भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

भारत में Toyota Urban Cruiser Hyryder और Maruti Grand Vitara सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली SUVs हैं. दोनों एसयूवी कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. इनमें माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन मिलते हैं, जो बेहतर माइलेज देने में मदद करते हैं.

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

भारतीय कार मार्केट में धीरे-धीरे SUV कार का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. सभी ऑटो कंपनियां एसयूवी कार लाइनअप को मजबूत कर रही हैं. छोटी कारों के लिए मशहूर मारुति सुजुकी ने भी विटारा ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के साथ एसयूवी सेगमेंट में अपने कदम बढ़ाए हैं. कार चाहे छोटी हो या बड़ी, माइलेज की चिंता हर कार मालिक को सताती हैं. फ्यूल के मौजूदा दाम देखकर हर कोई चाहता है कि उसके पास ज्यादा माइलेज देने वाली कार हो. इसलिए हम आपके लिए देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार लाए हैं.

पेट्रोल-डीजल SUV में 28kmpl माइलेज

फ्यूल की कीमतों को देखते हुए ग्राहक बेहतर माइलेज कार की तलाश करते हैं. इसलिए बाजार में CNG के अलावा हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार ऑप्शन भी मिलते हैं. ये सभी ऑप्शन कार की रनिंग कॉस्ट को कम करती हैं. हालांकि पेट्रोल-डीजल एसयूवी में भी बेहतर माइलेज के ऑप्शन मौजूद हैं. भारत में दो एसयूवी कार लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.

ह्यूंदै की यह नई हैचबैक कार देश में 10वीं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बीएस6 पेट्रोल कार है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, एएमटी गियरबॉक्स के साथ इसका माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाली ग्रैंड आई10 नियोस की कीमत 5.5 लाख से 7.67 लाख रुपये के बीच है।

​9- मारुति इग्निस

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

मारुति की इस प्रीमियम एंट्री लेवल हैचबैक का माइलेज 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका दाम 4.89 लाख से 7.20 लाख रुपये के बीच है।

8- मारुति स्विफ्ट

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

मारुति की यह पॉप्युलर हैचबैक कार इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है। इसमें 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। स्विफ्ट का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह 5.19 लाख से 8.84 लाख रुपये कीमत में उपलब्ध है।

7- ​मारुति सिलेरियो

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

मारुति सिलेरियो के बीएस6 पेट्रोल इंजन का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में 1.0-लीटर K10B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो में 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। यह कार 4.41 लाख से 5.58 लाख रुपये में आती है।

पेट्रोल (Petorl) और डीजलों (Diesel) की बढ़ती कीमतों से जिसके पास कार है, वो सबसे ज्यादा परेशान है. खासकर वैसे लोग जिनके पास बेहतर माइलेज (Mileage) वाली कार नहीं है. वहीं कुछ लोग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में लगी आग ने उन्हें सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. खासकर मिडिल क्लास फैमिली जब कार खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके मन में 3 सवाल होता है. कार का माइलेज बेहतर हो, कीमत कम हो और लुक शानदार हो. आज हम आपको 10 बेहतरीन माइलेज वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर आम जनमानस काफी परेशान हैं, वहीं इस समय जो लोग नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं वे अधिक माइलेज देने वाली कारों की तलाश में है। इसी क्रम में आज हम बताने जा रहे उन टॉप 10 कारों के बारे में जो कीमत के मामले में बेस्ट तो हैं ही साथ ही साथ माइलेज के मामले में सबसे आगे हैं।

Maruti Celerio

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

सस्ते में खरीदना है सेकंड हैंड बाइक या स्कूटर? कर लें ये तैयारी, हमेशा मिलेगी अच्छी डील

यह भी पढ़ें

मारुति सेलेरियो इस समय सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 26.68kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

Honda City e:HEV

नई Honda City e: HEV की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। इसके अलावा, पावरट्रेन 126 Ps की कम्बाइंड पॉवर और 253 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है। आपको जानकारी के लिए बता दें यह सेडान थाईलैंड और मलेशिया-स्पेक मॉडल एनईडीसी (नई यूरोपीय ड्राइविंग साइकिल) पर क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl की माइलेज देती है।

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

नए साल में ड्राइविंग से जुड़ी इन बुरी आदतों को कहें 'बाय-बाय' और खुलकर लें टेंशन फ्री राइडिंग का मजा

यह भी पढ़ें

Maruti WagonR AMT

देश में वैगनआर की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, इस गाड़ी को इसलिए पसंद किया जाता है, क्योंकि यह माइलेज के साथ-साथ कीमत के मामले में भी फिट बैठती है। कंपनी इस गाड़ी की 25.19kmpl माइलेज देना का दावा करती है।

Maruti Dzire AMT

मारुति डिजायर की माइलेज की बात करें तो, यह गाड़ी 24.12 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

भारत में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली कार कौन सी है? - bhaarat mein sabase jyaada evarej dene vaalee kaar kaun see hai?

टायरों में दिखने लगी है दरार? कहीं खतरे की घंटी तो नहीं, जानें कब तक कर सकते है इसे अनदेखा

यह भी पढ़ें

Maruti Swift AMT

मारुति स्विफ्ट एएमटी 23.76kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

Maruti Baleno or Toyota Glanza

मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा लगभग सामान माइलेज देते हैं। दोनो गाड़ियां 22.94kmpl की माइलेज देने का दावा करती हैं।

इंडिया में सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली गाड़ी कौन सी है?

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस (Hyundai Grand i10 NIOS) Hyundai की कारें भी बढ़िया माइलेज के लिए फेमस हैं. फिलहाल भारत में हुंडई की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में Hyundai Grand i10 NIOS सबसे अव्वल है. यह कार 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.3 लाख रुपए से 8.37 लाख के बीच है.

सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली फोर व्हीलर गाड़ी कौन सी है?

बता दें कि मारुति सुजुकी सेलेरियो के सभी ट्रिम्स में से सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो एएमटी (Maruti Suzuki Celerio AMT) है. AMT ट्रिम्स का माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है. हुंडई ग्रैंड i10 Nios भी देश की सबसे अधिक माइलेज वाली कारों में सुमार है.

फैमिली के लिए सबसे अच्छी कार कौन सी है?

बेस्ट फैमिली कार मॉडल.
1 . रेनॉल्ट ट्राइबर 5.90 - 8.51 लाख ... .
2 . महिंद्रा मराजो 13.39 - 15.68 लाख ... .
3 . मारुति सुजुकी XL6. 11.29 - 14.55 लाख ... .
4 . मारुति सुजुकी अर्टिगा 8.41 - 12.79 लाख ... .
5 . हुंडई अल्काजार 15.89 - 20.25 लाख ... .
6 . महिंद्रा एक्सयूवी700. 13.45 - 24.95 लाख ... .
7 . टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ... .
8 . एमजी हेक्टर प्लस.

पेट्रोल में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार कौन सी है?

मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. कंपनी दावा करती है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है.