आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? - aadhaar kaard mein janmatithi chenj karane ke lie kya kya dokyooment chaahie?

Hindi > Business Hindi

Aadhaar Card Date Of Birth Change Online: आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने 15 दस्तावेजों के ऑनलाइन बर्थ डेट बदलने के लिए मान्य किया है. इनमें पैन कार्ड और टीसी भी शामिल हैं. साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र को भी मान्यता दी गई है.

Aadhaar Card Date Of Birth Change Online: इन 15 दस्तावेजों के जरिए आप आधार कार्ड में ऑनलाइन बदल सकते हैं जन्म तिथि

(Symbolic Image)

Aadhaar Card Date Of Birth Change Online: आधार जारी करने वाला निकाय यूआईडीएआई (UIDAI) लोगों को ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल (Online SSUP Portal) का उपयोग करके अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने की अनुमति प्रदान करता है.Also Read - Aadhaar Card Link : क्या बैंक अकाउंट-पैन कार्ड को लिंक करके रखी जा रही है आपकी वित्तीय गतिविधियों पर नजर, जानिये सच्चाई

आधार कार्ड में उपरोक्त सभी बदलावों के लिए आप https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन विवरण बदल सकते हैं, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको निकटतम नामांकन पर जाना होगा. इसके लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है. Also Read - Aadhaar Card Mobile Number Update Process: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का यह है आसान तरीका, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

15 दस्तावेजों की सूची

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. एसएसएलसी बुक/सर्टिफिकेट
  3. पासपोर्ट
  4. नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर समूह ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
  5. एक प्रमाण पत्र (नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर) या ID Card जिसमें फोटो और जन्म तिथि (DOB)है, जिस पर विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं और एक सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है
  6. मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी जन्म तिथि वाला फोटो आईडी कार्ड
  7. पैन कार्ड (PAN Card)
  8. किसी भी सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मार्कशीट
  9. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया सरकारी फोटो पहचान पत्र/फोटो पहचान पत्र जिसमें जन्मतिथि 2022 है.
  10. केंद्रीय/राज्य पेंशन भुगतान आदेश
  11. केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
  12. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (TC), जिसमें नाम और जन्म तिथि शामिल है
  13. स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो शामिल हैं
  14. नामांकन/अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, जन्मतिथि (DOB) और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
  15. नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र नामांकन/अद्यतन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किया गया.

Also Read - घर बैठे लीजिये लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस, यहां जानिये स्टेप बाई स्टेप तरीका

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics:
Aadhaar CardBirth date online changeDOBPan cardTCTransfer CertificateUIDAI

Published Date: January 18, 2022 2:54 PM IST

आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत:-.
पैन कार्ड.
बर्थ सर्टिफिकेट.
पासपोर्ट.
स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट.

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?

आधार कार्ड में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जन्म तिथि कैसे अपडेट करें?.
सबसे पहले आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का नाम और एड्रेस पता करें (उस लिंक पर क्लिक करके).
अब आप अपना आधार आईडी कार्ड और 50 रूपए लेकर आधार सेवा केंद्र जाये.
आधार संचालक से मिलिए और बोलिये की आप को अपने आधार में जन्मतिथि अपडेट करवानी है.

आधार कार्ड में दोबारा जन्म तिथि कैसे चेंज करें?

अगर किसी व्‍यक्ति को आधार कार्ड में अपडेट या सुधार कराना होता है तो डाकघर, सीएससी सेंटर व ऑनलाइन से सुधार कर सकते हैं। हालांकि आधार कार्ड में उपरोक्त सभी परिवर्तनों के लिए आप ssup.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन विवरण बदल सकते हैं।

कितनी बार मैं आधार कार्ड में मेरी जन्म तिथि को बदल सकते हैं?

यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही अपने आधार कार्ड में नाम बदलवा सकता है. इसके अलावा आधार में डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) की गलती आप केवल एक बार ही बदलाव कर सकते हैं.