हैं.

अगर आप के फोन से आप हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं और आपका फोन ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है तो आप उसे अपने लैपटॉप के साथ में USB से कनेक्ट करके usb tethering से उस में इंटरनेट कनेक्ट कर सकते हैं और फिर अपने लैपटॉप मैं हॉटस्पॉट शुरू करके दूसरों के साथ वह इंटरनेट शेयर कर सकते हैं इससे आपके मोबाइल की बैटरी की बचत होगी.

इस पोस्ट में आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर वाईफाई हॉटस्पॉट बनाने के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

You may also like

मोबाइल हॉटस्पॉट से लैपटॉप में इंटरनेट कैसे कनेक्ट करें?

मोबाइल नेट को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग (Setting) में जाना है.
अब आपको Mobile hotspot and tethering पे क्लिक करे.
अब Mobile Hotspot पे क्लिक करे.
अब फीचर को on करे.

फोन को लैपटॉप से कैसे कनेक्ट करते हैं?

मोबाइल को PC या लैपटॉप से WIFI से कनेक्ट कैसे करे:.
Step1- अपने फ़ोन में Hotspot on करे।.
Step2- अब अपने लैपटॉप में right side में से Wifi का icon दिखेगा उस पर क्लिक करे।.
Step3- यहाँ आपने मोबाइल hotspot का नाम देखे और उस पर क्लिक करके Connect करले।.
Step4- क्लिक करने के बाद आप wifi के जरिये अपने मोबाइल से कनेक्ट हो जायेगे।.

मोबाइल से कंप्यूटर को हॉटस्पॉट कैसे दें?

हॉटस्पॉट को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम की Setting में जाना होगा। Setting में जाकर अब आपको Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना है। नेटवर्क & Internet Setting में आपको एक ऑप्शन दिखेगा Mobile Hotspot का आप को उस पर Click करना है। अब अपने Mobile के Hotspot को On कर दीजिए।

लैपटॉप में हॉटस्पॉट कनेक्ट क्यों नहीं हो रहा है?

यदि आपके HP Laptop में Network Adapter Driver को Reinstall / Update करने पर भी WiFi से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो हो सकता है की आपके लैपटॉप के नेटवर्क हार्डवेयर और इसकी संबंधित सेटिंग्स में कुछ प्रॉब्लम हो। इसलिए, इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए, आपको अपने HP Laptop की Network Hardware Settings को Configure करना होगा।