निवास का दूसरा अर्थ क्या है? - nivaas ka doosara arth kya hai?

विकिस्रोत से

नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

________________

विहारी-रत्नाकर | ( अर्थ १ )-हे बारी( भोली स्त्री), [तेरा]मन [जो ] लगा है, सो सफल (प्राप्ताभीष्ट) होगा । [ तु इस ] दुखदायी रोष को निवारित कर के अपनी बारी ( पारी ) सुहृदा (मैत्री) के वारि ( वाक्य ) से सींच ( सरस कर ) ।। पर अन्य व्यक्रिय की जान मैं व मःली से यह कहती है ( अर्थ २ )-हे यारी ( माली ), [ तेरी वाटिका में ] लगा हुआ सुमन ( फूल) सफल ( फलयुत ) होगा। [ तू ] अपनी वारी (वाटिका) सुहृदता के वारि ( सानुकूल जल ) से सींच कर घाम के रोप ( प्रचंड प्रभाव ) को निवारित कर ॥ हरिचरणदास ने लिखा है कि यह दोहा बिहारी का नहीं है। यह उनका शुद्ध भ्रम है। एक तो यह दोहा सर्व प्राचीन पस्त हूँ मैं तथा हरिचरणदास के पूर्व की टीका में मिलता है, और दूसरे ऐसी उच्च कोटि का है कि बिहारी के अतिरिक्त कोई बिरला ही इसका रचयिता हो सकता है। इसमें उन्हौंने जो क्रमभंग दोष बतलाया है, वह उनको अर्थ न समझने के कारण भासित हुआ है ॥ अज तस्यौना ही रह्यौ श्रुति सेवत ईक-रंगे । नाक-घास बेसरि लह्यौ बसि मुतनु कै संग ॥ २० ॥ अजाँ ( अद्यापि )= ग्राज तक भी, अब तक भी ॥ तस्यौना-यह शब्द श्लिष्ट है । इसका एक अर्थ अधावत है और दूसरा कर्ण-भूषण विशेष, जिसको तालपर्ण तथा ताटंक भी कहते हैं, शोर भाषा में उसी को तरकी कहते हैं । श्रुति=( १ ) वेद की श्रुति । ( २ ) कान ॥ इकरंग-एक रीति पर, अविच्छिन्न रूप से ।। नाक-बास= (१) स्वर्ग-निवास । (२) नासिका का निवास ।। बेसरि=( १ ) नासिका-भूषण विशेष । (२) वेसरी,खच्चरी, अर्थात् महा अधम प्राणी । वेसर संस्कृत में खच्चर को कहते हैं। उसी से वेसरी, स्त्रीलिंग रूप, बनता है । यहाँ यह रूप अत्यंत तिरस्कार तथा लघुता का व्यंजक है । लक्षणा शक्ति से 'बेसरि' का अर्थ यहाँ वेसरी-सदृश महा अधम प्राणी होता है ।। मुकुतनु =( १ ) जीवन-मुक्त सज्जनों । ( २ ) मुक्ताओं ॥ ( अवतरण )-इस दोहे मैं कवि बेसर का वर्णन करता हुआ रलेष-बत्न से सत्संग की प्रशंसा करता है। बेसर पक्ष मैं इस दोहे का अर्थ यह होता है ( अर्थ १ )-आज तक तस्यौना ( कर्ण-भूषण ) एक ढंग से (ज्यों का त्यों ) कानों का सेवन करता हुआ (अधोवर्ती अर्थात् अमुख्यस्थान-स्थित ) तस्यौना ही रहा, [और] खेसर ने मोतियों का संग पा कर नाक-बास ( १. नासिक का वास । २. उच्च पद) प्राप्त किया ॥ कान की स्थिति पाश्र्व भाग में होने के कारण कवि ने उसे अमुख्य स्थान मान कर तथौने को अमुख्यस्थान-स्थित वर्णित किया है, और नाक शब्द का अर्थ लक्षणा शक्ति से प्रधान, मुख्य, श्रेष्ठ इत्यादि लिया है। जैसे ऐसे वक्र्यों में होता है-यह देश सब देश की नाक है ॥' सत्संग पक्ष में इस दोहे का यह अर्थ होता है१. अज्य ( १, ४) । २. तना ( ५ ) । ३. ई ( १, ५ ) । ४. एक ( ४ ) । ५. अंग ( ५ ) । ६. बेशर (५) । ७. मुफ़न ( २ ), मुक्तनि ( ५ ) ।

निवास का दूसरा अर्थ क्या है? - nivaas ka doosara arth kya hai?

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

जो शब्द उच्चारण की दृष्टि में समान प्रतीत होते हैं, परंतु अर्थ की दृष्टि से भिन्न हैं, श्रुतिसम-भिन्नार्थक शब्द या समरूप भिन्नार्थक शब्द कहलाते हैं। इस प्रकार के कुछ शब्द द्रष्टव्य हैं:

समरुप पहला शब्द पहले शब्द का अर्थ समरूप दूसरा शब्द दूसरे शब्द का अर्थ
आदि आरम्भ आदी अभ्यस्त
अभय निर्भय उभय दोनों
अब्ज कमल अब्द बादल
अंस कन्धा अंश हिस्सा
अम्बुज कमल अम्बुधि सागर
अँगना आँगन अंगना स्त्री
अवलम्ब सहारा अविलम्ब शीघ्र
अनिल हवा अनल आग
अभिराम सुन्दर अविराम लगातार
अवधि समय अवधी अवध प्रान्त की भाषा
उपकार भलाई अपकार बुराई
कुल वंश कूल किनारा
कोष खजाना कोश शब्द-संग्रह
ग्रह सूर्य, मंगल आदि गृह घर
जलद बादल जलज कमल
तरणि सूर्य तरणी छोटी नाव
नियत निश्चित नियति भाग्य
निश्छल छल रहित निश्चल अटल
प्रसाद भगवान का भोग प्रासाद महल
सर तालाब शर वाण
अन्न अनाज अन्यव दूसरा
अपेक्षा उम्मीद उपेक्षा उदासीनता
पुरुष नर परुष कठोर
प्रवाह बहने की क्रिया परवाह चिन्ता
समान बराबर सामान वस्तु
चरम अन्तिम चर्म चमड़ा
पर्ण पत्ता प्रण प्रतिज्ञा
प्रमाण साक्ष्य परिमाण मात्रा
अन्त समाप्ति अन्त्य नीच, अन्तिम
अतुल जिसकी तुलना न हो सके अतल तलहीन
अगम दुर्लभ, अगम्य आगम प्राप्ति, शास्त्र
अलि भौंरा अली सखी
आवास निवास स्थान आभास झलक
आकर खान आकार रूप, सूरत
इत्र सुगन्ध इतर दूसरा
कंगाल गरीब कंकाल ठठरी
कृति रचना कृती निपुण, पुण्यात्मा
कृपाण कटार कृपण कंजूस
कटिबद्ध तैयार, कमर बाँधे कटिबन्ध कमरबन्ध, करधनी
चिर पुराना चीर कपड़ा
डीठ दृष्टि ढीठ निडर
तड़ाक जल्दी तड़ाग तालाब
तक्र मट्ठा तर्क बहस
तरी गीलापन तरि नाव
दारु लकड़ी दारू शराब
दार स्त्री द्वार दरवाजा
द्विप हाथी द्वीप टापू
देव देवता दैव भाग्य
दिन दिवस दीन गरीब
  • विकिपीडिया:वर्तनी परियोजना
  • विकिपीडिया:विवादास्पद वर्तनियाँ
  • विकिपीडिया:हिन्दी में सामान्य गलतियाँ

निवास नाम का अर्थ क्या है?

निवास नाम का मतलब घर होता है।

निवास शब्द का अर्थ क्या है * 1 Point?

- 1. किसी स्थान पर कुछ काल के लिए ठहरने की क्रिया या भाव 2. गृह; घर; मकान 3. किसी स्थान पर बसना या निवास करना।