Jio फोन में सिम पिन2 क्या है - jio phon mein sim pina2 kya hai

Reliance Jio और Google की साझेदारी से तैयार किए गए एंट्री लेवल स्मार्टफोन JioPhone Next भारत में दिवाली (4 नवंबर) के अवसर पर बिक्री के लिए तैयार है। रिलायंस जियो के पिछले Jio Phone मॉडल्स केवल जियो सिम कम्पैटिबल हैं तो ऐसे में अब ग्राहकों के बीच JioPhone Next सिम सपोर्ट को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है। अगर आप भी जियोफोन नेक्स्ट सिम सपोर्ट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आइए आपको इस बात के बारे में बताते हैं। सिम कार्ड के इस्तेमाल का कंफ्यूजन करें दूर
अभी के लिए फिलहाल इस फोन से जुड़े एक और अहम पहलू पर ध्यान देते हैं, जो बहुत अधिक भ्रम पैदा कर रहा है। जियोफोन नेक्स्ट पर सिम सपोर्ट के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में आपके सभी कंफ्यूजन को दूर करते हुए बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट से पहले लॉन्च हुए JioPhone मॉडल्स केवल अपने सिम कार्ड के साथ ही कंपैटिबल थे। हालांकि JioPhone Next के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है।

OnePlus का सबसे सस्ता 5G मोबाइल मिल रहा और भी सस्ता, जल्दी करें ऑफर होने वाला है खत्म

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है, जिसका मतलब है कि आप इसे अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के सिम कार्ड के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह उतना सरल नहीं है जितना सुनने और देखने में लगता है।

यदि आपके दोनों सिम कार्ड नॉन-जियो ऑपरेटरों के हैं तो स्मार्टफोन आपको एक एरर दिखाएगा। इसलिए आपको हर समय Jio के कम से कम एक सिम कार्ड का उपयोग करना होगा। ये अनिवार्य है, नहीं तो स्मार्टफोन आपको एरर शो करता रहेगा।

खरीदना है JioPhone Next? WhatsApp और ऑनलाइन बुकिंग का ये है आसान तरीका

दोनों सिम क्या काम करेंगे ?
यहां तक कि अगर आप जियो का एक सिम और नॉन-जियो ऑपरेटर का एक सिम इस्तेमाल करते हैं तो भी स्मार्टफोन सिर्फ जियो सिम के जरिए ही मोबाइल डेटा चलाएगा। दूसरा सिम केवल कॉल करने या रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जियो सिम कार्ड के साथ फोन का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका है। ऐसे में दोनों सिम कार्ड का इस्तेमाल कॉलिंग या इंटरनेट एक्सेस के लिए किया जा सकता है।

Airtel और Vi पर भारी पड़ने वाला है मुकेश अंबानी का ये बड़ा दांव! देखें आखिर ऐसा क्या हुआ

JioPhone Next Price in India के बारे में बात करें तो भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग ऑप्शन के इसकी कीमत 6,499 रुपये है।

ईएमआई पर खरीदने का भी विकल्प
अगर आप एक साथ पूरे पैसे नहीं देना चाहते हैं या फिर आपका बजट इतने पैसे खर्च करने की अनुमति नहीं देता है, तो आप जियो के ईएमआई विकल्प को भी चुन सकते हैं। ईएमआई पर आप जियोफोन नेक्स्ट को 1,999 रुपये के डाउन पैमेंट के साथ खरीद सकते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

जिओ फ़ोन का sim जितने भी पुराने कीपैड मोबाइल है और 2G, 3G Android स्मार्टफ़ोन है, उन सभी मोबाइल में भी जिओ फ़ोन का sim नहीं चलेगा, सिर्फ जिओ फ़ोन का sim ही नहीं बल्कि दुसरे जिओ sim जो 4G मोबाइल में इस्तेमाल होते है वो भी इन सभी मोबाइल में नहीं चलेगे, जिओ फ़ोन का sim 4G मोबाइल में ही चलेगा फिर चाहे वो कीपैड मोबाइल ही क्यों ना हो 

उम्मीद करता हु आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप मुझे निचे कमेंट में जरुर बताये, 

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

Jio फोन में सिम पिन2 क्या है - jio phon mein sim pina2 kya hai

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • All You Need To Know About Reliance Jio Phone 2 Faqs

Q&A: जियो फोन 2 ड्यूअल सिम है, तो क्या इसमें दूसरे ऑपरेटर की सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं? जानें इस फोन से जुड़े ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

गैजेट डेस्क.  रिलायंस की 41वीं सालाना जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने जियो फोन 2 को लॉन्च करने की घोषणा की। इस फोन की कीमत 2,999 रुपए रखी है, जिसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू होगी। पिछले साल भी जनरल मीटिंग में कंपनी ने 4G VoLTE सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला फीचर फोन लॉन्च किया था, लेकिन ये फोन सिंगल सिम ही सपोर्ट करता था जबकि जियो फोन 2 ड्यूअल सिम सपोर्ट करने वाला फोन है।

ड्यूअल सिम सपोर्ट होने के साथ ही सबसे पहला सवाल आता है कि क्या इस फोन में जियो के अलावा भी किसी दूसरे ऑपरेटर की सिम इस्तेमाल की जा सकती है। इसके साथ ही और भी कई तरह के सवाल मन में आते हैं इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं जियो फोन 2 से जुड़े ऐसे ही 10 सवालों के जवाब...

सवाल 1: जियो फोन 2 में वॉट्सऐप चलेगा, तो क्या ये एंड्रॉयड होगा?

जवाब : नहीं, जियो फोन 2  KaiOS पर ही काम करेगा और ये एंड्रॉयड नहीं रहेगा। हालांकि इस फोन में यूट्यूब, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसी ऐप्स काम करेंगी और यही ऐप्स पिछले साल लॉन्च हुए जियो फोन में भी आएंगी। जियो फोन 2 में ये तीनों ऐप्स प्री इंस्टॉल्ड रहेंगी।

सवाल 2: 1500 रुपए वाले जियो फोन में वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब चलाने के लिए क्या करना होगा?
 

जवाब: कंपनी ने साफ कहा है कि यूट्यूब, वॉट्सऐप और फेसबुक तीनों ही ऐप्स पुराने जियो फोन में भी 15 अगस्त से सपोर्ट करेंगी। इसके लिए कंपनी की तरफ से Patch भेजा जाएगा, जिसे अपडेट करना होगा। इसके बाद माय जियो ऐप स्टोर से इन ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकेगा।

सवाल 3: क्या जियो फोन 2 में दूसरे ऑपरेटर की सिम सपोर्ट करेगी?
 

जवाब : नहीं, जियो फोन 2 में भी सिर्फ जियो की सिम ही सपोर्ट करेगी। हालांकि इसको लेकर कंपनी की तरफ से अभी कुछ नहीं कहा गया है।

सवाल 4: क्या इसके लिए नया जियो सिम कार्ड खरीदना होगा?
 

जवाब: नहीं, जियो फोन 2 के लिए नया जियो सिम कार्ड खरीदने की जरुरत नहीं होगी। अगर आपके पास पुराना जियो सिम कार्ड है, तो उसका इस्तेमाल इसमें किया जा सकता है।

सवाल 5: जियो फोन 2 में कौनसा वॉयस असिस्टेंट है?
 

जवाब: जियो फोन 2 भी वॉयस असिस्टेंट के साथ आएगा, जो रिलायंस जियो ने ही डेवलप किया है।

सवाल 6: पुराना जियो फोन है, तो क्या जियो फोन 2 खरीदना सही होगा?
 

जवाब: अगर पुराना जियो फोन है, तो जियो फोन 2 खरीदने का कोई मतलब नहीं है। हां, लेकिन अगर आप ड्यूअल सिम वाले फीचर फोन और क्वर्टी कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ठीक है। मगर  जियो फोन 2 में स्क्रीन साइज, क्वर्टी कीपैड और ड्यूअल सिम के अलावा कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं मिल रहा है।

सवाल 7: मानसून हंगामा ऑफर के तहत 501 रुपए में कौन सा फोन मिलेगा?
 

जवाब: जियो ने जिस मानसून हंगामा ऑफर को पेश किया है, वो सिर्फ 1500 रुपए वाले जियो फोन के लिए ही है। इस ऑफर के तहत किसी भी ब्रांड का फीचर फोन एक्सचेंज कराके सिर्फ 501 रुपए में जियो फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि जियो फोन 2 को 2,999 रुपए में ही खरीदा जा सकेगा। 

सवाल 8: मानसून हंगामा ऑफर कब से शुरू होगा?
 

जवाब: मानसून हंगामा ऑफर 21 जुलाई से शुरू होगा और इसका फायदा जियो स्टोर से लिया जा सकता है।

सवाल 9: जियो फोन 2, पिछले साल लॉन्च हुए जियो फोन से बेहतर है?
 

जवाब: इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जियो फोन 2 में प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, ओएस सब कुछ वही दिया गया है जो 1500 रुपए वाले जियो फोन में दिया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जियो फोन 2 और पुराने जियो फोन की परफॉर्मेंस में शायद ही कोई अंतर दिखे। 

सवाल 10: क्या जियो फोन 2 में हॉटस्पॉट मिलेगा?
 

जवाब: नहीं, जियो फोन 2 में भी कंपनी ने हॉटस्पॉट का फीचर नहीं दिया है। हालांकि इसमें वाई-फाई दिया गया है।