अपने नाम का पैन कार्ड कैसे चेक करें? - apane naam ka pain kaard kaise chek karen?

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें : आप सभी जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड हमारे लिए कितना जरुरी होता है। आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता , वही पैन कार्ड भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें इसकी सभी जानकारी देंगे। अगर आप इसकी सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन करें , इसमें आपको आधार कार्ड पैन कार्ड स्टेटस चेक की दिया है।

पैन कार्ड भी आधार कार्ड के जैसे हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है , अगर हम आधार कार्ड से लोन अप्लाई करते हैं तो हमे पैन कार्ड की जरूरत होती है। पैन कार्ड के बिना हम किसी भी ऐप से लोन नहीं ले सकते। तो अगर आपने अपना पैन कार्ड बनाया है और उसका स्टेटस आधार कार्ड के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया है। अगर आपका पैन कार्ड बन गया होगा तो आप आसानी से किसी भी मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं। नीचे इसकी पूरी जानकारी दिया है।

अपने नाम का पैन कार्ड कैसे चेक करें? - apane naam ka pain kaard kaise chek karen?

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • अगर आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • उसके बाद इसके होम पेज में आपको Quick Links के अंतर्गत कुछ विकल्प मिलेंगे।
  • अब दिए गए विकल्पों में से आपको Instant E-Pan के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज ओपन होगा जिसमे Check Status/ Download Pan के अंतर्गत Continue के बटन को सिलेक्ट करें।
  • अब अगले पेज में अपना आधार नंबर डालें फिर कैप्चा कोड डालकर OTP Verify करें।
  • इस प्रकार आपके सामने पैन कार्ड स्टेटस ओपन हो जायेगा उसमे आप जानकारी देख सकते हैं।

अपने नाम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका

  • अपने नाम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद इसके होम पेज में Quick Links के अंतर्गत दिए गए विकल्पों में जाएँ।
  • अब उन विकल्पों में से Verify Your Pan के विकल्प को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे पैन कार्ड नंबर , अपना नाम , जन्मतिथि , और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे वेरिफाई करके Continue को सिलेक्ट करें।
  • इससे आप आसानी से नाम के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

सारांश -:

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Instant E-Pan के विकल्प को चुने। इसके बाद Check Status/ Download Pan के अंतर्गत Continue करें। इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई करें। इससे आपके सामने स्टेटस ओपन हो जायेगा। इस प्रकार आप आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए : आधार कार्ड से श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे चेक करें ?

मोबाइल से चेक करने के लिए आप NSDLPAN और 15 अंको का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर 57575 पर sms करें। इससे आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड की जरूरत क्यों होती है ?

पैन कार्ड को हर आयकर दाता को आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। पैन कार्ड के माध्यम से वित्तीय लेन देंन को पूरा किया जाता है।

PAN का पूरा नाम क्या होता है ?

PAN का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है।

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें , इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से दिया है जिससे आप आसानी से आधार कार्ड से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं। पैन कार्ड के माध्यम से आप मिलने वाली सुविधाओं को ले सकते हैं।

हमने आपको पैन कार्ड स्टेटस चेक करने की जानकारी इस आर्टिकल में दे दिया है , उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी। आपको इस वेबसाइट से ऐसी और भी जानकारी मिल जाएगी। इस आर्टिकल के अवलोकन के बाद इसे शेयर अवश्य करें , धन्यवाद।

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको नाम से Pan Card Download कैसे करें ?के बारे में बताएँगे

अपने नाम का पैन कार्ड कैसे चेक करें? - apane naam ka pain kaard kaise chek karen?
अपने नाम का पैन कार्ड कैसे चेक करें? - apane naam ka pain kaard kaise chek karen?

Friends अगर आपका Pan Card कहीं खो गया है तो आप उसको अपने Pan Card Number की सहायता से बड़ी आसानी से Download कर लेते है लेकिन जब आपको अपने Pan Card का Number ही ना पता हो तो आपको Pan Card Office के चक्कर लगाने पड़ते है तब आपको अपना Pan Card मिलता है

लेकिन आज की इस Post में हम आपको नाम से Pan Card किस तरह Download करते है इसके बारे में बताने वाले है (pan number search by name) आप इस Trick की मदद से बिना Pan Card Number के आपना Pan Card Download कर सकते है अगर आप इस Trick के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें

नाम से Pan Card कैसे Download करें ?

Friends अगर आपका Pan Card खो गया है और आपको अपने Pan Card का Number नहीं पता है तो सबसे पहले आपको अपने Pan Card Number को Forget करना होगा तभी आप अपने Pan Card को Download कर पाएंगे आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपने Pan Card Number को Forget कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile से “18001801961” पर Call करना है
  2. Call करने के बाद आपको अपनी Language Select करनी है
  3. इसके बाद आपको Pan की जानकारी वाले Option चुनना है
  4. Friends इसके बाद आपकी Call कुछ Time बाद Income Tax Office के Customer से Connect हो जाएगी
  5. आप अपनी कुछ Details को Customer Care Officer ओ Provide करके अपना Pan Card Number को जान सकते है

जब आपको अपना Pan Card Number मिल जाये तो आप हमारी नीचे दी गयी “Post“ की मदद से अपने Pan Card को बड़ी आसानी से Download कर सकते है “पैन कार्ड खोजे”

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- Pan Card Download कैसे करें ?

Read Also :- Pan Card को Reprint कैसे करें ?

Read Also :- NSDL Pan Card में Correction कैसे करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको नाम से Pan Card Download कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

2 COMMENTS

  1. nitya 20/12/2022 At 8:43 PM

    online pan card kese download kese kare please sir help

    Reply

    • Ganesh Kumar 20/12/2022 At 8:47 PM

      Online pan card download karne ke liye humne aur bhi post publish ki hai aap unake follow karke aap badi aasani se pancard download kar sakte hai

      नाम से पैन कार्ड डिटेल कैसे निकाले?

      Faq -Name Se Pan Card Kaise Nikale 2022 अब आप टोल फ्री नम्बर 1800 180 1961 या 1961 पर कॉल करके आप अपने पैन कार्ड नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

      मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे चेक करें?

      आप NSDL कॉलसेंटर के टेलीफोन नंबर 020-27218080 पर कॉल करके भी अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं। जब आप कॉल सेंटर पर फोन करेंगे तो कॉल सेंटर का कर्मचारी आपसे आपके एप्लीकेशन फॉर्म का acknowledgement number मांगेगा। आप यह नंबर देकर अपने पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं।

      आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे चेक किया जाता है?

      आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले?.
      स्टेप 1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इनकम टैक्स विभाग का e-Filing Portal खोलिए.
      स्टेप 2: Quick Links के अंतर्गत Instant E-PAN के लिंक पर क्लिक कर दीजिए.
      स्टेप 3 : Get New e-PAN के लिंक पर क्लिक कर दीजिए.
      स्टेप-4: अपना Aadhaar नंबर डालें और डीटेल्स के इस्तेमाल के लिए सहमति दें.

      गूगल से पैन कार्ड कैसे निकाले?

      PAN card download कैसे करें.
      सबसे पहले official e-pan card ki website पर visit करे।.
      PAN Number और Acknowledgement number के option का चुनाव करे।.
      नाम, जन्म तारीख और mobile number की सारी जानकारी डालो।.
      OTP से अपना mobile number verify करो।.
      आपका e-pan card अपने आप download हो जायेगा।.