अपने मित्र को निमंत्रण पत्र कैसे लिखें? - apane mitr ko nimantran patr kaise likhen?

भाई या बहन की शादी में दोस्तों के आने से शादी के उत्सव में एक अलग की रौनक आ जाती है. सभी दोस्त एक साथ मिलकर शादी का आनंद लेते हैं, शादी में नाचते, गाते और खूब मस्ती करते हैं. हम सभी अपनी भाई-बहन की शादी में अपने दोस्तों को बुलाने के लिए उन्हें विवाह पर निमंत्रण पत्र लिखते हैं. तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि भाई के विवाह पर मित्र को निमंत्रण पत्र कैसे लिखें?

भाई के विवाह पर मित्र को निमंत्रण पत्र

 पता-  …………………

दिनांक- ………………

प्रिय मित्र अरुण,

सप्रेम नमस्ते,

तुम्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का शुभ-विवाह अगले महीने (अप्रैल) की बीस तारीख को होना तय हुआ है. दिनांक- 18/04/2022 (सोमवार) को शुभ-लगन और 20/04/2022 दिन बुधवार को शुभ-विवाह का कार्यक्रम होगा. बारात हमारे निवास स्थान गोरखपुर से पटना के लिए संध्या 5 बजे प्रस्थान करेगी.

मेरी होने वाली भाभी काफी सुन्दर और पढ़ी-लिखी है. उन्होंने टीचर ट्रेनिंग कर रखा है, और वह एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. उसके साथ ही सरकारी शिक्षक के लिए होनी वाली परीक्षा, टेट एग्जाम की तैयारी कर रही है. पढाई के साथ ही मेरी भाभी को अच्छी-अच्छी डिश भी बनानी आती है.

            तो इस ख़ुशी के शुभ अवसर पर आने के लिए मैं तुम्हें सपरिवार निमंत्रित कर रहा हूँ. कृपया करके शादी के एक-दो दिन पहले ही आ जाना और शादी की तैयारी करने में मदद करना. आशा करता हूँ कि तुम हमारे निमंत्रण का आदर करोगे, और शादी में सपरिवार शामिल होंगे. चाचा जी और चाची जी को मेरा प्रमाण कह देना.

तुम्हारा प्यारा दोस्त

राहुल

बड़े भाई के विवाह में मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए

पता- पटना

दिनांक- 27-03-2022

प्रिय मित्र मोनू,

नमस्ते,

तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय होगा गया है. शुभ-विवाह अगले महीने (अप्रैल) की अठारह तारीख को होनी निश्चित हुई है. दिनांक 16/04/2022 को लगन, हल्दी की रस्म होगी और 18/04/2022 को शुभ-विवाह होगा. बारात हमारे घर से संध्या 6 बजे सीवान के लिए प्रस्थान करेगी. मेरी भाभी का घर सीवान जिले के मुख्य शहर में स्थित है.

तो इस शुभ अवसर पर तुम्हें और तुम्हारे सपरिवार को निमंत्रित करता हूँ. कृपया तुम शादी से कुछ दिन पहले ही आ जाना, शादी में हमलोग खूब डांस और मस्ती करेंगे. आशा करता हूँ कि तुम हमारे निमंत्रण का आदर करोगे.

अपने मित्र को बड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए पत्र | ग्रह प्रवेश के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र | Mitra ko Vivah me Amantran ke liye Patra in hindi |

अपने मित्र को विवाह में आमंत्रित करने के लिए पत्र

हमने आपके लिए कक्षा 6वीं 7वीं 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं के लिए पत्र तैयार किए हैं जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए या पत्र तैयार किया है ताकि आप इसे आसानी से समझ और पढ़ सके

बड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए मित्र को पत्र

पता-

एमजी रोड बैतूल

मध्य प्रदेश

14 अक्टूबर 2021 (जिस दिन आप पर अब पत्र लिख रहे हैं वह लिखें)

प्रिय मित्र,

आशुतोष (अपने मित्र का नाम लिखें)

नमस्ते।

प्रिय मित्र आशुतोष मुझे पत्र लिख कर बहुत खुशी हो रही है मैं और मेरा परिवार भी सह कुशल है तथा आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारा सह परिवार भी सब कुशल होंगे। प्रिय मित्र तुम्हें सह परिवार सहित मेरे भाई की शादी में आमंत्रण के लिए पत्र लिख रहा हूं, मेरे भाई की शादी या विवाह 2 दिसंबर 202 (विवाह की तारीख लिखिए) को होने वाला है जिसका आरंभ 4 दिन पूर्व 28 नवंबर से हो जाएगा। प्रिय मित्र इस शुभ अवसर पर तुम सह परिवार आमंत्रित हो और मैं चाहता हूं, कि तुम अपने सा परिवार के साथ 28 नवंबर से पहले ही विवाह में सम्मिलित होने के लिए आ जाओ।

अतः मैं तुम्हारे आगमन की प्रतीक्षा करूंगा/करूंगी।

तुम्हारा मित्र/ सहेली

……………………(अपना नाम लिखें)

 Mitra ko Vivah Mein aamantran ke liye Patraद

  • ग्रह प्रवेश के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र।
  • ग्रह प्रवेश निमंत्रण पत्र।
  • अपने मित्र को गृह प्रवेश में शामिल करने के लिए निमंत्रण पत्र।

अपने मित्र को गृह प्रवेश में सम्मिलित होने के लिए पत्र लिखें

मित्र को गृह प्रवेश हेतु निमंत्रण पत्र

एमजी रोड बैतूल

मध्य प्रदेश

14 अक्टूबर 2021

प्रिय मित्र,

आशुतोष  (अपने मित्र का नाम लिखें) 

नमस्ते।

प्रिय मित्र आशुतोष मुझे पत्र लिखकर काफी प्रसन्नता हो रही है मैं और मेरा सपरिवार सकुशल है तथा आशा करता हूं कि तुम और तुम्हारा सहपरिवार साह कुशल होगा। प्रिय मित्र भगवान की असीम कृपा से  एक नए घर का निर्माण किया है जिसका गृह प्रवेश का कार्यक्रम 30 नवंबर को रखा गया है जिसमें  तुम सब परिवार सहित आमंत्रित है।

अतः प्रिय मित्र तुम सपरिवार सहित इस गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर पधार कर हमें अनुग्रहित करें।

तुम्हारा मित्र

……………..(अपना नाम लिखें)

अपने मित्र को निमंत्रण पत्र कैसे लिखें? - apane mitr ko nimantran patr kaise likhen?
बड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए मित्र को पत्रबड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए मित्र को पत्रबड़े भाई के विवाह में आमंत्रण के लिए मित्र को पत्र
पत्र लिखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश –
  • सर्वप्रथम  ऊपर  लेफ्ट साइड में पता लिखें।
  • उसके बाद प्रिय मित्र आदरणीय माननीय सादर प्रणाम जैसे शब्दों का प्रयोग करें अब जिस को पत्र लिख रहे हो उस हिसाब से शब्दों का प्रयोग करें।