नशे से होने वाले नुकसान पर निबंध - nashe se hone vaale nukasaan par nibandh

नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्‍बाकू एवं ड्रग्‍स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हि‍स्सा नशे का शिकार हो रहा है।

यह जरुरी नहीं है कि नशा सिर्फ मादक पदार्थों का सेवन कर ही किया जाए, नशा किसी भी प्रकार का हो सकता है। जानिए नशे के विभिन्न प्रकार और नुकसान -

1. मादक पदार्थों का सेवन - मादक पदार्थों के सेवन में शराब, सिगरेट, ड्रग्‍स, हेरोइन, गांजा, भांग आदि शामिल हैं।

2. अन्‍य - शोधकर्ताओं के अनुसार हर वह चीज जो आपको जिसकी आपको लत लग जाए, नशे की श्रेणी में ही आता है। ऐसी ही कुछ आदतें हैं जिन्हें छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जैसे - मादक पदार्थों के अलावा चाय, काफी, वर्तमान समय के नवीन यंत्र जैसे - विडियो गेम्‍स, स्‍मार्ट फोन, फेसबुक आदि का ज्‍यादा मात्रा में उपयोग भी नशे की श्रेणी में आते है।

1. मादक पदार्थों के सेवन का सबसे बड़ी हानि, स्वास्थ्य की हानि है। इससे आपके शरीर के कई अंगों पर एक साथ विपरीत असर पड़ता है। खास तौर से यह आपके दिमाग को भी अपनी चपेट में ले लेता है।

2. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति हमेशा चिढ़ा हुआ और मानसिक तनाव से ग्रसित होता है।

3. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति सदैव अपने ख्‍यालों में ही रहता है, उसे अपने आस-पास के माहौल से ज्‍यादा मतलब नहीं होता है।

पिछले कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में नशा करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया। इनके गंभीर परिणामों को देखते हुए नशे के नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए कई संस्थाएं भी आगे आई हैं।

नशे के दुष्परिणामों को देखते हुए भारत में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है, इसके बावजूद लचर कानून व्यवस्था के चलते इस पर अमल नहीं हो पाता।

नशा, एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है।

शराब, सिगरेट, तम्‍बाकू एवं ड्रग्‍स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हि‍स्सा नशे का शिकार हो रहा है। आज फुटपाथ और रेल्‍वे प्‍लेटफार्म पर रहने वाले बच्‍चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं।

लोग सोचते हैं कि वो बच्‍चे कैसे नशा कर सकते हैं जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थो की ही जरुरत नहीं होती, बल्कि व्‍हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करना, कुछ इस प्रकार के नशे भी किए जाते हैं, जो बेहद खतरनाक होते हैं।

नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्‍यक्‍ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है। नशे के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है। महिलाओं द्वारा भी मादक पदार्थों का बहुत अधिक मात्रा में सेवन किया जाता है। व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में तनाव, प्रेम संबंध, दांपत्य जीवन व तलाक आदि कारण, महिलाओं में नशे की बढ़ती लत के लिए जिम्मेदार है।


जानिए नशे के विभिन्न प्रकार -

1. मादक पदार्थों का सेवन - मादक पदार्थों के सेवन में शराब, सिगरेट, ड्रग्‍स, हेरोइन, गांजा, भांग आदि शामिल हैं।

2. अन्‍य - शोधकर्ताओं के अनुसार हर वह चीज जो आपको जिसकी आपको लत लग जाए, नशे की श्रेणी में ही आता है। ऐसी ही कुछ आदतें हैं जिन्हें छोड़ना बेहद मुश्किल होता है जैसे - मादक पदार्थों के अलावा चाय, काफी, वर्तमान समय के नवीन यंत्र जैसे - विडियो गेम्‍स, स्‍मार्ट फोन, फेसबुक आदि का ज्‍यादा मात्रा में उपयोग भी नशे की श्रेणी में आते हैं।


1. मादक पदार्थों के सेवन से सबसे बड़ी हानि, स्वास्थ्य की हानि है। इससे आपके शरीर के कई अंगों पर एक साथ विपरीत असर पड़ता है। खास तौर से यह आपके दिमाग को भी अपनी चपेट में ले लेता है।

2. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति हमेशा चिढ़ा हुआ और मानसिक तनाव से ग्रसित होता है।

3. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति सदैव अपने ख्‍यालों में ही रहता है, उसे अपने आस-पास के माहौल से ज्‍यादा मतलब नहीं होता है।

4. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक सभी से कमजोर होता है।

5. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति अपने समाज एवं परिवार से बिलकुल दूर हो जाता है।

6. नशा करने वाला व्‍यक्‍ति सबसे ज्‍यादा दुर्घटनाओं का शिकार होता है।

मौका खुशी का हो या दुख का, अपनों का हाथ छोड़कर नशे को साथ रख लेना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। अगर आप भी इसे अपनी खुशियों में शामिल कर रहे हैं, तो आपको पता होने चाहिए इसके गंभीर नुकसान।

नशा करने से शर्तिया तौर पर व्यक्ति का व्यवहार और हरकतें बदल जाती हैं। आपकी थोड़ी सी सजगता इस समस्या को तुरंत पकड़ने में काम आएगी। आप इन लक्षणों पर ध्यान दें और अपने आसपास के लोगों की हरकतों में इन्हें शामिल होता देख तुरंत अलर्ट हो जाएं।


ड्रग एडिक्शन या नशे की लत किसी के शरीर को होने वाली ऐसी ज़रूरत है जिस पर नियंत्रण रखना उनके बस के
बाहर हो जाता है। नशा करना उनके शरीर और दिमाग की ज़रूरत बन जाता है। ये जानते हुए भी कि यह चीज़ उनके शरीर को भयंकर नुकसान पहुंचा रही है नशा करने वाले इसकी आदत छोड़ नहीं पाते।

ध्यान देने की ज़रूरत है कि हर केस में नशा करने वाले व्यक्ति में अलग लक्षण नज़र आते हैं। फिर भी कुछ खास लक्षण का ज़िक्र किया जा सकता है। नशे की लत किसी की भी ज़िंदगी तबाह कर देती है। सजग रहें और अपने
आसपास के लोगों का ध्यान रखें।

1. ज़्यादा भूख लगना : नशा करने वाला इंसान आमतौर पर ली जाने वाली खुराक से बहुत ज़्यादा खाने लगता है।

2. कमज़ोर लगना : नशा करने पर इंसान का खुद से कंट्रोल कम हो जाता है। ऐसे में दूसरों की मदद अधिक लगने लगती है।

3. बर्दाश्त करने की क्षमता घटना : नशा करने पर व्यवहार बदल जाता है। ज़रा सी बात पर आपा खो देने जैसे लक्षण सामने आते हैं।

4. खुद के लिए खतरनाक हरकतें करना : इनकी हरकतें देखकर आपको लगेगा कि इससे तो चोट लग सकती है तो फिर ये क्यों कर रहे हैं।

5. ड्रग खोजने जैसी हरकतें : ये लोग कुछ ढूंढते नज़र आते हैं। आप अक्सर देखेंगे कि ये कुछ खोज रहे हैं।

6. ज़िम्मेदारियों से भागना : इन लोगों का अपनी ज़िम्मेदारियों से ध्यान पूरी तरह से हट जाता है। इनकी नशे से ज़्यादा ज़रूरी कुछ नहीं होता।

7. आर्थिक दिक्कत में फंसना : नशे का सामान बहुत महंगा होता है। इन्हें लत है ये कैसे भी उसे लेकर आते हैं। ऐसे में इनके आर्थिक हालात बिल्कुल बिगड़ जाते हैं।

8. अजीब लोगों के ज़्यादा करीबी हो जाना : आमतौर पर इनके जो करीब हैं ये उनसे दूरी बना लेते हैं। इनके आसपास आपको ऐसे लोग नज़र आएंगे जिनके साथ इनकी दोस्ती आपको पसंद नहीं आएगी।

9. लोगों से दूरी बना लेते हैं : जो इनके हितैषी हैं। इनका ध्यान रखते हैं। जिनकी इन्हें भी परवाह थी उनसे मिलना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता।

नशे से क्या क्या नुकसान है?

यह एचआईवी, हेपेटाइटिस, तपेदिक जैसे गंभीर रोगों का कारण है, इसके अलावा इसके आर्थिक हानि और असामाजिक व्यवहार जैसे कि चोरी, हिंसा और अपराध एवं सामाजिक कलंक तथा समाज का समग्र पतन कई रूपों में दुष्प्रभाव भी हैं। हम किसी भी नशे को अपनी प्रबल इच्छाशक्ति से स्वयं को शिकार बनने से रोक सकते हैं।

नशा क्या है निबंध?

नशे का आदि व्यक्ति कुछ ऐसे गैर कानूनी कार्य करने के लिए भी तैयार हो जाता हैं। जिससे देश को बहुत बड़ी हानि भी उठानी पड़ती हैं। नशा हमारे समाज , हमारे देश की जड़ो को कमजोर करने का काम कर रहा है। इसके नशे के नुकसान व्यक्तिगत तो होते है है साथ ही ये पूरे समाज, पूरे देश के लिए अत्यंत जोख़िम उत्पन्न करता है।

नशा से क्या होता है?

मादक द्रव्य के व्यवहार से उत्पन्न होनेवाली दशा । विशेष—शराब, भाँग, गाँजा, अफीम आदि एक प्रकार के विष हैं । इनके व्यवहार से शरीर में एक प्रकार की गरमी उत्पन्न होती है जिससे मनुष्य का मस्तिष्क क्षुब्ध और उत्तेजित हो उठता है, तथा स्मृति (याद) या धारणा कम हो जाती है । इसी दशा को नशा कहते हैं ।

नशे कितने प्रकार के होते हैं?

नशे के बहुत से रूप है ।.
शराब का नशा.
दौलत का नशा.
शोहरत का नशा.
मुहब्बत का नशा.
खूबसूरती का नशा.
ओहदे का नशा.
ताक़त का नशा.