बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?

नई दिल्ली: बल्लियों को सबसे कॉमन पालतू जानवरों में शुमार किया जाता है, कई लोग बड़े शौक से इसे घरों में रखते हैं, लेकिन इस बात को ध्यान रखने की जरूरत है कि ये शौक खतरनाक भी साबित हो सकता है. बल्ली के नुकीलें दांत अगर स्किन में घुस जाएं तो इंफेक्शन हो सकता है.

बिल्ली का काटना क्यों है खतरनाक?

ब‍िल्‍ली के मुंह में मौजूद लार में खतरनाक बैक्‍टीर‍िया का घर होता है इसल‍िए उनके काटने से बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्‍शन का खतरा बना रहता है, बेहद जरूरी है कि ऐसे हालात में इसका तुरंत इलाज किया जाए ताकि आगे आने वाली परेशानियों से बच सकें.

यह भी पढ़ें- Cinnamon Benefits: दालचीनी खाने से होंगे 7 जबरदस्त फायदे, दूर भाग जाएगी ऐसी बीमारियां

बिल्ली अगर काट ले तो क्या करें?

ऐसे हालात में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं या नजदीकी अस्पताल पहुंचे
अगर अस्पताल तुरंत पहुंचना मुमकिन नहीं है को घर ही में फर्स्ट एड दें.
घाव को साबुन और पानी से धोना बेहद जरूरी है ताकि बैक्टीरिया का सफाया हो सके
रुई में एंटीसेप्टिक दवाई लगाकर घाव में मौजूद बैक्टीरिया को साफ करना जरूरी है
घाव को साफ करने के बाद इसकी मरहम पट्टी कर दें और फिर अस्पताल पहुंचे

ब‍िल्‍ली के काटने पर लगाएं इंजेक्शन

डॉग बाइट (Dog Bite) की तरह बिल्ली के काटने से भी रेबीज (Rabies) हो सकता है. इससे बचने के लिए रेबीज का इंजेक्‍शन लगाना न भूलें, डॉक्टर अगर कहें तो ट‍िटनेस (Tetanus) का इंजेक्‍शन भी जरूर लगवा लें जानवरों के मल में ट‍िटनेस नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो इंसानी शरीर के लिए खतरनाक है.

बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं / बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं – बिल्ली एक ऐसा पशु है. जो लोगो के बीच रहना पसंद करता हैं. हमारे आसपास हमे काफी सारी बिल्ली देखने को मिल जाएगी. कभी कभी तो बिल्ली भोजन की तलाश में हमारे घर में भी घुस जाती हैं. तथा कुछ लोग तो बिल्ली को पालते हैं.

बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?
बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?

लेकिन बिल्ली के आसपास जाने से पहले या फिर बिल्ली को घर में पालने से पहले आपको बिल्ली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जाननी चाहिए. क्योकि बिल्ली हमें कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती हैं. बिल्ली के बारे में ऐसी ही कुछ बाते जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं तथा बिल्ली के नोचने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

अनुक्रम

  • बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं
  • बिल्ली के नोचने से क्या होता है
  • बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं
  • बिल्ली के काटने से कौनसा रोग होता है
  • बिल्ली के पंजे मारने पर उपचार / बिल्ली के बच्चे के काटने पर क्या करना चाहिए
  • निष्कर्ष

बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं

जी हां, बिल्ली के नाख़ून में जहर होता हैं.

बिल्ली के नोचने से क्या होता है

बिल्ली के नोचने से इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इससे आपकी त्वचा में इंफेक्शन हो सकता हैं. बिल्ली के काटने पर या बिल्ली के नाख़ून मारने पर आपको तुरंत डॉक्टर का संपर्क करना चाहिए.

बिल्ली अपने बच्चे को क्यों खाती है / बिल्ली कितने बच्चों को जन्म देती है 

अगर आप तुरंत संपर्क नहीं करते है. और कोई ट्रीटमेंट नहीं लेते है. तो आपका इंफेक्शन बढ़ सकता हैं. बिल्ली के थूक में ऐसा बैक्टीरिया पाया जाता हैं. जो आपके शरीर में इंफेक्शन पैदा करके सारे शरीर में फैला सकता हैं.

बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?
बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?

बिल्ली के काटने पर कितने इंजेक्शन लगते हैं

बिल्ली के काटने पर पर अगर आप डॉक्टर के पास जाते हैं. तो डॉक्टर आपको टेटनेस या रेबीज दोनों में से कोई भी एक इंजेक्शन लगा सकते हैं.

किसमहीने में बच्चे ज्यादा रोते हैं / बच्चे नींद में क्यों रोते हैं 

बिल्ली के काटने से कौनसा रोग होता है

बिल्ली के काटने पर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता हैं.

एक आदमीकितने बच्चे पैदा कर सकता है / भारत में 1 दिन में कितने बच्चे पैदा होते हैं

बिल्ली के पंजे मारने पर उपचार / बिल्ली के बच्चे के काटने पर क्या करना चाहिए

बिल्ली के पंजे मारने पर या बिल्ली के बच्चे काटने पर नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखे.

  • अगर आपको बिल्ली ने पंजा मारा है. या फिर बिल्ली के बच्चे ने काटा है. तो सबसे पहले तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाए.
  • डॉक्टर आपके घाव की अच्छे से जांच करके उनके अनुसार आपकी ट्रीटमेंट करेगे. डॉक्टर आपको टेटनेस या रेबीज नामक इंजेक्शन भी लगा सकते हैं.
  • अगर अस्पताल आपके घर से दूर हैं. या फिर ऐसे समय बिल्ली ने आपको काटा है. की आप अस्पताल नहीं जा सकते हैं. तो आप घर पर ही थोड़ी बहुत प्राथमिक उपचार कर ले. ताकि इंफेक्शन अधिक न फ़ैल पाए.
  • प्राथमिक उपचार में आपको यह देखना की घाव कितना गहरा हैं. अगर अधिक गहरा है. तो आपको अस्पताल जाना होगा. और अगर नोर्मल गहरा है. तो आप घाव को अच्छे से साबुन और पानी से धो लीजिए.
  • अब आप घाव पर हल्का सा दबाव दीजिए. जिससे गंदा खून और बैक्टीरिया बाहर निकल जाएगा. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. तथा बैक्टीरिया और इंफेक्शन अधिक फैलने से रुक जाएगा.
  • अब आप इंफेक्शन से बचने के लिए किसी भी मेडिकल स्टोर पर से एंटीबायोटिक दवाई को लेकर आए. यह दवाई आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी.
  • अब आप एंटीबायोटिक दवाई लगाकर रुई की मदद से घाव को साफ करे. यह आपकी बैक्टीरिया से बचाव करेगा.
  • यह सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आप घाव पर ध्यान से पट्टी या बैंडेज बांध ले. इतना करने से आपको काफी राहत मिलेगी. लेकिन आपको इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास तो जाना ही होगा.
  • गर्भवती महिला को अगर बिल्ली काटती है. तो बीना सोचे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे. और अपना इलाज शुरू करवाए.
  • शुगर के मरीज को बिल्ली के काटने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?
बिल्ली के काटने से क्या नुकसान होता है? - billee ke kaatane se kya nukasaan hota hai?

पूरे वर्षखिला रहने वाला फूल कौनसे है जाने 10 हर मौसम में खिलने वाले फूल

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं तथा बिल्ली के नोचने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह बिल्ली के नाखून में जहर होता है या नहीं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बिल्ली के काटने के बाद क्या करना चाहिए?

इन बातों का ध्‍यान रखें.
ब‍िल्‍ली के काटने पर आप सबसे पहले जख्‍मी व्‍यक्‍त‍ि से ब‍िल्‍ली को अलग कर दें।.
चोट को साफ करने के बाद हाथों को अच्‍छी तरह से साबुन और पानी से साफ करें।.
खून को रोकने के ल‍िए उस एर‍िया पर हाथ से प्रेशर दें, इस दौरान ग्‍लब्‍स पहनकर रखें।.
खून के रुक जाने के बाद ही आपको घाव को साफ करना है।.

बिल्ली के काटने के कितने दिन बाद रेबीज फैलता है?

अगर 72 घंटे के अंतराल में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है। ऐसा होने के बाद रेबीज का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं हैं। साथ जंगली जानवर के काटे जाने के बाद मरीज को चाहिए कि अगर घाव अधिक गहरा नहीं हो तो उसको साबुन से कम से कम पंद्रह मिनट तक अवश्य धोएं।

क्या बिल्ली के काटने के बाद इंजेक्शन लगवाना जरूरी है?

ब‍िल्‍ली के काटने पर लगाएं इंजेक्शन डॉग बाइट (Dog Bite) की तरह बिल्ली के काटने से भी रेबीज (Rabies) हो सकता है. इससे बचने के लिए रेबीज का इंजेक्‍शन लगाना न भूलें, डॉक्टर अगर कहें तो ट‍िटनेस (Tetanus) का इंजेक्‍शन भी जरूर लगवा लें जानवरों के मल में ट‍िटनेस नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो इंसानी शरीर के लिए खतरनाक है.

बिल्ली के नाखून लगने से रेबीज हो सकता है क्या?

बंदर नाखून, बिल्ली नाखून मार दिया तब भी जरूरत नहीं है लेकिन अगर काटने के बाद ब्लड निकल जाएं तो रैबीज के साथ टिटनेस लगवाना जरूरी है। डा.