खुद का नंबर कैसे चेक करें - khud ka nambar kaise chek karen

How to Check My Mobile Number

एयरटेल पर मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए *123# डायल करें और मोबाइल नंबर ( check own mobile number in airtel ) चेक करने के लिए *121*1# या *121*9# या *282# को डायल करें। वहीं अगर आप आइडिया के ग्राहक हैं को बैलेंस के लिए *212# और अपना मोबाइल नंबर ( Check My Idea Number ) जानने के लिए *131*1# का यूज करें। वोडाफोन यूजर्स बैलेंस के लिए *141# और मोबाइल नंबर ( check own mobile number in vodafone ) जानने के लिए *111*2# का इस्तेमाल करे।

Check Own Mobile Number

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो बैलेंस जानने के लिए *123# और मोबाइल नंबर पता करने के लिए *222# या *888# या *1# या *785# या फिर *555# को डायल करें। वहीं अगर एयरसेल के ग्राहक हैं तो बैलेंस चेक करने के लिए *111# और अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए *234*4# का इस्तेमाल करें।

Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 लॉन्च, 65W Fast Charging से लैस, जानें कीमत

Check My Jio Number

अब अगर बात करें जियो का तो यहां अपना बैलेंस जानने के लिए कोई कोड नहीं है, क्योंकि जियो के सभी यूजर्स के पास माय जियो ऐप है जिसमें इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है। तो अब से परेशान होने की जरूरत नहीं है और आज से ही इस नंबर (check own mobile number in jio ) का इस्तेमाल कर बैलेस और मोबाइन नंबर का पता लगाए।

Mobile Sim Number Kaise Check Kare USSD Code? How to Check Own Mobile Sim Number by USSD Code in Hindi. India में सभी के पास Mobile, Sim, सभी Operator company के Sim रखते है. कुछ लोगो के पास 2-3 से ज्यादा Sim होते है.

Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Uninor, Videocon, Telenor SIM और भी होते हैं. कुछ new लोग अपना Mobile नंबर ही भूल जाते है. किसी को Mobile नंबर देने के लिए, Mobile Recharge करने के लिए Mobile Number का पता होना जरुरी हैं. family, relationship, College friends जैसे अचानक किसी भी बात पर खुद के Mobile नंबर देना पड़ जाता है. लेकिन Mobile Sim नंबर याद नही है. अब क्या करूँ?

ऐसे में अपना Mobile नंबर जानने के लिए USSD Code जरुर पता होना चाहिए. जिससे खुद का Sim नंबर जान सकते है. Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel किसी भी Sim operator के number चेक कर सकते है.

Mobile Sim Number कैसे check करें? USSD Code से

Sim number चेक करने के लिए Call करके नंबर जाना जा सकता है. इस तरह पता करना बिलकुल सरल है. लेकिन अपने Sim में बैलेंस नही होने पर क्या करेंगे? ऐसे में, मैं आपके लिए USSD Code list share कर रहा हूँ. जो आपको Dial करके नंबर देख सकते है. यह Code सभी Mobile operator Companies अलग अलग Sim users के लिए available कराती है.

ताकि किसी समय पर Mobile Sim का नंबर चेक कर सके. निचे बताये गयें सभी Codes, अलग अलग होते है. Sim operator और Region(छेत्र) पर depend करता है.

यहाँ Airtel, Idea, Aircel, Jio, BSNL, Reliance, Vodafone, me SIM Ka Number Kaise Check/PTA Karte hai? How to Check Mobile SIM Number in Hindi by USSD Code Dial number के बारे में बताया गया हैं.

Idea में SIM Number चेक कैसे करें? USSD Code

अगर आपके पास idea की Sim है. और आपको अपना Mobile Sim का नंबर नही पता है. तो निचे दिए USSD Code से dial करके Mobile Sim number पता कर सकते है- Idea USSD Code Check SIM number

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *125*9#
  • *147#
  • *147*8*2#
  • *131*1#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *131#

यह भी पढ़े:-

  • All Nokia Phone Secret Code List
  • Samsung mobile Secret Codes list
  • एक Mobile Sim से दुसरे Mobile Sim में Balance transfer कैसे करें?
  • Jio SIM Number, Internet Balance Check कैसे करें 

Airtel SIM Number कैसे देखे [How To Check Airtel SIM Number USSD Code]

अपने एयरटेल Sim में Mobile पता करने के लिए निचे दिए USSD Code नंबर डाल कर चेक कीजिये

  • *1#
  • *282#
  • *141*123#
  • *140*175#
  • *121*9#
  • *400*2*1*10#
  • *140*1600#

Jio Sim Number Check कैसे करते हैं?

Jio SIM में अपना Mobile नंबर पता कैसे करे? उसके लिए निचे बताये USSD Code या “My Jio APP” install करके और id login करें. वहां आपका Mobile नंबर दिखाई देगा. अगर आपके पास Jio की सिम हैं? और उसका Number नहीं पता हैं. तो निचे नंबर Dial करें. या Miss Call से पता कर सकते हैं.

  • 1299 (Miss Call करें)
  • *1#
  • My Jio App

Jio Sim का Number, Internet Data, Balance कैसे Check करें?

Aircel SIM Number कैसे Check करें? USSD Code

Aircel में खुद का नंबर पता करने के लिए USSD Code-

  • *1#
  • *131#
  • *122*131#
  • *234*4#
  • *888#

अपना Vodafone Number कैसे पता करें?

Vodafone SIM में अपना Mobile नंबर पता करने के लिए निचे बताये USSD Code से खुद का नंबर जाने-

  • *555#
  • *131*0#
  • *777*0#
  • *555*0#
  • *111*2#

BSNL SIM में खुद का Number कैसे Check करे?

BSNL में अपना Mobile नंबर जानने के लिए Code- (BSNL users Own Number Check USSD Code)

  • *99#
  • *222#
  • *1#

TATA DOCOMO SIM Number कैसे पता करे? Check Own Number

अपने खुद के नंबर चेक करने के लिए TATA DOCOMO SIM से निचे दिए USSD Dial Code डालके चेक करें-

  • *1#
  • *124#
  • *888#
  • *580#

Videocon SIM Number कैसे चेक करें?

अगर आपके पास Videocon की Sim है, और खुद का नंबर जानना चाहते है, तो निचे बताये गये Code लगाकर पता करें-

  • *1#

Telenor SIM Number कैसे पता करें? USSD Code

Telenor Sim का नंबर पता करने के लिए निचे दिए USSD Code से पता करें-

  • *1#
  • *555#

Apna Number Kaise Pta Kare Reliance SIM Me? USSD Code

अपना Number कैसे पता करे- Reliance SIM में

  • *1#
  • *111#

खुद का Mobile Number कैसे Check करें -Uninor SIM में

  • *1#
  • *444#
  • *555#

अपना Mobile Number कैसे Check करें? Own Mobile SIM Number

ऊपर बताये गये, सभी USSD Code अलग अलग छेत्र पर निर्भर करती है. यह सभी Code केवल India के लिए ही है. जो अलग अलग Code होते है. अगर मेरे बताये गये अपना खुद Mobile नंबर चेक करने में problem आ रही है. या USSD Code आपके छेत्र में working नही कर रही है. तो आप customer care 198 पर Call करके अपना खुद का Mobile Sim नंबर पूछ सकते है/ जान सकते है.

इसके साथ ही, अगर आपके पास Mobile नंबर चेक करने के लिए कोई Latest USSD  है. तो हमे निचे अपना नाम के साथ USSD Code comment में लिखे. थैंक्स दोस्तों, ” अपना Mobile Sim नंबर कैसे पता करें? खुद के Mobile Sim नंबर कैसे चेक करें? यह पोस्ट से आपको हेल्प मिली होगी. अपने विचार comment में देना ना भूले. Thank You

https://howhindi.com

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.

खुद का मोबाइल नंबर कैसे जाने?

जिओ नंबर चेक कोड, जिओ का नंबर कैसे निकाले इस के लिए कोई भी USSD Code नही होता है। So इसके लिए आप को google प्ले स्टोर से माय जिओ एप डाउनलोड करना होगा और फिर my jio app में जाकर आप अपने sim का नंबर देख सकते है।

मेरी सिम का मोबाइल नंबर क्या है?

Androiod Phone: सबसे पहले आप फोन की सेटटिंग पर क्लिक करे और फिर आपको SIM Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इतना करने पर आपके मोबाइल में जो सिम है उसका नंबर आपके सामने आ जाएगा. दूसरा तरीका, आप फोन की सेटटिंग में जाए और About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे.

सिम के नंबर कैसे पता करें?

Mobile Sim Card Number कैसे Check करें.
*131*0#.
*777*0#.
*555*0#.
*111*2#.