दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?

इस दुनिया में कई तरह की जीब मजूद हैं. अगर आपको पुचा जाये की दुनिया की सबसे बुद्धिमान जीब कौनसा हैं तो आप क्या कहोगे? इंसान राईट. जी हाँ ये बिलकुल सही हैं. लेकिन इसके अलाबा भी इस दुनिया में ऐसे बहोत सारे जीब हैं जो काफी स्मार्ट होते हैं. आज मैं आपको ऐसे ही कुछ बुद्धिंमान जानवरों (Most Intelligent Animals in the World) की बारे में बताऊंगा.

  • 1) Chimpanzee-
  • 2) Dolphins-
  • 3)  Raccoons-
  • 4) Parrots-
  • 5) Elephants-
  • 6) Dogs-
  • 7) Crows-
  • 8) Pig-
  • 9) Octopus-

1) Chimpanzee-

चिंपांजी को दुनिया की सबसे बुद्धिमान जानवर (Most Intelligent Animal) कहा जाता है क्योंकि ये जीव हूबहू इंसानो कि हूबहू नक़ल कर सकते है.  वैज्ञानिकों ने दावा किया हैं कि अगर चिम्पांजी को ट्रेनिंग दी जाए तो वो इंसानों की तरह बोल सकता है. चिम्पांजी बहुत ही जल्द किसी भी इशारे को समझ जाते हैं.  और यही वजह है कि इसे सबसे बुद्धिमान जानवरों (Most Intelligent Animals) में से एक माना जाता है.

नेशनल ज्योग्राफिक (National Geographic) के अनुसार, “वे शब्दों को सीख सकते हैं और चीज़ों के साथ खेल सकते हैं ”. जॉर्जिया की येरकेस नेशनल प्राइमेट रिसर्च सेंटर के प्राइमेटोलॉजिस्ट विलियम हॉपकिंस (Primatologist William Hopkins) का मानना हैं की चिंपाजी की बुद्धिमत्ता मे होने वाले परिवर्तन का आधा हिस्सा उसकी जीन निर्धारित करते हैं। चिंपाजी के पास कठिन काम को आसान बनाने का अपने तरीके होते है। सबसे अजीब बात ये हीब की इनका DNA इंसानो के DNA से 90 % तक मेल खाता है.

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

2) Dolphins-

डॉल्फिन भी इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर है। डॉल्फिन की ब्रेन काफी बड़ा होता हैं, इसलिए इसे पानी की सबसे बुद्धिमान जानवर (Most Intelligent Animals in the World) माना जाता है। डॉल्फिन काफी समझदार जीव हैं और आपनी भावनाओं को दिखाने की क्षमता होती है। पानी में रहने वाला यह एक मात्र ऐसा जीव है जो इंसानो से आसानी से दोस्ती कर लेती है. अगर डॉल्फिन किसी भी इंसान से एकबार दोस्ती कर ले तो यह जब तक जीवित रहती है उस इंसान के चेहरे को कभी नहीं भूलती . सबसे अजीब बात यह हैं कि डॉल्फिन के बारे में कहा जाता है कि वे अपने साथी के साथ किसी भी सवांद को लगभग 20 सालों तक याद रख सकती हैं.

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

आगे भी पड़े- भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाला न्यूज़ एंकर

3)  Raccoons-

साल 1908 में हुए एक रिसर्च के अनुसार एच.बी. डेविड (Ethologist H.B. David) को पता चला की रैकून दस से भी कम कोशिशों में जटिल से जटिल ताले खोल लेने में सक्षम हैं, भले ही उस ताले को फिर से सेट किया गया था या उल्टा-सीधा नंबर घुमाया गया था. इससे पता चलता हैं की रैकून का दिमाग बहुत तेज़ होता है, जो कई सालों तक इसे याद रख सकते है. रैकून की सुनने की क्षमता इतनी तेज़ है की वो धरती के अंदर चलते हुए केंचुओं की आवाज भी सुन सकते हैं.

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

4) Parrots-

तोते को इंसान के बच्चे जितना ही स्मार्ट माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक तोते तीन साल के बच्चे की तरह ही स्मार्ट होते हैं। तोते इंसान की आवाजों को नक़ल सकते हैं. इस अनोखी क़ाबलियत की वजह से ही तोते बुद्धिमान जानवर (Most Intelligent Animals in the World) की सूचि मे है. तोते की प्रजाति में  अफ्रीकन ग्रे तोता (African Grey Parrot) सबसे बुद्धिमान होते हैं. जो अपनी मेमोरी पॉवर और गिनती करने की क्षमता के लिए जाना जाता है. एलेक्स (Alex) नाम के एक तोते पर 30 साल के रिसर्च के बाद यह रिजल्ट निकला कि वह पांच साल की बच्चे जैसे स्मार्ट है। एलेक्स ने पचास अलग-अलग वस्तुओं, आकृतियों, अलग-अलग रंगों को पहचानने मे सक्षम था। सिर्फ इतना ही नहीं, वह 100से भी ज्यादा वर्ड को याद रख सकता था.

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

आगे भी पड़े- भारत की 13 सबसे रहस्यमयी मंदिर

5) Elephants-

कहाँ जाता हैं कि एक हाथी कभी नहीं भूलता। यह सिर्फ एक अंधविश्वास या एक स्टीरियोटाइप (Stereotype) लाइन नहीं, यह सच है। हाथियों की यादाश काफी अच्छी होती हैं. एक हाथी के ब्रेन में एक ह्यूमन ब्रेन के जैसे कई न्यूरॉन्स होते हैं। जो उनकी याद रखने की क्षमता को बड़ा देते है। वे कई वर्षों तक अपने इलाके, रास्तों, पानी के सोर्स  को याद करने में सक्षम होते हैं – और वे कभी भी अपने दोस्त को नहीं भूलते।

रिपोर्ट के अनुसार, हाथी आयने देखने में भी सक्षम होते हैं और वे यह भी पहचानते है कि जो प्रतिबिंब उन्हें घूर रहा, वह उनका ही है. यह कुछ ऐसा है जो बुद्धिमान कुत्ते भी पूरा नहीं कर सकता . हाथियों के पास थल की किसी भी जानवर के मुकाबले सबसे बड़ा मस्तिष्क होता है इसलिए हाथी किसी भी बात को बहुत जल्दी ही समझ लेता है. ये  इंसानो कि तरह फूटबाल, बास्केट बॉल इत्यादि खेल सकता है.

हाथियों के बारे में सबसे खास बात ये हैं कि इंसानों के बाद हाथी एकमात्र ऐसा जानवर हैं, जो आपने सदस्यों की मर जाने पर शोक मानते हैं। हाल ही में आपने न्यूज़ में देखा होगा की एक हथनी आपने मरे हुए बच्चे को सुन्द में लिपटकर २४ घंटे तक पागलो की तरह घूम रहा था. जब भी हाथी के परिवार के किसी सदस्य कि मोत हो जाती है तो हाथी भी इंसानो कि तरह ही आँसू बहाते है (Most Intelligent Animals in the World)।

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

6) Dogs-

दुनिया के कई देशो में सबसे ज्यादा पाला जाने वाला जानवर हैं कुत्ता. ये भी बुद्धिमान जानवर (Most Intelligent Animals in the World) की लिस्ट में आता है. वे न केवल प्यारे होते हैं, बल्कि वे होशियार भी होते हैं। इंसानो के साथ रहने के बाद कुत्तों की भावनाओ में जबरदस्त बदलाव आते है। वे अपने मालिकों को पहचानते हैं और अपने मालिक के प्रति इतना वफादार होते है कि अगर इनके मालिक पर कोई मुसीबत आती है तो ये मालिक को को बचने के लिए आपनी जान भी दे सकते हैं.

सिर्फ यही नहीं इसके अलावा और भी कई ऐसी चीज़े है जो कुत्ते कर सकते हैं. रिसर्च  के मुताबिक कुत्ता दो साल के बच्चे की तरह स्मार्ट होता हैं। इस रिसर्च के अनुसार कुत्ते औसतन 165 शब्द (दो साल के बच्चे के समान) सीख सकते हैं. साथ ही बहुत सारी चीजें हैं जो कुत्ते कर सकते हैं इंसान नहीं। सबसे अजीब बात ये हैं की कुत्ता इंसानो के हॅसने और रोने की  भावनों को भी आसानी से समझ लेता है।

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

आगे भी पड़े- इन 7 देशों में भारतीय कर सकते हैं वीजा-मुक्त यात्रा

7) Crows-

कौवे को काफी इंटेलीजेंट माना जाता हैं. वे एकमात्र ऐसे पक्षी हैं जो कठिन काम को आसान बानाने की तरीका को धुंद सकते हैं. इंसानी चेहरे को कौवा अच्छी तरह से पहचानते हैं। साथ ही शिकारी और मानव चेहरे मे अंतर भी कर सकते है। ये एक-दूसरे के साथ बात भी कर सकते है. यदि आप एक कौवे के साथ गलत करते है तो वह अपने सब रिश्तेदारों को यह सब बताता है और वह आप पर हमला कर सकते है। ऐसे ही जब आप एक की मदद करते हैं, तो वह ये भी सबको बताते है और सब कौऐ हमारी मदद भी करते है।

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

8) Pig-

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कम्पेरेटिव साइकोलॉजी के अनुसार, सूअर मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है। कुत्तों की तरह, सूअर भी इंसानी भावनाओ को समझ सकते है। पहेलियों को हल करने में इसका कोई जोड़ी नही हैं. सूअर की बुद्धिमता जानने के लिए एक रिसर्च किया गया था, जहां ब्रिटिश सुओर (British Piglets) को अपने खाने तक जाने के लिए आयने का इस्तेमाल करके रास्ता खोजना था,उस सूअर ने कुछ ही घंटों में काम पूरा किआ. इसे सीखने मे मानव बच्चे कई महीनों तक लगा देते है (Most Intelligent Animals in the World)।

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

आगे भी पड़े- दुनिया की 6 सबसे अजीब फल

9) Octopus-

हर बुद्धिमान जानवर (Most Intelligent Animals in the World) में रीढ़ की हड्डी नहीं है। हम बाकी वेर्टेब्रेटिस (हड्डी वाले जानवर) (vertebrates) की बुद्धिमत्ता से परिचित हैं, पर कुछ ऐसे इन्वेर्टेब्रेटिस (बिना हड्डीवाले जानवर) (Invertebrate) भी है जो काफी बुद्धिमान होते हैं। हम बात कर रहे है ऑक्टोपस की। अमेरिकी वैज्ञानिक के अनुसार 60 प्रतिशत न्यूरॉन्स ऑक्टोपस की बाहों में होते हैं, फिर भी, उनके पास काफी बड़ा मस्तिष्क है। इस समुंद्री जीव के पास अपनी प्रतिभा है। अपने भरी शरीर के साथ एक छोटे से छेद से निकल जाना, खुद को बचाने के लिए एक्वैरियम टैंकों (Aquarium Tank) की चढाई कर पाना, जार (Jar) के ढक्कन को खोल देना ऐसे बहोत सारे.

दुनिया का सबसे होशियार जीव कौन सा है? - duniya ka sabase hoshiyaar jeev kaun sa hai?
Photo Image- Wikimedia Commons

पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन है?

अब हम यदि धरती पर चलने वाले प्राणियों की बात करें तो दुनिया का सबसे बुद्धिमान प्राणी चिम्पैंजी को माना जाता है। चिम्पैंजी और मनुष्य के 99 प्रतिशत डीएनए समान होते हैं। केवल चिम्पैंजी ही एक ऐसा पशु है, जो मुस्कुराता है। ये बुद्धिमान और चालाक प्राणी होते हैं।

सबसे बुद्धिमान Standhari कौन सा है?

डॉल्फ़िन पृथ्वी पर सबसे बुद्धिमान स्तनधारी हैं। अध्ययन बताते हैं कि वे जटिल समस्या को हल करने में सक्षम हैं और उनमे एक व्यक्ति के सामान सीखने की क्षमता होती है। वे दूसरों को ज्ञान दे सकते हैं। डॉल्फ़िन में अत्यधिक विकसित दिमाग होते हैं।

दुनिया का सबसे चालाक जानवर कौन है?

शेर और हाथी की काया और बनावट देखकर यह कहा जा सकता है कि वे अपने खाने का इंतजाम आसानी से कर लेते होंगे लेकिन लोमड़ी काफी छोटी होती है। उसे सबसे चालाक जानवर क्यों कहा जाता है।

सबसे तेज दिमाग वाला जानवर कौन सा है?

डॉल्फिन.
चिंपैंजी.
ऑक्टोपस.